Tinder Kya Hai, Tinder पर अकाउंट कैसे बनाएँ 2023 में

आज हम यह जानेंगे के Tinder Kya Hai, Tinder app कैसे use करें, Tinder पर अकाउंट कैसे बनाएँ, Tinder app के फायदे, Tinder app के नुकसान

Tinder Kya Hai?-

आज हम आपको TINDER kya hai उसके बारे में बताने वाले है-

टिंडर ऐप एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप है जिसके माध्यम से आप अपनी पसंद के किसी भी लड़का या लड़की से दोस्ती कर सकते हैं।

आपके आस पास अगर कोई लड़का या लड़की इस ऐप का इस्तेमाल करता है और अगर आप उस इंसान से दोस्ती करना चाहते हैं तो आप आसानी से टिंडर एप्प की मदद से उसका पता लगाकर दोस्ती कर सकते हैं।

जिन लोगों को दोस्ती करना और बातें करना अच्छा लगता है उनके लिए यह ऐप एक बेहतरीन तरीका है किसी को भी डेट करने का।

इस ऐप पर आप अपनी पसंद के यूजर्स की sweeping motion की मदद से फोटो चुन सकते हैं और दोस्ती कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको जो फोटो आपकी फोटो के साथ मैच हो जाते हैं उन्हें दाईं ओर स्वाइप करते हैं और जो फोटो मैच नहीं करते उन्हीं बाईं ओर स्वाइप किया जाता है।

Tinder app कैसे use करें

  • अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप tinder app को कैसे use कर सकते हैं-
  • सबसे पहले आपको Apple app store या Google app store से tinder डाउनलोड करें। आप इसे tinder के website से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के पश्चात tinder पर profile बनाने के लिए आपको सबसे पहले facebook account से इसे login करना होगा।
  • इसके लिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपका profile facebook पर बिल्कुल सही हो क्योंकि tinder आपको आपके facebook फ्रेंड्स से भी लिंक करेगा और अन्य लोगों से भी।
  • इसके लिए आपको अपने device में नया fasebook app install करना पड़ेगा।
  • आपको अपना facebook account update करना होगा।
  • आपको अपने आकर्षक फोटो account में रखने होंगे और इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि कोई फोटो धुंधला ना हो।
  • Tinder profile बनाने के लिए app के ऊपरी दाएं हिस्से में बने edit text पर tap करना होगा।
  • अगर कुछ बातें समझ ना आएं तो उन स्थानों को खाली ही रहने दें क्योंकि अक्सर लोग आपकी फ़ोटो देखकर ही chat करते हैं।
  • ध्यान रखें कि जो भी परिवर्तन आप कर रहे हैं उन्हें साथ के साथ save भी करते जाएं।

Tinder app के फायदे-

अगर आप टिंडर को इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको क्या क्या लाभ हो सकते हैं इसके बारे में हमें नीचे बताया है।

  • टिंडर पर आप सामाजिक रूप से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ जाते हैं।
  • टिंडर की सहायता से आप अपने लिए एक सुंदर जीवन साथी तलाश सकते हैं।
  • टिंडर एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने आसपास की लोकेशन के हिसाब से लड़के और लड़कियों के बारे में जान सकते हैं और उनसे दोस्ती कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप 100 मील तक की दूरी के लोगों को अपना दोस्त बना सकते हैं और उनसे चैट कर सकते हैं।
  • आपको जो भी लड़का या लड़की इंटर पर पसंद आता है उसे राइट स्वाइप करके अपना दोस्त बना सकते हैं।
  • टिंडर एप्लीकेशन एंड्रॉयड तथा आईओएस दोनों सिस्टम पर सपोर्ट करता है।

Tinder app के नुकसान-

टिंडर एप्लीकेशन यूज करने पर आपको निम्न प्रकार के नुकसान हो सकते हैं।

  • यहा बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो नकली प्रोफाइल बनाकर सिर्फ़ टाइमपास करते हैं।
  • बहुत सारे हैं हैकर्स टिंडर एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोगों को बेवकूफ बनाकर ऑनलाइन ठगी करने में करते हैं।
  • यहां पर लोग अपनी वास्तविक आयु तथा वास्तविक प्रोफाइल छुपाकर अन्य यूजर्स के साथ डेटिंग करते हैं।
  • टिंडर एप्लीकेशन पर आपकी निजी जानकारियां सार्वजनिक हो सकती है।
  • Setting ऐसे करें manage
  • सबसे पहले setting menu खोलें।
  • उसमें आपको कई विकल्प नज़र आएंगे जैसे- profile,home,massage,setting और निमंत्रण। इसकी सहायता से आप अपनी मनपसंद profile तैयार कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको gender का चयन करना है। आप पुरुष हैं या स्त्री बताना होगा।
  • उसके बाद आपको distance तय करना होगा कि आपको कितने दायरे के अंदर मित्र ढूंढने हैं।
  • इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि tinder का use करने से पहले आपके फोन का GPS on हो।
  • आपको अपने मित्र के लिए निर्धारित उम्र भी तय करनी होगी अर्थात आपको किस आयुवर्ग के मित्र की तलाश है यह बताना होगा।
  • आपको notification setting के लिए आप अपने फोन को on या off mode पर रखना होगा। जब कोई मित्र match होगा तो आपको फोन में कम्पन महसूस होगा।

Tinder App Ke Features kya hai-

Tinder App के कुछ Features भी होते है। तथा इस App में क्या Features होते है यह हम आपको आगे बता रहे है।

Swipes

इस Feature में यदि आप Left Side Swipe करते है तो इसका मतलब है की आपने सामने वाले व्यक्ति को Reject कर दिया। और अगर आप Right Side Swipe करते है तो इसका मतलब है Like जिससे आप किसी की Profile को Like कर सकते है।

Super Likes

अगर आप किसी को सच में Like करते है तो इस Feature का इस्तेमाल कर सकते है।

Boosts

यदि आप इस Feature का इस्तेमाल करते है तो इसकी मदद से आपकी Profile सबसे Top पर नजर आएगी। आपके Area में जितने भी लोग इस App का इस्तेमाल करते है उन सब में आपकी Profile सबसे Top पर होगी।

Swipe With Friends

इसमें आप किसी Friend Group को भी Search कर सकते है। तथा अपना Friends Group भी बना सकते है।

Chat

एक बार जब आप किसी से Match हो जाते है या किसी Group से तो आप बात करना Start कर सकते है। और उन्हें Gif भी Send कर सकते है। जो बिल्कुल Free है।

Tinder App Kaise Download Kare-

Tinder App Download करने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे।

  • Download Tinder App – सबसे पहले Tinder App को Download करे।
  • Install App – अब App को Download करने के बाद Install कर ले।
Tinder App Ke Features kya hai1
  • Open App – अब इस App को Open करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Tinder पर अकाउंट कैसे बनाएँ-

अब तक हमने आपको बताया है की tinder kya hai or Tinder पर अकाउंट कैसे बनाएँ –

  • अगर आपको टिंडर ऐप का इस्तेमाल करना है तो सबसे पहला काम आपको अपने स्मार्टफोन में टिंडर डेटिंग अप्प को इनस्टॉल करना होगा, हालांकि यह आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर व किसी भी अप्प स्टोर पर मिल जाता है।
Tinder App Ke Features kya hai
  • टिंडर अप्प में अकाउंट बनाने के लिए आपको 2 तरिके मिलते है, पहला फेसबुक के साथ लॉगिन और दूसरा आप अपने फ़ोन नंबर के साथ टिंडर अकाउंट बना सकते है।
  • टिंडर पर एक खाता बनाने के लिए, आपको सामान्य जानकारी की आवश्यकता होती है, जैसे जन्म-दिनांक, शिक्षा, मित्र सूची, फोटो, स्टेटस अपडेट, और एक ईमेल आईडी की जरुरत होगी।
    Facebook से लॉग इन करें:
  • IOS और Android के लिए टिंडर ऐप डाउनलोड करें या Tinder.com पर जाएं।
  • आज हम आपको मोबाइल न. से अकाउंट बनाना बताएँगे जिसकी प्रक्रिया आप फॉलो करते जाना
  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल न. को डालना होगा.
Tinder पर अकाउंट कैसे बनाएँ-1
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर एक otp प्राप्त होगी जिसे आपको यंहा डालना होगा.
  • फिर आपको अपनी ईमेल ईद को भरना है.
Tinder पर अकाउंट कैसे बनाएँ-
  • उसके बाद अगले स्टेप में आपको अपना नाम भर देना है.
Tinder app कैसे use करें
  • फिर उसके अपनी जन्मतिथि और जेंडर भर देना है.
tinder kya hai1
  • फिर उसके बाद आपको अपना sexual Orientation को चुन लेना है.
Tinder app के फायदे2
  • उसके बाद आपको अपना insterest को चुनना होगा.
tinder app kya hai
  • फिर आपको यह निश्चित करना है की क्या आपको किस प्रकार की प्रोफाइल शो करनी जिसमे आपको चुन लेना होगा.
Tinder app के फायदे
  • और आखिर में अपना फोटो अपलोड कर देना है
tinder kya hai
  • इस प्रकार से आपको प्रोफाइल कम्पलीट हो जाएगी.

टिंडर कैसे काम करता है?

टिंडर यूजर्स को लोकेशन के अनुसार उनकी प्रोफाइल दिखाता है। इस ऐप पर किसी भी प्रोफाइल को सिलेक्ट और रिजेक्ट करने के लिए लेफ्ट या राइट स्वाइप करना होता है। जब दोनों तरफ से लेफ्ट स्वाइप किया जाता है उनके पास क्रश मेसेज का नेटिफिकेशन जाता है, जिसके बाद दोनों यूजर्स एक दूसरे से चैट कर सकते हैं।

टिंडर किसके लिए अच्छा है?

यह हुक-अप या दीर्घकालिक डेटिंग के लिए अच्छा है single को संभावित बेडफेलो या गंभीर महत्वपूर्ण अन्य लोगों के साथ मिलान करने के लिए बाएं या दाएं स्वाइप करने की दुनिया में पेश किया

टिंडर पर मैच कैसे मिलता है

टिंडर पर मैच प्राप्त करने के लिए, ऐप खोलें और लॉग इन करें। अपने मुख्य टिंडर पेज से, अपने वर्तमान संभावित मैच को “लाइक”, “अनदेखा” या “सुपर लाइक” चुनें । यदि आप किसी को “पसंद” या “सुपर लाइक” करते हैं, और जब आप उनके लिए संभावित मैच के रूप में दिखाई देते हैं, तो वे आपके लिए भी ऐसा ही करते हैं, टिंडर आप दोनों से मेल खाएगा

लोगों को टिंडर पर कितने मैच मिलते हैं?

यदि कोई व्यक्ति 100 बार दाहिनी ओर स्वाइप करता है, तो उसे आमतौर पर 10 मैच मिलेंगे यानि की टिंडर पर लड़कों के लिए औसत मैच दर 10 में लगभग 1 है ।

टिंडर ऐप से क्या होता है?

टिंडर ऐप एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप है जिसके माध्यम से आप अपनी पसंद के किसी भी लड़का या लड़की से दोस्ती कर सकते हैं।

टिंडर ऐप कितने साल का है?

टिंडर को ऐप स्टोर में सितंबर 2012 में सॉफ्ट-लॉन्च किया गया था।

टिंडर पर किसी का बायो कैसे पढ़ा जाता है?

किसी व्यक्ति के प्रोफ़ाइल कार्ड के निचले भाग पर टैप करते हैं , तो आपको उनके पूर्ण प्रोफ़ाइल दृश्य में एक आसान परिवर्तन प्राप्त होगा.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के Tinder Kya Hai, Tinder app कैसे use करें, Tinder पर अकाउंट कैसे बनाएँ, Tinder app के फायदे, Tinder app के नुकसान, Tinder App Ke Features kya hai के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.