171 Computer Shortcut Keys In Hindi with M.S. Office, Windows keys

Computer Shortcut Keys in Hindi, Windows Shortcut Keys in Hindi, Microsoft Word Shortcut keys in Hindi, Microsoft Excel Shortcut keys in Hindi, Ms PowerPoint Shortcut keys in Hindi

computer Shortcut Keys in hindi-

हम इस लिस्ट में आपको कंप्यूटर के जनरल कार्य में आमतौर पर काम आने वाली computer shortcut keys in hindi में बताने वाले है जो निम्न प्रकार है-

  • Ctrl + A  : सभी Text को सेलेक्ट करने के लिए इस शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है.
  • Ctrl + B : Text को बोल्ड करने के लिए. 
  • Ctrl + C : किसी भी selected Text या ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए. 
  • Ctrl + D : किसी भी वेबपेज को बुकमार्क करने के लिए और Microsoft Word में Font विंडो को खोलने के लिए 
  • Ctrl + E : Text को सेंटर करने के लिए 
  • Ctrl + F : Find विंडो खोलकर किसी Text को खोजने के लिए 
  • Ctrl + H : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी Text को Find और Replace करने के लिए.
  • Ctrl + I : Selected Text को Italic बनाने के लिए.
  • Ctrl + J : ब्राउज़र में डाउनलोड देखने के लिए और वर्ड में Text को Allign करने के लिए 
  • Ctrl + K : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Highlighted Text का Hyperlink बनाने के लिए 
  • Ctrl + L :  ब्राउज़र में Address Bar को सेलेक्ट करने के लिए और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Text को लेफ्ट Align करने के लिए.
  • Ctrl + M : वर्ड प्रोसेसर में Selected वर्ड को आगे खिसकाने के लिए. 
  • Ctrl + N : नया पेज या Document बनाने के लिए. 
  • Ctrl + O : फाइल को ओपन करने के लिए.
  • Ctrl + P : प्रिंट विंडो को खोलने के लिए. 
  • Ctrl + R : ब्राउज़र में पेज को रीलोड करने के लिए और वर्ड प्रोसेसर में Text को राइट ले जाने के लिए.
  • Ctrl + S : किसी भी फाइल को Save करने के लिए.
  • Ctrl + T : ब्राउज़र में नया Tab खोलने के लिए और वर्ड प्रोसेसर में Tab को एडजस्ट  करने के लिए.
  • Ctrl + U : Selected Text को अंडरलाइन करने के लिए.
  • Ctrl + V : copy किए गए Text को पेस्ट करने के लिए 
  • Ctrl + W : ब्राउज़र और वर्ड प्रोसेसर में खुले हुए विंडो को बंद करने के लिए.
  • Ctrl + X : Selected Text को कट करने के लिए.
  • Ctrl + Y : किसी भी कार्य को Redo और Undo करने के लिए.
  • Ctrl + Z : किसी भी कार्य को Undo करने के लिए 
  • Ctrl + End : कर्सर को डॉक्यूमेंट के End में ले जाने के लिए.
  • Ctrl + Home : कर्सर को डॉक्यूमेंट के Top पर ले जाने के लिए.
  • Ctrl + Esc : कंप्यूटर के स्टार्ट मेनू को खोलने के लिए.
  • Ctrl + Tab : ब्राउज़र खुले हुए Tab के बीच अदला बदली करने के लिए.
  • Ctrl + Shift + Tab : ब्राउज़र में खुले Tab में पीछे (Right to Left) की तरफ जाने के लिए 
  • Ctrl + [ : Font के साइज को कम करने के लिए.
  • Ctrl + ] : Font के साइज को बढ़ाने करने के लिए.
  • Ctrl + PgDn : अगला Tab खोलने के लिए.
  • Ctrl + ← : पिछले वर्ड पर जाने के लिए 
  • Ctrl + → : अगले वर्ड पर जाने के लिए.
  • Ctrl + Delete : अगले वर्ड को डिलीट करने के लिए.
  • Ctrl + Shift + Esc : टास्क मैनेजर खोलने के लिए.

उपरोक्त सभी computer shortcut keys in hindi हमारे सभी कार्यो पर काम आती है इसीलिए इन्हें अवस्य याद रखे और स्पीड के साथ काम करना सीखे-

Windows Shortcut Keys in Hindi-

अब तक हमने आपको बताया की computer shortcut keys in hindi पर अब इस लिस्ट में आपको कंप्यूटर के windows operating system में आमतौर पर काम आने वाली windows shortcut keys in hindi में बताने वाले है जो निम्न प्रकार है-

computer shortcut keys hindi-ms window (1)

Windows Key + A : एक्शन सेंटर खोलने के लिए. 

Windows Key + C : Cortana को लिसनिंग मोड में खोलने के लिए.

Windows Key + D : डेस्कटॉप को छुपाने और दिखाने के लिए. 

Windows Key + E : फाइल Explorer को खोलने के लिए.

Windows Key + G : गेम बार को खोलने के लिए.

Windows Key + H : शेयर चार्म को खोलने के  लिए.

Windows Key + I : सेटिंग को खोलने के लिए.

Windows Key + K : कनेक्ट क्विक एक्शन को खोलने के लिए.

Windows Key + L : कंप्यूटर को Lock करने के लिए.

Windows Key + M : सभी विंडो को Minimize करने के लिए.

Windows Key + R : Dialog Box को खोलने के लिए.

Windows Key + S : सर्च बॉक्स को खोलने के लिए.

Windows Key + U : Ease of Access सेंटर खोलने के लिए.

Windows Key + X : Quick Link मेनू को खोलने के लिए.

Windows Key + Left Arrow Key : ब्राउज़र विंडो को लेफ्ट साइड में छोटा करने के लिए.

Windows Key + Right Arrow Key : ब्राउज़र विंडो को राइट साइड में छोटा करने के लिए.

Windows Key + Up Arrow Key : ऐप को Maximize करने के लिए.

Windows Key + Down Arrow Key : ऐप को Minimize करने के लिए.

Windows Key + Comma : टेम्पररी समय के लिए डेस्कटॉप खुल जाता है.

Windows Key + Ctrl + D : Virtual Desktop को खोलने के लिए.

Windows Key + Ctrl + F4 : मौजूदा Virtual Desktop को बंद करने के लिए.

Windows Key + Enter : नैरेटर को खोलने के लिए.

Windows Key + PrtScr : स्क्रीनशॉट लेकर स्क्रीनशॉट फोल्डर में Save करने के लिए. 

Windows Key + Tab : टास्क व्यू को खोलने के लिए.

Windows Key + “+” Key : Zoom in करने के लिए.

Windows Key + “-” Key : Zoom Out करने के लिए.

Function Shortcut Keys in Hindi-

हम इस लिस्ट में आपको कंप्यूटर के computer shortcut keys in hindi में आमतौर पर काम आने वाली keyboard ki Function shortcut keys के में बताने वाले है जो निम्न प्रकार है-

फंक्शन Keys आपके कीबोर्ड के सबसे ऊपर वाले हिस्से पर मौजूद है F1 से लेकर F12 तक, तो चलिए फंक्शन Keys के भी शॉर्टकट को जाना लेते हैं.

F1 : Help Menu को खोलने के लिए.

F2 : किसी भी फाइल का नाम बदलने के लिए.

F3 : इसका इस्तेमाल Find Next करने के लिए किया जाता है.

F4 : पिछले काम में इस्तेमाल किए हुए कमांड को रिपीट करने के लिए.

F5 : स्क्रीन को रिफ्रेश करने के लिए.

F6 : Directory को बदलने के लिए.

F7 : एक्सेल में Rows को डिलीट करने के लिए.

F8 : एक्सेल में Cell को डिलीट करने के लिए.

run Command में चलाई जाने वाली command-

Computer shortcut keys in hindi के अलावा कई ऐसी कमांड है जो हम डायरेक्ट ही उसे ओपन कर सकते है- जिसके लिए आपको windows key+R को दवाना होगा जिसके बाद command prompt ओपन होगा उसे इन कमांड की का उपयोग कर सकते है.

computer shortcut keys hindi-arun command (1)
  • CALC : कैलकुलेटर ओपन करने के लिए
  • MSPAINT : पेंट ब्रश ओपन करने के लिए
  • NOTEPAD : नोटपैड ओपन करने के लिए.
  • WINWORD : ऍम एस वर्ड खोलने के लिए
  • EXCEL : एक्सेल ओपन करने के लिए
  • MS ACCESS : एक्सेस ओपन करने के लिए
  • C:, D:, E: किसी भी ड्राइव के सामने कालेन लगा कर उस ड्राइव को ओपन किया जा सकता है जैसे D ड्राइव ओपन करने के लिए आप d: इस तरह लिख सकते है.
  • devmgmt.msc — Device Manager
  • msinfo32 — System Information
  • cleanmgr — Disk Cleanup
  • ntbackup — Backup or Restore Wizard (Windows Backup Utility)
  • mmc —  Microsoft Management Console
  • excel —  Microsoft Excel (If Installed)
  • msaccess — Microsoft Access (If Installed)
  • powerpnt — Microsoft PowerPoint (If Installed)
  • winword —  Microsoft Word (If Installed)
  • frontpg —  Microsoft FrontPage (If Installed)
  • notepad — Notepad
  • wordpad — WordPad
  • calc —   Calculator
  • msmsgs —  Windows Messenger
  • mspaint —  Microsoft Paint
  • wmplayer — Windows Media Player
  • rstrui —  System Restore
  • netscp6 — Netscape 6.x
  • netscp — Netscape 7.x
  • netscape — Netscape 4.x
  • waol — America Online
  • control — Opens the Control Panel
  • control printers — Opens the Printers Dialog
  • cmd — Command Prompt

Microsoft Word Shortcut keys in Hindi-

हम इस लिस्ट में आपको कंप्यूटर के window operating system में आमतौर पर काम आने वाली Microsoft Word Shortcut keys in Hindi में बताने वाले है जो निम्न प्रकार है-

computer shortcut keys hindi-ms word (1)
ShortcutDescription
Ctrl+APage की सभी contents का Select करें.
Ctrl+BSelected text को Bold करें.
Ctrl+CCopy 
Ctrl+DFont setting बदलने के लिये.
Ctrl+EText को center में Align करें.
Ctrl+FOpen Find box.
Ctrl+Gसीधे किसी page या line पर पहुॅचने के लिये.
Ctrl+Hकिसी word को Replace करने के लिये.
Ctrl+ISelected text को Italic करें.
Ctrl+JParagraph को justify करने के लिये.
Ctrl+KHyperlink insert करें.
Ctrl+LText को Left में Align करें.
Ctrl+MIndent (left) the paragraph.
Ctrl+NCreate a new document
Ctrl+OOpen
Ctrl+PPrint window open करने के लिये.
Ctrl+QIndent समाप्‍त करने के लिये
Ctrl+RText को Right में Align करें.
Ctrl+SSave
Ctrl+TCreate a hanging indent.
Ctrl+USelected text को Underline करें.
Ctrl+VPaste
Ctrl+WClose
Ctrl+XCut 
Ctrl+YRedo
Ctrl+ZUndo
Ctrl+Shift+LCreate a bullet point.
Ctrl+Shift+FChange the font. (Ctrl+D)
Ctrl+Shift+>Font size बढ़ाएं +1pts up to 12pt and then +2pts.
Ctrl+]Font size बढाने के लिये +1pts.
Ctrl+Shift+<Font size घटाएं -1pts.
Ctrl+[Font size घटाने के लिये -1pts.
Ctrl+/+cInsert a cent sign (¢).
Ctrl + =Subscript
Ctrl + Shift + +Superscript
Alt+HHome
Alt+NInsert
Alt+PPage Layout
Alt+SReferences
Alt+MMailings
Alt+RReview
Alt+WView

Microsoft excel Shortcut keys in Hindi

हम इस लिस्ट में आपको कंप्यूटर के window operating system में आमतौर पर काम आने वाली Microsoft excel Shortcut keys in Hindi में बताने वाले है जो निम्न प्रकार है-

computer shortcut keys hindi-ms excel (1)
Shortcut Keysविस्तार ( Detailed )
Ctrl + Apage के सभी सेल्स को सेलेक्ट करने के लिए 
Ctrl + Bकिसी भी Text या अंक को Bold करने के लिए
Ctrl + Cकिसी भी Text या अंक को कॉपी करने के लिए
Ctrl + Dकिसी भी Text मे कॉलम भरने के लिए
Ctrl+Fस्प्रैडशीट में Find,और Replace का उपयोग करने के लिये
Ctrl+Nएक नई कार्यपुस्तिका बनाने के लिये
Ctrl+Sवर्कशीट को सेव करने के लिए
Ctrl+Wवर्कशीट को बंद करने के लिए
Ctrl+Zकार्य को एक कदम पीछे करने के लिए
Ctrl + YRepeat करने के लिए
Ctrl + FSearch करने के लिए
F12सेव किए हुए डाक्यूमेंट्स को ओपन करने के लिए
Ctrl + F4वर्कशीट Close करने के लिए
F4अंतिम कमांड या क्रिया को दोहराएं। उदाहरण के लिए,
यदि आपने किसी सेल में आखिरी बार “हैलो” टाइप किया है,
या यदि आप फ़ॉन्ट का रंग बदलते हैं, तो दूसरे सेल पर क्लिक करके
F4 दबाने पर वह क्रिया नए सेल में दोहराई जाती है।
Shift + F11एक नई वर्कशीट लने के लिये
Ctrl + F2वर्कशीट का Print Preview देखने के लिए
F1Help Box Open करने के लिए
Alt + Qगो टू का ऑप्शन ओपन करने के लिए
F7स्पेलिंग चेक करने के लिए
F9खुली सभी कार्यपुस्तिकाओं में सभी कार्यपत्रकों की गणना करने के लिये
Shift + F9ओपन वर्कशीट को गिनने के लिए
Alt or F10Menu Bar को एक्टिवेट करने के लिए
Ctrl + F1रिबन दिखाएँ या छिपाएँ
Ctrl + Shift + Uफ़ॉर्मूला बार को विस्तृत या संक्षिप्त करने के लिये
Ctrl + F9वर्कशीट को Minimize करने के लिए
F11New Chart लेने के लिए
Alt + F1Chart Sheet को Insert करने के लिए
Alt + Fफ़ाइल टैब मेनू खोलने के लिये
Alt+Hहोम टैब पर जाने के लिये
Alt + NInsert tab का ऑप्शन ओपन करने के लिए
Alt + Pपेज लेआउट टैब पर जाने के लिये
Alt + MFormulas tab पर जाने के लिये
Alt+AData tab पर जाने के लिये
Alt+RReview tab पर जाने के लिये
Alt+WView tab पर जाने के लिये
Alt + XAdd-ins tab पर जाने के लिये
Alt + YHelp tab पर जाने के लिये
Ctrl+Tabखुली वर्कशीट के बीच में स्विच करने के लिए
Shift + F3function को Insert करने के लिए
Alt+F8मैक्रो डायलॉग बॉक्स बनाने के लिए
Alt + F11Visual Basic Editor को खोलने के लिए

MS PowerPoint Shortcut Keys In Hindi

हम इस लिस्ट में आपको कंप्यूटर के window operating system में आमतौर पर काम आने वाली mS powerpoint Shortcut keys in Hindi में बताने वाले है जो निम्न प्रकार है-

ms powerpoint shortcut keys in hindi
ms powerpoint shortcut keys in hindi
Basic Shortcut Keysविवरण ( description)
Ctrl + Nएक नया प्रेजेंटेशन डॉक्यूमेंट बनाने के लिये
Ctrl + Oकिसी भी मौजूदा प्रेजेंटेशन दस्तावेज़ को खोलने के लिये
Ctrl + Sअपने प्रेजेंटेशन को सेव करने के लिये
Alt + F2 या F12आप सेव किये हुये संवाद बॉक्स को खोलने के लिये
Ctrl + W या Ctrl + F4अपने किसी भी एक प्रस्तुति को बंद कर सकते है
Ctrl + Qप्रेजेंटेशन को सेव और क्लोज करने के लिये
Ctrl + Zकिसी क्रिया को Undo करने के लिये
Ctrl + Yकिसी भी एक क्रिया को फिर से करने के लिये
Ctrl + F2प्रेजेंटेशन का Print Preview देखने के लिये
F1सहायता फलक खोलने के लिये
Alt + Q“मुझे बताएं कि आप क्या करना चाहते हैं” बॉक्स को निर्देशित करता है
F7spellings चेक करने के लिये
Alt या F10key tips को ‘चालू’ या ‘बंद’ करने के लिये
Ctrl + F1रिबन को दिखाएँ या छिपाएँ के लिए
Ctrl + Fप्रेजेंटेशन में सर्च या फाइंड एंड रिप्लेस को इस्तेमाल करने के लिये
Alt + Fफाइल टैब मेन्यू ओपन करने के लिये
Alt + Hहोम टैब पर जाने के लिये
Alt + Nइन्सर्ट टैब को खोलने के लिये
Alt + Gडिज़ाइन टैब खोलने के लिये
Alt + Kट्रांजिशन टैब पर जाने के लिये
Alt + Aएनिमेशन टैब पर जाने के लिये
Alt + Sस्लाइड शो टैब जाने के लिये
Alt + Rरिव्यू टैब जाने के लिये
Alt + Wव्यू टैब पर जाने के लिये
Alt + Xऐड-इन्सर्ट टैब पर जाने के लिये
Alt + Yहेल्प टैब पर जाने के लिये
Ctrl + Tabखुली हुई presentations के बीच स्विच करने के लिये

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Computer Shortcut Keys in Hindi,, इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Computer Shortcut Keys in Hindi, Windows Shortcut Keys in Hindi, Microsoft Word Shortcut keys in Hindi, Microsoft Excel Shortcut Keys, ms powerpoint shortcut keys in hindi के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ctrl D से क्या होता है?

CTRL + D इन्हें प्रेस करने से आप किसी भी टैब को बुकमार्क कर सकते हैं।

शॉर्टकट कीज को हिंदी में क्या कहते हैं?

व्यवस्थापक द्वार कंप्यूटर शॉर्टकट कीज हिंदी में कहते है.

फाइल को सेव करने की शॉर्टकट की कौन सी है?

 Ctrl + S द्वारा फाइल सेव करना जिस पेज, इमेज या दस्तावेज़ को देखा जा रहा है उसे सेव करने के लिए इस की का उपयोग करते है.

कीबोर्ड में कितने प्रकार के कीज होते हैं?

अल्फान्यूमेरिक (alphanumeric keys)
कण्ट्रोल (control keys)
फंक्शन (function keys)
नेविगेशन (navigation keys)
नुमेरिक कीपैड (numeric keypad)

एक कीबोर्ड में कितनी कुंजी होती है?

Keyboard में करीब 104 बटन होते हैं लेकिन Keyboard बहुत सी कंपनियों के द्वारा बनाये जाते हैं और हर कंपनी मुताबिक़ बनाती हैं ऑफिस में कंप्यूटर का अधिक उपयोग किया जाता हैं।

कीबोर्ड में शिफ्ट की का उपयोग कैसे करें?

शिफ्ट की के सहायता से नंबर की में जो भी ऊपर के Key है या सिंबल है उसको लिखने के लिए शिफ्ट की दबा करके जिस सिंबल को लिखना चाहते हैं उसको लिख सकते हैं

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.