BCA Kya Hota Hai, BCA के बाद क्या करे 2023 में

आज हम यह जानेंगे के BCA Kya Hota Hai | BCA Ka Full Form | BCA कोर्स की फीस | Bca Ke Bad Kya Kare | BCA Ka Syllabus बारे में आपको बताने वाले है.

bca kya hota hai- bca kya hai-

BCA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसका फुल फॉर्म है ” बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ” / Bachelor of Computer Application ।

यह 3 साल का अंडर ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है। इसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशंस, कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है।

इस कोर्स में आपको कई सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सिखाएं जाते है जैसे, C, C++, HTML, Java, आदि. जिसकी सहायता से आप वेबसाइट और एप की कोडिंग कर सकते है और उसे डेवलप कर सकते है.

BCA ka full form –

BCA full form (बीसीए का फुल फॉर्म) है BACHELOR OF COMPUTER APPLICATION.

bca kya hota hai 1

BCA Kon Kar Sakta Hai-

BCA करने के लिए छात्रों को कम से कम 45% मार्क्स से 12th पास करने जरूरी होता है वही इस यह एक ऐसा कोर्स है जिसे आप किसी भी स्ट्रीम से 12th पास करने के बाद कर सकते है।

पर कुछ कॉलेज ऐसे होते है जहां बीसीए में प्रवेश लेने के लिए आपका 12th साइंस स्टीम Physics, Chemistry, and Mathematics विषय के साथ पास होना अनिवार्य होता है।

इसके साथ ही यदि आप यह कोर्स किसी भी प्रचलित कॉलेज से करना चाहते है तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी पास करना होता है।

बीसीए कोर्स कितने साल का होता है-

यदि हम बात करें बीसीए कोर्स कितने दिनों का होता है तो यह कोर्स पूरा करने में आपको पूरे तीन वर्ष का समय लगता है जिसके बाद आप एक स्नातक कहलाते है।

BCA कोर्स की फीस-


BCA कोर्स की फीस Government College और Private College दोनों में अलग अलग होती है जैसे कि –

  • Government College: अगर आप किसी Government College से BCA करते हैं तो आपको तक़रीबन 5 से 7 हजार प्रतिवर्ष देने होंगे. क्योंकि BCA Technical Course हैं तो इसके लिए आपको College के आलावा अन्य Coaching Class या Programming Class Join करनी पड़ सकती हैं.
  • Private College: अगर आप Private College में प्रवेश लेते हैं तो Government College की तुलना में आपको काफी ज्यादा Fees Pay करनी होगी. इसमें आपको तक़रीबन 10 से 25 हजार प्रति Semester देने पड़ सकते हैं.

BCA ka Syllabus kya hai-

अगर आप भी BCA करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि BCA Course के अंतर्गत किन-किन Subjects को पढ़ना होता है।

पर इससे पहले यह जान लीजिए कि BCA तीन साल का होता है जिसके अंतर्गत आपको 6 सेमेस्टर पास करने होते हैं।

इन 3 सालों में सिलेबस अलग-अलग होते हैं। प्रथम वर्ष में आपको अलग subject, द्वितीय वर्ष में अलग subject और तृतीय वर्ष में अलग subject पढ़ने होते हैं।

यहां नीचे हम आपको कॉमन सिलेबस बताएंगे जिससे आप आसानी से समझ जाएंगे कि आपके BCA में किस प्रकार के सिलेबस को पढ़ना होता है।

  • Visual Basic
  • C Programming
  • System Analysis & Design
  • Organizational Behavior
  • Computer Fundamentals
  • Computer Laboratory & Practical Work
  • Data Structure
  • Database Management
  • Programming using PHP
  • System Analysis & Design
  • Java
  • Operating System
  • HTML
  • Web Scripting
  • Development
  • Networking
  • World wide web
  • Advanced c language programming
  • Database management
  • Mathematics
  • Software Engineering
  • Object-Oriented Programming Using C++
  • Oracle

bca ke bad kya kare-

बीसीए करने के बाद चाहे को आप सीधा नौकरी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तब आप बहुत सारी फील्ड में अलग-अलग कोर्स कर सकते हैं।

MCA / मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन-

mCA यानी ” मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ” 3 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है। इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।

यह एक व्यावसायिक कोर्स यानी वोकेशनल कोर्स है, जो कि फुल टाइम टेक्निकल कोर्स है। एमसीए में एडवांस एप्लीकेशन के विकास के बारे में पढ़ाया जाता है।

इसको करने के बाद आप किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर, मोबाइल एप डेवलपर, वेबसाइट डेवलपर की जॉब कर सकते हैं।

MBA / मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-

MBA यानी ” मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ” 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है। इसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपको कैट एग्जाम पास करना होगा जो कि भारत के मुश्किल एग्जाम में से एक माना जाता है।

एमबीए आपको बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री देता है। कैट एग्जाम पास करने के बाद आपको एमबीए के लिए भारत के प्रतिष्ठित कॉलेज आईआईएम यानी ” इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ” कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

MIM / मास्टर इन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट-

MIM यानी ” मास्टर इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ” 3 साल का पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता है। एमआईएम करने के बाद आप सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर नेटवर्क आर्टिटेक, एमएसआई डायरेक्टर, वीडियोगेम डिजाइनर, कंसलटेंट, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर जैसी जॉब्स कर सकते हैं।

MCM / मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट-

MCM 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है जो कि आप बीसीए करने के बाद कर सकते हैं। इसको करने के बाद आप इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर , कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजर जैसे पद पर नौकरी कर सकते हैं।

बीसीए के बाद वेतन कितना मिलता है-

BCA एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप कंप्युटर से जुड़े छेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है बीसीए के बाद Salary आपके अनुभव पर निर्भर करता है।

वही यदि एक अनुमानित वेतन की बात करें तो BCA करने की बाद आपकी शुरुवाती वेतन 15000 से शुरू होकर 40000 रुपए के बीच हो सकता है वही जैसे जैसे आपका अनुभव इस छेत्र में बढ़ता जाता है आपके वेतन में उछाल आता है।

BCA Karne ke fayde-

BCA कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स है. इस कोर्स को करने के कई सारे फायदे हैं. BCA karne ke प्रमुख fayde निम्नलिखित है :

  1. इसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन का गहन अध्ययन कराया जाता है.
  2. इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख जाते है, तो आप प्रोग्रामिंग करके अपना सॉफ्टवेयर, वेबसाइट और एप बना सकते हैं.
  3. आपको भी पता है कि आज का युग कंप्यूटर का युग है. लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता हैं. इसलिए इस कोर्स के बाद नौकरी भी आसानी से मिल जाती है और उनकी अच्छी-खासी वेतन भी होती है.
  4. चूंकि ये एक स्नातक (undergraduate) कोर्स है, इसलिए इस कोर्स के बाद आप स्नातक स्तरीय किसी भी परीक्षा (जैसे UPSC, SSC, आदि) में शामिल हो सकते हैं.
  5. अगर आप कोई शारीरिक मेहनत नहीं करना चाहते है या कम करना चाहते है तो ये एक बहुत ही अच्छा कोर्स है. क्योंकि ये मुख्यतः सॉफ्टवेयर ओरिएंटेड कोर्स है.

BCA ke top collage list-

  • Department of Computer Science Christ ,Bangalore
  • Symbiosis Centre for Management Studies ,Pune, Maharashtra
  • Loyola College ,Chennai, Tamil Nadu
  • St. Josephs College ,Bengaluru ,Noida
  • Amity International Business School ,Chennai
  • St. Xaviers College ,Delhi
  • Christ University ,Bangalore
  • Stella Maris College ,Bangalore
  • St. Xavier’s College, Ahmedabad
  • VIT,Vellore

Conclusion-

  • जैसा की आज हमने आपको BCA Kya Hota Hai, BCA ka full form, BCA कोर्स की फीस, bca ke bad kya kare, BCA ka Syllabus के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.