UPI Pin Kya Hota Hai, UPI PIN कैसे बनाएं

आज हम आपको UPI Pin Kya Hota Hai | UPI Full Form In Hindi | UPI PIN कैसे बनाएं | बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन कैसे बनाये के बारे में आपको बताने वाले है.

UPI pin kya Hota hai –

आज हम जानेंगे की UPI Pin kya hota hai और UPI PIN कैसे बनाएं, यह सवाल ऐसे कई सारे लोगों के मन मे आते है जो अभी किसी UPI Apps का इस्तेमाल करना शुरू कर रहे है ।

अगर आप Phonepe, Paytm, Google Pay या Amazon Pay जैसी किसी भी UPI Apps का उपयोग करना चाहते है या इनके जरिए Payment करना चाहते है, तो UPI App में किसी भी भुगतान पूरा करने के लिए अपनी UPI Pin Set करना काफी आवश्यक होता है ।

यूपीआई (UPI) एक Real Time Payment System है जो NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा बनाया गया है ।

UPI pin kya Hota hai
UPI pin kya Hota hai

UPI के आने के बाद Online Payment काफी आसान हो गया है । आज के समय आप कही भी जाते है और किसी भी प्रकार की सुविधा लेने या खरीदी करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो UPI से भुगतान करने की सुविधा लगभग सभी जगह मिल जाती है ।

इसकी उपलब्धता के चलते आजकल लोगों द्वारा UPI यानी Unified Payment Interface का ऑनलाइन Transaction करने के लिए उपयोग करना काफी आम हो गया है ।

किसी UPI App की मदद से अलग अलग Bank Account को केवल एक एप के जरिए उपयोग किया जा सकता है और आसानी से Payment किया जा सकता है ।

लेकिन UPI Apps में एक UPI Pin होती है, जो किसी भी UPI Transaction को पूरा करने के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है ।

आज के समय लगभग हर बैंक में यूपीआई की सुविधा उपलब्ध है और कई सारी UPI App इस्तेमाल करने के विकल्प भी मौजूद है । इन UPI Apps में UPI Pin डालकर आसानी से एक क्लिक में ट्रांसेक्शन पूरा किया जा सकता है ।

तो आज हम विस्तारपूर्वक जानेंगे कि UPI Pin क्या होता है और अलग अलग UPI Apps जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay आदि में UPI Pin कैसे बनाते है ।

uPI full form in hindi –

अब तक हमें जाना है की UPI PIN KYA HOTA HAI लेकिन अब हम जानेंगे की UPI PIN का फुल फॉर्म क्या है-

यूपीआई पिन को 2 शब्द UPI और PIN को जोड़कर बनाया गया है। तो इन दोनों का फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है –

UPI – Unified payment interface (एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस)
PIN – Personal Identification Number (व्यक्तिगत पहचान संख्या)

UPI PIN – Unified payment interface Personal Identification number

UPI Code क्या होता है ?

यूपीआई पिन (UPI Pin) या UPI Code कुछ नंबरों से बना एक कोड या पिन होती है, जिसका उपयोग UPI App से किए जाने वाले सभी Transaction को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए होता है । आमतौर पर UPI PIN 4 या 6 अंको से बनने वाली पिन होती है ।

जब यूजर Phonepe, Google Pay, Paytm जैसी किसी UPI App में पहली बार अपना Bank Account जोड़ते है, तो उन्हें इस प्रक्रिया में UPI Pin Set करना भी आवश्यक होता है । UPI Pin एक निजी पासवर्ड की तरह होती है, जिसे किसी के साथ शेयर नही किया जाता है ।

अगर आपने भी किसी यूपीआई एप को इनस्टॉल किया है, तो आप यूपीआई पिन सेट करने के साथ अपना बैंक अकाउंट Add कर सकते है और यूपीआई के द्वारा विभिन्न प्रकार के Online Transaction को पूरा कर सकते है या Payment कर सकते है ।

UPI PIN कैसे बनाएं-

अब तक हमने जाना है UPI pin kya Hota hai, UPI PIN का फुल फॉर्म क्या है और अब हम सीखेंगे की UPI PIN कैसे बनाएं-

UPI Pin Create करने से पहले यह ध्यान रखें की किसी भी यूपीआई एप में अपना बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक जोड़ने के लिए और UPI Pin Set करने के लिए इन चीजों का होना जरूरी है –

  • Bank Account
  • Mobile Number जो आपके Bank Account से लिंक हो ।
  • Debit Card / ATM Card
UPI PIN कैसे बनाएं
UPI PIN कैसे बनाएं
  • अगर यह सब आपके पास मौजुद है तो अब आप यूपीआई पिन कोई भी यूपीआई एप के द्वारा बना सकते है । एक बार अपने Bank Account का यूपीआई पिन सेट करने के बाद दूसरी यूपीआई एप में भी यही पिन चल सकता है ।
  1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के अंदर प्लेस्टोर से कोई भी यूपीआई एप इंस्टॉल करना है । जैसे Bhim UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm या आपके बैंक की यूपीआई एप, कोई भी एप इनस्टॉल की जा सकती हैं ।

ध्यान रखे की आप कोई भी यूपीआई एप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store से ही इनस्टॉल करे । किसी भी बाहरी स्त्रोतों से डाऊनलोड या इंस्टॉल करने से बचे ।

  1. UPI App इंस्टाल करने के बाद उसे खोले, एप में फ़ोन की Permission मांगने पर Allow करे ।
  2. इसके बाद आपको सामान्य जानकारी जैसे Mobile Number और Email ID डालना होता है । यहाँ आपको UPI App में Login करने के लिए एक पासवर्ड रखने के लिए कहा जा सकता है, यह UPI Pin नही होती है ।
  3. अब आपको UPI App में Bank Account जोड़ना होता है । आपको सभी Bank की एक List दिखती है, जिसमे से आपको अपना बैंक का नाम सेलेक्ट करना होता है ।

आप इसे बाद में यूपीआई एप के अंदर मौजूद Add Bank Account ऑप्शन में जाकर भी अपना बैंक सेलेक्ट कर सकते है ।

  1. इसके बाद आपके मोबाइल से लिंक बैंक अकाउंट के कन्फर्मेशन के लिए आपके फोन से एक मैसेज जायेगा । अगर आपके फोन में दो सिम है तो सिम सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ सकता है।
  2. अब आपके बैंक अकाउंट की जानकारी दिखेगी, आगे Proceed या Continue पर क्लिक कर बैंक अकाउंट कन्फर्म करना होगा ।
  3. इसके बाद सेट यूपीआई पिन पर क्लिक करना होगा । अब आपको आपके डेबिट कार्ड की जानकारी डालना होगा , जिसमे कार्ड के ऊपर दिए अंको में से आखिरी 6 अंक और कार्ड पर दी गई एक्सपायरी डेट को डालना होता है।
  4. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड का मैसेज आएगा । यूपीआई एप में यह ओटीपी डालने के साथ, इसमें नीचे आपको 6 अंको का एप यूपीआई पिन डालना होगा, जो भी आप रखना चाहते है ।

इसके बाद Continue पर क्लिक करने के बाद आपका यूपीआई पिन सेट हो जाएगा ।

अब आपका बैंक अकाउंट यूपीआई एप में ऐड हो जाएगा और आपका एक VPA ( वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) और QR Code भी बन जाता है ।

बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन कैसे बनाये –

बहुत से लोग यूपीआई का उपयोग करना चाहते है , लेकिन उनके पास UPI App में Pin Set करने के लिए Debit Card या ATM Card नही होता है । ऐसे लोगों का अक्सर एक ही सवाल होता है कि बिना डेबिट कार्ड में UPI Pin कैसे बनाते है ।

तो इसका सही जवाब यह है कि आप किसी भी UPI Apps में Debit Card की जानकारी डाले बिना UPI Pin Set नही कर सकते है । अगर आप किसी भी UPI App जैसे Phonepe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm आदि में यूपीआई पिन बनाना चाहते है तो आपको Debit Card की भी आवश्यकता पड़ती है ।

यूपीआई पिन सेट करने की प्रक्रिया में Debit Card के आखिरी 6 अंको और Expiry Date की जानकारी डालना होता है, इसके बाद ही UPI Pin बनती है ।

PhonePe में UPI ID का पता कैसे लगाये
phonepe me upi id का पता करने का तरीका बेहद आसान है। बड़ी संख्या में यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स फोनपे का इस्तेमाल करते हैं।

– सबसे पहले अपने फोन में PhonePe ऐप खोलें
– अब स्क्रीन पर सबसे ऊपर बांये कोने में दिख रही अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें
– अब UPI सेटिंग्स पर क्लिक करें
– अब आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी UPI ID दिख जाएंगी

Paytm ऐप में UPI ID का पता कैसे लगाये
– सबसे पहले फोन में पेटीएम ऐप खोलें
– अब स्क्रीन पर सबसे ऊपर बांये कोने में दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
– अब आपके QR कोड के ऊपर आपको UPI ID दिख जाएगी।

G Pay में UPI ID का पता कैसे लगाये –
– सबसे पहले स्मार्टफोन पर Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें
– अब ऐप में सबसे ऊपर दिख रही दांये कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें
– अब अपनी UPI ID को जानने के लिए बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें
– UPI ID आपको ‘UPI IDs’ सेक्शन में दिख रह जाएगी

UPI ID के फायदे-

  • पैसे ट्रान्सफर करना।
  • बिल का भुगतान करना।
  • पैसे प्राप्त करना।
  • भुगतान के लिए रिक्वेस्ट भेजना।
  • भुगतान की रिसीप्ट भेजना।
  • Virtual Address बनाना।
  • Mobile Pin बदलना।
  • बैंक खाते को UPI Address से जोड़ना और हटाना।
  • बैंक बैलेंस चेक करना।
  • UPI ट्रांजेक्शन विवरण प्राप्त करना।
  • QR Code जनरेट करना।
  • OTP जनरेट करना।

Best UPI Apps कौन से है-

भारत में UPI बैंकिंग सिस्टम की सुविधा प्रदान करने वाले कई एप्लीकेशन मौजूद है उनकी लिस्ट आपको निचे दी गयी है –

  • Google Pay
  • Paytm App
  • BHIM UPI App
  • PhonePe
  • Amazon Pay

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको UPI pin kya Hota hai, UPI PIN का फुल फॉर्म क्या है, UPI PIN कैसे बनाएं, बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन कैसे बनाये के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

गूगल पे में मेरी यूपीआई आईडी क्या है?

सबसे पहले स्मार्टफोन पर Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें
– अब ऐप में सबसे ऊपर दिख रही दांये कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें
– अब अपनी UPI ID को जानने के लिए बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें
– UPI ID आपको ‘UPI IDs’ सेक्शन में दिख रह जाएगी

यूपीआई आईडी कितने अंक का होता है

यूपीआई पिन 4 से 6 अंको (digit) का एक सीक्रेट कोड नंबर होता है।” यह कोड(UPI PIN) आपको उस समय सेट करना होता है

यूपीआई किन देशों में है?

भारत,भूटान, सिंगापुर और यूएई के अलावा, फ्रांस 

यूपीआई से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

क्या हम UPI लिमिट बढ़ा सकते हैं?

आप अपने बैंक से पूछ लें वैसे ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ने की कोई संभावना नहीं है ।

Dhanush Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.