आज हम जानेंगे की Online Driving License Kaise Banaye, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए, ड्राइविंग लाइसेंस की फीस आपको बताने वाले है.
Driving License kya hai)-
driving licence kaise banaye इसे जानने से पहले आपको यह जान लेना होगा की ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए, ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार कितने है और ड्राइविंग लाइसेंस की फीस के वारे में बताएँगे.
Driving License सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया प्लास्टिक का क्रेडिट/डेबिट कार्ड साइज का आधिकारिक दस्तावेज है।
इसे पात्र और निर्धारित मापदंड को पूरा करने वाले व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। इससे एक या एक से अधिक प्रकार के मोटर चलित वाहन जैसे – मोटरसाइकिल, कार, ट्रक, या सार्वजनिक सड़क पर बस आदि चलाने की अनुमति मिल जाती है।
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार किसी भी राजमार्ग या अन्य सड़क पर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ती है।
भारत में ट्रांसपोर्ट व्हीकल और नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का अधिकार प्रत्येक राज्य के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (Regional Transport Authority) यानि RTA और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (Regional Transport Office) यानि RTO को है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तय किये मापदंड के अनुसार RTA एवं RTO द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी (issue) किये जाते है।
- लाइसेंस की सहायता से हम छोटे से वाहन से लेकर बड़े वाहन की पूरी जानकारी परिवहन विभाग के पास होती है और इसी कारन से हम सभी को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकार द्वारा बाध्य किया जाता है.
- जो भी इन्सान आज के समय में कोई भी साधन चलता है उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना ज़रूरी है और यदि नही हे तो हमे बनवा लेना होगा आज के समय सरकार द्वारा घर बैठे हम Online Driving License बनवा सकते है.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए-
अब हम आपको बताएँगे की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए जो की निम्न प्रकार से है-
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- DL बनाने के लिए आपके पास learner license होना बहुत जरूरी है | आपके पास learner license नहीं है तो सबसे पहले लर्नर लाइसेन्स बनाना होगा |
- आवेदक का learner license जारी होने के बाद 6 महीने के अंदर गाड़ी चलना सीखना होगा
- आवेदकों को यातायात के सभी नियमों का पता होना चाहिए।
- अगर आप कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते है तो आपकी उम्र 20 होनी चाहिए |
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए डाक्यूमेंट्स-
अब हम आपको बताएँगे की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए डाक्यूमेंट्स जो की निम्न प्रकार से है-
Address Proof: आवेदक के पता की जानकारी-
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- पासपोर्ट
- बिजली का बिल
Age Proof: आयु के प्रमाण पत्र
- 10th का ऐड्मिट कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- पासपोर्ट
- पेन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार –
अब हम आपको बताएँगे की ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार क्या होता है जो की निम्न प्रकार से है-
- Learning Licence (लर्निंग लाइसेंस)
- Permanent Licence (स्थायी लाइसेंस)
- International Driving Licence (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
- Duplicate Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट)
- Light Motor Vehicle Licence (हल्के मोटर वाहन)
- Heavy Motor Vehicle Licence (भारी मोटर वाहन)
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस-
अब हम आपको बताएँगे की ड्राइविंग लाइसेंस की फीस क्या होता है जो की निम्न प्रकार से है-
ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकार | फीस |
लर्निंग लाइसेंस फीस | 200 रूपये |
लर्नर डीएल रिन्यूअल फीस | 200 रूपये |
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस फीस | 1000 रूपये |
ड्राइविंग लाइसेंस फीस | 200 रूपये |
ड्राइवर लाइसेंस टेस्ट फीस | 300 रूपये |
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल फीस | 200 रूपये |
नवीनीकरण और ड्राइविंग स्कूलों के लिए लाइसेंस जारी करना | 10,000 रूपये |
नए सिरे से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना | 200 रूपये |
आरटीओ के खिलाफ अपील शुल्क | 500 रूपये |
ड्राइविंग स्कूल के लिए डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना | 5,000 रूपये |
Online Driving License kaise banaye-
- आज हम आपको बताएँगे की driving licence kaise banaye की पूरी प्रक्रिया की केसे हम learner driving license बना सकते है.
- ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार की होते है पर हमे सबसे पहले learner driving license के लिए apply करना पड़ता है यानि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का पहला पड़ाव learner driving license है जिसके लिए हमे personal information भरनी पड़ती है जिसकी मदद से हम आसानी से लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है वो भी घर पे बैठे.
- Driving License आज के समय में बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो की हमे भारत सरकार की परिवहन विभाग द्वाराप्रदान किया जाता है जिसकी सहायता से परिवहन विभाग हर परिवहन साधन और उनके मालिक की जानकारी प्राप्त होती है.
- जिसके लिए भारत सरकार द्वारा हमे एक online web portal प्रदान किया गया है जिस पर हम learner driving license के लिए online apply कर सकते हो जिसकी लिंक हम यह पर आपको प्रदान कर रहे है . link – click Here
Step – 1 Select State Name
- दिए गये उपर लिंक के अनुसार हम ये परिवहन की वेबसाइट हमारे सामने ओपन हो जाएगी और आप गूगल पर जाकर परिवहन विभाग डालकर भी यह वेबसाइट खोल सकते है जिसे खुलते ही हमारे सामने परिवहन विभाग की पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा .
- जिसमे नीचे के साइड में हमे select bar दिखाई देता है जहा पर हमे SALECT STATE NAME दिखाई दे रहा है जेसे ही हम इसे SALECT करेंगे तो हमें सभी राज्यों की नाम दिखाई देंगे फिर हमे अपने हिसाब से अपना राज्य चुन लेना है जेसे किसी का राज्य उत्तरपदेश है तो इस राज्यों की लिस्ट में से अपना उत्तरप्रदेश राज्य चुनेंगे .जेसे हमें दिए गये चित्र में बताया है वेसे आप करते जाये .
Step – 2 Apply for Learner Driving License
- जेसे ही हम उपर निर्देशानुसार करते हे तो हमे एक नया पेज खुल जाता जिसमे सबसे उपर TRANSPORT DEPARTMENT और उसके सामने उस राज्य का नाम आता जो हमने अपना राज्य चुना है
- फिर उसके बाद में हमे वह पर बहुत सारे OPTION दिखाई पड़ेंगे जिनमे से हमे सबसे पहला OPTION APPLY FOR LEARNER LICENCE पर CLICK करना होगा
- क्योकि हम यह पर लर्नर लाइसेंस APPLY कर रहे है और यदि हमे इसके आलावा और किसी लाइसेंस के लिए APPLY करना होतो यही से हम APPLY कर सकते है.
Step – 3 mobile no. verification
- जेसे ही हम apply करेंगे तो हमारे सामने एक नया पेज आ जायेगा उस पेज पर हमे दो text filed दिखाई देंगे जिसमे एक मोबाइल न. और दूसरा है enter otp no. होता है .
- अब हम यहाँ पर अपना मोबाइल न. डालते है और जो नो. हम डाल रहे है वो न. सुचारू रूप से चालू होना चाहिए . मोबाइल नो. डालने की बाद हम generate otp पर क्लिक करते है.
- जिसके बाद हमे हमारे मोबाइल पर एक संदेश प्राप्त होता है उसमे 6 अंक होते है वो हमे यहाँ enter otp वाले फील्ड में डालना होता है और उसके बाद authenticate पर click कर देना है .
Step – 3 fill online form
- उपरोक्त निर्देशानुसार जेसे ही हमे उस पेज पर जायेगे तो हमारे सामने पूरा ऑनलाइन फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमे हमारी सारी व्यक्तिगत सुचना भरनी है जिसके लिए हमारे पास हमारे दुसरे दस्तावेज रख लेने है
- जिस में देखकर हम उसे अच्छे से भर सके उसके लिए हमे अपने 10 मार्कशीट, आधार कार्ड और कोई भी दस्तावेज जिसमे आपकी पर्सनल इनफार्मेशन हो जिससे की यह ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हमसे कोई गलती न हो.
- यहाँ हमे याद रखना है की जिस भी टेक्स्ट फील्ड के सामने हमे * का चिन्ह दिखाई दे तो इसका मतलब यह है की उस फिल्ड को भरना ज़रूरी है और जिस टेक्स्ट फील्ड में यह चिन्ह न होतो आप उसे छोड़ भी सकते है और यदि आप उसे भरना चाहते हे तो भर भी सकते है यानि वो टेक्स्ट फील्ड स्वेच्छिक है उसे हम भर भी सकते और नही भी .
Step – 4 Form verify and submit
- जेसे जेसे हम फॉर्म भरते जायेंगे हमे नीचे चार प्रकार के लर्नर लाइसेंस से जुडी सेवाए दिखायी पड़ जाएँगी जिसे हम अपने हिसाब चाहे तो सभी को चुन सकते है जिसके लिए हमे अपने कीबोर्ड की ctrl key के साथ जोड़ना होगा और
- जेसे हम उन्हें जोड़ेंगे वो हमारे सामने वाले बॉक्स में दिखाई देने लग जाएगी . अब आपको सारा फॉर्म सही से दस्तावेज में देखकर भर लेना होगा फॉर्म को submit करने से पहले हमे फॉर्म को फिर से दोबारा चेक करना होगा
- यदि उसे भरने में हमसे कोई गलती होतो फिर से सही कर ले और यदि कोई गलती नही होतो फिर आप फॉर्म को submit कर दे क्योकि एक बार फॉर्म submit होने के बाद फिर हम उसमें कोई सुधार नही कर सकते है फॉर्म में भरी हुयी डिटेल ही आपके ड्राइविंग लाइसेंस में दिखाई देंगे .
Step – 5 Upload Document , photo & sign
- फॉर्म submit करने के बाद हमे अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे मतलब ये है की यहाँ पर अपने दस्तावेज इस पोर्टल पर चढाने होंगे जिसकी सहायता से हम परिवहन विभाग हमारी भरी डिटेल की पुष्टि कर सके उनमे दस्तावेज हमारा एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो और अपने हस्ताक्षर डालने है. और दुसरे दस्तावेज जेसे आधार कार्ड ,मार्कशीट आदि
Step – 6 fees payment and print form ,Receipt
- हम फॉर्म को भरकर उसे submit करते है तो हमे अगला पेज payment का दिखाई देता है जहा हम ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते है जिसमे हम अपने debit card, credit card, upi – जेसे phonepe ,paytm, google pay और internet banking के द्वारा आसानी से भुगतान कर सकते है .
- अलग अलग राज्यों ने अपने परिवहन विभाग के हिसाब से शुल्क रखा हुआ है जिसका भुगतान हमे करना ही होता है. भुगतान करने के बाद हमे उस फॉर्म का प्रिंट निकल लेना और उस रसीद का भी प्रिंट निकल लेना है जो हमने भुगतान किया है.
- भुगतान करने के बाद हमे अपना फॉर्म आपको अपने RTO OFFICE में जमा करवाना पड़ता है जो की हमारे जिला में होता है पर आजकल कई राज्यों ने अभी OFFLINE FORM ACCEPT न लेकर ONLINE FORM को मान लेते है पर यह सुविधा अभी सभी राज्यों में शुरू नही हुयी है पर सुनने में आरहा है की जल्द ही सभी राज्यों में यह सुविधा मिलने लग जाएँगी.
- आशा करते है की आपको समझ आगया होगा की driving licence kaise banaye आप इसे फॉलो करते रहे.
यह भी पढ़े-
- Best तरीके Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
- QR Code Kya Hota Hai, QR Code Kaise Banaye
- Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें हिंदी में
- घर बैठे 100% Aadhar Card Se Mobile Number Kaise Jode
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको Online Driving License Kaise Banaye इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Online Driving License Kaise Banaye, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए, ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार, ड्राइविंग लाइसेंस की फीस और ड्राइविंग लाइसेंस का एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
5 thoughts on “Online Driving License Kaise Banaye”
Comments are closed.