TPIN Kya Hota Hai, TPIN Kaise Generate Kare in 2023 में

आज हम यह जानेंगे के TPIN kya hota hai, tPIN kya hai, TPIN full form in hindi, tPIN kaise banaye, tPIN Kaise change kare, TPIN के फायदे

TPIN kya hota hai – टीपिन क्या होता है –

TPIN शेयर मार्केट में CDSL (Central Depository Services Limited) डिपॉजिटरी के द्वारा प्रदान किया जाने वाला 6 अंकों का एक महत्वपूर्ण और Secret पिन है.

जिसका उपयोग केवल शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए किया जाता है. TPIN आपके शेयर तथा डेटा को सुरक्षा प्रदान करता है. बिना TPIN के आप ऑनलाइन शेयरों को बेच नहीं सकते हैं.

TPIN का इस्तेमाल Customer Authenticity Verification के लिए किया जाता है. TPIN की मदद से स्टॉक ब्रोकर ग्राहक के Order पर उसके डीमैट अकाउंट से शेयर निकाल सकता है.

TPIN को आप बिल्कुल MPIN की तरह समझ सकते हैं, जिस प्रकार से बिना MPIN के आप मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन पैसे भेज नहीं सकते हैं उसी प्रकार से बिना TPIN के आप अपने शेयरों को बेच नहीं सकते हैं. TPIN को केवल CDSL डिपॉजिटरी प्रदान करवाती है इसलिए TPIN को CDSL TPIN भी कहा जाता है.

शेयर मार्केट की नियामक SEBI के द्वारा 1 जून 2020 से ही TPIN को लागू कर दिया गया है. TPIN से पहले Power Of Attorney (POA) जिसे बाद में TPIN में Replace कर दिया गया था.

tPIN kya hai –

  • TPIN का उपयोग सिर्फ यूजर कर सकता है।इनमें ब्रोकर कुछ नही कर सकता।
  • यह 6 अंको का पासवर्ड होता है।यह आप कभी भी रिसेट कर सकते हो।
  • यह एक साथ Authorize करने पर यह 3 महीनों तक Active रहता है।
  • अगर आप ट्रेडिंग करते हो तो आप अपना TPIN कभी भी चेक कर सकते हो।
  • अगर आपको TPIN नही मिला तो आप स्वयं जनरेट कर सकते हो

TPIN full form in hindi-

TPIN full form in hindi – “Telephone personal identification number” होता है,CDSL का full form : “Central Depository Services Limited””यदि आप trade में काम कर रहे तो आपके पास एक Security के लिए T-PIN होना चाहिए.

T-PIN central depository service limited authority द्वारा जारी होता है.”

TPIN का उपयोग कंहा किया जाता है:-

हम अपने गूगल UPI का इस्तेमाल ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए करते है।OTP का इस्तेमाल डेटा वेरिफिकेशन के लिए करते है।

वैसे ही TPIN का इस्तेमाल ट्रेड(Trade) में याने की Shares मार्केट के ऑनलाइन ट्रेडिंग डिमैट एकाउंट में हमारे एसेट (Asset) को सेक्युरिटी के लिए किया जाता है।

TPIN Generate कैसे करें- tPIN kaise banaye –

अगर आप अपना ट्रेडिंग Demat अकाउंट यूज़ कर रहे है तो आपको उसके लिए एक tpin की आवश्यकता पड़ेगी बिना T PIN के आप किसी भी अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकते यानि की कोई लेन देन नहीं कर सकते!

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की T PIN को CDSL हैंडल करता है इस पिन का किसी बैंक या किसी अन्य ब्रोकर से कोई लेना देना नहीं होता यह पिन आपके अकाउंट को पूरी तरह से सिक्योर करता है!

T PIN में एक 6 नंबर का एक कोड होता है जो आपको अपने आप जेनेरेट करना होता है जब आप एक बाद इसे जेनेरेट कर लेते है टॉप इस पिन की वेलिडिटी 90 दिनों की होती है मगर आप उससे पहले भी इस पिन को चेंज कर सकते है

अगर आप इस पिन को भूल भी जाते है तब भी आप CDSL की वेबसाइट पर जाकर इसे रिसेट कर सकते है ! आप इस पिन को कभी भी अपने अप्प से हटा सकते है या आप कभी भी इस पिन को पूरी तरह से एक्सेस कर सकते हैं!

  • T PIN जेनेरेट करने के लिए आपको सबसे पहले CDSL की ऑफिसियल वेबसाइट https://edis.cdslindia.com/home/generatepin पर जाना होगा!
tpin kaise banaye 2
  • इसके बाद आपको एक पेज दिखाई देगा जिसमे आपको आपको BO ID और PAN नंबर मांगेगा
  • आप BO ID में अपना डीमेट अकाउंट नंबर डालना होगा जो आपको आपके डीमेट ऐप में मिल मिल जायेगा जायेगा यह 16 अंको का नंबर होता है!
  • इसके बाद आपको PAN नंबर में आपका पेनकार्ड नंबर डालना होगा एक बार जब आप इसमें सही डिटेल दाल देंगे तो यह आपको नेक्स्ट पेज में ले जायेगा!
tpin full form in hindi
  • नेक्स्ट पेज ओपन होने के बाद रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर मांगेगा
  • जब आप रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर डाल देंगे तो यह वेरीफाई करने के लिए एक वेरिफिकेशन otp आपके नंबर पर सेंड करेंगे
  • एक बार otp वेरीफाई होने के बाद आपके मोबाइल पर ही आपका नई पिन SMS के जरिये मिल जायेगा!
tpin kya hota hai 2

TPIN चेंज कैसे करें- tPIN Kaise change kare-

जैसा की हमने ऊपर आपको बताया TPIN क्यों और कितना जरुरी है अब आप समझ ही चुके होंगे की TPIN KYA HOTA HAI और उसे कैसे जेनेरेट करते हैं परन्तु अभी आप TPIN KYA HOTA HAI को चेंज करना नहीं जानते होंगे तो चलिए इसे भी जान लेते है तो T PIN को कैसे चेंज करते हैं !

  • T PIN KYA HOTA HAI का पासवर्ड बदलने के लिए आपको सबसे पहले CDSL की वेबसाइट https://www.cdslindia.com/ पर जाना होगा!
  • उसके बाद आपको होम पेज पर ही थोड़ा निचे जाने पर आपको E DIS का ऑप्शन देखे देगा वहां आपको क्लिक करके होगा.
  • या फिर इस लिंक पर क्लीक करके सीधे ही चले जाना है –https://edis.cdslindia.com/home/changepin
TPIN का उपयोग कंहा किया जाता है
  • इसके बाद आपको BO ID : और PAN नंबर डालना होगा (ऊपर हमने BO ID : क्या होती है इसके बारे में बताया है)
  • इसके बाद आपको PAN नंबर डालना होगा
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल डालना होगा इसपर आएगा
  • रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा
tpin full form in hindi
  • आपको वो OTP वेरीफाई करना होगा
  • जैसे ही OTP वेरीफाई हो जायेगा आपके मोबाइल नंबर पर ही नई TPIN रिसीव हो जायेगा
  • आप नई TPIN का प्रयोग अब हर ट्रांसेक्शन में कर सकते है.
tpin के फायदे

TPIN के फायदे:-

top share market application का अगर आप इस्तेमाल करते है या फिर और कोई भी तो आपको ये TPIN चाहिए और यहाँ पर मैं आपको इसके कुछ benefits के बारे में बताता हूँ जिससे आपको idea लग जायेगा की यह क्यों important है.

  • पहले Shares का transaction करने के लिए Power of Attorney (PoA) चाहिए होता था लेकिन अब इसकी जरुरत नहीं है customer इसकी की मदद share का इस्तेमाल कर सकते है.
  • Demat account के transaction के लिए control सबसे बेहतर होता है.
  • Demat के हर एक withdrawal transaction इसकी जरुरत होती है इसके बिना broker customer के अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते है.
  • इसको CDSL manage करता है ऐसे में broker किसी भी customer के पिन को गलत काम के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते है

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के TPIN kya hota hai, tPIN kya hai, TPIN full form in hindi, TPIN का उपयोग कंहा किया जाता है, tPIN kaise banaye, tPIN Kaise change kare, TPIN के फायदे के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.