Advertisement Kya Hota Hai, Advertisement कैसे करें 2023 में

आज जानेंगे advertisement kya hota hai, advertisement की शुरुआत कब हुई, Advertisement कैसे करें, Advertisement के फायदे, Advertisement के नुकसान

advertisement kya hota hai-

विज्ञापन एक ऐसा माध्यम या तरीका है, जिसमे लोगो को किसी उत्पाद या सेवा के बारे जानकारी इस तरीके से दी जाती है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा उसकी तरफ आकर्षित हो।

विज्ञापन किसी एक क्षेत्र तक ही सिमित नहीं है। इसे टीवी, अख़बार, सोशल मीडिया, इंटरनेट आदि पर अलग-अलग तरीको से किया जाता है। यह जरुरी नहीं होता है की Advertisement में दिखाई जानकारी हमेशा सही हो।

विज्ञापन एक ऐसा कार्य होता है जो किसी दर्शको का ध्यान अपनी और खीचने के लिए पीसी प्रोडक्ट निर्माताओ के लिए यूज़ किया जाता है।

ज्यादातर सभी adds Paid होते है और इन सभी adds में किसी न किसी प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है और लोगो को उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहा जाता है।

advertisement kya hota hai
advertisement kya hota hai

विज्ञापन की तरह से किया जाता है जैसे कि टीवी द्वारा, रेडियो द्वारा, इन्टरनेट द्वारा, आदि कई तरह से विज्ञापन किया जाता है।

advertisement की शुरुआत कब हुई-

हम यंहा पर जानेंगे की advertisement की शुरुआत कब हुई जो की भारत में विज्ञापन की शुरुआत बहुत पहले अंग्रेजो के समय में हो चुकी थी। भारत में पहली बार 1922 में एक अंग्रेज ने विज्ञापन एजेंसी की शुरुआत की थी।

लेकिन बड़े पैमाने पर पहली विज्ञापन एजेंसी 1930 में खुली जिसका नाम नेशनत एडवरटाइजिंग सर्विस है। भारतीय विज्ञापन इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना है।

Advertisement के प्रकार –

विज्ञापन को देखने के अनुसार बहुत सारे प्रकार में बांटा जाता है। चलिए विज्ञापन के अन्य प्रकार को जानते हैं।

1.-टीवी विज्ञापन-

टीवी के द्वारा किया गया जनसंचार टीवी विज्ञापन कहलाता है। आप सभी लोग टीवी विज्ञापन से परिचित होंगे। टीवी पर चलने वाले Serials, Reality Show, Movies, News, Cricket आदि के बीच-बीच में बहुत सारे विज्ञापन देखने को मिलता है।

टीवी पर ज्यादा विज्ञापन दिखाना एक तरह से Irritating तो होता है। लेकिन विज्ञापनदाताओं के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि टीवी विज्ञापन अन्य विज्ञापन की तुलना में ज्यादा असरदार होता है।

2.-रेडियो विज्ञापन-

रेडियो के द्वारा किया गया विज्ञापन रेडियो विज्ञापन कहलाता है। आर्बिट्रान नामक संस्था के अनुसार अमेरिका के 93% जनसंख्या रेडियो का इस्तेमाल करती है। इसके अनुसार रेडियो विज्ञापन अभी जनसंचार का अच्छा माध्यम है।

3.-ऑनलाइन विज्ञापन-

इंटरनेट के माध्यम से किया गया विज्ञापन ऑनलाइन विज्ञापन कहलाता है। ऑनलाइन विज्ञापन वेबपेज या ऑनलाइन विडियो के बीच में दिखाया जाता है।

इंटरनेट विज्ञापन करने का सबसे अच्छा तरीका और माध्यम बन चुका है। क्योंकि विज्ञापन वहाँ किया जाता है। जहाँ Public ज्यादा होती है। आजकल सबसे ज्यादा Public इंटरनेट पर ही होती है। ऑनलाइन विज्ञापन में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

4.-छाप विज्ञापन-

जिस विज्ञापन को समाचार-पत्रों, पत्रिका आदि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है। उसे छाप विज्ञापन कहते हैं। आजकल समाचारपत्र पढ़ने के मामले में गिरावट देखा गया है। क्योंकि लोगों को पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद होता है। लेकिन फिर भी छाप विज्ञापन जनसंचार का अच्छा माध्यम है।

5.-बिलबोर्ड विज्ञापन-

बड़े-बड़े बोर्ड के द्वारा किया गया जनसंचार बिलबोर्ड विज्ञापन कहलाता है। आपने बिलबोर्ड विज्ञापन को किसी सार्वजनिक स्थान, मॉल या हॉल के पास जरूर देखे होंगे। इसे अक्सर सड़को के किनारे लगाया जाता है।

6.-दुकान विज्ञापन-

जिस विज्ञापन को दुकान के अंदर लगाया जाता है। उसे दुकान विज्ञापन कहते हैं। इसे अक्सर मॉल या बड़े-बड़े दुकान के अंदर लगाया जाता है। इस विज्ञापन को इन स्टोर विज्ञापन भी कहते हैं।

7.-हवाई विज्ञापन-

विमान या फिर हवाई गुब्बारे के द्वारा किया गया जनसंचार हवाई विज्ञापन कहलाता है।

Advertisement कैसे करें? –

एडवरटाइजिंग करने के लिए किसी भी बिजनेस के Advertisement से पहले उसका एक draft तैयार करना बहुत जरूरी होता है! कभी कभी एक छोटा सा एडवर्टाइजमेंट बनाने के लिए भी आपको ढेर सारा रिसर्च, development और पैसा लगाना हो सकता है!

इसके बाद यदि सही मायने और तरीके में Advertisement कैसे करे? की बात करे तो चलिए इसे एक एक करके समझते है!

एक अच्छा advertisement वही कहलाता है जो कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक आपके प्रोडक्ट को पहुंचाकर, आपके प्रोडक्ट की अच्छी बाते बता सके!

इसके अलावा आपके द्वारा बनाया गया Advertisement जनता के लिए बोरिंग नहीं होना चाहिए, क्युकी इससे आपके विज्ञापन की दूर तक पहुंच होने के बावजूद आपको कोई फायदा नहीं होगा!

आपके Advertisement में कुछ interesting इनपुट शामिल करे ताकि लोगो को आपका विज्ञापन प्रभावित कर सके! साथ ही लाग आपसे जुड़ने में interest रखे!

एक Profitable ad बनाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट के key features को interesting way में अपने विज्ञापन में जरूर शामिल करे!

साथ ही यह ध्यान में रखे की आपके प्रोडक्ट से लोगो को यह मालुम पड़े की आपका प्रोडक्ट उनकी समस्या को दूर करने के लिए है! ताकि आपका प्रोडक्ट जनता की जरुरत बन सके और जनता आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार हो जाए!

Advertisement के उद्देश्य-

विज्ञापन के तीन प्रमुख उद्देश्य होते हैं जो इस प्रकार से हैं।
सूचित करना – विज्ञापन का इस्तेमाल अपने टारगेट मार्किट में ब्रांड जागरूकता और ब्रांड प्रदर्शन बढाने के उद्देश्य से किया जाता है। इसलिए ब्रांड और उसके प्रोडक्ट के बारे में संभावित ग्राहकों को सूचित करना इस दिशा में उठाये जाने वाला पहला कदम है।
राजी करना – Advertising के प्रमुख उद्देश्यों में दुसरे नंबर पर किसी विशेष कार्य के लिए ग्राहकों को राजी कर देना है । इन कार्यों में ब्रांड छवि बनाना, ब्रांड के प्रति अनुकूल रवैया विकसित करना, उत्पादों और सेवाओं की बिक्री की कोशिश इत्यादि शामिल हैं।
याद दिलाना – विज्ञापन का अन्य उद्देश्य उसके ग्राहकों तक ब्रांड के सन्देश को बार बार पहुँचाना और ब्रांड विजन के बारे में मौजूदा ग्राहकों को आश्वासन देने का भी है।

Advertisement के फायदे –

अब आपको हम यंहा पर Advertisement के फायदे बताने वाले है जो इस प्रकार से है –

  1. Lower Cost-
    उत्पादित वस्तु की मार्केट में बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन का सहारा लिया जाता है। इसके लिए कंपनियों द्वारा उच्च मात्रा में उत्पादन किया जाता है। जिससे उत्पादन की लागत कम हो जाती है। और कंपनियां कम लागत में ज्यादा प्रोडक्ट उत्पादित कर सकती है।
  2. Improvement in Quality-
    अधिकतर विज्ञापन ब्रांड के Product का किया जाता है। इसलिए विज्ञापन से किसी चीज को खरीदने पर लोगो को अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट मिलता है। लेकिन ये हर बार संभव नहीं होता हैं। क्योंकि कई बार विज्ञापन में गलत बातें बताई जाती हैं।
  3. Facility of Purchasing-
    ऑफलाइन या एक रिटेल की दुकान से प्रोडक्ट खरीदने की तुलना में विज्ञापन वाले स्टोर पर से प्रोडक्ट खरीदने में कई सारी फैसेलिटी मिल जाती है। इसमें उपभोक्ता अपने मनपसंद की चीज को अपने दोस्तों या परिवार की राय के साथ कही भी खरीद सकते है। इससे आत्म संतुष्टि हो जाती है।
  4. Education of Consumers-
    आप मान सकते है की विज्ञापन एक उपभोक्ता को ज्ञान प्रदान करती है। यह उपभोक्ता को कई सारे प्रोडक्ट के बारे में बताती है। जिससे उन्हें ये जानकारी हो जाये की उन्हें किस प्रकार के प्रोडक्ट की आवयश्कता है।
  5. Attract To Costumer-
    आप समझ सकते है की Advertisement किस तरह से नए Product का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते है। जिससे कंपनी का बिज़नेस बहुत ही आसानी से बढ़ता है और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट की सेलिंग करके मुनाफा कमाते है।

Advertisement के नुकसान-

अब आपको हम यंहा पर Advertisement के नुकसान बताने वाले है जो इस प्रकार से है –

Increase Cost- Advertisement में प्रोडक्ट की कुल लागत उपभोक्ता द्वारा ही वहन करनी पढ़ती है, किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन दिखाया जाता है तो इसकी अंतिम कीमत विज्ञापन में आये खर्च को जोड़कर उपभोक्ता तक पहुंचाई जाती है। इसलिए विज्ञापन से कही न कही प्रोडक्ट की लागात भी अधिक होती है।

waste Sales- कुछ विज्ञापन इतने आकर्षित होते है की लोग उनको खरीदने के लिए मजबूर हो जाते है। जबकि असल में उन्हें उस चीज की खास जरूरत नहीं होती है।

इसलिए विज्ञापन से फालतू चीजों की बिक्री अधिक होती है। लेकिन हमारी आपसे यही सलाह हैं की आप अगर ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी चीज खरीदते हैं तो उसे अपनी जरुरत के हिसाब से ही खरीदें।

Misrepresentation of Facts- इसमें विज्ञापनदाता अपने विज्ञापन का सही विवरण नहीं कर पाते है और प्रोडक्ट या सेवा के लाभों का गलत विवरण करते है।

जिसे देख Consumer उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है। लेकिन उसे उसका सही लाभ नहीं मिल पाता है। यह विज्ञापन की सबसे बड़ी हानि है।

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको advertisement kya hota hai, advertisement की शुरुआत कब हुई, Advertisement कैसे करें, Advertisement के फायदे, Advertisement के नुकसान बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.