BBA Kya Hai, BBA के बाद क्या करे 2023 में

आज हम जानेंगे BBA Kya Hai | BBA Ka Full Form | BBA course detail In Hindi | BBA Ke Bad Kya Kare | आपको बताने वाले है.

bBA Kya Hai-

सबसे पहले हम जानेगे की bba kya hai जो की यह एक graduation (bachelor) डिग्री होता है। जिसे आप class 12th के बाद कर सकते हैं । bba कोर्स को करने मैं आपको 3 साल का समय लगता है जिसमें आपको बिज़नेस के basic से लेकर advanced तक पढ़ाया जाता है।

जिससे की आपको आगे चल कर business करने मैं आसानी होती है bba कोर्स को 6 semester मैं विभाजित किया गया है क्रमशः। सेमेस्टर bba में Syllabus और subject Business management के basic of business समझने में मदद करता है।

यह कोर्स students को business की दुनिया के ज्ञान को जानने में मदद करता है और व्यवसाय की दुनिया में आपको decision लेने मैं भी आसानी होती है ।

BBA full Form in Hindi-

अब हम जानेंगे की bba ka full form क्या होता है जो कोर्स की प्रमुखता और अनिवार्यता की पहचान उसके नाम से किया जा सकता है कि यह बिजनेस और प्रबंध में एक अहम योगदान देने के लिए सर्वोत्तम है.

वैसे BBA का फुल फॉर्म हिंदी में “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक” तथा अंग्रेजी में “बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” होता है.

bba kya hai
BBA full Form in Hindi

बीबीए का फुल फॉर्म हिंदी में = “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक”
BBA फुल फॉर्म अंग्रेजी में = “Bachelor Of Business Administration”

BBA कोर्स कितने साल का होता है?

बीबीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है। जो की 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है। हालाकिं भारत में कई कॉलेज ऐसे भी है, जो की बीबीए कोर्स की परीक्षा 3 बार ही करते है,

यानी की यह कॉलेज कोर्स को सेमस्टर में विभाजित नहीं करते है। प्रतियेक सेमेस्टर में आपके पास Practical and Theoretical Class होती है।

जब आपका सेमेस्टर खत्म होने वाला होता है, तो आपको Practical and Theory Exam देना होता है। इस कोर्स में आपको कई महत्वपूर्ण स्किल्स सिखाई जाती है, जो की इस प्रकार है – Management Skills, Sales Skills, Listening Skills, Multitasking Skills, Banking Skills.

BBA के लिए योग्यता-

बीबीए कोर्स की योग्यता, कॉलेज एवं संस्थान के अनुसार निर्धारित किए जाते हैं. लेकिन सामान्य मान्यता के अनुसार उम्मीदवार को कम से कम 12 वीं पास होना अनिवार्य होता है.

इस कोर्स में स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की कोई प्रमुखता नहीं होती है. किसी भी विषय से 12वीं पास किए हुए विद्यार्थी BBA कोर्स के लिए योग्य होते हैं.

BBA course detail in hindi-

  • Accounting
  • Business Analytics
  • Business Economics
  • Business Law
  • Business Organisation and Principles of Management
  • Conflict Resolution
  • Entrepreneurship
  • Essentials of Marketing
  • Etiquette and Conversational Skills
  • Financial Management
  • Human Resource Management
  • International Business Management
  • Marketing
  • Mathematics for Business
  • Negotiating and Persuading Skills
  • Organizational Behaviour
  • Personality Development
  • Problem Solving and Consulting Skills
  • Selling
  • Writing Skills

bBA KE TOP विदेशी Collage –

किसी भी टॉप विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना आपके करियर को एक अलग पहचान दे सकता है। नीचे दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों की एक सूची दी गई है जहां से आप बीबीए कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं-

  • मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान
  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
  • अल्बर्टा विश्वविद्यालय
  • तस्मानिया विश्वविद्यालय
  • केंट विश्वविद्यालय
  • ऑस्ट्रेलियाई कैथोलिक विश्वविद्यालय
  • वाइकाटो विश्वविद्यालय
  • यॉर्क विश्वविद्यालय
  • डगलस कॉलेज
  • टेक्सास स्टेट यूनिवर्सिटी
  • आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

bBA के लिए भारत के TOP COLLAGE –

भारत के BBA Course in Hindi टॉप कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, नोएडा
  • प्रबंधन अध्ययन संस्थान, नोएडा
  • विल्सन कॉलेज, मुंबई
  • शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मुंबई
  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, महाराष्ट्र
  • एस. पी. जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
  • नैशनल इंस्टियूट ऑफ़ मैनेजमेंट, राजिस्थान
  • बी.आई.टी.एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, ग्रेटर नॉएडा

BBA Ke Bad Kya Kare-

अब तक हमने जाना की BBA KYA HAI और BBA KA FULL FORM, योग्यता और अवधि को लेकिन अब हम जानेंगे की BBA KE BAD KYA KARE जिससे हमे अच्छा कैरिएर बन है-

  • MBA
  • PGDM
  • Bachelor of Law (LLB)
  • Chartered Accountant (CA)
  • PG Diploma in Banking
  • Master of Management Studies (MMS)
  • Master in Finance Management
  • PG Certification in Data Science
  • Masters in Digital Marketing
  • PG Diploma or Masters in Hotel Management
  • Masters in Event Management
  • Masters in Marketing Management
  • Bachelor of Education (BEd)
  • Masters in Advertising
  • Entrepreneurship Development Programme
  • Certification courses in Foreign Languages

MBA-

BBA के बाद MBA करना बेस्ट है। MBA, मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन 2 वर्ष का मास्टर्स कोर्स है, जिसे 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर में बांटा गया है । इस कोर्स में बिज़नेस स्किल्स, बिज़नेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल्स आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

MBA के पहले साल में स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते हैं और दूसरे साल में आपके द्वारा चुने गए स्पेशलाइज़्ड सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते हैं। MBA में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। MBA की पढ़ाई कराने वाली कुछ वर्ल्ड क्लास टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया
  • द वार्टन स्कूल
  • नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
  • स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस
  • केलॉग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट

PGDM-

Post Graduate Diploma in Management (PGDM) एक मैनेजमेंट कोर्स है। PGDM कोर्स काफ़ी हद तक MBA के समान ही है, जिसका उद्देश्य केस स्टडीज़ और सेमिनार के जरिए स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के लिए तैयार करना है। PGDM कोर्स में जो विषय पढ़ाए जाते हैं वो नीचे दिए गए हैं:

MMS-

मास्टर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ (MMS) एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है। MMS की पढ़ाई को अक्सर MBA के पूर्वज के रूप में माना जाता है। यह कोर्स मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स को लीडरशिप और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए तैयार करता है।

MMS कोर्स में MSc इन इंटरनेशनल बिज़नेस, MSc इन मैनेजमेंट, मास्टर इन बिज़नेस एंड इकोनॉमिक्स, मास्टर इन इंटरनेशनल मैनेजमेंट और MSc इन जनरल मैनेजमेंट जैसे वैरिएंट्स हैं। MMS की पढ़ाई कराने वाली कुछ वर्ल्ड क्लास टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है :

  • ESMT बर्लिन
  • ISCTE यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लिस्बन
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ विनिपेग
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिंकल्न
  • वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी
  • EU बिज़नेस स्कूल
  • ओडेंसिया बिज़नेस स्कूल

BBA के बाद नौकरी और सैलरी-

अगर आप BBA कम्पलीट करके जॉब करना चाहते हो तो ऐसे में आपके लिए बहुत सारे जॉब है जो में आपको डिटेल्स में बताऊंगा इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों में जॉब प्राप्त कर सकते हो और सेल्स और मार्केटिंग स्टोर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है-

  • जॉब प्रोफाइल औसत वार्षिक वेतन (INR)
  • बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव – 3-5 लाख
  • एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट- 2.5-3 लाख
  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव- 6-8 लाख
  • यात्रा एवं पर्यटन मैनेजर- 3.5-5 लाख
  • इवेंट मैनेजर – 4.5-6 लाख
  • अकाउंट मैनेजर- 4-5 लाख
  • ब्रांड मैनेजर- 5-7 लाख

BBA के बाद टॉप करियर ऑप्शंस-

यदि आप सोच रहे हैं कि BBA ke baad kya kare, BBA के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है, तो आपके लिए कुछ करियर ऑप्शंस नीचे दिए गए हैं :

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट
  • डिजिटल मार्केटर
  • डाटा साइंटिस्ट
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • टीचर /प्रोफेसर
  • गवर्नमेंटजॉब्स : सिविल सर्विसिज़, IAS, IPS और बैंक PO
  • इवेंट मैनेजर
  • बैंक मैनेजर
  • होटल मैनेजर
  • क्रिएटिव जॉब्स जैसे- ग्राफ़िक डिज़ाइनर, कंटेंट राइटर, वेब डिज़ाइनर, फैशन डिज़ाइनर, इंटीरियर डिज़ाइनर
  • मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
  • बिज़नेस एनालिस्ट

BBA करने के फायदे-

यहाँ आपको BBA Course Details in Hindi में बीबीए करने के फाएदे में बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

  • BBA करने के बाद आप आप सरकारी क्षेत्र और आईटी इंडस्ट्री में जॉब कर सकते हैं।
  • BBA कोर्स से आपको बहुत सारी कॉर्पोरेट एक्टिविटीज सीखने को मिलती हैं।
  • BBA कोर्स करने के बाद आपके पास ऐसी काबिलियत आ जाती है जिससे की आप आने वाले समय में आप आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
  • अगर आपको बीबीए के बाद एमबीए करना है तो यह आपके लिए फ़ायदेमंद होता है उसके बाद आपको कई बेहतरीन क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते हैं।

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको BBA Kya Hai, BBA Ka Full Form, BBA course Detail in hindi, BBA Ke Bad Kya Kare के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.