Animation kya hai, Animation बनाना कैसे सीखें, Animation के फायदे

आज हम जानेंगे की Animation kya hai, animation kitne prakar ke hote hai, Animation बनाना कैसे सीखें, Animation में क्या Scope है,

Animation kya hai – एनिमेशन क्या है –

Animation एक प्रकार का process है जिसमें designing, drawing, layouts बनाना और photographic sequences की preparation करना मुख्य है जिसे की बाद में multimedia या किसी gaming products में integrate किया जाता है।

इसके principle की बात करें तब इसमें still images को कुछ इस प्रकार से exploite और manage किया जाता है जिससे इसके movement होने का illusion पैदा हो.

इसमें motion का illusion पैदा करने के लिए उन images को जल्दी जल्दी display किया जाता है और ये images बहुत ही कम अलग होते हैं एक दुसरे से।

जब continuously हम इन स्थिर images को एक sequence में देखें तब हमें एक video animation के तरह लगता है जिसमें characters या objects movement कर रहे हों.

animation kitne prakar ke hote hai – एनीमेशन के प्रकार –

Computer, Mobile, TV पर जितने भी एनीमेशन हम देखते है तो वह होता तो एक एनीमेशन ही है लेकिन इनमे अंतर होता है आप इन एनीमेशन में आसानी से अंतर पता कर सकते है एनीमेशन 3 Type का होता है

2D Animation

इसमें किसी भी Object की 2 Dimension Show होती है जिससे आप एनीमेशन में उपयोग होने वाली Image की लम्बाई और चौड़ाई का ही अनुमान लगा सकते है.

मतलब आप इसमें किसी Object को केवल एक ही Angle से देख सकते है और इसका उपयोग आप बहुत समय पहले बनाये जाने वाले Cartoon में देख सकते है जैंसे Doraemon.

3D Animation

इसमें किसी भी Object को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है जिससे Object में 3 Dimension होती है दोस्तों यह तो आपने Math में भी पढ़ा होगा.

जिसमे किसी Object की 3 Dimension होती है जैंसे x, y,z. और इसमें आप किसी भी Object को लम्बाई, चौड़ाई, और मोटाई भी देख सकते है.

आपने बहुत सी Movie भी देखी होंगी जिनमे 3D Animation का उपयोग किया जाता है जो यदि Original भी नहीं है तो Original जेंसी दिखाई देती है.

VFX Animation

Bollywood या Hollywood Movie में आपने यह सुना होगा की Movie में कुछ Scene की Shooting को Green या Blue Background में Shoot किया जाता है और इसके बाद इसका Background में कुछ Special Effect का उपयोग किया जाता है.

और बाद में वह Scene कुछ ऐंसा नजर आता है जो करना या तो मुमकिन नहीं होता है या इसे करने से खतरा हो सकता है और यही VFX Animation का काम होता है.

Animation बनाना कैसे सीखें- एनीमेशन बनाना कैसे सीखे-

एनिमेशन सीखने या फिर एनिमेटर बनने के लिए दो मुख्य तरीके है। पहला है की आप Degree Course कर सकते हो और दूसरा है की आप Diploma Course कर सकते हो।

इन दोनो कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम 10वी और 12वी कक्षा में 45% और उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा ताकि आपको इन दोनो कोर्स में दाखिला मिल सकें।

यह दोनो कोर्स की सुविधा सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान की जाती हैं।

Diploma Course :– डिप्लोमा कोर्स एक साल का होता है और यह मुख्य रूप से प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जाता हैं। डिप्लोमा के अंतर्गत एनिमेशन से जुड़ी बेसिक चीजों के बारे के बताया जाता है क्योंकि इस कोर्स की अवधि सिर्फ साल भर की होती है।

Degree Course :– डिग्री कोर्स सामान्य रूप से किसी अच्छे सरकारी कॉलेज या इंस्टीट्यू द्वारा करवाया जाता है जहां पर एनिमेशन से जुड़ी बेसिक और एडवांस चीजों के बारे में बारीकी से समझाया जाता है क्योंकि इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है इसलिए एक व्यक्ति को एनिमेशन के बारे में सीखने का अच्छे से मौका मिलता है।

Short Term Course :– मार्केट में अब कई सारे प्राइवेट इंस्टीट्यूट आ चुके है जहां से आप अपनी एनिमेशन स्किल और बेहतर करने के लिए एनिमेशन कोर्स ज्वाइन कर सकते हो जो की सामान्य रूप से 3 से 6 महीने के बीच होता है। इन कोर्स में Visual Effects, Digital Composting, Specialisation, Video Editing और अन्य चीजों ने बारे में सिखाया जाता है।


एनिमेशन एक ऐसा विषय है जिसमे आपको कई सारी चीजे सिखाई जाती है इसलिए इस पर खर्चा भी अधिक आता है। यदि आप एनिमेशन के बारे मे अच्छे से सीखना चाहते हो तो सामान्य रूप से एनिमेशन कोर्स में 1 से 1.5 लाख तक खर्चा आता है और इससे ज्यादा भी आ सकता ही यदि आप किसी बड़े इंस्टीट्यूट से कोर्स कर रहे हो।

Animation में क्या Scope है?-

वैसे तो Animators के लिए बहुत से work opportunities होते हैं. Professions जैसे की graphic designer, multimedia developer, game developer, character designers, keyframe animators, 3D momodellers layout artists इत्यादि. इसके साथ बहुत से sectors में भी आप काम कर सकते है, जिनके बारे में चलिए जानते हैं

  • Advertising
  • Online and Print News Media
  • Film & Television
  • Cartoon production
  • Theater
  • Video Gaming
  • E-learning
  • ये सभी industries तो हैं ही लेकिन उसके साथ अब तो दोनों government और private sector enterprises में भी बहुत oppourtinities हैं.
  • Animation अपने आप में ही एक बहुत ही बड़ा industry बन गया है. बस इसके लिए आपको अच्छे से animations के skills को सीखना होगा.

Animation बनाने वाले Software ?-

जैसा की हमने बताया की पहले एनिमेशन बनाने के कोई भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर नही हुआ करते थे लेकिन वर्तमान समय में मार्केट में कई सारे एनिमेशन सॉफ्टवेयर आ चुके है जिनकी मदद से एनिमेशन बनाया जा सकता है। हमने कुछ सॉफ्टवेयर के बारे यहां बताया है।

  • Moho Pro
  • CelAction 2D
  • Procreate
  • Autodesk Maya
  • Cartoon Animator 4
  • Adobe Character Animator
  • Clip Studio Paint
  • Adobe Animate
  • Blender
  • Synfig Studio
  • Open3 Toonz
  • Pencil2D Animation
  • यह रहे कुछ ऐसे Paid और Free कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर जिनका इस्तेमाल एनिमेशन के लिए किया जाता है।

Animation बनाने वाले Application –

  • Animation Creator Hd Free
  • StopMotion Recorder
  • Animation Studio by Sean Brakefield
  • LookSee Animator
  • StickDraw – Animation Maker
  • Animation Studio by miSoft
  • Toontastic
  • GifBoom
  • iStopMotion 3
  • Plastic Animation Studio
  • FlipaClip – Cartoon animation
  • Animation Desk – Sketch & Draw

animation ke fayde – एनीमेशन के फायदे

बहुत सी Company अपने Brand के Promotion के लिए कुछ Animated Video की मांग करती है जिससे वह अपनी Brand का प्रचार या अपने Brand की जानकारी लोगो तक पंहुचा सके और ऐंसे में यदि उन्हें Animated Video provide करवाया जाता है तो वह इसके बदले अच्छे खासे रूपये देती है.

यदि आप एनीमेशन की अच्छी जानकारी रखते है तो जरूरी नहीं है की आपको कही काम के लिए जाना होगा आप अपने घर पर से ही एनीमेशन का काम कर उसे Online Sell कर सकते है और यही काम बहुत सी Website भी करती है.

एनीमेशन में रूचि रखने वाला व्यक्ति इसमें अपना Career भी बना सकता है जिसमे उसे 15 से लेकर 80 हजार तक Job मिल सकती है.

फिर चाहे जॉब ऑनलाइन की जाये या ऑफलाइन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ऑनलाइन बहुत बहुत सी जॉब मिल जाती और ऑफलाइन भी जब की कोई कमी नहीं नहीं.

animation se kitna kama skte hai –

Animation एक बहुत ही dazzling career option है. In-house की training एक leading animation production studio में करने के बाद,

एक candidate एक junior animator के हिसाब से काम कर सकता है जिसमें उसकी salary Rs.12000 से Rs.18000 के बिच रहता है.

जैसे जैसे एक animator expertise और experience gain करता है, तब he/she बड़े आराम से अच्छे promotions और salary प्राप्त कर सकते हैं जिसमें आपकी salary Rs. 25,000 से Rs.40,000 तक भी हो सकती है.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको Animation kya hai, animation kitne prakar ke hote hai, Animation बनाना कैसे सीखें, Animation में क्या Scope है, Animation बनाने वाले Software, Animation बनाने वाले Application, animation ke fayde के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.