Ebook Kya Hai, Ebook Kaise Banaye और Ebook कैसे बेचे 2023 में

आज हम Ebook Kya Hai | EBOOK Full Form | Ebook Kaise Banaye | EBook को कैसे बेचते हैं | ई- बुक के फायदे | Free Ebook कहाँ से डाउनलोड करें.

Ebook Kya Hai-

आज हम जानेंगे की ebook kya hai or ebook से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को बताने की कोशिश करिंगे.

ई-बुक एक इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक होती है, इसका अर्थ डिजिटल पुस्तक है| इसमें कागज का प्रयोग नहीं किया जाता है| यह एक डिजिटल फाइल होती है |

इसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कम्प्यूटर, मोबाइल एवं अन्य डिजिटल उपकरणों के द्वारा पढ़ा जाता है | इसके प्रयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है|

ई-बुक कई फॉर्मेट में बनायीं जाती है जैसे पीडीएफ/PDF (पोर्टेबल डॉक्यूमेण्ट फॉर्मेट), ऍक्सपीऍस इत्यादि, इनमें सबसे अधिक पीडीएफ फाइल प्रचलित है|

भविष्य में कागज की पुस्तकों के स्थान पर ऑडियो पुस्तक, मोबाइल टेलीफोन पुस्तक, ई-पुस्तक का प्रयोग किया जायेगा |

EBOOK full form :-

E- BOOK की फुल फॉर्म – Electronic book है

Ebook kaise banaye- eBook कैसे बनाये-

अब तक हमने जाना है की Ebook Kya Hai Or Ebook Ka Full Form In Hindi में क्या होता है लेकिन अब हम जानेंगे की Ebook kaise banaye.

ई-पुस्तक को बनाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर और उस लैपटॉप में install किया हुआ Ms-Word होना चाहिए. जब आपके पास ये दो चीजे होंगे, उसके बाद ही आप अपनी ई-पुस्तक को बना सकते हो.

जो में आपको अब स्टेप्स बताऊंगा, अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे. तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ अपनी Professional ई-पुस्तक बना सकते हो

  • Microsoft Word को Open करें
    Microsoft word को open करने के लिए आपको आपने कंप्यूटर के search बार में लिखना होगा (Word). उसके बाद आपके सामने Microsoft word का आइकन शो हो जाएगा. आपको इसी आइकन पर क्लिक करना होगा.
Free ebook कहाँ से डाउनलोड करें
  • Microsoft word का इंटरफेस देखिये
  • जब आप microsoft word open करेंगे. उसके बाद आपको ऐसा इंटरफेस देखने को मिल जाएगा. इस microsoft word में आपको एक panel भी देखने को मिल जाएगा.
  • इस panel के माध्यम से आप अपने ई-पुस्तक की editing कर सकते हैं.
  • अपने ई-पुस्तक का cover add करें
  • ई-पुस्तक को लिखने से पहले आपको अपने ई-पुस्तक का Cover बनाना होगा. जब आप कवर बनावोगे तो उसके बाद आपको वह cover copy & paste करके Ms-Word पर add करना होगा.
E- BOOK full form
  • Table of Contents को add करें
  • Cover को add करने के बाद आपको Table of contents लिखना होगा. इस Table of contents में आपको उन Topics के बारे में लिखना होगा. जिस के लिए आप ये ई-पुस्तक लिख रहे हो.
eBook को कैसे बेचते हैं
  • अपने Content को लिखियें
  • जितने भी Topics आपने tables of contents में लिखे होंगे. वह सारे Topics आपको एक-एक- करके और images के साथ लिखना होगा. उदाहरण के लिए आप ऊपर image में देख सकते हो.
Ebook Kya Hai
  • File पर क्लिक करें
  • जब आप अपनी ई-पुस्तक को पूरी तरह से लिखेंगे. उसके बाद आपको इस ई-पुस्तक को PDF में save करना होगा. PDF में save करने के लिए आपको ऊपर बाईं तरफ file का option दिख रहा होगा आपको इसी पर क्लिक करना होगा.
  • Save as पर क्लिक करें
  • File पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज शो हो जाएगा. इस पेज में आपको बहुत ही सारे options भी मिल जाएंगे. इन सारे options में से आपको केवल Save as पर क्लिक करना होगा.
Ebook kaise banaye
  • Browse पर क्लिक करें
  • Save as पर क्लिक करने के बाद आपको इसी पेज में एक और पेज open हो जाएगा. इस पेज में आपको browse पर क्लिक करना होगा.
  • Save as type पर क्लिक करें
  • Browse पर क्लिक करने के बाद आपको एक popup दिख जाएगा. इस Popup में आपको दो चीजें दिख रहे होंगे, एक file name और दूसरा Save as type – सबसे पहले आपको अपने ई-पुस्तक का नाम देना होगा. उसके बाद आपको Save as type पर क्लिक करना होगा.
  • Pdf पर क्लिक करें
  • Save as type पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक list शो हो जाएगा. इस list में से आपको केवल PDF पर क्लिक करना होगा.
  • Save पर क्लिक करें
  • अब आपको save पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपकी ई-पुस्तक आपके कंप्यूटर में save हो जाएगी.

eBook को कैसे बेचते हैं-

  • आप अगर Electronic Book बना रहे हो तो आपको बेचके पैसे कामने का मन जरुर कर रहा होगा लेकिन मै आपको बताऊंगा कैसे आप बेचोगे और पैसा कमाओगे.
  • Ebay के बारे में तो हर कोई जनता है लेकिन आप इस Site में अपनी किताबे बेच सकते हो, बस आपको Turbo Lister Programme में जाके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो Electronic-किताब को बेच के.
    ये सबसे ख़ास तरीका है जिसमे आप अपनी Book बेच सकते हो, वो तरीका है Amazon Affiliate Marketing से, Amazon Kindle से आपको Direct Link मिल गाएगी वहां पे आप अपनी Book बेच सकते हो,
  • जब भी आपकी Book Sell होगी आप को कुछ पैसे Amazon से मिल जायेंगे.ये तरीका सबसे अलग जिसमे आपको, पूरा का पूरा पैसा आपको ही मिलेगा,
  • अगर आपका खुदका Website और Blog है तो यहाँ पे आप खुद अपनी Book Sell कर सकते हो, और पूरी कमाई आप ले सकते हो.
    अपनी Book Android Play स्टोर पे भी आप बेच सकते हो, इसमें भी आपको कुछ हिसा Google देगा.
    Apple का जो Apple स्टोर है वहां पे भी आप अपनी E-किताब को बचके कुछ Income कर सकते हो.
  • ये थी कुछ जानकारी जहाँ पे eBook को कहाँ बेचोगे उसके बारे में थी लेकिन अब मै आपको बताऊंगा की आप eBook फ्री में कहाँ से download कर सकते हो

E- BOOK Ke fayde – ई- बुक के फायदे-

  • ई बुक से बहुत से फायदे हैं आज के जमाने में हर किसी के पास मोबाइल फोन तो होता ही है तो उसे अलग से कोई किताब ले जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल अगर साथ में है तो उसके साथ ई बुक भी है।
  • आज के जमाने में कोई किताबें पढ़ना नहीं चाहता इन किताबों की जगह ई-बुक ने ले ली है आप अपनी ई बुक खुद बना सकते हैं
  • आप मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से इसे पढ़ भी सकते हैं आज कल लेखक अपनी किताबों को ई बुक के जरिय ही लांच करते हैं
  • इसे अपने साथ बड़ी आसानी से जा सकते हैं इसमें ऐसे ही पेज नंबर होते हैं जैसे साधारण किताब में होते हैं आप कहीं से भी कोई सा भी पेज खोल कर पढ़ सकते हैं।
  • आप e-book के अंदर इमेज वीडियो एनिमेशन भी ऐड कर सकते हैं जिससे पढ़ने वाले को समझने में और भी आसानी हो जाती है आप ई-बुक आसानी से ऑनलाइन घर बैठे भी मंगा सकते हैं और जिस विषय पर आप पढ़ना चाहें उस विषय की बुक आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएगी
  • इसका एक फायदा यह भी है अब आपको कोई किताब खरीदने बाजार जाने की जरूरत नहीं है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट,ऐमेज़ॉन आदि हर तरह की बुक बेचते हैं आपको जिस विषय से संबंधित किताब चाहिए होती है ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाती है आप इसे ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं।

Free ebook कहाँ से डाउनलोड करें?-

यदि आप केवल eBook लेखन के साथ ही पढ़ने के भी शौकीन है, और लगातार नई नई चीजें सीखना चाहते हैं। लेकिन आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं।

तो इंटरनेट पर ऐसी हजारों ई-बुक्स आपको मिलेंगी जिन्हें आप अपने मोबाइल को लैपटॉप में डाउनलोड करके फ्री में पढ़ सकते हैं, और अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं।

ऑनलाइन ही ई-बुक्स फ्री में डाउनलोड करने के लिए हजारों वेबसाइट उपलब्ध हैं, जिनमें से हम आपको कुछ अच्छी और विश्वसनीय साइट दो की लिस्ट नीचे दे रहे हैं, जहां पर आप अपनी पसंद की युवक फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं-

  • books.google.com/?hl=en
  • www.freetechbooks.com
  • www.gutenberg.org
  • oreilly.com
  • bookboon.com
  • en.wikibooks.org/wiki/Main_Page
  • freeBooks4.com
  • universityforfree.com
  • www.siyavula.com

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के Ebook Kya Hai, E- BOOK full form, Ebook kaise banaye, eBook को कैसे बेचते हैं, ई- बुक के फायदे, Free ebook कहाँ से डाउनलोड करें के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.