आज हम जानेंगे की OYO Kya Hota Hai | Oyo Ka Malik Kaun Hai | OYO पर Account कैसे बनाए | OYO Me Room Book Kaise Kare के बारे में बताने वाले है.
OYO Kya hota Hai-
OYO का मतलब On Your Own Room होता है, अर्थात की कुछ समय के लिए आपका अपना निजी कमरा, Oyo इंडिया का बेस्ट ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफार्म है, OYO कंपनी की मदद से आप कभी Online Hotel Booking कर सकते है।
आज से कुछ साल पहले तक होटलों में रूम्स बुक करने का कई प्रकार की समस्या आती थी, इसी समस्या को देखते हुए, ओयो की शुरुआत 2013 में हुई है, लेकिन आज के समय मे Oyo के द्वारा Hotel Room पूरे देश मे बुक कर सकते है।
Oyo की खास बात यह है, की Oyo Rooms हर बजट के मिल जाते है, ओयो रूम्स की कीमत भी कम रहती है, इसके अलावा ओयो रूम्स में साफ-सफाई का खास ध्यान दिया जाता है, ओयो के माध्यम से आप अपनी आवश्यकता,
ओर बजट के हिसाब से रूम बुक कर सकते है, ओयो की मदद से आप 1 दिन से लेकर 1 महीने तक के लिए रूम बुक कर सकते है, ओयो के द्वारा बुक किये हुए रूम्स में फैसेलिटी भी अच्छी मिलती है, लोगो के द्वारा ओयो रूम्स काफी बुक किए जाते है।
oyo ka malik kaun hai –
ओयो कंपनी की शुरुआत वर्ष 2013 में ही हो चुकी थी और ओयो कंपनी के मालिक का नाम रितेश अग्रवाल है जिनकी उम्र मात्र 29 वर्ष की है और यह भारत के ऐसे यंग एंटरप्रेन्योर्स का अवार्ड जीत चुके हैं जो अब तक किसी ने नहीं जीता। इन्होंने बेहद ही कम उम्र में बिलेनियर बिजनेस को खड़ा कर दिया है।
Oyo में रूम बुक करने के लिए डाक्यूमेंट्स-
Oyo में जाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है? इसका मतलब है कि आप जानना चाहते हैं कि Oyo के होटल कैसे बुक कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। आपको Oyo के वेबसाइट या फिर ऐप पर जाना है।
इसके बाद नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए।
- आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो।
- आपके पास एक पहचान पत्र अवश्य हो आधार कार्ड या पैन कार्ड
- फोटो प्रमाण पत्र जरूरी है
- ओरिजनल आईडी कार्ड ही मान्य होगा, फर्जीवाड़ा आजकल बहुत हो रहा है
- एक रूम में तीन लोगों की एंट्री
- समय से नहीं पहुंचे तो रूम कैंंसिल करने का भी नियम होता है
- ऑनलाइन बुकिंग पर 99 रुपये एडवांस देने पड़ते हैं
- यदि बुकिंग के बावजूद किसी कारण वश आपको रूम नहीं मिल पाता है तो आपका पूरा पैसा रिफंड मिल जाता है।
OYO पर account कैसे बनाएं?-
OYO में रूम बुक करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
(1) सबसे पहले आप अपने मोबाइल में अपने ब्राउज़र या Google Playstore की मदद से ओयो एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करें|
(2) जैसे ही आप इंस्टाल होने के बाद एप्लीकेशन खोलेंगे, एप्लीकेशन आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगी और आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है|
(3) फिर आपके सामने एक पेज आयेगा जो आपसे आपकी e-mail id, नाम, रेफेरल कोड और जिस मोबाइल नंबर को आपने भरा है उसपे आए OTP को मांगेगा, आपको पूरी जानकारी भरने के बाद create account पर क्लिक करना हैं|
(4) इसही के साथ आपका नया OYO account बनके तैयार है|
oyo me room book kaise kare –
(1) सबसे पहले आपको OYO एप्लीकेशन को खोलना है|
(2) आपको एक सर्च का आप्शन दिखेगा, आप जिस जगह भी होटल बुक करना चाहते हैं उस जगह का नाम टाइप कर दीजिये, साथ ही साथ उस जगह OYO के वहाँ कितने होटल हैं वह भी आपको दिखेंगे|
(3) फिर आपको अपनी check-in और check-out डेट भर देनी है साथ ही साथ आप कितने व्यक्ति के लिए होटल बुक करा रहे हैं यह भी भरना है|
नोट- एक रूम में 4 ही लोग हों सकते हैं जिनमे से सिर्फ 3 ही एडल्ट होने चाहिए|
(4) जैसे ही आप apply का बटन दबा देंगे आपके सामने OYO के उस जगह अवेलेबल सारे होटल्स आजाएंगे|
(5) आपके सामने एक फ़िल्टर का आप्शन भी होगा जो आपको आपके मनपसंदीदा होटल रूम बुक करने में मदद करेगा|
नोट- उस फ़िल्टर के आप्शन को दबा के आप अपना बजट, होटल फैसिलिटी, केटेगरी आदि सेलेक्ट कर सकते हैं|
(6) अपनी जरूरत के मुताबिक फ़िल्टर आप्शन का प्रयोग करिए और apply फ़िल्टर पर क्लिक करिए|
(7) फिर आपको फ़िल्टर के मुताबिक होटल रूम देखने को मिलेंगे, आपको जो पसंद आए उसपे क्लिक करें|
(8) फिर आपके सामने होटल रूम की अलग-अलग पिक्चर आजाएगी और साथ-ही-साथ लोगो के द्वारा दी गयी रेटिंग्स, उस आधार पर होटल रूम चुने और Book now पर क्लिक करें|
(9) इसही के साथ आपका होटल रूम बुक हो जायेगा और साथ ही साथ आपको आपके दिए गए मोबाइल नंबर और email id पर कन्फर्मेशन मेसेज भी आजायएगा|
oyo me room book करने के फायदे-
ओयो कंपनी के रूम बुक करने के कई सारे फायदे है, जिनके बारे में आगे हम आपको बताने वाले है-
- ओयो रूम्स बहुत ही कम प्राइस में आपको मिल जाते है, यह आपका सबसे बड़ा फायदा है।
- ओयो के द्वारा चिन्हित होटलों के रूम्स की क़्वालिटी बहुत ही शानदार होती है।
- ओयो पर रूम्स बुक करने पर आपको कई सारे ऑफर्स भी मिल जाते है, जिनकी मदद से आप बेहद ही कम किम्मत में ओयो रूम्स बुक कर सकते हो।
- ओयो कंपनी का एक ओर फायदा यह है, की ओयो के रूम्स भारत के हर एक राज्य में मिल जाते है।
- ओयो कंपनी के द्वारा आप ऑनलाइन कभी भी रूम्स बुक कर सकते है, आप चाहे तो 1 दिन से लेकर 1 महीने तक के लिए ओयो रूम्स बुक कर सकते है।
- ओयो एप को इनवाइट करके आप पैसे भी कमा सकते है, ओयो एप रेफेर करने के 300 रुपये मिलते है।
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको OYO Kya hota Hai, oyo ka malik kaun hai, Oyo में रूम बुक करने के लिए डाक्यूमेंट्स, OYO पर account कैसे बनाएं, oyo me room book kaise kare, oyo me room book करने के फायदे के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.