Trading Kya Hai, ट्रेडिंग कैसे सीखें, Trading से पैसे कैसे कमाए 2022 में.

आज जानेंगे के Trading Kya Hai, Trading kaise seekhe, trading kitne prakar ki hoti hai, trading se paise kaise kamaye,Trading से पैसे कैसे कमाए

Trading Kya Hai- ट्रेडिंग क्या है?

आज हम जानेंगे की Trading Kya Hai और ट्रेडिंग कैसे सीखें, trading se paise kaise kamaye-

किसी दो पक्षों के बीच वस्तु का या सेवा का सवेतन आदान प्रदान को ट्रेडिंग अथवा व्यापार कहा जाता है। यह आर्थिक समाजों और वित्तीय गतिविधियों का मूल सिद्धांत है।

ट्रेडिंग किसी दो देश के बीच या किसी दो संस्थाओं के बीच या किसी दो कंपनियों के बीच या किसी दो व्यक्तियों के बीच भी हो सकता है।

ट्रेडिंग किसी भी समाज में प्रगति को नियंत्रित करता है और धन सृजन की अनुमति देता है। वह स्थान जहाँ व्यापार का कोई भी रूप आकार लेता है, बाजार कहलाता है। उत्पादों के प्रकार के आधार पर, बाजार को परिभाषित किया जाता है।

बाजार के मुख्यतः दो रूप होते हैं – संगठित और असंगठित। संगठित बाजार का गठन नियमों और विनियमों के एक समूह के साथ किया जाता है,

जिसका बाजार में काम करने वाली प्रत्येक इकाई को पालन करना होता है और आमतौर पर इस तरह के पालन की निगरानी के लिए एक नियामक निकाय होता है।

उदाहरण स्वरूप: शेयर बाजार जहां व्यापार करने के लिए एक स्थिर नियम होता है और व्यापार सृंखलित होता है।

एक असंगठित बाजार में कोई सख्त नियम और विनियम नहीं होते हैं, और अगर ऐसा होता भी है, तो पालन करना अनिवार्य नहीं है। उदाहरण स्वरूप: चोर बाजार जहां कोई नियम नहीं।

आप 1 लाख की वस्तु को 10 हजार में भी खरीद सकते हैं।

Share Market Trading Kya Hai-

शेयर मार्केट ट्रेडिंग क्या है: शेयर मार्किट ट्रेडिंग, शेयर पर होने वाली ट्रेडिंग को कहते है. जब सुबह 9:15 AM पर शेयर मार्किट खुलती है तब ट्रेडर कम दाम में शेयर को खरीद लेते है .

और दोपहर के 3:30 PM के पहले शेयर को बेच देते है . क्योंकि शेयर मार्किट सुबह 9:15 AM पर खुलती है और 3:30 PM पर बंद हो जाती है .

इस बीच ट्रेडर अपने ख़रीदे हुए शेयर पर अनुमानित मुनाफे को देख कर शेयर को बेच के मुनाफा कमा लेते है .

लेकिन शेयर मार्किट में ट्रेडिंग अलग-अलग प्रकार कि होती है और ट्रेडर अपनी सुविधा और जोखिम के अनुसार ट्रेडिंग करते है .

Trading kaise seekhe – ट्रेडिंग कैसे सीखें? –

ट्रेडिंग सिखने के बहुत सारे तरीके हैं, हमने उनमे से कुछ बेस्ट स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग सीखने का तरीका बताया है :

स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के बारे में सीखने के सबसे सस्ते तरीकों में से एक किताब पढ़ना है। शेयर बाजार कैसे काम करता है, इस बारे में गहरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सबसे ज्यादा बिकने वाली किसी भी किताब को पढ़ सकते हैं।

स्टॉक ट्रेडिंग के बारे में जानने के लिए सेमिनार, ऑनलाइन कोर्स और लाइव क्लासेस कुछ बेहतरीन तरीके हैं।

कई लोकप्रिय ट्रेडिंग वेबसाइट और ब्लॉग पेज हैं जहां आप नियमित रूप से आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं। यह बिना किसी अतिरिक्त कीमत के शेयर बाजार ट्रेडिंग के बारे में जानने का एक शानदार तरीका है।

स्टॉक ट्रेडिंग की कार्यप्रणाली सीखने के लिए आपको एक मेंटर की तलाश करनी होगी। मेंटर आपको स्टॉक ट्रेडिंग के लिए विवरण, संसाधन और कौशल प्रदान करने में मदद करेगा।

निवेशकों के सफलता की कहानियों के बारे में जानने से शुरुआती लोगों को बाजार में आने की प्रेरणा मिल सकती है। एक सफल व्यक्ति की हर कहानी में बाजार में ट्रेडिंग के बारे में कुछ महान शिक्षाएं होती हैं।

trading kitne prakar ki hoti hai – ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है-

लोग कई प्रकार से शेयर खरीदते और बेचते हैं, जिसके कारण Trading भी कई प्रकार की होती है.

जिनमें से कुछ मुख्य प्रकार के ट्रेडिंग के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है –

1 – Intraday Trading (इंट्राडे ट्रेडिंग)

Intraday Trading एक दिन के लिए ही की जाती है. अर्थात जिस दिन आप Stock या शेयर खरीदते हैं तो उसी दिन मार्किट बंद होने तक उसे बेच भी देना पड़ता है.

Intraday Trading 9:15 से लेकर 3:30 तक होती है. आप सुबह के 9:15 तक किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और शाम को 3:30 तक आपको उन शेयर को बेचना होता है. या आपका शेयर 3.30 बजे अपने आप बिक जाता है.

2 – Scalping Trading (स्काल्पिंग ट्रेडिंग)

Scalping Trading भी एक दिन के लिए की जाती है, मतलब कि मार्किट के बंद होने तक आपको अपने ख़रीदे शेयर बेचने होते हैं.

लेकिन Scalping Trading में शेयर बेचने के लिए आपके पास पुरे दिन का समय नहीं होता है आपको शेयर बेचने के लिए कुछ ही मिनट या घंटे का समय मिलता है.

जैसे आपने किसी कंपनी के शेयर ख़रीदे और उसे बेचने के लिए आपके पास 15 मिनट का समय है, तो आपको 15 मिनट के अन्दर ही निर्णय लेना पड़ता है कि शेयर बेचना है या नहीं.

Scalping Trading में लेन देन बहुत अधिक होती है, इसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में मुनाफा कमा सकते हैं.

3 – Swing Trading (स्विंग ट्रेडिंग)

Swing Trading में आपके पास शेयर को बेचने के लिए 1 हफ्ते से लेकर 15 दिन का समय होता है. माना आप आज शेयर खरीदते हैं तो उसे आप 1 हफ्ते से लेकर 15 दिनों के अंदर कभी भी बेच सकते हैं जब उस शेयर के दाम सबसे अच्छे हों.

4 – Short Term Trading (शोर्ट टर्म ट्रेडिंग)

जब ट्रेडर कुछ महीनों के लिए शेयर खरीदते हैं तो इसे Short Term Trading कहते हैं. Short Term Trading में ट्रेडर कुछ महीनों तक शेयर को Hold करके रखते हैं और फिर दाम बढ़ जाने पर शेयर बेच कर मुनाफा कमाते है.

5 – Long Term Trading (लोंग टर्म ट्रेडिंग)

जब आप एक साल या इससे अधिक समय के लिए ट्रेडिंग करते हैं तो इसे Long Term Trading कहते हैं. Long Term Trading में ट्रेडर लम्बे समय के लिए शेयर को Hold करके रखता है और जब शेयर का दाम बढ़ जाता है तो उसे बेचकर मुनाफा कमाता है.

trading se paise kaise kamaye – Trading से पैसे कैसे कमाए?-

अब तक हमने जाना है की Trading Kya Hai और ट्रेडिंग कैसे सीखें आब हम जानेंगे की trading se paise kaise kamaye –

शेयर बाजार में हर व्यक्ति पैसा कमाने की उम्मीद में आता है. इसे सबसे आकर्षक पैसा बनाने वाला तरीका माना जाता है क्योंकि यह अन्य वित्तीय रास्ते की तुलना में बेहतर रिटर्न प्रदान करता है.

Trading और कुछ नहीं बल्कि एक रणनीति आधारित कला है. कुछ लोग इसे जुए का खेल मान सकते हैं, लेकिन अन्य के लिए यह आय का एक बड़ा स्रोत है.

शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए कुछ जरुरी चीजों

निवेश (10,000 रुपये कम से कम)

इंटरनेट कनेक्शन (Desktop या Mobile data)

एक Trading खाता

सही निवेश ज्ञान (Share Market Knowledge)

आप जितनी अधिक पूंजी निवेश करेंगे,1000 रुपये दैनिक बनाना उतना ही आसान होगा. आमतौर पर इस रिटर्न के लिए Rs. 30,000 की पूंजी से शुरू करना चाहिए.

इंट्राडे ट्रेडिंग Intraday trading के लिए, ब्रोकर आपको 3x का ‘Liverage’ देता है.

ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए सही स्टॉक कैसे चुनें

सही स्टॉक चुनने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं –

शेयर को खरीदने से पहले बाजार का ग्राफ जरुर देख लें.

Market Rate के विपरीत ट्रेडिंग ना करें.

अपने डर और लालच को पीछे छोड़ कर ट्रेडिंग करें.

Fake Stock की तरफ ध्यान न दें.

शेयर खरीदने से पहले अच्छे से Research जरुर कर लें. जब एक बार आपको भरोसा हो जाएगा तो शेयर खरीदने में आपको आसानी होगी.

शेयर खरीदने से पहले यह निर्णय कर लें कि कौन से शेयर आपको खरीदने हैं और Target कितना रखना है.

किसी भी कंपनी के शेयर खरीदनें से पहले यह पता कर लेवें की कंपनी कितनी स्ट्रोंग है.

किसी कंपनी की मार्केट या न्यूज़ में उस कंपनी के विपरीत ख़बर हो तो उस स्टॉक पर ट्रेडिंग न करें.

Trading और Investment में क्या अंतर है?

Trading में शेयर को short term के लिए खरीदा जाता है। वहीं Investment में शेयर को लंबे समय के लिए खरीद लिया जाता है।

Trading में टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी होना जरूरी होता है। वहीं Investment में fundamental analysis की जानकारी प्राप्त होनी चाहिए।

Trading कि अवधि 1 साल तक की होती है। वहीं निवेश कि अवधि 1 साल से ज्यादा कि होती है।

Trading करने वाले लोगों को traders कहा जाता है। वहीं निवेश (Investment) करने वाले लोगों को निवेशक (Invester) कहां जाता है।

Trading short term मुनाफे को कमाने के लिए किया जाता है वहीं निवेश लंबी अवधि के मुनाफे को कमाने के लिए किया जाता है।

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको Trading Kya Hai, Trading kaise seekhe, trading kitne prakar ki hoti hai, trading se paise kaise kamaye,Trading से पैसे कैसे कमाए के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.