M Pharma Kya Hai, M Pharma के बाद Jobs, सैलरी 2023 में

आज हम जानेंगे की M Pharma Kya Hai | M Pharma Ka Full Form | M Pharma कैसे करे | M Pharma Course की फीस | M Pharma Ke Bad Kya Kare |

m pharma kya hai-

अब हम जानेंगे m pharma kya hai जो की की एम फार्मा (M. Pharma) आज के समय में युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है।

यह मुख्य रूप से एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, जो 2 सालों का होता है।

यह एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से नई दवाइयों को बनाने का प्रक्रम किया जाता है।
साथ ही साथ इस ओर से कई प्रकार के शोध कार्य किए जाते हैं जो कहीं ना कहीं भविष्य के लिए कारगर साबित होते हैं।

अगर आपने एम फार्मा का कोर्स किया है, तो ये आपके भविष्य को सही दिशा की ओर ले जाने के लिए काबिल बन जाता है जिसके माध्यम से आप आगे बढ़ सकते हैं।

m pharma ka full form –

m pharma ka full form- “Master of Pharmacy” मास्टर आफ फार्मेसी है।

M pharma me admission Kaise le-

M pharm kya hai के बारे में अब आपको पता चल गया होगा, अब आइये जानते है कि M pharma me admission Kaise le-

एंट्रेंस के बेसिस पर एडमिशन: ज्यादातर सरकारी और बड़े बड़े यूनिवर्सिटियों में एम फार्मा में दाखिला लेने हेतु एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है, जो अलग अलग यूनिवर्सिटी अपने अपने हिसाब से करवाते है।

GPAT: ग्रेजुएट फार्मेसी टेस्ट एक नेशनल लेवल की एग्जाम है जिसके माध्यम से एम.फार्मा में एडमिशन लिया जाता है। पहले इसे AICTE द्वारा आयोजित किया जाता था पर 2019 से इसे NTA द्वारा आयोजित किया जाता है।

GPAT की एग्जाम ऑनलाइन करवाई जाती है, इंसमे तीन घंटे मिलते है एग्जाम पूरी करने में। एग्जाम में प्राप्त नंबर के आधार पर स्कॉलरशिप और दूसरे वित्तीय सहायता दी जाती है एम फार्मा के विद्यार्थियों को।

HP CET: हिमाचल प्रदेश द्वारा में इस एग्जाम को आयोजित किया जाता जिसके माध्यम से एम फार्मा में एडमिशन मिलते।

AP PGECET: आंध्र प्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने हेतु आंध्र यूनिवर्सिटी द्वारा इस एग्जाम आयोजित करवाया जाता है, यह स्टेट लेवल एग्जाम है।

Odisha JEE: ओडिसा अपने राज्य में ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करते है एम फार्मा में एडमिशन करवाने के लिए। अगर आप ओडिशा से है इस एग्जाम के बारे में सोच सकते है

इन सारे एग्जाम के अलावा और भी कई सारे एग्जाम जिसके माध्यम भिन्न भिन्न राज्य में, वो सभी एग्जाम देकर इंस कोर्स दाखिल हो सकते है।

डायरेक्ट एडमिशन के आधार एडमिशन: जिन्हें एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन नहीं लेना है वह डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है। डायरेक्ट एडमिशन के लिए कुछ खास करने की आवश्यकता नहीं होती।

डायरेक्ट एडमिशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मूड में होती है। जिस कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन मिलते है उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन ले सकते है अन्यथा ऑफलाइन एडमिशन के लिए सीधा कॉलेज के साथ संपर्क करना होता।

इसके बाद कॉलेज में जाकर एडमिशन फीस भरना होता और उसके साथ बी फार्मा की पास सर्टिफिकेट, एडमिट कार्ड, 10 वी के एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, आदि के स्कैन कॉपी सबमिट करना होता।

इसके बाद, एडमिशन फीस जमा करके कोर्स में एडमिशन लेने होता। ध्यान रहे किसी भी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में अच्छे से जांचपड़ताल कर ले उसके बाद ही एडमिशन ले।

m pharma kaise kare –

अब तक अब आप जन चुके होंगे m pharma kya hai अब हम आपको एम फार्म कोर्स को करने से पहले आपको M. Pharm की योग्यता को पूरी करनी होती है फार्मा की योग्यता यह कि आप बैचलर इन फार्मेसी कोर्स में स्नातक की डिग्री की हो।

1.- 12वीं की पढाई पूरी करे-
इसलिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई करनी होती है और आपको अपने 12वीं की पढ़ाई विज्ञान विषय से करनी होती है।

इसमें आपके फिजिक्स बायोलॉजी और केमिस्ट्री के विषय होनी चाहिए आपको कम से कम 50% अंक लाने होते है।

तभी जाकर आप बैचलर इन फार्मेसी कोर्स में दाखिला ले पाते इसलिए आप अपनी 12th के पढ़ाई बहुत अच्छे से करें ताकि आपको एक अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सके और वहां से आप अच्छे से बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स को कर सकें।

2 Bachelor of Pharmacy Course पूरी करे
Bachelor of Pharmacy course करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिला लेना होता है।

और वहां से आपको बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करनी होती है आपको अपने इस स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक लाने होते तभी जाकर आप एम फार्मा कोर्स के लिए योग्य माने जाते हैं।

इसीलिए आप अपनी स्नातक की डिग्री की पढ़ाई बहुत अच्छे से करें ताकि आपके इस पोस्ट में बहुत अच्छे अंक आ सके और आपको एक अच्छे कॉलेज में एम फार्मा कोर्स के लिए दाखिला मिल सके।

M.Pharm Course में दाखिला लेने का आपके पास दो तरीका है आप अपने ग्रेजुएशन के अंक के आधार पर भी दाखिला ले सकते और इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) भी आयोजित कराई जाती है आप इन प्रवेश परीक्षा द्वारा भी दाखिला ले सकते हैं।

इसलिए आप अपने बैचलर इन फार्मेसी कोर्स में अच्छे अंक लाएं ताकि आपको एक अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सके।अब हम हमारे देश के कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं के बारे में जानेंगे जिसके जरिए आप एम फार्मा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

  • GPAT
  • AL PGECET
  • OJEE
  • TS PGECET
  • NIPER JEE
  • BITS HD
  • HPCET

GPAT नेशनल लेवल पर आयोजित इस परीक्षा के द्वारा आप बहुत से सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं इसके अलावा बहुत से राज्य अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती हैं मैंने ऊपर आपको हमारे देश के प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताया है।

जिसके द्वारा आप एम फार्म कोर्स में दाखिला ले सकते हैं इन परीक्षाओं की तैयारी आपको अपने Bachelor of Pharmacy डिग्री के दौरान शुरू कर देनी होती है ताकि आप इन परीक्षा में अच्छे अंक लाएं ताकि अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकें।

M pharma Course की फीस कितनी है-

एम फार्मा कोर्स की फीस बहुत से चीजों के ऊपर निर्भर होती है, जैसे कि; सरकारी या प्राइवेट कॉलेज, एडमिशन प्रॉसेस, कॉलेज रेपुटेशन इत्यादि। आमतौर पर सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम फीस लगते है।

यदि औसतन कोर्स फीस देखा जाए तो ₹1,00,000 से ₹1,50,000 तक होती है, वही प्राइवेट कॉलेज में ₹1,70,000 से ₹3,00,000 तक हो जाता।

M pharma कितने साल का होता है-

M pharm कोर्स की समयावधि 2 साल की है, इंसमे 4 सेमेस्टर देने होते, प्रत्येक सेमेस्टर हर 6 माह के अंतराल में आयोजित किया जाता है..

M pharma ke bad kya kare-

M pharm scope की बात करे तो, फार्मेसी की मास्टर डिग्री पूरा होने के बाद विद्यार्थियों के लिए सैकड़ों द्वार खुल जाते है.

मेडिकल क्षेत्र में; कोई चाहे तो नौकरी कर सकते है अन्यथा हायर स्टडी सुरु कर सकते है। हायर स्टडी के लिए सबसे अच्छा कोर्स है Pharm और उसके बाद एम.फिल, कोई चाहे चाहे तो एमबीए भी कर सकते है।

और जिन उम्मीदवारों को नौकरी करना है उनके लिए यहां हमने कुछ जॉब सेक्टर्स के नाम बताये है जहां एम.फार्म की विद्यार्थियों को आसानी से नौकरी मिल जाती है।

m pharma के बाद जॉब सेक्टर-

• अस्पताल
• नर्सिंग होम
• मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज
• रिटेल फार्मेसी कंपनी
• एनजीओ
• नारकोटिक्स डिपार्टमेंट
• एजुकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट
• ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन
• सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफ मेडिसिन कंपनी
• फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
• एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट

m pharma के बाद नौकरी (जॉब प्रोफाइल)

• फार्मासिस्ट
• लेक्चरर
• रिसर्चर
• ड्रग कंट्रोल ऑफिसर
• ड्रग कंट्रोल इंस्पेक्टर
• रिप्रेजेंटेटिव
• ड्रग एनालिस्ट
• नारकोटिक्स ऑफिसर

m pharma ke bad Salary-

एम फार्मा कोर्स करने के बाद आपको शुरुआत में औसतन ₹30000 से लेकर ₹50000 तक की सैलरी मिलती है फिर जैसे-जैसे आप फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री और अलग क्षेत्रों में काम करते हुए अनुभव पाते हैं आपकी सैलरी भी बढ़ जाती है आप ₹100000 से लेकर ₹200000 तक आराम से कमा सकते हैं। बस आपको मेहनत से काम करना है।

m pharma ke top collage –

अगर आप भारत में ही किसी अच्छे एम फार्मा कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

  • नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली, पंजाब |
  • दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च |
  • मुंबई कॉलेज ऑफ फार्मेसी |
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रांची |
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय |
  • फार्मेसी के सीएमआर कॉलेज |
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर |
  • मणिपाल कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंस अन्नामलाई विश्वविद्यालय |
  • निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद, गुजरात |
  • फार्मेसी के पूना कॉलेज |

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको m pharma kya hai, m pharma ka full form, M pharma me admission Kaise le, m pharma कैसे करे, M pharma Course की फीस, M pharma ke bad kya kareके बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.