आज हम जानेंगे की VFX Kya Hai | VFX Full Form In Hindi | VFX कितने प्रकार का होता हैं | VFX के फायदे | Top VFX Software In Hindi आपको बताने वाले है.
VFX kya hai-
VFX Animation का ही एक प्रकार है जिसे किसी video में special effect डालने के लिए किया जाता है. Animation का उपयोग होता है पूरी एक animated मूवी या cartoons बनाने में.
जब की VFX का उपयोग movies के कुछ scenes को अद्भुत बनाने के लिए किया जाता है.
आप फ़िल्में तो देखते ही होंगे जहाँ पर सब कुछ मुमकिन होता है. जैसे कुछ कुछ फिल्मों में आपने देखा होगा की धरती पर dinosaur खूम रहे हैं,
दुनिया ख़त्म होने वाली है, एक लड़का और शेर एक ही जहाज़ में समुद्र में खो गए आदि ये सारी चीज़े आपको cinema में देखने को मिलती है. जो की सिर्फ मुमकिन है VFX technology की मदद से और इस तरह के scenes को तैयार करते हैं VFX artists.
Visual effects का शोर्ट फॉर्म होता है VFX. Visual Effects बनाने के लिए computer में बड़े video editing software का उपयोग किया जाता है.
इस software का उपयोग करके computers में ऐसी काल्पनिक दुनिया या scenes को बनाया जाता है जो की असल दुनिया से बिलकुल ही अलग होता है.
आज के समय में VFX का उपयोग ज्यातातर फिल्मों में किया जाता है. जहाँ पर असली shooting के साथ VFX द्वारा बनाया जाता है. बनाये गए special effects को एक साथ जोड़ा जाता है.
जिसे बनाने के बाद scene कुछ ऐसा बनता है की उसमे दिखाई गयी चीज़ पूरी तरह से असली लगती है. लेकिन वो इसके साथ एकदम भयानक और नामुमकिन भी लगती हैं.
अगर आप कभी ऐसी मूवी देख रहे हो जिसमे कोई ऐसा scene है जो आपको लगता है की ये असल में संभव नहीं है तो समझ जाइये की वह VFX का उपयोग कर के scene बनाया गया है.
अब आने वाले वक़्त में VFX का उपयोग हर movie में किया जाने लगा है और इसे उपयोग करने से बहोत फायदा भी है क्यूँ की VFX के उपयोग से किसी भी scene को मन मोहक बनाया जा सकता है और इस से समय और पैसे दोनों की काफी बचत होती है.
साथ ही जिस scene को shoot करने में ज्यादा खतरा हो या ज्यादा मेहेंगा हो तो वो VFX software की मदद से आसानी से बनाया जा सकता है.
VFX Full Form in Hindi-
VFX Full Form in Hindi – Visual Effects/ विजुअल इफेक्ट्स
VFX का full form है विजुअल इफैक्ट्स जो कि सीजीआई या फिर कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजेस के नाम से भी जाना जाता है.
VFX कितने प्रकार का होता हैं?-
आइए जानते हैं कि यह कितने प्रकार का होता हैं।
1.-Matte Painting
ये एक तरह से पेंटिंग ही हैं। अर्थात् मूवी में जो बैकग्राउंड देना होता हैं। या कोई सीन देना होता हैं जो वास्तव मे present नहीं हैं। तो उसकी पैंटींग बना दी जाती हैं। और उसे सीन इस प्रकार लिया जाता हैं कि देखने में हमे रियल ही लगता हैं।
जैसा की उपर फ़ोटो में दिखाया गया हैं। इस प्रकार के पर्वत और महल संसार में कही भी नहीं होंगे या इस तरह से नहीं होंगे। लेकिन मूवी में ये सीन लेना हैं तो इसके लिए matte Painting का प्रयोग किया जाता हैं। इससे कंटेंट में रोचकता आ जाती हैं।
2.-Digital animation
जैसा कि शब्द से पता चल रहा है एनिमेशन अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से ग्राफिक्स क्रिएट करना और इसी के माध्यम से मूवी का सीन क्रिएट करना।
इसमें विभिन्न प्रकार की 3D इमेजेस का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार डिजिटल एनिमेशन में कंप्यूटर के माध्यम से ही इमेजेस और ग्राफिक्स के जरिए एक्शंस के बैकग्राउंड, क्रिएचर या कोई थिंग बनाई जाती हैं।
3.-Compositing
इससे आशय होता हैं-संयोजन। अर्थात् अलग-अलग स्रोतों से अलग-अलग फ़ोटो या क्लिप लिये जाते हैं और इनको एक ही जगह एकत्र कर सीन क्रिएट किया जाता हैं।
यह सब कम इस प्रकार किया जाता हैं हमें मूवी देखने टाईम पता भी नहीं चलता हैं। वर्तमान में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाने लगा हैं। क्यौंकि इसके माध्यम से इम्पॉसिबल सीन भी लिया जा सकता हैं।
4.-Simulation fx
आप में से बहुत सारे लोग वीडियो गेम खेलते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वीडियो गेम कैसे बनाए जाते हैं? सिमुलेशन एफएक्स वही तकनीक है जिसके माध्यम से सबको पसंद आने वाले वीडियो गेम बनाए जाते हैं। इसी प्रकार इनका उपयोग कंप्यूटर ग्राफिक्स मूवीस में भी किया जाता है।
इसका उपयोग वर्तमान या भविष्यवाणी के रूप में भी किया जाता है। विभिन्न प्रकार के बिजनेस में किसी कंसेप्ट को समझने के लिए और उसके आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए भी इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
VFX के फायदे –
- VFX तकनीक ने फिल्म निर्माता और कलाकारों के विचारों को एक नया आयाम दिया है। रचनात्मकता (creativity) का जो स्तर हम आज की फ़िल्मों में देखते है वो इसी बात का साक्ष्य है।
- कई बार कुछ ख़तरनाक scenes या दिल को रोक देने वाले stunts हम फ़िल्मों में देखते है जो शायद बिना VFX के वास्तविक जीवन में shoot करना ख़तरनाक और असम्भव ही हो।
- अगर व्यापक (overall) तौर पर देखा जाए तो VFX की वजह से लागत (cost) पर भी फ़र्क़ पड़ता है। यहाँ भारी–भरकम VFX तकनीक की बात ना कर छोटे फिल्म या serial की बात की जाए तो real location पर shoot करने से ज्यादा फ़ायदे का सौदा VFX इस्तेमाल होता है।
VFX artist बनने के लिए skills-
- कम्प्यूटर और software की अच्छी जानकारी
- वास्तविक दुनिया (real world) का अवलोकन (observation)
- Drawing और Sketching की दक्षता
- Creative होना
- Composition और Light के सामंजस्य की जानकारी
VFX Course in Hindi-
VFX: Complete Houdini Bootcamp
Fundamentals of VFX
VFX Techniques: Creating Particle Effects
VFX Keying: Master Course
After Effects CC: Beginner’s Guide to VFX Visual Effects
VFX Basics: Moving from After Effects to Nuke
Maya 2018 VFX – Learn to create Visual effects using Maya
VFX Compositing with After Effects: The Complete Edition
Creating a Short Film: 09 VFX Environments
VFX Post Production: Rendered Passes and Channels
Learn Visual Effects: Adobe After Effects / PFTrack / 3dsMax
VFX कैसे काम करता है?-
अब तक हमने सीखा है vfx kya hai or vfx full form in hindi और अब हम जानेंगे की VFX कैसे काम करता है.
फिल्मों के scene में VFX विभिन्न computer software की मदद से डाला जाता है. वास्तव में VFX टाइमिंग और software का ही खेल है.
जैसे किसी भी scene में अगर VFX का इस्तिमाल करना होता है तो पहले director और actor द्वारा shooting करली जाती है.
जब actor acting करता है तो उसके पीछे एक green screen का बैकग्राउंड लगाया जाता है. Shooting करते वक़्त दो तरह की screen का उपयोग किया जाता है एक green screen और दूसरी blue screen. इन स्क्रीन्स की मदद से विडियो के background को बड़ी आसानी से बदला जा सकता है.
Actor के द्वारा acting करने के बाद उस scene को computer में VFX software से edit किया जाता है और उसके अन्दर अलग elements को add किया जाता है. जो की प्रकुर्तिक तरीके से add करना मुश्किल होता है.
Bollywood या Hollywood movie में आपने देखा होगा की movie में कुछ scene की shooting को blue या green color के background में shoot किया जाता है.
इसके बाद इसके background में एक special effect का इस्तिमाल किया जाता है. फिर वो scene कुछ ऐसा नज़र आता है जिसे करना या तो नामुमकिन होता है या इसे करने से खतरा हो सकता है और यही VFX का काम होता है.
VFX की मदद से video के अन्दर ऐसा दृश्य बनाया जाता है जो की सिर्फ काल्पनिक होता है और असलियत में उसे बनाया नहीं जा सकता है. इस तरह VFX का इस्तिमाल कर के किसी भी scene को बहोत ही बेहतरीन बनाया जा सकता है.
TOP VFX Software in Hindi-
- NUKE
- BLENDER
- 3D STUDIO MAX
- MAYA
- ADOBE CREATIVE COLLECTION
- CINEMA 4D SOFTWARE
- FUSION
- FILMORA
- CAMTASIA
- RED GIANT
- ZIVA
- VIDEOHIVE
- AUTODESK
- SPEED TREE
- SIDEFX
- GOLAEM CROWD
- BORIS FX
- LOOPMASTERS
- UNITY ASSET MESH EFFECTS
- POPCORNFX
- ISOTROPIX CLARISSE
- FILMLIGHT
- COMBUST
- GILISOFT
- MISFIRE
- HITFILM 4
- SILHOUETTE FX
- GENARTS
- PFTRACK
- FRAME FORGE
- NATRON
- HITFILM PRO
- FLAME
Top VFX Colleges in India-
- National Institute of film and fine arts Kolkata
- Xavier’s College Kolkata
- Maya Institute of Advanced Cinematic (MAAC)
- Toonz Academy Thiruvananthapuram
- Zee Institute of Creative Art (ZICA) Bangalore
- Picasso Animation College Chandigarh
- Arena Multimedia Mumbai
- National Institute of Design Ahmedabad
VFX का मतलब क्या होता है?
VFX Animation का ही एक प्रकार है जिसे किसी video में special effect डालने के लिए किया जाता है. Animation का उपयोग होता है पूरी एक animated मूवी या cartoons बनाने में.
वीएफएक्स का उपयोग कहां किया जाता है?
वीएफएक्स आज निर्मित लगभग सभी फिल्मों में भारी उपयोग किया जाता है। फिल्मों के अलावा, टेलीविजन श्रृंखला और वेब श्रृंखला भी वीएफएक्स का उपयोग करने के लिए जाने जाते हैं।
VFX कैसे बनाएं?
Visual Effects बनाने के लिए computer में बड़े video editing software का उपयोग किया जाता है. इस software का उपयोग करके computers में ऐसी काल्पनिक दुनिया या scenes को बनाया जाता है जो की असल दुनिया से बिलकुल ही अलग होता है. आज के समय में VFX का उपयोग ज्यातातर फिल्मों में किया जाता है.
फिल्मों में वीएफएक्स कैसे किया जाता है?
अभिनेता आम तौर पर अपने दृश्यों को मोकैप मंच पर करते हैं, जबकि मोकैप सूट पहनते हैं जो छोटे डॉट्स में ढके होते हैं
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको VFX kya hai, VFX Full Form in Hindi, VFX कितने प्रकार का होता हैं, VFX artist बनने के लिए skills, VFX के फायदे, top VFX Software in Hindi, VFX Course in Hindi के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.