Amazon Pay Kya Hai, Amazon Pay में अकाउंट कैसे बनाये

आज हम जानेंगे की मोबाइल से amazon pay kya hai, Amazon Pay में अकाउंट कैसे बनाये, Amazon Pay में KYC कैसे करें, Amazon Pay के फायदे

amazon pay kya hai-

Amazon Pay एक ई-पेमेंट मोबाइल वॉलेट एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, FASTag रिचार्ज, उपयोगी बिल का भुगतान, इन्सुरेंस, इन्वेस्टमेंट, क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट, ऑनलाइन शौपिंग, आदि का पेमेंट आसान और सुरक्षित तरीके से कर सकते है।

भारत में अमेज़न ने अमेज़न पे की शुरुवात वर्ष 2019 में की थी। जिसका भारत में मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है। और वर्तमान में इसके CEO महेंद्र नेरुरकर है।

अगर विश्वश्नियता की बात करें तो अमेज़न दुनिया की एक बहुत बड़ी e-commerce वेबसाइट है। जहाँ से लाखो लोग रोज ऑनलाइन शौपिंग करते है। वर्तमान में इस एप को 15 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहें है। और गूगल एप पर इसकी रेटिंग 4.5.5 है।

Amazon Pay कब और किसने बनाया है –

Amazon pay की शुरुआत 2016 में ऐमेज़ॉन द्वारा ही की गई थी। हम यह भी कह सकते हैं कि amazon pay की शुरुआत Jeff Bezos, जो Amazon के मालिक हैं, ने की थी।

जैसा कि आपको पता है सभी चीजें डिजिटल हो चुकी हैं इसलिए सभी भुगतान ओं को डिजिटल बनाने के लिए amazon pay की शुरुआत की गई।

Amazon Pay में अकाउंट कैसे बनाये?-

Amazon Pay App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद, अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Amazon App को ओपन करें।
  • अगर आपका पहले से Amazon App में अकाउंट है तो “Already a Customer? Sign in” पर क्लिक करके अपना User ID और Password डालकर Login करें। और अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो “New to Amazon. In Create an Account” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, Email ID, और Password बनायें। और Sign up पर क्लिक करें। (यहाँ आपको वही मोबाइल नंबर डालना है, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।)
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।
  • वेरीफाई होते ही आपका Amazon Account बन जायेगा।

Amazon Pay KYC के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स-

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पहचान पत्र (Voter ID Card / Driving License/ Aadhaar Card)
  • मोबाइल नंबर (आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए)
  • ईमेल एड्रेस (Email ID)
  • अमेज़न पे में KYC करते समय ऊपर दिए डाक्यूमेंट्स आपके साथ में होना चाहिए।

Amazon Pay में KYC कैसे करें?-

अगर आप Amazon Pay पर लेनदेन की लिमिट को बढ़ाना चाहते है तो KYC वेरीफाई करना जरुरी है। केवाईसी वेरीफाई करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Amazon App में Sign in करके ओपन करें।
  • इसके बाद Amazon Pay ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद KYC पर क्लिक करें।
  • अब अपना PAN Card और Address Proof की फोटो Upload करें।
  • इसके बाद Schedule Now बटन पर क्लिक करें।
  • डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद KYC Verify होने में कम से कम 3 दिन का समय लगता है।

Amazon Pay के फायदे-

  • आप ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आसानी से पेमेंट कर सकते है और आपको कैशबैक में मिले अमेजॉन पे बैलेंस से भी आप शॉपिंग कर सकते हैं
  • आप इसका यूज़ भुगतान, रिचार्ज, बिल पेमेंट के लिए कर सकते है और अन्य कई प्रकार की पेमेंट की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
  • आप इसमें प्रति माह ₹20000 तक की राशि को वॉलेट में जोड़ सकते हैं और इससे अधिक नहीं कर सकते है
  • आप अमेज़न पे ऑफर देख कर शॉपिंग पर कैशबैक भी प्राप्त के सकते है
  • आप Amazon.pay के द्वारा रेल टिकट, बस टिकट, हवाई टिकट और मूवी टिकट भी बुक कर सकते है और आपको इस पर कुछ Reward भी मिल जायेंगे
  • कभी कभी आपको अमेज़न की तरफ से फ्री गिफ्ट व वाउचर भी दिए जाते है
  • इसमें आप क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड व UPI/ नेट बैंकिंग से आप पेमेंट कर सकते है या Amazon pay balance में पैसे add कर सकते है
  • Amazon pay एक दम सुरक्षित पेमेंट ऐप है और इसका यूज करना भी आसान है
  • और यदि आपका Cibil score बेहतर है यानि 750+ है तो आप Amazon Pay ICICI Bank Credit Cards के अप्लाई कर सकते है.

यह भी पढ़े –

Amazon Se Paise Kaise Kamaye In 2021, अमेज़न से जुडी सम्पूर्ण जानकारी.

amazon pay customer care number-

amazon का कस्टमर नंबर 1800 3000 9009 है जिस पर आप कॉल लगाकर अपनी समस्या को बता सकते है और उसका समाधान आपको मिल जाएगा |

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको से amazon pay kya hai, Amazon Pay में अकाउंट कैसे बनाये, Amazon Pay में KYC कैसे करें, Amazon Pay के फायदे, amazon pay customer care जिसकी पूरी प्रोसेस के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.