Emoji Kya Hai, Emoji कैसे बनाये 2023 में

Emoji Kya Hai | EMOJI Ka Full Form In Hindi | Emoji का कब और किसने आविष्कार किया था | Emoji का Reply Kaise दे | अपना खुद का Emoji कैसे बनाये |

Emoji Kya Hai – Emoji क्या है –

आज हम जानेंगे की Emoji Kya Hai Or Emoji से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को बताने की कोशिश करिंगे.

इमोजी (Emoji) का अर्थ भावना, वस्तु या किसी भी प्रतीक का प्रतिनिधित्व है। इमोजी या Emoticons पीले कार्टून फेसेस होते है, जिन्हें अलग-अलग इमोशंस को अभिव्यक्त करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक संचार के रूप में उपयोग करते है। इन्हें सामान्य भाषा में Smiley कहते है।

Emoji शब्द जापान में Message तथा Web page पर प्रयोग किए जाने वाले स्माइली या Ideograms होते है, इसका वास्तविक अर्थ Pictogram है, जो Picture + Letter से मिलकर बना है।

Emoji जापानी भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना होता है; E का मतलब है “Picture” तथा Moji का मतलब है “Character” होता है।

EMOJI KYA HAI

इसीलिए इसे Pictorial Message कहा जाता है। Emoji आपके Text Message में इमोशंस फिट करता हुआ एक Visual Representation है।

EMOJI ka full form in hindi-

अब तक हमने जाना है की EMOJI Kya Hai Or अब हम जानेंगे की EMOJI Ka Full Form In Hindi में क्या होता है.

इमोजी दो शब्दों से मिलकर बना है ए और moji. जापानी भाषा में ई का अर्थ पिक्चर और मोजी का अर्थ कैरेक्टर होता है। इसीलिए इमोजी को पिक्टोरियल मैसेज भी कहा जाता है।

व्हाट्सएप के अपने इमोजी डिजाइन हैं जो सभी व्हाट्सएप प्लेटफार्मों पर डिस्‍प्‍ले होते हैं। पहले इमोजी से जापान के एनटीटी डोकोमो और एयू ऑपरेटर पर मिलते थे.

लेकिन कुछ इमोजी कैरेक्टर्स के लिए यूनिकोड प्रयोग किया जाने लगा था कि उन्हें विंडो फोन सावन तथा आईफोन पर बिना जैपनीज ऑपरेटर के एक्सेस किया जा सके।

Emoji का कब और किसने आविष्कार किया था?

पिट्सबर्ग कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्कॉट फाहलमैन ने 19th September 1982 को सबसे पहले एक Electronic message में smiley का इस्तेमाल किया था।

और तब उस message में टोटल 3 bar smiley का use किया गया था। तो इससे हमे यह पता चलता है की emoji का इस्तेमाल बहुत पहले ही हो चूका था।

लेकिन आज जो emoji या smiley इस्तेमाल करते है facebook, twitter, whatsapp में इस emoji का आविष्कार सबसे पहले हुआ था.

1999 को और इस latest emoji का आविष्कार किया था “Shigetaka Kurita” ने। और Shigetaka Kurita एक japanese artist था जो की NTT DoCoMo i-mad mobile Internet platform का हिस्सा था।

Emoji के फायदे-

Emoji इमोजी के जरिए हम अपनी हर तरह की फीलिंग को जाहिर कर सकते हैं
इमोजी में हर तरह के फीलिंग को जाहिर करने के लिए अलग तरह के फेस क्रिएट किए जाते हैं जिससे उस व्यक्ति का हाव भाव जानने में सहायता मिलती है और यह काम बहुत जल्दी हो जाता है.

इसमें कुछ लिखने की भी आवश्यकता नहीं होती है। फिर सन 2013 में एंड्रॉयड कंपनियों ने इस फीचर को अपने सेलफोन में शामिल कर लिया था।

Emoji के बारे मे रोचक बातें..-

  • पहली स्माइली 19 सितंबर 1982 को सुबह 11.44 बजे भेजा गया था।
  • हर साल 17 July को World Emoji Day मनाया जाता है और इसका सुरुवात हुआ था 2014 को।
  • आज जो emoji हम इस्तेमाल करते है इसका आविष्कार सबसे पहले किया था Shigetaka Kurita ने।
  • Apple 2012 को आपने IOS 6.0 में emoji का सबसे पहले इस्तेमाल सुरु किया था।
  • 2014 को सबसे पहले social site में emoji का इस्तेमाल किया गया था।
  • Facebook या Whatsapp नहीं सबसे पहले जिस social site ने emoji का इस्तेमाल की थी उसका नाम है Twitter.
  • Emoji बहुत जादा पोपुलर होने कारन इसको August 2013 को Oxford Dictionary में सामिल किया गया था।
  • American basketball player Michael Scott और Pop star Miley Cyrus ने सबसे पहले emoji का Tattoos बनाया था आपने body में।
  • आभी तक दुनिया भर में कुल मिलकर 2,666+ emoji है।
  • सबसे पहले animated emoji का इस्तेमाल भी apple ने किया है।
  • सबसे जादा use होने वाला emoji नाम है “Tears Of Joy” 😂
  • सबसे जादा use होने वाला emoji में 2nd में है “Smiling Face With Heart-Eyes”😍 और 3rd में हो है उसका नाम है Red Heart ❤️.
  • हर रोज दुनिया भर में 5 billion+ emoji send होता है।
  • Facebook पर हर रोज 700 million emoji send किया जाता है।
  • World में हर रोज 900 million emoji send होते है बिना Text के।

emi ka reply kaise de –

दोस्तों कहीं बाहर जब WhatsApp में या फिर किसी और social media में जहां पर आप text message में बात करते हैं,

वहां पर अगर आपको कोई emoji send करें तो आपको उस emoji का क्या reply देना चाहिए यह तो आपके ऊपर निर्भर करता है.

पर कई बार कुछ ऐसी परिस्थिति हमारे सामने आ जाती है जहां पर हम अचंभित रह जाते हैं कि आखिर अब में इसका रिप्लाई क्या करूं? और कौन सा वाला emoji send करू?

कई मामलों में ऐसा जरूरी भी नहीं होता है कि सामने वाला अगर आपको स्माइली इमोजी भेजे तो आप उसे सामने स्माइली इमोजी ही भेजें. कुछ परिस्थिति में आप उसे angry emoji भी भेजते हैं.

जैसे कि अगर आपका दोस्त आपका मजाक उड़ा रहा है और वह बार-बार आपको हंसने वाला इमोजी सेंड कर रहा है तो ऐसे में अगर आपको गुस्सा आ जाता है तो आप उसे angry emoji भी सेंड कर सकते हैं पर यह तो मजाक मस्ती की बात है.

अगर आप अपनी crush के साथ बात कर रहे हैं और वह आपको heart emoji send करती है तब तो आपके मन में लड्डू फूट रहे होंगे.

ऐसी स्थिति में आपको कुछ समझ में नहीं आएगा कि आखिर में इसका रिप्लाई क्या करूं और आपको यह डर भी रहता है कि अगर कोई गलत इमोजी सेंड हो गया तो अपनी तो लग जाएगी और अगर कुछ रिप्लाई नहीं किया तो भी कुछ ठीक नहीं होगा.

ऐसे में मैं तो यही कहूंगा कि अगर आप interested है तो बात आगे बढ़ाइए. यह बात लिखते समय मुझे भी हंसी आ रही थी तो मैंने इसे बयां करने के लिए इस पैराग्राफ में कुछ emojis का इस्तेमाल भी किया है.

आप केवल test message नहीं नहीं बल्कि कई पर भी लिखते समय एमोजी का उपयोग कर सकते हैं.

Emoji ke prakar –

अपने बहुत से प्रकार के होते है और अपने Facebook, Instagram और WhatsApp पर use किया होगा और iPhone iOS 11 में animated emoji मिलता है.

जो मुख्य 8 प्रकार के है और इन्ही के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगा आपको इंटरनेट से.

  • 😃 Smileys & People – Smiley, people, families, hand gestures, clothes and accessories के बहुत से इमोजी मिलेंगे.
  • 🐻 Animals & Nature – Animal, Nature और Weather से related सभी इमोजी यहाँ से मिलेंगे.
  • 🍔 Food & Drink – Fruit, vegetables, meals, beverages और utensils जैसे चीज़ो का इमोजी चाहिए तो ये category आपके लिए सही है.
  • ⚽ Activity – किसी भी activity से related इमोजी के लिए जैसे की sports, Music, Dancing से जुड़े सभी इमोजी यहाँ पर मिल जाते है.
  • 🌇 Travel & Places – Scenes, locations, buildings, और transport से जुड़े सारे इमोजी यहाँ पर मिलते है.
  • 💡 Objects – Household items, celebrations, stationery और miscellaneous objects emoji यहाँ से मिलेंगे
  • 🔣 Symbols – Heart emojis, clocks, arrows, signs और shapes के इमोजी इस category में आते है.
  • 🎌 Flags – अलग-अलग देश के Flag आपको इस category में मिलेंगे.

अपना खुद का Emoji कैसे बनाये-

कई बार हमे किसी ऐसे Emoji की जरुरत होती है जो इमोजी कीबोर्ड से अलग हो या हम अपना इमोजी बनाना चाहते है तो आपको बता दे यह बिलकुल ही पॉसिबल है और आसान भी है।

वर्तमान में iOS और Android प्लेटफार्म पर ऐसे बहुत से एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसकी मदद से आप अपना खुद का Emojis बना सकते और उसे अपने हिसाब से Design कर सकते है।

अगर आप Android user है तो आप Emoji बनाने के लिए Bitmoji App का इस्तेमाल कर सकते है और अपना खुद का इमोजी तैयार कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और साथ ही साथ इसे प्लेस्टोर पर 4.3 की स्टार रेटिंग भी मिली हुई है।

इस एप्लीकेशन पर आसानी से अपने Google Account से अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपना खुद का इमोजी क्रिएट कर सकते है और उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के Emoji Kya Hai, EMOJI Ka Full Form In Hindi, Emoji का कब और किसने आविष्कार किया था, Emoji का Reply Kaise दे, अपना खुद का Emoji कैसे बनाये, Emoji के फायदे, Emoji के बारे मे रोचक बातें के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.