NIOS Kya Hai, Full Form, NIOS Me Admission कैसे लें 2023 में

आज हम जानेंगे की NIOS Kya Hai | NIOS Full Form In Hindi | NIOS Course Lists In Hindi | NIOS Me Admission कैसे लें | NIOS सर्टिफिकेट मान्य हैं या नहीं

nios kya hai – nIOS क्या है-

यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है। इसकी स्थापना 1989 में की गई।इसकी स्थापना गरीब बच्चों को ध्यान में रख कर भारत सरकार द्वारा की गई थी।

ये उन सभी के लिए है जो गरीब तबके से हैं या काम की वजह से समय नहीं दे पाते है या वो सभी जो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।

पुरे भारत में करीब 15-16 ओपन स्कूल बोर्ड है। NIOS केंद्र सरकार की संसथान है , ये संस्थान सभी के लिए खुला है जो भी इसके माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हों।

NIOS 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई और परीक्षा की सुविधा मुहैया कराती है। घर बैठे आप NIOS की पढ़ाई कर सकते हैं । आपको सिर्फ प्रैक्टिकल और एग्जाम के लिए स्टडी सेंटर जाने की जरुरत पड़ेगी।

जो छात्र जो किसी भी बोर्ड के 12 वीं की परीक्षा में फेल हो गए हों तो वो NIOS बोर्ड जा कर TOC के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं।

NIOS Full Form in Hindi-

NIOS Ka Full Form “National Institute of Open Schooling” होता है।

जिसे हिंदी में यानी एनआईओएस फुल फॉर्म इन हिंदी की बात करे तो एनआईओएस का अर्थ हिंदी में (NIOS Meaning in Hindi) में “राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान” होता है।

NIOS की फीस कितनी है-

एनआईओएस में यदि आप नामांकन कराते हैं तो आपको फीस भी देनी पड़ेगी। एनआईओएस में हर साल 1500 से 2000 रुपए फीस होता है।

इसके अलावा हर सेशन के पहले एग्जाम फीस जमा करनी पड़ती है। हर सब्जेक्ट के लिए 250 रुपए फीस होती है। यानी कि 3000 रुपए पढ़ाई कर सालाना खर्च है।

NIOS Course Lists in Hindi

एनआईओएस से आप High School Level, Secondary Level, Senior Secondary Level यानी मेट्रिक स्तर की पढाई, Higher Secondary Level यानी 12वी स्तर की पढाई कर सकते है साथ ही इसके अलावा भी एनआईओएस से आप काफी सारे कोर्स कर सकते हैं। जैसे

House wiring and electrical appliance repairing

Motor and transformer rewinding

Radio and tape recorder repairing

Cutting and tailoring

TV repairing

Dress making

Beauty culture

Plumbing

Refrigeration

Air conditioning

Certificate and desktop publishing

Certificate in yoga

Certificate in security service

Computer hardware assembly and maintenance

Certificate course in PC hardware and software

Plant protection

Water management for crop production

Oyster mushroom production technology

Poultry farming

Word processing

Furniture and cabinet making

Electroplating

Play centre management

Hotel front office operations

Diploma in radiography

Diploma in basic rural technology

Certificate in care of elderly

Secretarial practice

Library clerk course

NIOS सर्टिफिकेट मान्य हैं या नहीं –

NIOS द्वारा दी गई सर्टिफिकेट भारत के साथ विदेशों में भी मान्य है , इसके सर्टिफिकेट UPSC , BPSC , रेलवे, बैंक, NEET, IIT ,एयर फाॅर्स,नेवी या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए मान्य होता है।

यह आगे की पढाई के लिए किसी भी विश्वविद्यालय या इंस्टिट्यूट के लिए भी मान्य है और या विश्व का सबसे बड़ा ओपन स्कूल बोर्ड है।

अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वेबसाइट www.openstudy.co.in में संपर्क करें.

NIOS KYA HAI IMAGE

NIOS में प्रवेश लेने के लिये Documents –

  • कोई भी एक पहचान पत्र
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • नवीनतम कलर फोटोग्राफ
  • आठवीं कक्षा की अंकतालिका
  • 10वीं कक्षा अनुतीर्णं अंकतालिका
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (लागु होने की दशा में)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (लागु होने की दशा में)
  • हस्‍ताक्षर करने के लिये काली स्‍याही वाला पेन

NIOS Me Admission कैसे लें?-

आप NIOS के Basic Education अथवा Vocational Courses में प्रवेश लेने के लिये स्‍वतंत्र हैं। एनआईओएस शिक्षा बोर्ड आपको साल में 2 बार प्रवेश का मौका प्रदान करता है।

एडमीशन की यह प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही मोड में उपलब्‍ध होती है। अब आपको कौन सा तरीका सुटेबल लगता है। यह आपकी इच्‍छा पर निर्भर है।

NIOS Pe Registration कैसे करें?-

जो छात्र Online प्रवेश लेना चाहते हैं। उन्‍हें अपना रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये Nios.ac.in पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। (आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्‍ट एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं)

NIOS Full Form in Hindi

आपके शहर के सबसे नजदीकी AI Centre अथवा स्‍टडी सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में मदत ली जा सकती है।
आप अन्‍य रीजनल सेंटर्स पर भी जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।
आप D.EL.ED पंजीकरण के लिये सेवारत संस्‍थान के प्रधानाचार्य के द्धारा ही शिक्षकों का फार्म अग्रसारित करवा सकते हैं।

nIOS का क्या फायदे है? –

एनआईओएस से पढाई करने के फायदे की बात करे तो इसमें काफी सारे फायदे है जैसे

  • एनआईओएस को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • एनआईओएस के अंतर्गत प्रतिदिन स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • एनआईओएस से आप किसी भी उम्र में पढाई कर सकते है इसमें पढाई करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को भी इससे फायदा होता है।
  • घर बैठे अपनी पढ़ाई को पूरे कर सकते हैं।
  • जो छात्र पढ़ने में कमजोर है वह एक ही साल में बोर्ड परीक्षा या कोई भी परीक्षा को पास कर सकते हैं।
  • यदि आप पढ़ाई छोड़ दिए हैं तो आप दोबारा इससे अपनी पढ़ाई की शुरुआत कर सकते हैं।
  • इसका सिलेबस सीबीएसई के जैसा ही होता है।

NIOS के नुकसान क्या है?-

दोस्तों कोई भी चीज़ का कुछ कुछ फायदे होता है तो उसके साथ ही उसका कुछ नुकसान भी होता है अब एनआईओएस के नुक्सान की बात करे तो वह है।

जैसा की हमने जाना की एनआईओएस में क्लास करना जरुरी नहीं होता अब क्लास नहीं करने से विधार्थियों का पढाई के प्रति उतना खास रूचि दिखाई नहीं पढ़ती है और साथ ही वह पढाई में उतना ध्यान नहीं देते है और जिस कारन वे वह नॉलेज नहीं प्राप्त कर पाते है जो उनके प्राप्त करना चाहिए

nIOS headquarter Address-

NIOS Headquarter Address –

National Institute of Open Schooling

A – 24/25 Institutional Area

Sector – 62

Noida, Distt. Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh

Pincode – 201309

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको nios kya hai, NIOS Full Form in Hindi, nIOS का क्या फायदे है, NIOS के नुकसान क्या है, NIOS Course Lists in Hindi, NIOS Me Admission कैसे लें, NIOS में प्रवेश लेने के लिये Documents, NIOS सर्टिफिकेट मान्य हैं या नहीं, NIOS की फीस कितनी है, NIOS Pe Registration कैसे करें के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.