MMID Kya Hai, MMID कैसे Generate करते है 2023 में

आज हम जानेंगे के MMID Kya Hai | MMID KA FULL FORM | MMID Kaise Generate Kare | MMID से Paise Transfer कैसे करें | के बारे में आपको बताने वाले है.

MMID Kya Hai-

मोबाइल मनी आईडेंटिफायर (MMID) एक 7 अंकों का यूनिक नंबर होता हैं|

इन 7 अंकों में से शुरू के 4 अंक बैंक के Unique Identification Number होता हैं |

जबकि लास्ट के 3 अंक आपके मोबाइल नंबर के होते हैं| और यही कोड अधिकांश करके सभी बैंक के अकाउंट का होता है|

इस प्रकार से अगर देखा जाए IMPS की विशिष्ट पहचान संख्या Mobile Money Identifier होता हैं| जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसों का लेनदेन कर सकते हैं|

इस प्रकार से सभी बैंकों के द्वारा अपना अलग-अलग मोबाइल मनी आईडेंटिफायर (MMID) कोड जारी किया गया है|

आपका जिस बैंक मैं खाता है उस बैंक का एमएमआईडी का लाभ उठा सकते हैं| अगर आपका एक से अधिक बैंक में खाता है तो भी आप एक ही मोबाइल नंबर सभी बैंक में यूज कर सकते हैं|

MMID KA FULL FORM क्या है-

MMID ka full form- “Mobile Money Identifier Number” है।

MMID KYA HAI

MMID Kaise generate kare ?-

MMID के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको हम इसके बारे में 4 तरीके से बताएंगे जिससे आप मोबाइल बैंकिंग का भी सरलता से उपयोग कर सकते है इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें है इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें।

MMID Kaise generate kare
MMID Kaise generate kare
  • Mobile Money Identifier खोलने के लिए आप अपने फ़ोन में मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है इसके पश्चात् आप MMID को Generate कर सकते हैं।
  • आप उसी बैंक के किसी भी ATM में जा कर भी MMID को Generate कर सकते हैं इसके लिए आपको ATM में जा कर मोबाइल बैंकिंग का ऑप्शन पर जाना है फिर आपके पास एक कन्फोर्मेशन का मेसेज आएगा इसके बाद आप Mobile banking Personal Identification number और Mobile Money Identifier प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप मोबाइल बैंक रजिस्टर करने के लिए अपने बैंक के होम ब्रांच में जा कर भी कर सकते हैं उसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है जिसके पश्चात आपके पते पर या आपके मोबाइल पर आपका MMID और MPIN भेज दिया जाता है।
  • इंटरनेट बैंकिंग के यूज़ से MMID कोड Generate कर सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आप अपने बैंक अकाउंट के लिए अपने फ़ोन में मोबाइल बैंकिंग Generate कर सकते हैं।

MMID से paise transfer कैसे करें-

MMID कोड के जरिये फंड ट्रान्सफर करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में Login कीजिये.
  • इसके बाद फंड ट्रान्सफर वाले विकल्प में IMPS को सेलेक्ट करें.
  • अब आपको Beneficiary के मोबाइल नंबर और MMID कोड को इंटर करके Continue वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद वह अमाउंट दर्ज करें जो आप Beneficiary को भेजना चाहते हैं.
  • Transaction को Verify करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा.
  • आप OTP को इंटर करके Transaction को Verify करवा लीजिये.
  • अंत में Transaction को Successful करने के लिए अपना MPIN दर्ज करें.
  • Transaction कम्पलीट होने के कुछ ही सेकंड में अमाउंट आपके बैंक अकाउंट से डेबिट हो जायेगा और Beneficiary के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा.
  • तो इस आसान से प्रोसेस को फॉलो करके आप MMID से फंड ट्रान्सफर कर सकते हैं.

MMID के उपयोग –

MMID कोड की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • MMID के द्वारा IMPS सर्विस का उपयोग कर सकते हैं, जो कि फंड ट्रान्सफर करने का सबसे तेज और भरोसेमंद तरीका है.
  • MMID एक यूनिक कोड होता है जिसके पहले के चार डिजिट बैंक अकाउंट Identifier होता है.
  • MMID से फंड ट्रान्सफर करने के लिए Beneficiary के बैंक अकाउंट डिटेल की आवश्यकता नहीं होती है.
  • MMID, IMPS Transaction को सुरक्षित बनाते हैं.
  • MMID कैसे काम करता है?
  • जब कोई व्यक्ति कोई सामान खरीदना है तो दुकानदार को पैसे देने के लिए ग्राहक इंटरनेट का माध्यम इस्तेमाल करता है तो दोनों को मोबाइल नंबर का उपयोग करके किसी भी इंटरबैंक फंड ट्रांसफर (NEFT/RTGS) करने के लिए MMID का उपयोग होता है।
  • MMID सभी बैंक खातों के लिए एक अद्वितीय संख्या है मतलब सभी बैंक खातों के लिए अलग-अलग MMID कोड होता है।
  • हालांकि एक ही मोबाइल नंबर को अलग-अलग MMID से जोड़ा जा सकता है क्योंकि आप एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग विभिन्न बैंक में खाता खोलने के लिए कर सकते हैं।

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको MMID Kya Hai के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.