CMA Kya Hota Hai, CMA FULL FORM, CMA कोर्स के लिए आवेदन कैसे करे 2023 में

आज हम जानेंगे की CMA kya Hota hai, cMA FULL FORM IN HINDI, CMA कोर्स फ़ीस कितनी होती है, cma कोर्स के लिए आवेदन कैसे करे,

CMA kya Hota hai – CMA क्या है.

CMA एक प्रोफेशनल कोर्स है।CMA कोर्स भारत में (institution of cost management Accountant of Indi”) के अंतर्गत आता है।

CMA कोर्स मुख्य संचालित रूप से फाइनेंसियल मैनेजमेंट व इससे जुड़े विश्लेषण आदि पर आधारित होता है। CMA कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट है पहले इसे कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट के रूप में जाना जाता है,

जो इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा विनियमित होता है। CMA कोर्स तीन स्तर में विभाजित है।

  • CMA फाउंडेशन
  • CMA इंटरमीडिएट
  • CMA फाइनल

cMA FULL FORM IN HINDI- CMA का फुल फॉर्म क्या है?-

CMA का फुल फॉर्म सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट(Certified Management Accountant) होता है जो भारत मे यह कोर्स इन्स्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटस ऑफ इंडिया(institution of cost management Accountant of India) यानि के ICMA के अंतर्गत आता है।

CMA course कितने साल का होता है- CMA Course Duration-

भारत में CMA कोर्स 3 से 4 वर्ष में पूरा हो जाता है। जिसमें फाउंडेशन कोर्स 8 महीने, इंटरमीडिएट 10 महीने, व फाइनल 18 महीने में पूरा हो जाता है।

CMA में एडमिशन के लिए योग्यता क्या है –

CMA कोर्स के लिए दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, दसवीं क्लास में आपको सिर्फ प्रवेश के पात्र माना जाता है |
CMA कोर्स के पहला चरण का परीक्षा के लिए आपको बारहवीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
बारहवीं में जो छात्रों उत्तीर्ण किये हुए होते हैं , उन्हें अगले चरण के परीक्षा यानि CMA इंटरमीडिएट में प्रवेश प्राप्त करते हैं |
यदि कोई छात्र इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण किया हुआ रहता है वह CMA फाइनल परीक्षा के लिए पात्र समझे जाते हैं |

CMA कोर्स फ़ीस कितनी होती है?- cMA Course Fees-

  • CMA फाउंडेशन का फीस 4 हजार रूपये है |
  • CMA इंटरमीडिएट का फीस 20 हजार रूपये है |
  • CMA फाइनल कोर्स का फ़ीस है लगभग 17 हजार रूपये |

CMA Course में Exam Fees कितनी होती है ?

Course में Exam Fees  – 1200 Rs. होती है |

CMA Foundation Course में Pass Marks क्या है ?

Cost and Management Accountancy Course में सभी विषयों में Minimum 40% अंक लाना जरुरी है तथा सभी विषयों के non-exempted पेपर को मिलकर Minimum 50 % Marks पास होने के लिए जरुरी है |

cMA Course me admission ke liye online apply kaise kare – cma कोर्स के लिए आवेदन कैसे करे-

CMA बनने के लिए आपको CMA इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेना पड़ेगा। जो आप अपने नजदाकी ब्रांच या CMA की अधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है।

CMA में प्रवेश की प्रक्रिया वर्ष में दो बार जनवरी ओर जुलाई के महीने में होती है। अगर आप जून महीने में परीक्षा देना चाहते है तो आपको जनवरी महीने तक दाखिला लेना होगा और यदि आप दिसंबर महीने में परीक्षा देना चाहते है तो आपको जुलाई महीने तक दाखिला लेना होगा !

स्टूडेंट को 12 वीं के बाद सीएमए कोर्स में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना पड़ता है, जिसकी विधि एवं नियम नीचे विस्तार से दिए गए हैं। इसकी मदद से स्टूडेंट या कैंडिडेट आसानी से सीएमए कोर्स में आवेदन दे पाएंगे।

  • ऑनलाइन आवेदन के स्टूडेंट को इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ता है।
CMA KYA HOTA HAI
  • ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बाद आपको कोर्स के तीनों भाग नजर आएंगे।
cma course ke bad kya kare
  • जिस कोर्स को स्टूडेंट करना चाहते हैं उसके नीचे अप्लाई कोर्स पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपनी आवश्यक जानकारियां भरने के बाद सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
cma कोर्स के लिए आवेदन कैसे करे
  • उस ऑफिशियल वेबसाइट में मांगे गए डॉक्यूमेंट को सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन फीस भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें।
  • ये सब करने के बाद ही इस कोर्स के आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी।

CMA Cousre top Colleges/Universities –

निचे हमने भारतभर के कुछ प्रसिध्द और चर्चित इन्स्टिट्यूट जानकारी दी है,जहा आप सीएमए कोर्स के लिये प्रवेश ले सकते है। जैसा के;

  • मधी अकादमी – चेन्नई
  • इंडिअन स्कूल ऑफ कॉमर्स – कोची
  • ख्रिस्ट युनिव्हर्सिटी – बंगलौर
  • भारद्वाज इन्स्टिट्यूट – चेन्नई
  • एन.जी.एस प्रोफेशनल अकादमी
  • सुरा अकादमी – बंगलौर
  • लेड्डा इंटरनेशनल – कोइम्बतुर
  • आई.सी.ए.एम.एस अकादमी
  • अन्नपूर्णा मेमोरियल मॉडर्न डिग्री कॉलेज – विजयवाडा
  • कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड इकोनॉमिक्स स्टडीज – देहरादून
  • गांधी शांती निकेतन महाविद्यालय – अलाहाबाद
  • जीवकरण इन्स्टिट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- आनंद
  • कानपूर यूनिवर्सिटी
  • डेल्टा इन्फोटेक – दिल्ली, इत्यादी ..

cma course ke bad kya kare – cMA कोर्स के बाद क्या करे-

सीएमए कोर्स कर लिया है या करने जा रहे हैं तो आपके मन में यह जरूर आया होगा कि सीएम के बाद क्या करें? CMA प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद भारत में नौकरी के बहुत अवसर उपलब्ध होते हैं। आप प्राइवेट व सरकारी जॉब कर सकते हैं। 

सीएमए कोर्स करने के बाद आप सिविल सर्विसेज में भी जा सकते हैं। इस कोर्स को करने से आपके अंदर बिजनेस स्किल डिवेलप होती है जिससे आप अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। यहां पर कुछ पद दिए गए हैं जिनमें सीएमए कोर्स करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं।

  • सी.पी.ए (CPA)
  • सी.आई.एस.ए (C.I.S.A)
  • सी.पी.एफ (C.P.F)
  • सी.ए (C.A)
  • आई.सी.डब्लू.ए (I.C.W.A)
  • एन.सी.एफ.एम (N.C.F.M)
  • सी.आई.एफ.आर.एस (C.I.F.R.S)

CMA कोर्स सिलेबस – cMA course ka syllabous-

CMA कोर्स के तीन स्तर है। और प्रत्येक स्तर के अलग अलग सिलेबस है। जिसे हमलोग टेबल के माध्यम से समझेंगे।

FoundationInterFinal
1. Fundamentals of Economics and ManagementFinancial Accounting Corporate Laws & Compliance
2. Fundamentals of AccountingLaws and EthicsStrategic Financial Management (SFM)
3. Fundamentals of Laws and EthicsDirect TaxationStrategic Cost Management – Decision making
4. Fundamentals of Business Mathematics and StatisticsCost AccountingNatural Tax Laws and International Taxation
5.Operations Management & Strategic ManagementCorporate Financial Reporting
6. Cost & Management Accounting and Financial ManagementIndirect Tax Laws and Practice
7.Indirect TaxationCost and Management Audit
8.Company Accounts & AuditStrategic Performance Management and Business Valuation

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको CMA kya Hota hai, cMA FULL FORM IN HINDI, CMA course कितने साल का होता है, CMA में एडमिशन के लिए योग्यता क्या है, CMA कोर्स फ़ीस कितनी होती है, cma कोर्स के लिए आवेदन कैसे करे, cma course ke bad kya kare, cMA course ka syllabous, CMA Cousre top Colleges के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.