आज हम जानेंगे की razorpay kya hai, Razorpay पर Account कैसे बनाये, Razorpay से पैसे कैसे कमाए, Razorpay से Payment कैसे करें, Razorpay customer care number क्या है
razorpay kya hai-
Razorpay एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनी है जिसका उपयोग यूजर्स अपने प्रोडक्ट को बेचकर उसका पेमेंट लेने के लिए या किसी प्रकार का देने के लिए कर सकते है।
Razorpay अपने यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट लेने व देने के लिए कई तरिके जैसे Dabit Card, Credit Card, Net Banking, UPI के साथ मोबाइल वॉलेट Paytm, Mobikwik, Airtel Money, Free Charge, Ola Money और Jio Money प्रदान करता है जिससे सेलर और buyer दोनों आसानी से सामान को खरीद और बेच सकते है।
Razorpay एक छोटे बिजनेसमैन से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक हर किसी को अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाने में काफी सहयोग प्रदान करता है।
Razorpay को कब और किसने बनाया –
Razorpay शशांक और हर्षिल माथुर द्धारा 2014 में शुरू किया गया एक स्टार्टअप है जो आज ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की भारत में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।
क्या Razorpay safe है? (Is Razorpay safe In Hindi)
जी हा , Razorpay safe है। Razorpay से लगभग 70 लाख से भी ज्यादा business जुड़े हुए हैं| जिसमें Oyo, Zomato, Swiggy, छोटे बिज़नेसमन और बहुत सारे कंपनियां हैं|
इस app में राज्य सरकार के app IRCTC भी शामिल है| इसमें हर वर्ष 7 बिलियन से भी ज्यादा डॉलर का व्यपार होता रहता है|
Razorpay पर Account कैसे बनाये ?
Razorpay का उपयोग करने के लिए आपको पहले Razorpay पर एक अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले Razorpay की वेबसाइट पर जाए-
- अब आपको Sign Up का विकल्प नजर आएगा.
- अब आपको अपनी ईमेल ID डालनी है.
- अब आपको अपने अनुसार पासवर्ड सेट करके Creat Account पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना बिजनेस टाइप जैसे अगर आप अकेले है तो proprietorship चुने अन्यथा दूसरे किसी विकल्प को चुनें।
- अब अपनी महीने की लगभग होने वाली रेवेन्यू को चुनना है लेकिन अगर आपने नया बिजनेस शुरु किया है तो सबसे पहला विकल्प चुनें
- अब आपको अपनी डिटेल जैसे नाम और नंबर को सबमिट करना है
- अब आपको ऊपर डाली हुई ईमेल ID पर वेरिफिकेशन कोड मिलेगा जिसे यहाँ पर डालकर वेरीफाई ईमेल पर क्लिक करना है
- अब आपका Razorpay Account बनकर तैयार हो जाएगा।
Razorpay Pricing & Plans-
Razorpay के कुल मिलाकर 2 प्लांस हैं जिसकी मदद से वे कमाई करते हैं । चलिए दोनों Plans के बारे में समझते हैं और साथ ही जानते हैं कि रेजर पे कमाई कैसे करता है:
Standard Plan-
अगर आपका एक Business Start up है तो आपको Standard Plan लेना चाहिए । यह हर transaction पर 2%-3% का चार्ज लेता है । हालांकि इस प्लान के तहत आपको किसी प्रकार के Setup या Maintenance की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
इस प्लान के अंतर्गत आप अपने ग्राहकों से Credit, Debit, UPI, Airtel App आदि से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं । Small और Mediun Scale Businesses के लिए यह सबसे बढ़िया प्लान है । आप कम्पनी की Pricing चेक कर सकते हैं ।
Enterprise Plan-
अगर आपका बिजनेस काफी बड़ा है और रोज हजारों की संख्या में आपके ग्राहकों द्वारा आपकी कंपनी से लेनदेन किया जाता है तो Enterprise Plan आपको किए बेहतरीन है ।
OYO, CRED, Facebook, Flipkart, Zomato, Airtel जैसी बड़ी कंपनियां इस प्लान के अंतर्गत आती हैं।
इस प्लान के तहत Razorpay अपने ग्राहकों को ज्यादा सुविधाएं प्रदान करता है । उदाहरण के तौर पर 24×7 Priority Support, 24 घंटे में Plan Activation और Account Manager की सुविधा ग्राहक को प्रदान की जाती है ।
यह एक Customised Plan है यानि कंपनियां अपने हिसाब से इसमें बदलाव करती हैं । इसलिए आपकी जरूरत के हिसाब से ही कंपनी आपसे रुपए चार्ज करेगी ।
Razorpay से Payment कैसे करें ?
Razorpay में Account बनाने के बाद इससे Payment करने के लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- सबसे पहले अपने Account को activate करने के लिए Activate Your Account पर क्लिक करें
- अब आपको अपनी KYC को पूरा करना है इसके लिए आपको नजर आ रहे पेज अपने business Overview को डालकर Save & Next पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपनी बिजनेस डिटेल जैसे GST आदि को सबमिट करना है।
- अब आपको अपने Bank Account डिटेल को सबमिट करना है
- अब आपको अपने Document को वेरीफाई करना है जिसमें आधार कार्ड,जीएसटी सर्टिफिकेट,पैन कार्ड डालकर Form को सबमिट करना है।
- अब आपकी KYC सबमिट हो गयी है और वेरीफाई करने के लिए आपको 8 से 10 दिन के भीतर Email या SMS आ जाएगा।
Razorpay से पैसे कैसे कमाए-
अब हम बात करेंगे की Razorpay से पैसे कैसे कमाए इस App से आप लोग बहुत आसानी से पैसा कमा सकते है आप लोग इसके एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम को Join करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है
आप से तीन तरीके से पैसे कमा सकते है –
1- Reseller Partner बनकर –
पार्टनर प्रोग्राम को Join कर के आप पैसा कमा सकते है इस पार्टनर प्रोग्राम में जितने भी Enterprises या Business है तो आप लोग इससे रेफेर करें अगर आपके Refer Link से इस App पर अपना Account बना लेते है तो आप को इससे पैसा मिल जाता है आपको इस पार्टनर प्रोग्राम में आपको अच्छे Bonus मिलते है
ये Program B2B काम करता है इस Refer Program में कुछ न कुछ Change होता रहता है जैसे की आज एक Refer पर 1000 रुपए दे रहे है तो कुछ Time या कुछ दिनों बाद इससे कुछ काम दे रहे है |
2.- Affiliate partner बनकर –
-इस Partner Program में Refer करने के साथ साथ आप लोग अपने Account को Manage भी कर सकते है इस Program में आप लोगो को Per Referl पर 1000 रुपए मिलते है इस के साथ साथ सी अगर 1 लाख से ज्यादा का बिज़नेस का ट्रांसक्शन करते है तो आपको 0.25% का कमीशन मिलता है
3.- Platform Partner बनकर –
इस Partner Program में आप लोग इस App के API और Plugins का use कर सकते है अप्प लोग अपनी Website पर रेजरपे को लगा सकते है.
अगर आपके Website के द्वारा रेजरपे App का किसी भी तरह Use होता हो जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड या शेयर खरीदते है तो आपको इससे पैसा मिल जाता है Razorpay क्या है? इससे Payment कैसे करे?
Razorpay के फायदे-
- No Setup Fee है।
- अपने अनुसार Payment Links बना सकते हैं।
- बिना Coding के इसे अपनी वेबसाइट में इंटीग्रेट कर सकते हैं।
- Button द्वारा Payment ले सकते हैं।
- UPI द्वारा पेमेंट ले सकते हैं।
- सभी वॉलेट को सपोर्ट करता है जिससे हम वॉलेट द्वारा भी पेमेंट ले सकते हैं।
- UPI AutoPay को को सपोर्ट करता है।
- Payment को Mobile से Track कर सकते हैं।
Razorpay के नुकसान-
- Credit Cards पर Charge 3% लगता है।
- पेमेंट सेटलमेंट में 2 से 3 दिन का समय लगता है।
Razorpay Customer Care Number क्या है ?
आप इनकी कस्टमर केयर नम्बर 1800-123-1272 पर सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक उनसे संपर्क कर सकते है।
FAQ-
क्या Razorpay safe है?
जी हा , Razorpay safe है। Razorpay से लगभग 70 लाख से भी ज्यादा business जुड़े हुए हैं| जिसमें Oyo, Zomato, Swiggy, छोटे बिज़नेसमन और बहुत सारे कंपनियां हैं
Razorpay का मुख्यालय कहाँ पर स्तिथ है ?
Razorpay का मुख्यालय बैंगलुरु कर्नाटक में स्तिथ है।
Razorpay का मालिक कौन है ?
शशांक और हर्षिल माथुर ने Razorpay की शुरुआत की थी।
क्या Razorpay फ्री है ?
Razorpay के माध्यम से पैसों का लेन देन होता है लेकिन यह फ्री नहीं है इसके लिए Razorpay द्धारा चार्ज लिया जाता है। यह चार्ज भारत के डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और इ वॉलेट के लिए 2 प्रतिशत होता है तो वहीं अंतरास्ट्रीय कार्ड और EMI के लिए 3 प्रतिशत तक होता है। इसके अलावा इसका सेटअप शुल्क और रखरखाव का शुल्क शून्य होता है।
Razorpay किस देश का है।
Razorpay app एक भारतीय online money transaction app है।
रजोरपाय का मतलब क्या होता है
Razorpay एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनी है जिसका उपयोग यूजर्स अपने प्रोडक्ट को बेचकर उसका पेमेंट लेने के लिए या किसी प्रकार का देने के लिए कर सकते है।
रेजरपे कितना कमीशन लेता है?
लेनदेन मूल्य* पर लगाया गया कमीशन* 1 % तक हो सकता है.
क्या रेजरपे एक अच्छा पेमेंट गेटवे है?
यह एक विश्वसनीय भुगतान गेटवे है जिसे किसी भी वेबसाइट या ऐप में एकीकृत करना आसान है, लेकिन इसके शुल्क छोटे व्यवसायों को प्रभावित कर सकते हैं क्योंकि वे हर छोटे लेनदेन के लिए शुल्क लेते हैं।
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको razorpay kya hai, Razorpay पर Account कैसे बनाये, Razorpay से पैसे कैसे कमाए, Razorpay से Payment कैसे करें, Razorpay customer care number क्या है के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.