NDA Kya Hai, Full Form,योग्यता, Syllabus के बारे में जाने और NDA में नोकरी पाए

आज हम यह जानेंगे के nDA kya hai, NDA in hindi, NDA ka full form, NDA Kaise Join Kare, NDA Physical Fitness Test, NDA Physical Fitness Test.

nDA kya hai- NDA in hindi-

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय सशस्त्र सेना की एक संयुक्त सेवा अकादमी है, जहां तीनों सेवाओं, थलसेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेटों को उनके संबंधित सेवा अकादमी के पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण में जाने से पहले, एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है। यह महाराष्ट्र, पुणे के करीब खडकवासला में स्थित है।

जबसे अकादमी की स्थापना हुई है तब से एनडीए के पूर्व छात्रों ने सभी बड़े संघर्ष का नेतृत्व किया है जिसमें भारतीय थलसेना को कार्यवाही के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है।

एनडीए प्रवेश परीक्षाराष्ट्रीय रक्षा अकादमी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और तीनों भारतीय सेनाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) में सेवा के लिए योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया जाता है.

nda kya hai - nda in hindi

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी इसके लिए साल में दो बार परीक्षा का आयोजन करती है, अप्रैल और सितंबर के महीने में,

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही उम्मीदवारों को स्पष्ट रूप से सेना में नियुक्ति की प्राथमिकताओं का उल्लेख करना अनिवार्य होता है जिसमें वह कार्य करने को इच्छुक होता है.

NDA का फुल फॉर्म- NDA ka full form –

एनडीए का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है, जिसे अंग्रेजी में नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy ) कहा जाता है | यह एक संयुक्त अकादमी है | इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कराया जाता है |

NDA की परीक्षा में अभ्यर्थी की सामान्य योग्यता, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, शारीरिक व सामाजिक कौशल, चिकित्सा परीक्षण, टीम निर्माण कौशल और विस्तृत व्यक्तित्व का आकलन किया जाता है |

NDA ke liye yogyata kya hai-

यदि आप एनडीए ज्वाइन करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही आप एनडीए की परीक्षा दे सकते है। NDA Ke Liye Yogyata क्या-क्या होना चाहिए, इसके बारे में आपको आगे विस्तार में बताया गया है।

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+12th पास होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार अविवाहित (Unmarried) होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 19 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप फिट होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी की न्यूनतम लम्बाई (Height) 157 सेमी होना चाहिए।

NDA Kaise Join Kare-

एनडीए किसी भी छात्र के लिए भारतीय सुरक्षा दल तक पहुँचने का प्रवेश द्वार है। यह अकादमी केवल पुरुषों के लिए हैं। कोई भी पुरुष विद्यार्थी जिसे आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में ऑफिसर बनना हो उसे एनडीए से ही प्रशिक्षण लेना होगा।

12वीं कक्षा साइंस विषय से पास करें-
एनडीए ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12वीं कक्षा पास करनी होगी। ध्यान रहे 10वीं कक्षा पास करने के बाद आपको 11वीं साइंस में मैथ्स और फिजिक्स विषय को चुनना चाहिए।

आर्मी के लिए आप किसी भी विषय का चयन कर सकते है लेकिन अगर आप नेवी या एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी 11वीं व 12वीं कक्षा साइंस में मैथ्स और फिजिक्स विषय से कम से कम पास 60% अंकों से पास करने की कोशिश करना चाहिए।

UPSC एनडीए परीक्षा पास करे-
12वीं परीक्षा पास करने के बाद या बारहवीं के फाइनल एग्जाम देने से पहले भी आप एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है एवं परीक्षा में शामिल हो सकते है।

एनडीए ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार को “संघ लोक सेवा आयोग” (UPSC – Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित NDA परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा। एनडीए परीक्षा हर साल दो बार अप्रैल और सितम्बर महीने में राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित की जाती है।

SSB का इंटरव्यू क्लियर करे-
परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को SSB द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जैसे- फिजिकल फिटनेस टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि। इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास कर लेने के बाद छात्र को तीन साल तक पुणे में प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा जाता है।

ट्रेनिंग पूरी करे-
तीन साल के प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को उनकी पसंद के अनुसार अथवा तीन साल का प्रदर्शन देखकर आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स में से कोई एक मिलता है।

उसके बाद आर्मी चुनने वाले विद्यार्थी IMA (Indian Military Academy) देहरादून जाते है, नेवी वाले INA (Indian Naval Academy) केरेला और एयर-फ़ोर्स वाले AFA (Air Force Academy) हैदराबाद जाते है। जहां वे और एक साल प्रशिक्षण लेते है। उस एक साल के बाद वे भारतीय सेना का हिस्सा बन जाते है।

एनडीए प्रवेश परीक्षा का सिलेबस- NDA entrance exam Syllabus-


भाग 1 – गणित

  • बीजगणित
  • मैट्रिक्स एंड डिस्ट्रमेंट्स
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • अंतर कलन
  • समाकलन गणित
  • वेक्टर बीजगणित
  • सांख्यिकी और संभावना

भाग 2 – सामान्य योग्यता

  • अंग्रेज़ी
  • जीके
  • सामान्य विज्ञान
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • करेंट अफेयर्स


एनडीए एसएसबी साक्षात्कार प्रक्रिया
एसएसबी का इंटरव्यू भी 900 अंक का होता हैं। एसएसबी का इंटरव्यू मुख्यतः दो चरणों में पूर्ण होता है जिसके बारे हमने आपको नीचे बताया है।

चरण – 1

  • स्क्रीनिंग परीक्षा
  • मौखिक और गैर-मौखिक परीक्षण।
  • पीपीडीटी
  • मनोवैज्ञानिक परीक्षण
  • विषयगत धारणा परीक्षण (टीएटी)
  • वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (वाट)
  • सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (एसआरटी)
  • स्व विवरण परीक्षण (एसडी)


चरण – 2-

  • समूह परीक्षण अधिकारी परीक्षण
  • ग्रुप डिस्कसन
  • ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाइज
  • प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क
  • हाफ ग्रुप टास्क (एचजीटी)
  • इंडिविजुअल ऑब्स्टैकल्स टास्क(आईओटी)
  • कमांड टास्क
  • स्नेक रेस/ग्रुप ऑब्स्टैकल रेस
  • इंडिविजुअल लेक्चरेट
  • फ़ाइनल ग्रुप टास्क (एफ़जीटी)

NDA Physical Fitness Test-

उम्मीदवारों को नीचे दी गई दिनचर्या का पालन करते हुए अपनी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए:

  • 15 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना
  • रस्सी कूदना
  • पुशअप्स और सिट अप्स (प्रत्येक में न्यूनतम 20)
  • चिन अप (न्यूनतम 08)
  • रस्सी पर चढ़ना 3-4 मीटर

NDA Training center –

  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, पुणे
  • भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून
  • भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला
  • भारतीय वायु सेना अकादमी (AFA), हैदराबाद

NDA kaise online apply kaise kare – एनडीए एप्लीकेशन फॉर्म-

एनडीए आवेदन की प्रक्रिया एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग अर्थात यूपीएससी की अधिकारिक www.upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन ऑनलाइन करना आवश्यक है.
उक्त परीक्षा से संबंधित सभी विस्तृत और आवश्यक जानकारी और एनडीए परीक्षा फार्म भरने के लिए आवश्यक निर्देश आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं जोकि अभ्यर्थियों के सभी सवालों को हल कर देती है.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के nDA kya hai, NDA in hindi, NDA ka full form, NDA ke liye yogyata kya hai, NDA Kaise Join Kare, NDA Physical Fitness Test, NDA entrance exam Syllabus, NDA Physical Fitness Test, NDA Training center, NDA kaise online apply kaise kare के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.