Instagram se paise kaise kamaye 2021, इन्स्टाग्राम से जुडी जानकारी.

आज हम जानेंगे की मोबाइल से Instagram Se Paise Kaise Kamaye, instagram par account kaise banaye ,instagram account delete kaise karea, instagram app download kaise kare, instagram par kitne followers par paise milte hain, instagram followers kaise badhaye जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.

Instagram Kya hai- (What is Instagram)-

Table of Contents

Instagram सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट और एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप दूर रह कर भी अपनों के करीब रह सकते हैं. इस ऍप या वेबसाइट के ज़रिये आप फोटो, वीडियो लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

इस सोशल मीडिया साइट की एक खासियत ये है की आप अपनी फोटो और वीडियो पर तरह-तरह के फिल्टर्स लगा कर और भी ज़्यादा सुन्दर बना सकते हैं.

इसके अलावा ये बाकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स से ज़्यादा सुरक्षित माना जाता है क्यूंकि इसमें से कोई भी व्यक्ति आपकी फोटो को सेव नहीं कर सकता है.

इंस्टाग्राम 2010 में केविन सिट्रोम और माइक क्रेगर द्वारा लॉन्च किया गया था. इसके बाद 2012 में इस एप्लीकेशन को फेसबुक कारपोरेशन ने खरीद लिया.

तबसे लेकर आजतक, इंस्टाग्राम में तरह तरह के बदलाव लाये गए. 2010 का इंस्टाग्राम आज के इंस्टाग्राम के मुकाबले बहुत साधारण था. इसमें पहले केवल 15 सेकंड की वीडियो क्लिप डाली जा सकती थी.

नए अपडेट्स के बाद वीडियो क्लिप की ड्यूरेशन को भी बढ़ा दिया गया.

इंस्टाग्राम बिज़नेस के दायरे को बढ़ाने का भी एक अच्छा साधन है. इसकी मदद से आप लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचा सकते हैं.

दूसरे आसान शब्दों में हम ये भी कह सकते हैं की इंस्टाग्राम की मदद से हर कोई अपनी एक अलग पहचान बना सकता है. लोग इस पर अपने हुनर से सम्बंधित पेज बना कर सफलता के मार्ग पर चल सकते हैं.

इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए, instagram पर अकाउंट कैसे बनाये.

हम आपको यंहा पर बताने वाले है की instagram se paise kaise kamaye उससे से पहले आपको जानना होगा की instagram par account kaise banaye जिसे आपको हम स्टेपनुसार बताने वाले है.

Instagram app download kaise kare-

अब हम जानते है की Instagram app download kaise kare जिसके के लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से आपको instagram एप्प को सर्च करके डाउनलोड करना होगा और उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना होगा.

instagram app download kiase kare (1)

एप्प को इनस्टॉल करने के लिए आप सीधे यहाँ से उसे डाउनलोड कर सकते हो और अपने अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो. –Install Paytm App By Play Store

Instagram par account kaise banaye-

हमने अब तक जाना की instagram app download kaise kare अब हम जानते है की instagram par account kaise banaye और फिर कैसे instagram se paise kaise kamaye जिसे आपको हम स्टेपनुसार बताने वाले

step#1- Install Instagram and create account

  • जैसे ही आप अपने मोबाइल में Instagram एप्प इंस्टाल कर लेते हो तो उसके बाद में आपको इस Instagram एप्प को ओपन करना होगा.
  • जैसे ही Instagram एप्प ओपन होगा तो आपको Instagram App का डैशबोर्ड दिखाई देगा.
  • यंहा पर आपके सामने नीचे दिख रहा होगा की Dont have an account- Sign Up इस पर क्लीक कर लेना होगा.
instagram par account kaise banaye (1)
  • जैसे ही इस पर क क्लीक करते है तो फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा.
  • इसमें आपको दो प्रकार के आप्शन दिखाई दे रहे है जिसमे एक तो आपके सामने यह है की Log in With Facebook आप यंहा पर फेसबुक से अपना अकाउंट बना सकते है.
  • जिसके लिए आपके पास फेसबुक का अकाउंट होना ज़रूरी है और यदि पास फेसबुक नहीं होतो बना ले.
instagram par account kaise banaye isgnup (1)
  • और दूसरा आप्शन है की आपको यंहा पर अपने मोबाइल न. या फिर ईमेल आई डी से भी यंहा पर अकाउंट बना लेना होगा.
  • आपको यंहा पर ईमेल आई डाल देनी होगी.
  • नीचे आपको Full Name- में अपना पूरा नाम डाल देना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना username को भरना होगा.
  • यूजर नाम भरते समय आपको याद रखना है की आपको इसमें एसा कुछ भरना होगा जो पहले से इन्स्त्रग्राम पर है नहीं है यानि और जो आपको याद रहे.
  • उसके बाद आपको पासवर्ड डाल देना होगा.
  • इतना सबकुछ करने के बाद आपको Sign Up पर क्लीक कर देना होगा.
instagram se paise kaise kamaye enter dob (1)
  • जैसे ही क्लीक करते है तो फिर आपके सामने यंहा पर आपको अपना डेट ऑफ़ बर्थ को भर देना होगा.
  • फिर आपको जन्मतिथि को भर देना है उसके बाद Next पर क्लीक कर देना है.
  • उसके बाद फिर से आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा.
  • जिसमे आपको एक कोड प्राप्त होगा.
instagram se paise kaise kamaye code (1)
  • यदि आपने उपर मोबाइल न. डाला होगा तो फिर आपके मोबाइल न. पर एक कोड प्राप्त होगा.
  • और यदि आपने ईमेल आई भरी होगी तो फिर आपको ईमेल आई डी पर कोड पर प्राप्त होगा.
  • उसके बाद यहाँ पर कोड को भर देना होगा.
  • और आपके सामने इन्स्ताग्राम अकाउंट बन के तेयार हो जायेगा.

Read More :- instagram bio for boys

instagram se paise kaise kamaye जाने हिंदी में-

आज हम जानेंगे की मोबाइल से Instagram Se Paise Kaise Kamaye जिसके लिए हमें कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके बाद आपको पता चल जायेगा की instagram se paise kaise kamaye.

instagram se paise kaise kamaye 22

instagram- Find Your Niche (पसंद को चुने)-

Instagram Account बनाने के बाद आपको यह जान लेना की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है|

जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके|

इसमें आपकी पसंद और रुचिकर विषय या फिर आपकी Hobby या Passion हो सकता जैसे – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter,singing, lyrics, music, blogging, movies आदि|

instagram account बनाने के बाद अपडेट प्रोफाइल –

  • अपने Account एक बेहतर नाम का चुनाव करे|
  • नाम के अनुसार Picture Upload करे जो उससे Relate करती हो|
  • Bio में Proper Information दे की आप क्या कर रहे है और आपके Channel का Purpose क्या है|
  • आप इसके साथ कुछ Emoji का भी इस्तेमाल कर सकते है|
  • किसी भी एक कैटेगरी को या फिर फील्ड को ध्यान में रखकर Instagram चलाएं जैसे कि फोटोग्राफी, पेंटिंग, कुकिंग और ट्रेवलिंग etc।
  • अपने Instagram प्रोफाइल को सुंदर बनाएं, जैसे कि अकाउंट का नाम यूनिक रखे, प्रोफाइल पिक्चर को अट्रैक्टिव बनाएं और बायो में भी इंफॉर्मेशन भरे।
  • Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना बहुत जरूरी, जिस वजह से फॉलोअर्स बढ़ाने में ज्यादा ध्यान दें।
  • हर दिन कुछ ना कुछ वैल्युएबल पोस्ट को पब्लिश करें।
  • एक सर्वे के मुताबिक हर दिन 5 स्टोरीज Instagram पर डालने से फॉलोअर्स बढ़ते हैं।
  • इंगेजमेंट बहुत बड़ी चीज है, जिस वजह से रिलेटेड हैशटैग को भी ध्यान में रखकर पोस्ट को पब्लिश करें।
  • क्रॉस प्रमोशन का मतलब अन्य लोगों के स्टाग्राम अकाउंट से अपने Instagram अकाउंट को प्रमोट करना है।Instagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिये|असल सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा?
  • अगर आप सोच रहे है की इसके लिये तो कम से कम 1 Million + Followers होने चाहिये तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप 20K Followers के साथ भी $100 Per Post तक कमा सकते है|Followers बढ़ाने के लिये आप Continue Base पर Photo or Video share करते सकते है जो वाकई लोगो की Influence करे|

earn money by Promote Other Instagram Accounts

  • जब आपके पास Good Number of Followers हो जाये तो आप दूसरो के इन्स्टाग्राम अकाउंट्स को प्रमोट कर सकते है|
  • इन्स्टाग्राम पर बहुत से ऐसे Users होते है जो नए-नए होते है और उन्हें इंस्टेंट यूजर चाहिये होते है|
  • अब ऐसे में आप उनका Account Promote करके पैसे कमा सकते है|
  • इसके लिये आपको Bio में अपनी Contact Details देनी होगी ताकि वो लोग आपसे डील कर सके|

Instagram se Affiliate Marketing kaise kare?

यह एक एसा माध्यम है जन्हा से आप लाखो रूपये का इनकम कर सकते है यदि आपके instagram followers अच्छे है तो फिर आप यह सही माध्यम है इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने का.

जिसके लिए affiliate marketing करना होगा और भारत में अमेजॉन affiliate program सबसे पॉपुलर है। आपको सिर्फ अमेजॉन के affiliate वेबसाइट में जाकर अकाउंट बनाना है और एक-एक करके अपने Instagram कैटेगरी के मुताबिक उनके प्रोडक्ट को Instagram पर प्रमोट करके बेचना है।

इसके बाद आपको अमेजॉन परसेंटेज के हिसाब से कमीशन देगा। ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचने पर आप आसानी से हर महीने एफिलिएट मार्केटिंग से कम से कम ₹5000 कमा सकते हैं। अगर आप धर्म के ऊपर Instagram पर अकाउंट बनाते हैं, तो आप Instagram पर उससे संबधित बुक सेल करके कमीसन प्राप्त कर सकते हो.

Instagram par products bech ke paise kaise kamaye

ये भी एक तरह से इन्स्टाग्राम सेलर बनकर आप घर में बनाए सामान (मसले) या फिर आसपास के दुकान से सामान को खरीदकर Instagram पर अच्छे दाम में बेच कर पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि अगर आपके एरिया में कोई भी चीज स्पेशल या फिर वैल्युएबल है, जो कि आपके शहर में मिलते हैं, जैसे कि कोई जड़ी बूटी है या फिर अन्य सामान। आप उस केटेगरी में Instagram पर अकाउंट बनाकर फॉलोवर्स बढ़ाये।

Instagram par Sponsorship se paise kaise kamaye

Sponsorship का मतलब आपको पता ही होगा की जब कभी भी आपके Instagram अकाउंट में फॉलोअर्स 100000 तक हो जाते हैं, तो बड़े-बड़े कंपनियां या फिर ब्रांड्स आपकी अकाउंट को ढूंढकर उनके प्रोडक्ट्स को आपके द्वारा Instagram पर प्रमोट करते हैं, जिसके रूप में वह आपको एक पोस्ट के अच्छे खासे पैसे प्रदान करते हैं।

Instagram brand sponsorship se paise kaise kamaye

सभी Brands यही चाहते हैं कि उनके प्रोडक्ट्स की इनफार्मेशन लोगों के पास जल्दी से जल्दी पहुँच जाए। आज के समय में लोग इंटरनेट पर अपना ज्यादा समय बिताने लगे है।

इसलिए ब्रांड्स भी अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए Online Marketing का सहारा लेते है। आज इंस्टाग्राम एक Famous Mobile Application है जिसको बहुत से लोग Use करते है। इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करवाने के लिए ब्रांड्स कम्पनीज किसी ऐसे व्यक्ति को चुनते है, जिसके ज्यादा Follower होते है।

Instagram par aapko paisa kon deta hai

यह आपकी फोलोवर के उपर होता है आपके जितने अधिक फोल्लोवेर्स होंगे तो फिर आपको ये बता दूँ की बहुत बड़े बड़े brands है जो इस इन्तेजार में रहते है की जिसका fan following ज्यादा रहेगा तो उनको direct contact करके उनसे अपने product का प्रमोशन करे |

Instagram par kitne followers par paise milte hain

Instagram Se Paise kaise kamaye के तरीके जानने के हम ये भी जान लेना चाहिए की Instagram par kitne Followers paar Paise Milte hain जो की बहुत से लोगों के दिमाग में यह सवाल आया होगा की instagram par paise kab milte hai आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंस्टाग्राम पर कम से कम 10K फॉलोवर्स होने चाहिए |

instagram par kitne paise milte hain Instagram से लोग एक पोस्ट का हजारों से लेकर लाखो रुपये तक लेते है। यह सब अकाउंट की रीच और उसके content पर निर्भर करता है।

इंस्टाग्राम के माध्यम से आप कितना पैसा कमा सकते है। हम आपको निचे कितने follower पर कितना पैसा मिलता है इसके बारे में डिटेल में बताएँगे।

No. Of. FollowersPrice Per Post
10K-15KRs 5000- Rs 15000
20K – 50KRs.20,000 – Rs.30,000
50K – 100KRs.35,000 – Rs.50,000
100K – 300KUp to ₹1 Lakh
Above 500KUp to ₹2 Lakh

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का अन्य तरीके –

Instagram Se Paise Kaise Kamaye – 5 तरीके से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

अब बात कर लेते है आपकी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका कौन कौन सी है जिनके जरिये आप पैसा कमा सकते है, वैसे तो बहुत सारे है पैसा कमाने का तरीका मगर आज में आपको Instagram se Paise kaise kamaye 5 Best तरीके बताऊंगा।

उनके लिए बता दू की यह फिक्स नहीं है, आपके Instagram Page पर जितने अच्छे Followers होंगे उतने अच्छा पैसा कमा सकते है। Instagram Se Paise kaise kamaye को अच्छे से समझते है:-

1. किसी के इन्स्टाग्राम अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कमाए

जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे followers हो जाएंगे तब आपसे काफी अकाउंट contact करेंगे और आपको अपने अकाउंट को Promote करने के लिए अच्छी रकम देंगे। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने के लिए कि आप अकाउंट promotion को accept करते हैं, अपने पेज के Highlights के सेक्शन में भी डाल सकते हैं।

2. Instagram Par Brand को Promote करके

अगर आप अपने अकाउंट को किसी अच्छे niche में grow करते हैं तो बहुत सारे brands आपको अपने brand को प्रोमोट करने के लिए पैसे देंगे। उदाहरण के लिए अगर आपका Dogs से सम्बन्धित अकाउंट है और आपने उसे अच्छे से grow किया है, तो आपको काफी Brands Sponsor करेंगे जो dogs से सम्बन्धित products बेचते होंगे।

अगर आप जानना चाहते हैं कि इंस्टग्रम के अलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है तो आप हमारा “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” लेख को पास सकते हैं। इसमें हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार में अच्छे से बताया है।

3. Instagram पर Photos को बेचकर

अगर आपको Photos खींचना अच्छा लगता है और आप एक अच्छे फोटोग्राफर हो तो आप Instagram की सहायता से अपनी क्लिक की गई Photos को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपनी फोटो के ऊपर अपना watermark डालकर पोस्ट की description में अपनी contact इंफॉर्मेशन देनी होगी। ताकि अगर आपकी फोटो किसी को अच्छी लगे तो वो direct आपसे contact करके उस इमेज को खरीद सके।

5. इन्स्टाग्राम से Affiliate Marketing से

अगर आपको affiliate marketing के बारे में नहीं पता तो हम आपको एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए आपकी एक कपड़े बेचने की दुकान है और आप किसी वजह से कपड़े खुद जाकर कस्टमर को बेचना नहीं चाहते या फिर आपसे कपड़े बिक नहीं रहे हैं।

तो ऐसे में आप किसी बंदे को काम पर रखते हैं और उसे कहते हैं कि अगर तुम मेरे कपड़ों को बिकवाते हो तो मैं तुम्हें इतने पैसे कमीशन के तौर पर दूंगा। इसे है affiliate marketing कहते हैं।

6. Instagram Account को Sell करके-

Instagram Account Sell करना बहुत आसान है और इससे अच्छा पैसा भी मिलता है, Sell करते समय इंस्टाग्राम पे कितने फोल्लोवेर्स पर पैसे मिलते हैं? वो आपको Followers पर Depend करेगा।

जितना ज्यादा Followers होंगे उतने ज्यादा पैसा मिलेगा। आज के समय में इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करना Profit का सौदा हो सकता है उसके लिए जितना हो सके अपने Followers बढ़ाये साथी-साथ जब बेचने की बात आएगी तब वैसे लोगो से संपर्क करे जो Instagram Account खरीदना चाहता है।

Instagram Followers Kaise Badhaye?

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट Followers बढ़ाना चाहते है तो सबसे आसान तरीका है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिन में दो से तिन फोटोज और वीडियोस अपलोड करते रहे। इंस्टाग्राम पर Consistency बनाये रखना जरुरी है, जितने ज्यादा एक्टिव होंगे अपने आप Followers बढ़ जायेगा।

Instagram Par Followers Badhane Wala Apps

यदि आपको Instagram Par Follower Kaise Badhaye Apk डाउनलोड करना है तो कुछ एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप Instagram Par Followers बढ़ा सकते है:

S.N.Follower Badhane Wala AppsFor Android & IOS
1.Free Instagram Followers AppAndroid, Ios
2.Instagram Auto FollowersAndroid
3.Turbo Followers for InstagramAndroid, Ios
4.5000 Followers Pro InstagramAndroid
5.Followers Pro for Instagram APKIOS, Android
6.Get InstaIOS, Android
7.Instaupapk Followers ApkBOTH
8.instant Followers Pro+Both
9.1000-Followers & Likes for Instagram by tagsAndroid Ios
10.4K Followers – followers& Likes for Instagram.BOTh

Instagram पर Followers बढ़ाने की Website

मेरे हिसाब से ईएसआई कोई वेबसाइट नहीं है जो इन्स्टाग्राम फोलोवेर्स को बड़ा सके. अगर आप Instagram पर Followers बढ़ाने की Website सर्च कर रहे हैं तो आपको बता दे कि इंटरनेट ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो कुछ ही समय में आपके अच्छे फॉलोवर्स कर देती हैं।

अगर आपको ऐसी साईट की जरुरत है तो आपको गूगल के सर्च बॉक्स में जाना है और वहां instagram followers increase website लिखकर सर्च करना है इससे रिजल्ट में कई सारी वेबसाइट आ जाएँगी।

हालाकि इनमे से कुछ साईट फेक होती है जो आपके डेटा का गलत प्रयोग कर सकती हैं। जब भी आप इन साईट में अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करते हैं तो अकाउंट का सारा कण्ट्रोल इन वेबसाइट के पास चला जाता है।

इसके बाद आपके अकाउंट से कब किसको फॉलो किया गया ये आपको पता भी नहीं चलेगा इसलिए इन साईट के उपयोग से बचे रहें।

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको instagram se Paise Kaise Kamaye इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम instagram se Paise Kaise Kamaye, instragram par account kaise banaye, instagram app download kaise kare के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

1. Instagram par sabse jyada followers kiske hai?

इंस्टाग्राम पर सबसे जायदा Followers खुद Instagram के 423 मिलियन Check Realtime Follower

2. instagram se sabse jyada followers wala vyakti kaun hai?

Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर 278 मिलियन Followers है जो एक फुटबॉलर ह

3. Instagram ka malik kaun hai? (Who is the Owner of Instagram)-

वर्तमान समय में Instagram का मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) है। ये अमेरिका के रहने वाले हैं और वर्तमान में यह Facebook के CEO भी है

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

2 thoughts on “Instagram se paise kaise kamaye 2021, इन्स्टाग्राम से जुडी जानकारी.”

Comments are closed.