USSD Code Kya Hai, USSD Code Se Paise Kaise Transfer Kare 2023 में

आज हम USSD Code Kya Hai | USSD Full Form | USSD कोड का उपयोग | USSD Code Se Paise Kaise Transfer Kare | USSD कोड कैसे काम करता है.

USSD code kya hai –

USSD कोड एक संचार प्रोटोकॉल होता है जिसके द्वारा यूजर अपने मोबाइल फोन से बिना इंटरनेट के अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकता है.

USSD कोड के द्वारा यूजर अपने सिम की हर एक इनफार्मेशन जैसे डेटा, बैलेंस, नंबर, ऑफर आदि का पता लगा सकता है.

USSD कोड के विकास की बात करें तो आप यूजर USSD कोड के माध्यम से अनेक प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकता है.

आप USSD कोड से अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं, पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं.

USSD कोड एक नंबर होता है जो स्टार () से शुरू होता है और हैश (#) पर ख़त्म होता है. USSD कोड 182 करैक्टर तक लम्बे हो सकते हैं. इस स्टार () और हैश (#) के बीच 0 से लेकर 9 तक की कोई भी संख्या हो सकती है.

आप इस मोबाइल सर्विस का लाभ बिना इंटरनेट कनेक्शन के उठा सकते हैं. उदाहरण के लिए *123# एक USSD कोड है.

USSD कोड सीधे तौर पर टेलीकॉम कंपनी (एयरटेल, आईडिया, BSNL, जिओ आदि) से जुड़े रहते हैं, इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनी कस्टमर के लिए कौन – कौन से USSD कोड प्रदान करवा रही है. USSD कोड मोबाइल के लिए बने होते हैं,

आप Valid USSD कोड को डायल करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर उस USSD कोड से सम्बंधित सर्विस का मैसेज प्राप्त हो जायेगा.

ServiceUSSD Code
IMEI नंबर चेक करने के लिए*#06#
GPS सिस्टम टेस्ट करने के लिए*#*#1472365#*#*
Google Talk सर्विस के लिए*#*#1472365#*#*
Factory डेटा Reset करने के लिए*#*#8255#*#*
मुख्य Menu सर्विस*#*#197328640#*#*
बैटरी की जानकारी के लिए*#*#4636#*#*
एंड्राइड में Testing Mode के लिए*#0*#
पॉवर बटन बदलने के लिए*#*#7594#*#*

USSD Full Form kya hai-

USSD Full Form Unstructured Supplementary Service Data है। USSD का हिंदी अर्थ असंरचनात्मक पूर्वक सेवा डाटा है।

USSD कोड का उपयोग-

USSD Code का निम्न प्रकार से उपयोग होता है.

1 – मोबाइल के बैलेंस Check करने में

USSD कोड के माध्यम से आप अपने किसी भी सिम या मोबाइल नंबर में उपलब्ध बैलेंस, डेटा आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ में ही Available Balance की Validity Check कर सकते हैं.

2 – सिम में चल रहे ऑफर देखने में

आप अपने सिम में चल रहे सभी ऑफर को USSD कोड से ही Check कर सकते हैं, जैसे ही आप अपने टेलीकॉम सर्विस प्रदाता कम्पनी का ऑफर Check करने वाला USSD कोड डायल करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर आपके नंबर पर चल रहे सभी ऑफर की List Show हो जाती है.

3 – नेटवर्क कॉन्फ़िगर करने में

USSD कोड का इस्तेमाल करके मोबाइल फोन यूजर अपने मोबाइल फोन पर नेटवर्क को Configure कर सकते हैं.

4 – बैंकिंग में USSD कोड का उपयोग

आप USSD कोड के द्वारा बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. USSD कोड से आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं अपना बैंक बैलेंस Check कर सकते हैं आदि बैंकिंग से सम्बंधित कार्यों को आप USSD कोड से ही कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.

5 – मोबाइल फ़ोन की Secret Setting का पता लगाने में

USSD कोड के द्वारा आप अपने डिवाइस की कुछ Secret Setting का पता लगा सकते हैं. लेकिन इस प्रकार के USSD कोड को खोजने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

इन सब के अतिरिक्त USSD कोड का उपयोग मोबाइल से जुडी विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है.

USSD CODE se क्या क्या चेक कर सकते है-

हम आपने बैंक के खाते की निम्नलिखित जानकारियां USSD Code के ज़रिये जान सकते है।

  • Account Balance
  • Mini Statement
  • Send Money Using MMID
  • Send Money Using IFSC
  • Show MMID
  • Change MPIN
  • Generate OTP

उपरोक्त options के ज़रिये आप यहाँ लगभग सभी प्रकार की जानकारी ले सकते है जिनकी जरुरत आपको पड़ती है

USSD Code Se Paise Kaise Transfer Kare-

USSD Code से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और बैंक अकाउंट का MMID या MPIN होना चाहिए।

यदि आपके पास यह दोनों सर्विस है तो नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करके आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते है:

Dial USSD Code
अपने मोबाइल में *99# डायल करे आपको उसी मोबाइल नंबर से USSD Code डायल करना है जो आपके अकाउंट से लिंक है।

USSD Full Form kya hai
USSD code kya hai

Enter Bank Short Name
Code डायल करते ही एक मैसेज आएगा जहाँ पर आपको अपने बैंक का Short Name Enter करके Send करना है।

Select Send Money Using MMID
बैंक का Short Name Enter करते ही आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे। अब आप ऑप्शन 3 Send Money Using MMID को सिलेक्ट करके Send कर दे। यदि आप IFSC के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो 4 लिखकर Send कर दे।

USSD Code Se Paise Kaise Transfer Kare

Select Fund Transfer Option
आप जो भी ऑप्शन Send करेंगे आपके सामने एक और मैसेज आएगा उसमें आपसे फण्ड ट्रान्सफर के बारे में पूछेंगे और तीन ऑप्शन मिलेंगे।

-यदि आपने MMID सिलेक्ट किया है तो 1 लिखकर Send कर दे और यदि आपने IFSC सिलेक्ट किया है तो 4 लिखकर Send कर दे।

ussd code kya hai

Beneficiary Details-
अब आपको Beneficiary की Details देना है। उस व्यक्ति का Account, IFSC Code और Amount लिखकर Send कर दे।

Enter Account Number/MPIN-
इसके बाद आपसे MPIN के बारे में पूछा जाएगा। अपना MPIN और अपने अकाउंट के Last 4 Digit Enter कर दे और Send कर दे।

आपने स्टेप 3 और 4 से यदि MMID सिलेक्ट किया है तो अपना MMID Enter करना होगा।
अब आपका ट्रान्सफर पूरा हो गया है।

आपको एक Confirmation Sms मिलेगा। तो आप इस प्रकार से USSD Code से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

USSD कोड कैसे काम करता है?

यूएसएसडी का इस्तेमाल डायलपैड के द्वारा किया जाता है। जब आप अपने डायलपैड पर कोई ussd code डालते है तो वह वास्तविक संदेशो का आदान प्रदान करता है।

यह एक तरह की instant messaging services है जिसमे आप अपने सवाल के लिए एक कोड डालते है और फिर कुछ ही सेकंड में आपके सवाल का जवाब मिल जाता है इस तकनीक में मैसेज को store करने या forward करने की कोई सुविधा नहीं होती है जैसे मैसेज में होता है।

इस तकनीक में आप कोई भी ऐसी सर्विस के लिए query नही डाल सकते है जो कंपनी आपको ना दे रही हो। इसमें आप केवल वह ही सर्विस के लिए पूछ सकते है जो कंपनी आपको दे रही है।

USSD का उपयोग कहाँ होता है?

USSD का इस्तेमाल आज से नहीं हो रहा है। जब पहले black N white छोटे छोटे फीचर फ़ोन आते थे तब से ही यूएसएसडी का इस्तेमाल बैलेंस चेक करने के लिए, रिचार्ज करने के लिए, वैलिडिटी चेक करने के लिए, कॉलर ट्यून और बाकी कामो के लिए होता आ रहा है।

इसके अलावा ussd code का इस्तेमाल मोबाइल बैंकिंग में भी किया जाता है। खासकर नोटबंदी के बाद से ussd code का इस्तेमाल मोबाइल बैंकिंग में खूब हो रहा है।

क्योकि ussd code का इस्तेमाल करने के लिए आपको स्मार्टफोन या internet connection की कोई जरूरत नहीं है।

इसके अलावा USSD का उपयोग वेब ब्राउज़िंग, प्रीपेड कॉलबैक सेवा, मोबाइल-मनी सेवाओं, सूचना सेवाओं और नेटवर्क पर फोन को configure करने के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ussd का उपयोग अन्य देशो में और भी विभिन्न कामो के लिए किया जाता है।

USSD के फायदे क्या है?

  • USSD कोड का सबसे बड़ा फायदा यह है की, इसमें आपको Quick Information मिल जाती है।
  • USSD Code का इस्तेमाल करने के लिए, आपको स्मार्टफोन या Internet Connection की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।
  • USSD Code की मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी को पैसा भेज सकते है।
  • बैंक से जुड़े बहुत सारे काम आप घर बैठे ही कर सकते है।

USSD का उपयोग क्या है?

USSD एक प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग GSM सेलुलर टेलीफोन द्वारा सर्विस प्रोवाइडर के कंप्यूटरों के साथ संपर्क करने के लिए किया जाता है

मेरे फोन पर यूएसएसडी क्या है?

किसी भी Android सुरक्षा कोड को चलाने के लिए, आपको इसे सीधे डायलर में डालना होगा। यदि सही ढंग से दर्ज किया गया है, तो कोड स्वचालित रूप से प्रतिक्रिया देगा, या आपको डायल दबाना पड़ सकता है

यूएसएसडी का मतलब क्या होता है?

यूजर आईडी (User-ID) का मतलब ” unique identifier” होता है जिसका शाब्दिक अर्थ ” एक स्पेशल यूनिक पहचान” होता है. User ID को कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है जिनमें से कुछ खास हैं : वेबसाइट, एप्लीकेशन, ऑनलाइन सर्विस पोर्टल, बैंकिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट, आदि.

यूएसएसडी कैसे काम करता है?

यूएसएसडी का इस्तेमाल डायलपैड के द्वारा किया जाता है। जब आप अपने डायलपैड पर कोई ussd code डालते है तो वह वास्तविक संदेशो का आदान प्रदान करता है।

क्या डायल करके USSD सेवा का लाभ उठा सकते हैं?

हा बिलकुल उठा सकते है जैसे की *99# USSD बैंकिंग से बैंक बैलेंस, फंड ट्रांसफर और मिनी स्टेटमेंट की सुविधा देता है.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के USSD code kya hai, USSD Full Form kya hai, USSD कोड का उपयोग, USSD Code Se Paise Kaise Transfer Kare, USSD कोड कैसे काम करता है, USSD का उपयोग कहाँ होता है, USSD के फायदे क्या है के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.