Keyword Kya Hota Hai, Keyword Research कैसे करे 2023 में

आज हम यह जानेंगे के Keyword Kya hota hai, keyword kitne prakar ke hote hai, Keyword Research कैसे करे, Keyword Density कितनी होती चाहिए,

Keyword Kya hota hai-

Keyword एक तरह का टर्म या शब्द होते है जिसे सर्च करने वाले Search Engine मे enter करते है और अपने सवाल (Query) का उत्तर पाते है। Keyword एक ऐसे words या topic है जो हमारे पुरे कंटेंट के बारे में बताता है।

Google या फिर किसी भी सर्च इंजन पे कुछ भी सर्च करने के लिए keywords का ही उपयोग किया जाता है। आप ये भी कह सकते हो की जो भी हम गूगल पे सर्च करते है या अपने query का उत्तर ढूंढ़ने के लिए टाइप करते है वो keywords कहलाता है।

जैसे अगर आप गूगल पे सर्च करते हो “Digital Marketing“ तो इसमें “Digital Marketing” एक तरह का Keyword है।

keyword kya hota hai

keyword kitne prakar ke hote hai-

ये तीन प्रकार के होते है –

1 – Short Tale Keywords-

ऐसे कीवर्ड जिनमें 1 से 3 शब्दों का इस्तेमाल हुआ हो, उन्हें Short Tale Keyword कहते हैं. शॉर्ट टेल कीवर्ड में Search Volume बहुत अधिक होता है और इन कीवर्ड में Competition भी बहुत अधिक होता है.

अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अभी नये हो तो आपको शॉर्ट टेल कीवर्ड पर काम नहीं करना चाहिए क्योंकि शॉर्ट टेल कीवर्ड पर काम करने से आपकी वेबसाइट को रैंक होने में बहुत अधिक समय लग जायेगा.

शॉर्ट टेल कीवर्ड का प्रयोग अधिकतर वे ब्लॉगर करते हैं जो ब्लॉगिंग में एक्सपर्ट हैं.

उदाहरण – Mobile Phone, Samsung Phone, Samsung Galaxy, Samsung Smart Phone, Biryani Recipe इस प्रकार के सारे कीवर्ड को Short Tale Keywords कहा जाता है.

2 – Mid-Tale Keyword-

वे कीवर्ड जिनमें 3 से 5 शब्दो का इस्तेमाल हुआ हो, उन्हें Mid Tale Keyword कहते हैं. इन कीवर्ड में Search Volume और Competition दोनों Short Tale Keyword की तुलना में कम होता है.

उदाहरण – Smart Phone Under Price 5000, Top 5 Best Samsung Phone, Biryani Kaise Banate hai. इस प्रकार के कीवर्ड को Mid Tale Keyword कहते हैं.

3 – Long Tale Keyword-

वे कीवर्ड होते हैं जिनमें 5 से अधिक शब्दों का इस्तेमाल हुवा हो उन्हें Long Tale Keyword कहते हैं. Long Tale Keyword में Search Volume कम होता है पर इसका फ़ायदा यह होता है कि इसमे Competition भी बहुत कम होता है.

अगर आप लॉन्ग टेल कीवर्ड पर काम करते हैं तो आपके आर्टिकल के रैंक करने की संभावना अधिक होती है. नए ब्लॉगर के लिए लॉन्ग टेल कीवर्ड फायदेमंद होते हैं.

उदाहरण – Best Smart Phone Under 5000 in India , Samsung Galaxy Note III Price in India आदि ये सभी लॉन्ग टेल कीवर्ड हैं.

Keyword Research कैसे करे.-

Keyword Research के लिए बहुत सारे tools होते है जो कुछ तो Free tools है और कई सारे Paid tools जिनके मदद से आप आसानी से Keyword Research कर सकते हो।

तो चलिए में आपको कुछ Free tools के बारे में बताता हु जिसके मदद से आप Keyword Research कर सकते हो।

Google Keyword Planner –

Google keyword Planner एक Free keyword Research tool है जो गूगल के द्वारा प्रोवाइड कराया जाता है, जिसके मदद से आप फ्री में keyword research कर सकते हो।

इसके लिए आपको Google Ads में Register करना होगा और फिर वहा से Keyword Planning option के द्वारा Keyword Research कर सकते हो।

Ubersuggest –

Ubersuggest एक Paid keyword research tool है लेकिन आपको इसमें रोज का 3 लिमिट दिया जायेगा जिसमे आप 3 बार keyword research फ्री में कर सकते हो।

Google Autosuggest Keywords –

वैसे तो ये कोई टूल नहीं है लेकिन यहा से भी आप बहुत सारे keywords के Idea ले सकते हो। जैसे जब भी आप कुछ सर्च करते हो तो आपने देखा होगा निचे उसी टर्म से रिलेटेड कुछ keywords आते है आप उनपे भी article लिख सकते हो।

Keyword Density कितनी होती चाहिए-

Keyword Density को keyword घनत्व भी बोला जाता है. यह आपके ब्लॉग आर्टिकल में इस्तेमाल किया गया keyword पर निर्भर करता है की उसमे कितने बार keyword का use किया गया है जिसे हम keyword density बोलते है.

Keyword Density को percentage(%) से ब्यक्त किया जाता है. जैसे की 100 वर्ड्स में कितने बार keyword का प्रयोग किया गया है. लगभग 2% Keyword Density को अच्छा माना जाता है.

ज्यादा Keyword Density होने से गूगल bots Keyword Stuffing मान लेता है. जिससे पोस्ट को crawl नहीं करते है. और पोस्ट की रैंकिंग नहीं होती है.

Keyword Placement कैसे करे –

seo के हिसाब से देखा जाये तो आर्टिकल में Keyword का सही जगह पर Placement करना जरुरी होता है.

ब्लॉग पोस्ट की अच्छे से seo करने और रैंक कराने के लिए Keyword Placement कहाँ पर करे और कैसे करे. इसके बारे में हम बताने बाले है.

Keyword को निम्न जगहों पर Placement करना चाहिए.

जैसे:-

  • Title के अन्दर Keyword कर प्रयोग जरुर करे.
  • ब्लॉग पोस्ट के Permalink में यानि Url में Keyword का प्रयोग करे.
  • पोस्ट के First और Last Pragraph में Keyword का इस्तेमाल करे.
  • Image के Alt Txt और Title Txt में Keyword कर प्रयोग करे.
  • पोस्ट के Meta Description में भी Keyword का प्रयोग जरुर करे.
  • ब्लॉग पोस्ट की Heading और Subheading में भी Keyword का प्रयोग करें.

Keyword Stuffing क्या है –

Keywords को बार बार Content में यूज़ करना Keyword Stuffing कहलाता है. अगर Keyword Density 2% से ज्यादा होती है तो ये Keyword Stuffing कहलाती है.

Internet के शुरुआती दौर में Keyword Stuffing बहुत प्रचलित था, ये Black Hat SEO की Technique मानी जाती है.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के Keyword Kya hota hai, keyword kitne prakar ke hote hai, Keyword Research कैसे करे, Keyword Density कितनी होती चाहिए, Keyword Placement कैसे करे के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.