16 agust ko janme vyakti, निधन, पंचांग और इतिहास से जुडी 16 अगस्त की समस्त घटनाये
आज हम यह जानेंगे के 16 agust ko janme vyakti, 16 अगस्त को हुए निधन, 16 अगस्त की तिथि, संवत, और पंचांग, 16 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 16 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव, के बारे में आपको बताने वाले है.
16 अगस्त की तिथि, संवत, और पंचांग-
📜 16 अगस्त 2022
मंगलवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚
शक सम्वत- 1944
विक्रम सम्वत- 2079
मास- भाद्रपद
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- पंचमी – 20:19 तक
🗒पश्चात्- षष्ठी
🌠नक्षत्र- रेवती – 09:07 तक
🌠पश्चात्- अश्विनी
💫करण- कौलव – 08:35 तक
💫पश्चात्- तैतिल
✨योग- शूल – 21:48 तक
✨पश्चात्- गण्ड
🌅सर्योदय- 05:50
🌄सर्यास्त- 19:00
🌙चन्द्रोदय- 21:00
🌛चन्द्रराशि- मीन – 21:07 तक
🌛पश्चात्- मेष
🌞सर्यायण – दक्षिणायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 11:58 से 12:51
🤖राहुकाल- 15:42 से 17:21
🎑ऋतु- वर्षा
⏳दिशाशूल- उत्तर
✍️विशेष👉
🔅आज मंगलवार को 👉 भाद्रपद बदी पंचमी 20:19 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , रक्षापंचमी (उड़ीसा) , बृहद गौरी व्रत , कपिला षष्ठी व्रत , चम्पा / हल षष्ठी , चाना छठ , चन्द्र / चन्दन षष्ठी व्रत (मरूस्थले ) , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , पंचक 21:07 तक , अमृतसिद्धियोग 21:07 से सूर्योदय तक ,
सर्वदोषनाशक रवि योग 21:07 से , पारसी नववर्ष 1392 प्रारम्भ, श्री रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस (15 अगस्त को भी वर्णन मिलता है , कन्फर्म कर लें) , राणी अवन्ति बाई लोधी जयन्ती , श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जयन्ती , श्री कोटला विजय भास्कर रेड्डी जयन्ती , श्री सी. अच्युत मेनन स्मृति दिवस व श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दिवस ।
🎯आज की वाणी👉
🌹
बलवानप्यशक्तोऽसौ
धनवानपि निर्धनः ।
श्रुतवानपि मूर्खोऽसौ
यो धर्मविमुखो जनः।।
अर्थात्👉
जो व्यक्ति धर्म से विमुख होता है वह बलवान हो कर भी असमर्थ, धनवान् हो कर भी निर्धन तथा ज्ञानी हो कर भी मूर्ख होता है ।
🌹
16 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
- 1691 – अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज।
- 1777 – अमेरिका ने ब्रिटेन को बेन्निनगटोन के युद्ध में हराया।
- नोट- इस पंचांग को सीधे हमसे प्राप्त करने एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
- 1787 – तुर्की ने रूस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।
- 1858 – अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स बुशनैन को ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया की ओर से एक टेलिग्राफ संदेश ट्रांस अटलांटिक केबल से प्रसारित किया गया।
- 1906 – दक्षिण अमेरिकी देश चिली में 8़ 6 की तीव्रता का भूकंप, बीस हजार लोगों की मौत।
- 1924 – नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर।
- 1943 – बुल्गारिया के जार बोरिस तृतीय एडोल्फ हिटलर से मिले।
- 1946 – मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कारवाई दिवस का ऐलान किया, इस दौरान हिंसा में कोलकाता में करीब 5000 लोग मारे गये और 15000 लोग घायल हुये।
- 1960 – साइप्रस को यूनाइटेड किंगडम से मुक्ति मिली। इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रुप में वहां मनाया जाता है।
- 1977 – रॉक एंड रोल किंग एल्विस प्रिसले अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए।
- 1990 – चीन ने अपना पहला परमाणु परीक्षण लोप नोर में किया।
- 1990 – रूस में अभ्यास के दौरान दो सुखोई विमानों की आकाश में टक्कर।
- 2000 – वेरेण्टर्स सागर में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त।
- 2001 – खगोलशास्त्रियों ने हब्बल अंतरिक्ष टेलिस्कोप का इस्तेमाल कर सौर मंडल से बाहर स्थित एक ग्रह को ढूंढ निकाला था।
- 2003 – लीबिया ने लाकरवी बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली।
- 2004 – आस्ट्रेलियाई और अमेरिकी टीम ने ओलम्पिक नौकायन में विश्व रिकार्ड क़ायम किया।
- 2006 – संयुक्त राष्ट्र परिषद ने हैती में अपने अभियान की अवधि को 6 माह के लिए बढ़ाया।
- 2008 – जम्मू में हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए।
- 2008 – कांगो में तैनात 125 भारतीय पुलिस अफ़सरों क संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- 2012 – विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को इक्वाडोर ने राजनीतिक शरण दी।
- 2019 – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आरएमएल अस्पताल में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया।
- 2019 – कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की क्लोजड-डोर बैठक बुलाई गयी।
- 2019 – इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने देश की राजधानी जकार्ता से हटाकर बोर्नियो द्वीप पर बनाने का प्रस्ताव दिया।
- 2020 – केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी ने कानूनी रूप से भारतीय संघ में शामिल होने का 59वां दिवस मनाया।
- 2020 – चीन की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को पेटेंट मिला।
- 2021 – मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने अपने पद से इस्तीफे दिया।
16 अगस्त को जन्मे व्यक्ति👉
- 1831 – राणी अवन्तिबाई।
- 1904 – सुभद्रा कुमारी चौहान – स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री, कहानीकार।
- 1918 – टी. गणपति – दूसरी लोकसभा के सदस्य।
- 1920 – कोटला विजय भास्कर रेड्डी – आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
- 1970 – सैफ़ अली ख़ान अभिनेता।
- 1970 – हिन्दी फिल्मों की मशहूर हिरोइन और यूएन की पॉपुलेशन फंड की गुडविल एंबेसडर मनीषा कोईराला का जन्म हुआ।
16 तारीख को जन्में लोगों की प्रवृति –
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 16 तारीख को जन्में हैं, वे सब केतु ग्रह के अन्तर्गत माने जाते हैं. केतु को ज्योतिष में रहस्यों से भरा ग्रह माना जाता है. 16 तारीख को जन्में लोग आध्यात्मिक प्रवृति व स्वभाविक होते हैं.
16 तारीख को जन्मे लोगों का स्वभाव –
कहा जाता है कि 16 तारीख के दिन जन्में लोगों का स्वामी केतु ग्रह होता है और इसी कारण ये लोग केतु ग्रह से प्रभावित रहते हैं.
ऐसे जातक जल की भांति हर प्रकार की कठिनाई से बाहर निकल सकते हैं ये लोग बहुत ही शांत व सरल नेचर के होते हैं. केतु के प्रभाव के कारण इनके नेचर में रहस्यात्मकता का भाव भी निहित होता है.
ऐसा माना गया है कि जिनका जन्म महीने की 16 तारीख को हुआ है ऐसे लोगों के नेचर में सहयोग एवं सहिष्णुता का गुण विद्यमान होता है ऐसे लोग आजाद एवं खुले विचारों वाले होते हैं.
ये लोग जीवन में हमेशा बदलाव करने के नियम पर चलते है. ये लोग काल्पनिक सोच रखते हैं लेकिन ये लोग अपने विशेष स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.
16 तारीख को जन्मे लोगों का करियर
जिनका जन्म महीने की 16 तारीख को हुआ है ऐसे लोग कवि, लेखन और कला के माध्यम से बहुत अधिक नाम कमाते हैं एवं विजयी भी होते हैं.
इसके अतिरिक्त ये लोग डॉक्टर, अध्यापक, और ज्योतिष के क्षेत्र में भी बहुत ही बढ़िया तरीके से कार्य करने में सक्षम होते हैं.
ये लोग किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारें में भिन्नता से जांच-परख कर लेते हैं जिस कारण ये उस कार्य में उन्नति एवं मुकाम प्राप्त करते हैं.
16 तारीख को जन्मे लोगों की लव लाइफ के बारे में–
जो लोग किसीं भी महीने की 16 तारीख को जन्म लेते हैं ऐसे लोग अपने साथी को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करने वाले होते हैं लेकिन प्यार के दिखावे में बिलकुल भी विश्वास नहीं करते हैं.
जिस तरह से इनका व्यवहार भावुक होता है ठीक उसी तरह से प्यार के मामले में भी ये लोग बहुत ही अधिक भावात्मक होते हैं एवं रिश्तों के साथ-साथ ये लोग प्यार के मामले में भी अपने साथी के प्रति ईमानदारी निभाने वाले होते हैं.
ये लोग हर हाल में अपने पार्टनर का साथ देते हैं और उनका बहुत अच्छे से ख्याल भी रखते हैं.
16 तारीख को जन्मे लोगों की प्रवर्ती–
मानना है कि 16 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल यह संकेत करता है कि यह जीवन में आने वाली कठिनाइयों का डटकर सामना करने वाले होते हैं. इनकी शक्ति प्रवृति हर मोर्चे पर इनको विजय दिलाती है. यह गहरी सोच रखने वाले होते हैं और हर बात की तह तक जाकर उसे जानने का इनमें बहुत ही साहस होता है.
ऐसा कहा जाता है कि इनको भीड़ – भाड़ के बीच रहना या रहकर काम करना बिल्कुल पसंद नहीं आता. यह अपने लिए अलग रास्ता बनाने की चाह रखते हैं. इनके हाथ में जो भी कार्य आता है उसे यह पूरी तरह से खत्म करके ही सांस लेते हैं. केतु ग्रह के प्रभाव के कारण यह गुप्त रहस्यों को जानने की भी बहुत कोशिश करते हैं.
16 अगस्त को हुए निधन👉
- 1886 – महान संत एवं विचारक रामकृष्ण परमहंस देव का निधन हुआ .
- 1991 – सी. अच्युत मेनन – केरल के पूर्व मुख्यमंत्री।
- 1997- नुसरत फ़तेह अली ख़ां – मुस्लिम सूफ़ी भक्ति संगीत की विधा क़व्वाली के महानतम पाकिस्तानी गायक।
- 2018 – अटल बिहारी वाजपेयी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे।
- 2020 – पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (73) का निधन हुआ।
16 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
- शरी रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस.
- राणी अवन्ति बाई लोधी जयन्ती।
- शरीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जयन्ती।
- शरी कोटला विजय भास्कर रेड्डी जयन्ती।
- शरी सी. अच्युत मेनन स्मृति दिवस।
- शरी अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दिवस।
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको 16 agust ko janme vyakti, 16 अगस्त को हुए निधन, 16 अगस्त की तिथि, संवत, और पंचांग, 16 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 16 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.