Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare 2023 में

आज हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.

online form भरने का तरीका सीखे दोनों प्रोसेस से

  • Online form kaise bhare जो आजकल बहुत ही काम आ रहा है तो इसलिए आज तो आज हम आपको Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare भरना शिखाते है के हर वेबसाइट के अलग अलग तरीके होते है की वो केसे उस ऑनलाइन फोरम को भरवाते है जेसे की बहुत सी वेबसाइट सिर्फ एक ही पेज में पूरा फॉर्म प्रदान करा देती है और उसी में सारी सुचना मांग लेती है फॉर्म को submit कर दिया जाता है.  
  • इसके आलावा एक ऐसे ऑनलाइन फॉर्म होते है जहा पर हमे पहले registration करना होता है  जो की रजिस्ट्रेशन के लिए हमसे हमारी सुचना और contact information मांग लेते है जिनमे जेसे mobile no.  या email-id से रजिस्ट्रेशन करा लेते है और
  • इसी mobile no. or email id पर हमे id or password प्रदान करा देते है जिससे हम वह पर आसानी से login करके बचे हुए online form भर पते है.आज हम जानेगे की स्टेप के अनुसार की केसे ऑनलाइन फॉर्म को भरे.

online form भरने के लिए आवश्यक चीजे-

Online Form Kaise Bhare उससे पहले आपको बहुत सारी चीज़े और दस्तावेज की ज़रुरत पड़ती है उसी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है.

जिनकी जानकारी होना आपको बहुत ही आवश्यक है , तो चलिए जानते हैं , क्या है , वह सभी आवश्यक चीजें जो आपको ऑनलाइन फॉर्म को भरने में सहायता प्रदान करेंगे।

ईमेल आईडी :-

आप यदि अनेकों प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं , तो आपको सबसे पहले आपके पास आपकी एक सुचारू रूप से ईमेल आईडी होनी चाहिए।

आधार कार्ड :-
आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण यदि कोई व्यक्ति का प्रमाण पत्र है , तो वह आधार कार्ड ही है।सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में किसी भी कार्य को करने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।

इसीलिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना आवश्यक है , तभी आप किसी फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन रूप में भरने के योग्य होंगे।

महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स :-

सखी हम सभी लोग जानते हैं , किसी भी प्रकार के ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म में हमें हम से संबंधित कुछ दस्तावेज मांगे जाते हैं।

इसीलिए आप अपने सभी दस्तावेजों को बनवा कर रखें जैसे कि कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार है। आय प्रमाण पत्र, आपका जाति प्रमाण पत्र, आपका निवास प्रमाण पत्र और आपका व्यक्तिगत प्रमाण पत्र इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है।

  • signature
  • फोटो

Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare-

आज हम सीखते है की online form kaise bhare जिसके लिए दो प्रोसेस से गुजारना पड़ता है जिसमे एक online registration form kaise bhare or login form तो आज हम दोनों प्रोसेस को जानेंगे स्टेप अनुसार-

STEP–1 online registration Form Kaise bhare-

  • जेसा की सभी पता हम किसी भी ऑनलाइन फॉर्म को भरने समय उस फॉर्म के कई भाग शामिल होते है जेसे की सबसे पहले REGISTRATION, LOGIN, ONLINE FORM, PAYEMT AND PRINT ये सारी प्रक्रिया आज हम आपको समझाने वाले है.
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare
  • अब हम सबसे पहले registration form के बारे में जानते है हम जब भी किसी भी post का ऑनलाइन फॉर्म भरते से जिसमे सबसे पहले हम उस वेब पोर्टल पर registration करते है .
  • उसमे हमसे आमतौर पर  पहले post के बारे में पूछा जाता है जिसके के लिए हम उस फॉर्म को भर रहे है उसके बाद हमारा नाम ,mobile no.  और email id के जरिये हम registration complete कर सकते है जेसा की इस चित्र में आपको दिख रहा वेसे ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होती है ज्यदातर फॉर्म की सबसे last में हमसे captcha डालते है जो की उपर उस image में दिखाई पड रहा है captcha image जो हमे दिखाई देता उसी को same हमे उस फील्ड में डाल देना है और फॉर्म को submit कर देना है.
  • जेसे ही हम फॉर्म को submit करेंगे उसके बाद registration id or password हमारी email id पर भेज दिया जायेगा जिसके बाद उनको उपयोग में लेकर हम online form के login कर सकेंगे.

Step – 2 login form

  • Registration process के बाद हमे id or password डालकर कर login page आजाना है और वहा पर इन्हें डाल देंगे और login कर लेंगे जेसे ही login करगें .
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare
  • हमारे सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल के आजायेगा जो की 3 या 4 भागो में होते है. और याद रखना की हमे login id or password को सुरक्षित रखना है या फिर कही पर नोट करके रख लेना है क्योकि इन्ही से बाद में हमे लॉग इन कर सकते है और बाकि के सारे काम इन्ही के जरिये होंगे .

Step – 3 Eligibility Details or post Applied for

  • Login होने के बाद अब हमारा ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे हमे सबसे पहले eligibility Detail post applied for की details को भरना होगा जेसे हमें किस पोस्ट के लिए apply कर रहे है ,
  • उसके बाद उस पोस्ट के लिए हमे exam center चुनने होते है जो की ज्यदातर 3 जगह की लिए चुनने को मांगते है हम उस वेबसाइट द्वारा प्रदान की गयी लिस्ट मेसे किसी एक को एक फील्ड में चुन सकते है और दूसरी में दूसरी जगह को और फिर तीसरी में तीसरी जगह को चुनना होगा .
  • उसके बाद हम अपनी basic detail डालेंगे जेसे dob ,gender, category और भी बहुत सारे आप्शन मिलते जिन्हें हम अच्छे पढ़कर उन्हें आसानी से भर सकते है .और इनता  सब कुछ करने के बाद हमे save or next पर click करके आगे वाले पेज पे चले जाना है.
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare

Step – 4 Fill Personal Details

  • eligibility detail भरने के बाद हमे अपनी personal details डालनी होंगी जेसे की अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल न. और अपना पता भरना होगा पता हमारा दो प्रकार से हो सकता है जिमसे एक communication address or दूसरा permanent address होते है.
  • यदि हमारे दोनों पते सामान होतो हमे same as address वाले option पर टिक कर देना और यदि दोनों अलग अलग होतो दोनों को भरना होगा.  जिसके बाद हमे save or next पर click करके अलगे वाले पेज पर चले जाना है.
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare

Step – 5 Education Qualification Details

  • जेसे हम personal details को भरकर आगे वाले पेज पर आयेंगे तो अब हमे यह पर अपनी education qualification details डालनी होगी दिए गये फील्ड के अनुसार ,ध्यान रहे की यह डिटेल्स भरने से पहले हमे अपनी मार्कशीट या दस्तावेज अपने पास रख लेने है और आराम से देखकर उनको भरना है.
  • जेसे की board or university name, passing year, passing marks , obtain marks, percentage and grade सभी जानकारी अपनी मार्कशीट में से देखकर ही भरे और save or next पर क्लिक करे.
  • online form kaise bhare इस प्रोसेस में आपको education or qualification से जुडी जानकारी को भरना पड़ेगा.
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare

Step – 6 Upload document and declaration

  • इस वाले सेक्शन में हमे जो qualification details भरी है और अपने फोटो , हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा .जिनमे हमे एक अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और दूसरा अपने अपने हस्ताक्षर scan करके upload करना होगा.
  • जेसा उस वेबसाइट पर फाइल का आकर माँगा गया उसी के हिसाब से हमे फोटो और हस्ताक्षर के सेट करके ही अपलोड करना होगा उसके बाद जो marksheet की details भरी थी उन्ही को अपलोड कर देना होगा.
  • Document upload के बाद हमे declaration में जाकर उसमे I agree पर टिक करके form को preview कर लेना है की हमारे द्वारा भरी हुयी कोई जानकारी गलत तो नही है और यदि है तो हमे वापिस जाके उसे सही कर लेना होगा और यदि सब कुछ सही है तो फिर हमे फॉर्म को submit करना है.
  • इस प्रोसेस में हम अपने दस्तावेज को अपलोड कर देंगे जिसे हम online form kaise bhare यह प्रोसेस में करते है.
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare
Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare

Step – 7 Make payment and print form

  • जेसे ही हम फॉर्म को भरकर उसे submit करते है तो हमे अगला पेज payment का दिखाई देता है जहा हम ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते है .
  • जिसमे हम अपने debit card, credit card, upi – जेसे phonepe ,paytm, google pay और internet banking के द्वारा आसानी से भुगतान कर सकते है. उसके बाद हमे application form का प्रिंट निकाल कर रख लेना है जिसकी हमे आगे बहुत जरूरत पड़ती है.
  • इस प्रकार से ghar baithe online form kaise bhare इसका सारी प्रोसेस को हमने आपको स्टेप के हिसाब से बता दिया है.

यह भी पढ़े –

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Online Form Kaise Bhare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Ghar Baithe Online Form Kaise Bhare के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.