Bsc Nursing kya hai, bsc nursing कोर्स करने के बाद क्या करे 2023 में

आज हम जानेंगे की Bsc Nursing kya hai | BSC Nursing Me admission kaise le | Bsc Nursing में फीस कितनी है | Bsc Nursing ke bad kya kare |

Bsc Nursing kya hai-

बीएससी नृसिंग, मेडिकल फील्ड का एक अंडग्रेजुएट कोर्स होता है। इसकी ड्यूरेशन 4 साल होती है। ये कोर्स उन कैंडिडेट के लिए बेहतर कैरियर ऑप्शन है,

जो लोग मेडिकल या चिकिसा के फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं। कुछ कैंडिडेट ऐसे भी होते हैं, जिनका सपना Doctor बनने का होता है,

लेकिन किसी कारणवश MBBS या BAMS जैसे कोर्स नही कर पा रहे हैं, तो ऐसे लोग BSC Nursing Course करके मेडिकल के फील्ड में कैरियर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

चूंकि MBBS और BAMS कोर्स की फीस भी काफी ज्यादा होती है, ऐसे में हर किसी के वश की बात नही कि वो इन मेडिकल कोर्स को कर सके।

तो ऐसे कैंडिडेट्स के लिए Bsc Nursing कोर्स एक ऐसा कैरियर ऑप्शन है, जिसके माध्यम से वे चिकिसा के फील्ड में कैरियर बना सकते हैं।

Bsc Nursing kya hai
Bsc Nursing kya hai

bsc nursingh course की योग्यता-

इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी गई योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है।

  • 12वीं क्लास को साइंस बायोलॉजी के संकाय के साथ जिन विद्यार्थियों ने कम से कम 60% अंकों के साथ पास किया है, और वह इस कोर्स में एडमिशन पाने का प्रयास कर सकते हैं।
  • भारत में कुछ ऐसे भी कॉलेज है जो एडमिशन देने के लिए विशेष उम्र सीमा की भी मांग करते हैं।
  • इस कोर्स में विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • बीएससी नर्सिंग कोर्स हेतु एंट्रेंस एग्जाम |

BSC Nursing Me admission kaise le –

नीचे हमने उन एंट्रेंस एग्जाम का जिक्र किया है जिन्हें विद्यार्थियों को कोर्स में एडमिशन पाने के लिए देना पड़ सकता है।

  • NEET.
  • CENTAC.
  • SAAT.
  • ITM NEST.
  • BHU ENTRANCE EXAM.
  • विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन हेतु एंट्रेंस एग्जाम |
  • कैनेडियन प्रैक्टिकल नर्स रजिस्ट्रेशन एग्जामिनेशन |
  • नेशनल काउंसिल लाइसेंनर एग्जामिनेशन |
  • नर्स प्रैक्टिशनर एग्जामिनेशन |
  • प्रोमेट्रिक एक्जाम |
  • सुप्रीम काउंसिल ऑफ हेल्थ कतर टेस्टिंग |
  • दुबई हेल्थ अथॉरिटी |

Bsc Nursing में फीस कितनी है-

Bsc Nursing कोर्स को करने में कितनी फीस लगती है, ये आपके द्वारा चुने गये कॉलेज के प्रकार पर निर्भर करता है यदि आप निजी कॉलेज में ऐडमिशन लेते है.

जोकि मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में स्थित होते हैं तो आपकी फीस ज्यादा लग सकती है क्योकी सरकारी कॉलेजों की तुलना में निजी कॉलेज अधिक महंगे होते हैं।

Bsc Nursing के इस चार साल के कोर्स को करने में आपका सलाना 20,000 से 2.50,000 के बीच फीस लग सकता हैं।

bsc nursing ka syllabous-

विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा निर्धारित नर्सिंग सिलेबस

fist year syllabous –

  • एनाटॉमी
  • फिजियोलॉजी
  • न्यूट्रिशन
  • बायोकेमिस्ट्री
  • थ्योरी एंड प्रैक्टिकल
  • साइकोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • कंप्यूटर का परिचय
  • अंग्रेज़ी
  • हिंदी या क्षेत्रीय भाषा

second year syllabous –

  • सोशियोलॉजी
  • फार्माकोलॉजी
  • पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • कम्युनिकेशन एंड एजुकेशनल टेक्नोलॉजी

third year syllabous –

  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
  • मेन्टल हेल्थ नर्सिंग
  • मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग

fourth year syllabous –

  • मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
  • नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
  • मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
  • इंटर्नशिप
  • मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग II
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
  • मेन्टल हेल्थ नर्सिंग
  • रिसर्च प्रोजेक्ट

bsc nursing ke top विदेशी collage and universities –

BSc नर्सिंग की पढ़ाई कराने वाली कई यूनिवर्सिटीज है, जिससे अक्सर स्टूडेंस्ट कंफ्यूज हो जाते हैं की कौनसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लें,

इसलिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी है:

  • पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
  • किंग्स कॉलेज लंदन
  • जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय
  • वाशिंगटन विश्वविद्यालय
  • साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय
  • येल विश्वविद्यालय
  • द यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी
  • मैनचेस्टर विश्वविद्यालय
  • टोरोन्टो विश्वविद्यालय
  • उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय, चैपल हिल

bsc nursing भारत ke top collage and universities-

BSc नर्सिंग की पढ़ाई कराने वाली कई यूनिवर्सिटीज़ है, जिससे अक्सर स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौनसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लें।

इसलिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी है:

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, दिल्ली
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
  • पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
  • मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
  • श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, चेन्नई
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
  • भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग जालंधर

bsc nursing course करने के फायदे –

वर्तमान समय में कई नए-नए हॉस्पिटल में नर्स की वैकेंसी निकल रही है तो अगर कोई बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया है तो वह कर सकता है. बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद कई फायदे हो सकते हैं.

  • किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  • प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्य कर सकते हैं.
  • इस कोर्स को करने के बाद अगर आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो एमएससी नर्सिंग के साथ साथ और भी कई मास्टर कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी आसानी से कर सकते हैं.
  • मेडिकल लाइन में आगे बढ़ने का मौका ज्यादा मिलता है.
  • किसी मेडिकल कॉलेज में शिक्षक के रूप में भी कार्य कर सकते हैं
  • रिसर्च इंस्टिट्यूट में जॉब मिल सकता है.
  • हॉस्पिटल में मैनेजर के रूप में कार्य कर सकते हैं
  • अगर चाहे तो मिलिट्री रेलवे आर्मी आदि क्षेत्र में भी नर्स की नौकरी कर सकते हैं.डेंगू बुखार, के लक्षण व उपचार

Bsc Nursing ke bad kya kare-

बीएससी नर्सिंग के बाद आप Msc Nursing या फिर नृसिंग के किसी एक फील्ड में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। msc nursing के बाद आप नृसिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर टीचिंग के फील्ड में भी कैरियर बना सकते हैं।

msc nursing के बाद में नेट और पीएचडी का भी ऑप्शन होता है। जिसके बाद आप टीचिंग और रिसर्च के फील्ड में जा सकते हैं।

bsc nursing कोर्स करने के बाद jobs-

बीएससी नर्सिंग कोर्स को पुरा करने के बाद आपकी भारत में आसानी से नौकरी मिल सकती है। क्योंकि नर्सिंग का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और इस कोर्स के बाद स्नातकों के पास इस क्षेत्र में उच्च अध्ययन का विकल्प भी हैं।

  • Nurse
  • Ward Nurse
  • Nursing Tutor
  • Nurse Manager
  • Home Care Nurse
  • Nursing Assistant
  • Infection Control Nurse
  • Junior Psychiatric Nurse
  • Nursing Assistant Supervisor

bsc nursing कोर्स करने के बाद सैलरी-

इस कोर्स के बाद अगर किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्य करते हैं तो लगभग हर महीने 15000 से 20000 सैलरी पर जॉब मिल सकता है.

धीरे-धीरे आपके कार्य के हिसाब से अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी धीरे-धीरे बढ़ती रहती है. वहीं अगर किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कार्य करते हैं तो लगभग 40000 से 50000 तक सैलरी हर महीने मिल सकती है.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको Bsc Nursing kya hai, BSC Nursing Me admission kaise le, Bsc Nursing में फीस कितनी है, Bsc Nursing ke bad kya kare, Bsc Nursing ke bad kya kare, बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.