MCA Kya Hota Hai, Full Form, MCA के बाद नोकरी और सैलरी 2023 में

आज हम जानेंगे की MCA Kya Hota Hai | MCA Full Form In Hindi | MCA कोर्स कैसे करे | MCA के बाद क्या करे | MCA के बाद Jobs And Salary आपको बताने वाले है.

mCA Kya Hota hai-

MCA एक मास्टर डिग्री कोर्स है जो बैचलर डिग्री को पूरा करने के बाद किया जा सकता है ये एक टेक्निकल कोर्स है इसमें कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कम्प्यूटर एप्लीकेशन और कंप्यूटर के क्षेत्र में विकास करने से सम्बंधित पूर्ण जानकारी सिखाई जाती है.

इसके अलावा MCA के छात्र को मोबाइल एप्लीकेशन बनाना सॉफ्टवेयर बनाना वेब डेवलपमेंट इत्यादि की भी छोटी बड़ी जानकारी भी दी जाती है।

कम्प्यूटर या टेक्नोलॉजी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कई अनेक कोर्स है लेकिन एमसीए कम्प्यूटर फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है.

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप कम्प्यूटर के क्षेत्र में मास्टरी हासिल कर लेते है और कंप्यूटर में होने वाले हर छोटे बड़े प्रॉब्लम को आसानी से फिक्स्ड यानि ठीक कर सकते है

Mca full form in hindi-

MCA Full Form (Master of Computer Application) और हिंदी अर्थ कंप्यूटर अनुप्रयोग में मास्टर होता है इस कोर्स में (Technology Information) से समबन्धित जानकारी सिखाया जाता है ये टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ा होता है।

MCA में एडमिशन लेने के लिए योग्यता-

  • MCA में Admission लेने के लिए छात्र का स्नातक होना अनिवार्य है.
  • MCA में Admission लेने के लिए छात्र का स्नातक BSC(PCM)/ BCA/ B.sc(cs)/Bsc(IT) होना चाहिए.
  • MCA में Admission लेने वाले उम्मीदवार के स्नातक में 50% अंक होने चाहिए.
  • MCA में Admission लेने के लिए सरकारी संस्थानों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.

MCA कोर्स कैसे करे?-

पहला स्टेप :- एमसीए करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा उसके बाद आपको ग्रेजुएशन के लिए किसी कॉलेज में अड्मिशन लेना होगा जैसे आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते है उसके बाद आपके लिए एमसीए करने के रास्ते खुल जाते है।

दूसरा स्टेप :- उसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना है और आल इंडिया एमसीए एंट्रेंस का एग्जाम देकर क्लियर करना होगा अगर आप एंट्रेंस क्लियर कर लेते है तो आपको कोई गवर्नमेंट कॉलेज में अड्मिशन मिल जाता है नहीं तो आप प्राइवेट कॉलेज से भी MCA कर सकते हो।

तीसरा स्टेप :- एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने पर आपके आने वाले मार्क्स पर आपको कॉलेज दिया जाता है तथा आपका अड्मिशन हो जायेगा फिर उसके बाद आपको मन लगाकर पढाई करना है और 3 साल पढाई करने के बाद आपको एमसीए का डिग्री मिल जायेगा उसके बाद आप कही भी जॉब कर पाएंगे।

चौथा स्टेप :- यही प्राइवेट कॉलेज में अड्मिशन प्रकिर्या की बात करे तो आपको अपने शहर के किसी ऐसे कॉलेज में अड्मिशन लेना है जिसमे एमसीए कोर्स करवाया जाता हो उस कॉलेज में आसानी से आपको अड्मिशन मिल जायेगा और आप 3 साल की पढाई पूरी करने के बाद आपको डिग्री दिया जायेगा उसके बाद आप कही भी जॉब कर सकते है।

MCA के बाद क्या करे-

MCA Course करने के बाद छात्रों को कई Field में रोजगार मिल जाता है. MCA Course Computer से Related Course है और आज के समय में Computer का काफी चलन हो गया है.

इसलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है. MCA करने के बाद आपको विभिन्न नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है जैसे कि –

  • Software Engineer
  • Software Developer
  • Team Leader, IT
  • Project Manager
  • Systems Analyst
  • Software Programmer
  • Software Application Architect

MCA के बाद सैलरी कितनी मिल सकती है-

MCA करने के बाद आपको अच्छी Salary मिलती है. MCA के बाद Fresher Level पर आपकी Salary कम से कम 20,000 से 30,000 तक हो सकती है और कुछ Experience के बाद अगर आप किसी MNC Company में Job करते है तो आपकी Salary 50,000 से 1,00,000 तक हो सकती है.

MCA करने के फायदे-

MCA करने के बाद आप Software Developer भी बन सकते हैं.

MCA करने के बाद आपको Computer के क्षेत्र में काफी अच्छी Job मिल सकती है.

MCA करने के बाद आपको भारत और विदेशों में भी IT Companies में Job मिलने का अवसर बढ़ जाता है.

MCA Degree करने के बाद आप बहुत से Companies में आपको Software Engineer के रूप में Job का अवसर मिल सकता है.

MCA करने के बाद आपको Banking Sector, Stock Market, E-commerce, Networking आदि Field में भी आपको Job मिल सकती है.

MCA के बाद Jobs –

  • Stock Exchanges
  • Banking Sector
  • e-Commerce Companies
  • Schools and Colleges
  • Government Agencies
  • Networking Companies
  • Database Management Companies
  • Software Development Companies
  • Security and Surveillance Companies
  • Design Support and Data Communications Companies

MCA Course Colleges and University-

MCA Course government Colleges –

  • Jawaharlal Nehru University(JNU), दिल्ली
  • Government MCA College, अहमदाबाद
  • GGSIPU, दिल्ली
  • Hyderabad Central University, हैदराबाद
  • Patna Women’s College, पटना
  • Jamia Millia Islamia, नई दिल्ली
  • MNNIT, इलाहाबाद
  • Presidency College, चेन्नई
  • College of Engineering, त्रिवेंद्रम
  • NIT Trichy, तिरुचिरापल्ली

MCA Course private Colleges and University-

  • RVCE, बैंगलोर
  • Jain University, बैंगलोर
  • VIT, वेल्लोर
  • Christ University, बैंगलोर
  • MIT, मणिपाल
  • JSS Science & Technology University, मैसूर
  • BIT, बैंगलोर
  • DSCE, बैंगलोर
  • GITAM University, विशाखापट्टनम
  • PSG Tech, कोयंबटूर

Open University for MCA Course-

अगर आप रोज कॉलेज नहीं जाना चाहते तो इसके लिए आप distance learning का सहारा ले सकते हैं और open university में एडमिशन करा सकते हैं।

एमसीए कोर्स के लिए कुछ Open Universities के नामों की list इस प्रकार से हैं –

  • Sikkim Manipal University
  • Amity University
  • SGVU, राजस्थान
  • Annamalai University
  • Lovely Professional University
  • IGNOU
  • Jaipur National University
  • University of Mumbai

MCA ka Syllabus kya hai-

यदि हम MCA के बारे में इतना जान रहे है तो MCA Syllabus List यानि MCA में हमें कौन -कौन से विषय पर पड़ाया जाता है यह भी जानकारी होनी चाहिए.

  • MCA Subjects (Semester-1)
S.No-Subjects
1.Programming Fundamentals
2.Fundamentals of Computer Organization
3.Web Technology
4.Mathematical Foundation of Computer Science
5.Elements of Basic Communication
6.Data and File Structure

MCA Subjects (Semester-1)

  • Practical
  1. Programming Lab
  2.  Shell Programming Lab
  3. General Proficiency
  4. Organization Lab
  • MCA Subjects (Semester-2)
1InfoSystems Analysis Design & Implementations
2Operating Systems
3Oral and Wireless Communications
4Accounting and Management Control
5Probability & Combinatorics
6Business Programme Lab
7Unix & Windows Lab

MCA Subjects (Semester-2)

  • Practical
  1. Data Structure Lab
  2. General proficiency
  3. Microprocessor Lab
  4. C++ Lab
  • MCA Subjects (Semester-3)
1Database Management Systems
2Computer Communication Networks
3Object-Oriented Analysis and Design
4Management Support System
5Statistical Computing
6DBMS Lab
7Statistical Computing Lab

MCA Subjects (Semester-3)

  • Practical-
  1. DBMS Lab
  2. DAA Lab
  3. General Proficiency
  4. JAVA Lab
  • MCA Subjects (Semester-4)
1Network Programming
2Software Engg. I
3Elective I
4Organizational Behaviour
5Elective 2
6Network Lab
7CASE Tools Lab

MCA Subjects (Semester-4)

  • Practical
  1. Software Engineering Lab
  2. Visual Basic Lab
  3. General Proficiency
  4. Computer Graphics Lab
  • MCA Subjects (Semester-5)
1A.I and Applications
2Software Engineering II
3Elective 3
4Elective 4
5Optimization Techniques
6AI & Application Lab
7Optimization Techniques Lab
8Industrial Lectures Seminar, Project

MCA Subjects (Semester-5)

  • Practical
  1. WEB Technology Lab
  2. Colloquium
  3. General Proficiency
  4. Net Framework & C-Lab
  • MCA Subjects (Semester-6)
1Project

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको mCA Kya Hota hai, Mca full form in hindi, MCA कोर्स कैसे करे, MCA में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, MCA के बाद क्या करे, MCA के बाद सैलरी कितनी मिल सकती है, MCA करने के फायदे, MCA Course Colleges and University, MCA के बाद Jobs नौकरी के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.