आज हम जानेंगे की BSc IT Kya Hai, B.Sc IT Full Form in Hindi, Bsc आईटी कोर्स की तैयारी कैसे करे, Bsc it की फीस कितनी होती है, Bsc it ka syllabous kya hai, B.Sc. IT Ke Baad Kya Kare, bsc it के top collage list जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
बीएससी आईटी क्या है? (Bsc IT Kya Hai)-
आज हम जानेंगे की BSc IT Kya Hai और बीएससी आईटी से जुडी जानकारी आपको बताने वाले है-
इस कोर्स बीएससी आईटी यानी कि information technology एक 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स सेमेस्टर सिस्टम में पूर्ण होता है।
यह कोर्स इनफार्मेशन को स्टोर, प्रोसेस, सिक्योर और प्रबंध करने से जुड़ा है। इस डिग्री कोर्स में सॉफ्टवेयर डेटाबेस और नेटवर्किंग जैसे subjects आते हैं।
यह कोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब डीजाइन, डेटाबेस प्रोग्रामिंग कंप्यूटर नेटवर्किंग और कंप्यूटर सिस्टम के study पर based प्रोग्राम है।
B.Sc IT Full Form in Hindi-
अब तक हमने जाना है की BSc IT Kya Hai और अब हम B.Sc IT Full Form in Hindi
B.Sc IT का फुल फॉर्म Bachelor of Science in Information Technology होता है, जिसे हिन्दी में बैचलर ऑफ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या सूचान प्रौद्योगिकी कहा जाता है।
यह कोर्स Information को store, process, secure करने manage से जुड़ा है।
bsc it करने के लिए qualification-
अब हम बात करते है की आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए bsc मे admission लेने के लिये। आपकी bsc ke liye qualification क्या होनी चाहिए।
B.Sc courses मे प्रवेश लेने के लिये आपको कक्षा 12 मे कम से कम 50-55% मार्क से पास होना होगा। ध्यान रहे की आपने कक्षा 12 को science विषय से पास किया हो इस cousre को केवल (PCM) physics chemistry math या (PCB) physics chemistry Biology से 12 पास हुए छात्र कर सकते है यदि आपने 12 art subject से पास किया है तब आप bsc नही कर सकते।
B.Sc syllabus के छात्रों को अपनी 10 + 2 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी होती है। bsc मे प्रवेश देने के लिये बहुत से विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं मतलब bsc मे admission लेने से पहले आपको एक entrance exam देना होता है।
आप entrance exam पास करके bsc मे प्रवेश पा सकते है हालांकि ऐसी बहुत से collages है जो आपको बीना प्रवेश परीक्षा के admission दे देती है आप उस collage मे बीना कोई entrance exam दिये ऐडमिशन पा सकते है। और बहुत से विभिन्न कॉलेज ऐसे हैं जो 3 से 5 साल B.Sc डिग्री कोर्स कराते हैं।
Bsc आईटी कोर्स की तैयारी कैसे करे-
अब हम आपको कुछ course preparation tips के बारे मे बताते है की आपको किस तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए जिससे की आप bsc की प्रवेश परीक्षा पास करके उसमे ऐडमिशन ले सके
(1) — सबसे पहले आपको एक Proper planning करना है और एक time table बनाना होगा और उस time table का सही से पालन करना होगा आप जितना discipline से पढ़ाई करेंगे आपके लिये उतना अच्छा होगा।
(2) — जैसे ही आपको कक्षा 12 का परीक्षाफल मिल जाता है आपको bsc के प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरु कर देनी है क्योकी तब आपके पास काफी time होता है तैयारी करने के लिये ।
अगर आप प्रवेश परीक्षा से तुरंत पहले तैयारी करनी शुरु करेंगे तब आपको तनाव हो सकता है इसलिए इसे दूर करने के लिए पहले से अध्ययन करना एक प्रमुख आवश्यक होता है।
(3) — आपको आपने कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान देने की जरुर होती है मतलब आप जिस विषय मे कमजोर है उसे आप ज्यादा समय देकर पढ़े और जो विषय आपको कठिन लगता है उसे पहले पढ़े ताकी प्रवेश परीक्षा तक आप उस विषय को अच्छे से पढ़ पाये ।
(4) — आपको bsc के पिछले वर्षों के प्रवेश परीक्षा की सहायता लेनी चाहिए आपको इससे एक basic idea मिल जायेगा की किस bsc के प्रवेश परीक्षा मे किस प्रकार के प्रश्न पुछे जाते है और फिर आपको उसके हिसाब से तैयारी करनी चाहिए।
(5) — आपको प्रवेश परीक्षा के तैयारी के दौरान महत्वपूर्ण विषयों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है जैसे की electromagnetic theory, mechanics, beam and wave optics, relativity, stereochemistry, reaction mechanisms, Calculus, algebra, geometry, analysis, numerical methods, probability, electricity, magnetism, color transition और physical chemistry ये सबी महत्वपूर्ण विषयों मे से एक है आपको इन सभी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
(6) — जब आप entrance exam की तैयारी के लिये बैठे तब आप अपना ध्यान सिर्फ तैयार मे केंद्रित करें।
अगर आप इन सभी बातो का ध्यान रखते हुआ bsc प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते है तब आपको प्रवेश परीक्षा पास करने मे बहुत आसानी होगी और आपक bsc मे आसानी से प्रवेश पा सकेंगे।
Bsc it की फीस कितनी होती है-
Bsc मे admission पाने ले लिये लगाने वाले फीस की बात करे तो ये आपके द्वारा चुने गये विश्वविद्यालयों या collages पर निर्भर करता है ।
भारत मे अधिकतर विश्वविद्यालयों के औसत bsc cousre की फीस per year 10,000 से 1 लाख रूपय तक होती है और bsc cousre की fees सरकार और प्रबंधन सीटों द्वारा निर्धारित कोटा के आधार पर भिन्न हो सकता है।
bsc cousre की fees private colleges के अपेक्षा government colleges से ज्यादा होती है ।
Bsc it ka syllabous kya hai –
बीएससी आईटी का सिलेबस इस प्रकार है:
सेमेस्टर 1 | सेमेस्टर 2 |
कम्युनिकेशन स्किल्स | एडवांस C और डेटा स्ट्रक्चर |
C में समस्या सुलझाने के तरीके और प्रोग्रामिंग | DBMS |
सूचना प्रौद्योगिकी की नींव | कंप्यूटर संगठन और वास्तुकला |
गणित और सांख्यिकी की नींव | SAD और SE |
सेमेस्टर 3 | सेमेस्टर 4 |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एप्लीकेशन डेवलपमेंट |
C++ के साथ ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग | ओरेकल का उपयोग करते हुए RDBMS |
स्क्रिप्टिंग भाषाओं का उपयोग करके वेब विकास | जावा का परिचय |
विजुअल बेसिक्स के साथ प्रोग्रामिंग | कंप्यूटर नेटवर्क प्रौद्योगिकी |
सेमेस्टर 5 | सेमेस्टर 6 |
C# और NET भाषाओं के साथ प्रोग्रामिंग | ASP.NET के साथ प्रोग्रामिंग |
एडवांस जावा प्रोग्रामिंग | SQL सर्वर |
सॉफ्टवेयर गुणवत्ता आश्वासन और परियोजना प्रबंधन | नेटवर्क प्रबंधन और सूचना सुरक्षा |
B.Sc IT Ke Baad Kya Kare-
यदि आप कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में आना चाहते हैं, तो इसमें कैरियर के बहुत से विकल्प मौजूद हैं. यह एक गलत धारणा है कि केवल B.Tech. या MCA आपको IT कंपनी में नौकरी दे सकते हैं.
आज के समय में ऐसे कई अच्छे कोर्स हैं जो समान मांग में हैं. उनमे से एक B.Sc. IT यानी Information Technology में Bachelor of Science है.
दरअसल B.Sc.IT एक अलग दृष्टिकोण के साथ एक ही कोर्स है. इसमें आपको Computer Science और Allied Fields का संपूर्ण ज्ञान मिलता है.
जब आप B.Tech या BCA / MCA के कोर्स को देखते हैं, तो आप पाएंगे कि उनके पास कुछ सहायक Module भी हैं जैसे Management या Foreign Language.
B.Sc. IT केवल चार साल की इंजीनियरिंग के मुकाबले तीन साल का कोर्स है. यह आपको इंटर्नशिप, प्रशिक्षण के साथ-साथ उनके सामने नौकरी देने के योग्य बनाता है.
यह छात्रों को अच्छी तरह से सॉफ्टवेयर के साथ-साथ कंप्यूटर विज्ञान के अनुसंधान विभागों पर एक समान समझ रखने के लिए जाना जाता है.
यह आपको R & D संस्थानों और सॉफ्टवेयर कंपनियों दोनों में मांग में उच्च बनाता है. आप निश्चित रूप से उन पर बढ़त हासिल करते हैं. आप समान रूप से उसी विभाग में काम करने के लिए पात्र हैं जैसे कि उनके. तो, आपके B.Sc Information Technology को पूरा करने के बाद कौन से अवसर आपके लिए उपलब्ध हैं.
bsc it के बाद कोर्सेज-
बीएससी आईटी के बाद कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- Post Graduation (M.Sc.-IT/ MCA)
- Master of Business Administration – MBA
- Studies abroad for MS or MBA
- Masters of Technology
- MSc Technology
- Masters of IT
- Masters of Information Management and Systems
- Masters of Science in IT
- MBA in Information Technology
bsc it के top collage list-
नीचे उन शीर्ष भारतीय संस्थानों की सूची दी गई है जो अपने छात्रों को बीएससी आईटी कोर्सेज प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध हैं:
संस्थान | शहर |
सेंट जेवियर्स कॉलेज | मुंबई |
एएसएम कॉलेज ऑफ साइंस | पुणे |
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी | जालंधर |
भारतीय अकादमी डिग्री कॉलेज | बैंगलोर |
एमिटी यूनिवर्सिटीमुंबई | मुम्बई |
देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज | देहरादून |
अरिहंत संस्थान समूह | पुणे |
आरआईएमटी विश्वविद्यालय | पंजाब |
गार्डन सिटी विश्वविद्यालय | बैंगलोर |
जय हिंद कॉलेज | मुंबई |
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको B.Sc IT Kya Hai, B.Sc IT Full Form in Hindi, Bsc आईटी कोर्स की तैयारी कैसे करे, Bsc it की फीस कितनी होती है, Bsc it ka syllabous kya hai, B.Sc. IT Ke Baad Kya Kare, bsc it के top collage list के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.