आज हम जानेंगे की IBPS Kya Hai | IBPS Full Form In Hindi | IBPS Online Form Kaise Bhare | IBPS की तेयारी कैसे करे | हम आपको बताने वाले है.
IBPS Kya Hai:-
आज हम जानेंगे की IBPS Kya Hai, IBPS Full Form in Hindi और IBPS से जुडी सभी जानकारी हिंदी में –
आईबीपीएस को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कहते हैं, आईबीपीएस संस्था सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करवाती है।
IBPS को Institute Of Banking Personnel Selection कहते हैं। इसकी स्थापना 1975 में हुई थी, IBPS संस्था हर वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में IBPS PO, Clerk, IBPS RRB Clerk और Officer Grade के पदों पर राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करवाती है, जिसके आधार पर बैंकों में कर्मचारियों का चयन किया जाता है।
IBPS Full Form in Hindi-
IBPS Full Form “Institute Of Banking Personnel Selection” होता है, जिसे हिंदी में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कहते हैं। यह भारत की एक ऐसी संस्था है, जो भारत के विभिन्न बैंकों में अलग- अलग पदों के लिए परीक्षा के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति कराती है।
IBPS exam के लिए योग्यता-
अगर आप IBPS exam देना चाहते हैं तो निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा
- उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- आपने चाहे आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई की हो आप एलिजिबल होते हैं।
- IBPS clerk एग्जाम देने के लिए कंप्यूटर की डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
- अगर आपने दसवीं या बारहवीं के लेवल पर कंप्यूटर एक विषय की तरह पढ़ा है तो भी आप एलिजिबल हैं।
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% नंबर होना चाहिए।
- हालांकि इसके बैंकों के अलग नियम होते हैं। इसलिए एग्जाम की नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ना जरूरी है।
- आयु सीमा 20-30 वर्ष होती है।
- क्लेरिकल पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 3-10 साल तक की छूट मिलती है।
- आप जिस स्टेट में नियुक्ति की प्राथमिकता से एग्जाम दे रहे हैं वहां की राजभाषा लिखने, पढ़ने और बोलने में समर्थ होना चाहिए।
ibps online form kaise bhare-
आईबीपीएस प्रत्येक वर्ष बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम आयोजित करता है. सभी एग्जाम का विवरण ऑफिसियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर देख सकते है.
वहाँ आवेदन करने की प्रक्रिया भी प्रदान की गई होती है. लेकिन आपके प्रयोसों को सरल करने के लिए सभी तथ्यों को यहाँ प्रदान किया गया है.
IBPS का सभी Exams लगभग तीन चरणों में संपन्न होता है. इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करना अनिवार्य होता है. IBPS में आवेदन करने की सभी प्रक्रिया निचे Step by Step दिया गया है. ये आवेदन करने की सबसे सटीक एवं सरल प्रक्रिया है.
आवेदन करने के लिए दिए गए Step को फॉलो करे:
Step प्रक्रिया-
- आवेदन करने के लिए IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर जाएँ
- होम पेज पर IBPS Probationary Officer/ Clerk भर्ती नोटिफिकेशन पर प्रोवाइड की गई लिंक पर क्लिक करे.
- New Registration Button पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालें-
- अपनी फोटो और हस्ताक्षर जोड़ें
- पुनः अपनी मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे Documents अपलोड करें, और सबमिट बटन पर क्लिक करे
- कुछ समय के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपकी ईमेल आई डी पर भेजे जाएँगे.
- अब परीक्षा केंद्र का चुनाव करें
- उसके बाद एग्जाम फीस Pay करे. आपका आवेदन Successfully हो गया है.
IBPS में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए भर्तियां होती हैं जैसे PO, Clerk, SO, बैंक में यह सभी पद बहुत ही प्रतिष्ठित होते हैं।
IBPS बैंक लिस्ट-
- Canara Bank
- Baroda Bank
- Bank Of India
- Andhra Bank
- Allahabad Bank
- Central Bank Of India
- Maharastra Canara Bank
- Corporation Bank
- Dena Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- Oriental Bank Of Commerce
- Punjab And Sind Bank
- Punjab National Bank
- Syndicate Bank
- Union Bank Of India
- Uco Bank
- United Bank Of India
- Vijay Bank
IBPS कौनसे पेपर करवाता है-
IBPS kya hai जानने के साथ-साथ इसमें कौन-कौन से पद होते हैं, यह इस प्रकार हैं-
- क्लर्क पद
- PO पद
- स्पेशल ऑफिसर पद
- ग्रामीण बैंक क्लर्क पद
- ग्रामीण बैंक PO पद
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल I
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल II
IBPS कौनसी परीक्षा करवाता है-
ये सरकारी संस्थाएं हर साल नये कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए विभिन्न एग्जाम करवाती हैं.इस एग्जाम प्रकिरिया के अंतर्गत बहुत सारे आवेदन आते है-
IBPS SO vacancy-
यह परीक्षा specialist officer बनने के लिए ली जाती हैं. इस एग्जाम को वही लोग दे सकते हैं जिन्होंने IT, HR, मानव संसाधन प्रबंध, MBA, PG डिग्री ली हुई है वो ही ये एग्जाम दे सकते हैं. ibps SO exam prepartion tips
इसमें 3 हिस्सों में exam लिया जाता हैं.
- Online Preliminary एग्जाम
- Online main exam
- Interview
IBPS CLERK vacancy-
ये एग्जाम bank के क्लर्क पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित करता हैं. इस एग्जाम को वो ही लोग दे सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की पड़ी पूरी कर ली हो.
इसके अंतर्गत दो तरीके से परीक्षा ली जाती हैं प्राम्भिक पदों व मुख्य पदों के लिए.
- Prelimenry exam
- Main Exam
- Interview
इस एग्जाम के इस हिस्से में तीन सेक्शन होते हैं. जिसमे APTITUDE,REASONING और ENGLISH की परीक्षा ले जाती हैं. online होने वाले इस एग्जाम में English के 30 सवाल पूछे जाते हैं.
IBPS ka Syllabous of Prelimenry exam-
इसके अलावा Quantitative Aptitude से 50 Question पूछे जाते है जिसका Time 45 मिनट का होता है, और General English से 40 Question पूछे जाते है जिसका Time 35 मिनट का होता है. इसमें एक गलत जवाब के लिए 0.25 Negative Marking होती है
English Language:- आपको English का Basic Knowledge होना चाहिए, इस Exam के लिए English Language का Knowledge होना जरुरी है.इसमें आपकी 10th बसे में एडवांस English के सवाल आते हैं.
Computer Aptitude– Ms Excel, PowerPoint, Ms-office, Ms Word, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर आदि से सवाल किये जाते हैं.
General Financial Awareness:– इसमें International Economy, Finance, Agriculture, Marketing,से सवाल किये जाते है.
Quantitative Aptitude:– प्रतिशत और औसत, Ratio, समय और दुरी, Rate, Benefit & Loss, Height & Distances, Simple & Compound Interest, आदि से Question पूछे जाते है |
Main exam–
जब परीक्षार्थी pre. exam पास कर लेता हैं तो वो main एग्जाम की परीक्षा के लिए तैयार होता हैं.उसके बाद ही वो यह परीक्षा दे पाता हैं.
online होने वाले इस एग्जाम में 4 सेक्शन होते हैं.जिसके लिए परीक्षार्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता हैं.
Interview–
दोनों Exam Pass करने के बाद Selected Candidate का Interview होता है, आप अपने Answer इस तरह से दे की उन्हें प्रभावित कर सके,
आप Interview में बिल्कुल विनम्र बने रहे, तथा इसमें आपकी क्षमताओ के आधार पर ही आपका चयन किया जाता हैं.
IBPS RRB vacancy-
देश भर में फैले ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंक के असिस्टेंट और ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए इस IBPS RRB के तहत परीक्षा लेकर कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है.
आइबीपीएस हर साल इस परीक्षा का आयोजन करती है जिसके तहत ऑफिस असिस्टेंट, मार्केटिंग मेनेजर, इत्यादि पदों की नियुक्ति की जाती है. इसमें भी 2 चरण में परीक्षा ली जाती है.
- Preliminary Exam
- Main Exam
कार्यालय सहायक के पद पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाता है. इसमें कैंडिडेट का चयन Mains exam में मिलने वाले अंकों के आधार पर किया जाता है.
Preliminary Exam
Section | No. of Question |
Reasoning | 40 |
Numerical Ability | 40 |
Mains Exam
Reasoning Paper | 40 |
Numerical Ability Paper | 40 |
English/Hindi Language Paper | 40 |
Computer Knowledge | 40 |
General Awareness Paper | 40 |
IBPS की तेयारी कैसे करे – IBPS Ki Taiyari Kaise Kare-
आगे आपको आइबीपीएस की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बताई गयी है जिसे जरूर फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको IBPS के Exam Pattern और Syallbus को समझना होगा.
- इसके बाद IBPS की तैयारी करने के लिए विभिन्न विषयों की कुछ अच्छी बुकों को खरीदें और खुद के नोट्स तैयार करें.
- आपको एक Proper Time Manage करना होगा, सभी विषयों के लिए समय निश्चित कर ले, इससे आप सारे विषय पर अच्छे से ध्यान दे पाएँगे।
- अपने कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें, आप तैयारी के लिए इंटरनेट, यूट्यूब की मदद ले सकते हैं और चाहें तो कोई अच्छी कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं.
- आपको दैनिक होने वाली गतिविधियों पर ध्यान देना होगा जैसे- करेंट अफेयर्स, प्रतिदिन की घटनाओं और बैंकिंग, वित्त उद्योग से जुड़ी जानकारी रखनी चाहिए। इसके लिए आप को Up To Date रहना होगा,
- सामान्य ज्ञान से आप बैंक की परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आप सामान्य ज्ञान की Books और डेली न्यूज पेपर पढ़े।
- IBPS Exam में अच्छे अंक लाने के लिए आप IBPS Practice Test और Moc Test की Help ले सकते है और पिछले साल के Question Paper की भी Help ले सकते है।
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको IBPS Kya Hai, IBPS Full Form in Hindi, ibps online form kaise bhare, IBPS की तेयारी कैसे करे, IBPS बैंक लिस्ट, IBPS कौनसे पेपर करवाता है, IBPS ka Syllabous के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.