CNG Kya Hai, Full Form, CNG Gas कैसे बनती है 2023 में

आज हम CNG Kya Hai | CNG Full Form in Hindi | CNG Gas कैसे बनती है | CNG गैस के फायदे | CNG गैस के नुकसान |

CNG Kya Hai-

CNG एक प्रकार का ईंधन है जो की कई जगहों पर काम आता है। जैसे की वाहनों में और घरेलु उपयोग में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

CNG पेट्रोल और डीजल की तुलना में पर्यावरण को कम हानि पहुंचाता है। CNG गैस हवा से भी हलकी होती हैं। और अगर कभी CNG कभी लीक हो जाये तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं क्योंकि यह जल्द ही हवा में घुल जाती है और किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं होता है।

CNG की खोज कहाँ से हुयी-

इस गैस का अविष्कार सन 1800 के समय मे अमेरिका में हुआ था, जिसके बाद इटली, और अन्य यूरोप के देशों ने इसे ईंधन के रूप में स्वीकार किया गया। इसके बाद से ही इसके इस्तेमाल पर काफी जोर दिए जाने लगे ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके यह गैस हवा से भी हल्की होती है।

CNG Full Form in Hindi-

CNG का संक्षिप्त नाम “Compressed Natural Gas” होता है, जबकि हिंदी में इसे “संपीड़ित प्राकृतिक गैस” कहा जाता है। इसकी तुलना हवा से करें तो यह हवा की तुलना में बहुत ही हल्की गैस होती है।

इसका इस्तेमाल इसलिए भी आजकल काफी बढ़ रहा है क्योंकि पेट्रोल और डीजल की तुलना में यह एक तो प्रदूषण कम फैलाता है साथ ही पेट्रोल और डीजल की तुलना में इसके दाम भी सस्ते होते हैं।

CNG Gas कैसे बनती है?-

CNG एक कम्प्रेस की गई प्राकृतिक गैस है. प्राकृतिक गैस एक जीवाश्म ऊर्जा स्रोत है जो धरती की सतह के नीचे मौजूद होती है. प्राकृतिक गैस में कई अलग-अलग यौगिक शामिल होते हैं. सबसे अधिक मात्रा में मौजूद यौगिक मीथेन (CH4) होता है.

प्राकृतिक गैस पृथ्वी की सतह के नीचे कोयले और तेल के साथ मौजूद रहती है, जो लाखों वर्ष पूर्व पौधों और पशुओं के अवशेषों के नीचे दबे रहने से तैयार होते हैं.

धरती और समुद्र तल की सतह के नीचे प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार मौजूद हैं.

इन गैसों को बाहर निकालने के लिए कुओं को ड्रिल किया जाता है. जब गैस कुओं से बाहर निकलती है तो इसे wet natural gas कहा जाता ह.

क्योंकि मीथेन के साथ इसमें NGLs (natural gas liquids) जैसे इथेन, प्रोपेन, पैंटेन और जल वाष्प शामिल होते हैं. इसके अलावा गैस में non hydrocarbons भी शामिल हो सकते हैं.

जैसे सल्फर, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन सल्फाइड और कार्बन डाइऑक्साइड, इनमें से अधिकांश को उपभोक्ताओं तक पहुंचने से पहले हटा दिया जाता है.

कुएं से निकलने के बाद प्राकृतिक गैस को processing plants में भेजा जाता है, जहां जल वाष्प और non hydrocarbon यौगिकों को निकाल दिया जाता है.

NGLs को wet gas से अलग कर दिया जाता है और अलग बेचा जाता है. कुछ इथेन को अक्सर संसाधित प्राकृतिक गैस (processed natural gas) में छोड़ दिया जाता है.

अलग किए गए NGLs को natural gas plant liquids (NGPLs) कहा जाता है और संसोधित की गई प्राकृतिक गैस को dry consumer grade या pipeline quality gas कहा जाता है.

ये गैस गंधरहित होती है इसलिए कुछ केमिकल जिन्हें odorants कहा जाता है, इसमें डाले जाते हैं ताकि natural gas pipeline में रिसाव होने पर पता लग सके.

अब शुष्क प्राकृतिक गैस को pipeline के जरिए underground storage field या distributor कंपनियों और फिर उपभोक्ताओं तक भेजा जाता है.

Coal Mining के दौरान या पहले कोयले के भंडार से भी coalbed methane को निकाला जाता है और इसे बिना किसी special treatment के natural gas pipeline में डाल दिया जाता है.

अब यह गैस natural gas pipeline से होती हुई CNG stations तक पहुंचती है, जहां इसे dryer से गुजारा जाता है.

इसके बाद गैस को कम्प्रेस करने के लिए compression के दो या पांच चरणों से गुजारा जाता है और 20-25 MPa (2900.75 से 3625.94 psi) के प्रेशर को प्राप्त किया जाता है.

एक बार compress होने के बाद CNG को स्टोर किया जाता है और पेट्रोल या डीजल की तुलना में काफी कम कीमत पर वितरित किया जाता है.

CNG गैस के फायदे-

  • CNG गैस का ज्वलनशील तापमान पेट्रोल, डीजल की तुलना में बहुत ज्यादा होता है जिससे वाहनों में आग लगने का खतरा कम होता है.
  • पेट्रोल, डीजल से चलने वाले वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), कार्बन मनोआक्साइड (CO), नाइट्रस ऑक्साइड (NO2) और कई जहरीली गैस निकलती है, जो पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचते है लेकिन CNG से चलने वाले वाहनों में ये गैस बहुत ही कम निकलती है जो हमारे पर्यावरण के लिए कम हानिकारक होता है।
  • Compressed Natural Gas गैस भरने में बहुत हल्की होती है, जिससे किसी प्रकार के रिसाव होने या सिलेण्डर के फटने से गैस तेजी से हवा में ऊपर चली जाती हैं जिससे आग लगने का खतरा बहुत कम हो जाता है।
  • इसका इस्तेमाल आज वाहनों के अलावा फैक्ट्रियों और घरों में इधन के रूप में किया जाता है।
  • सीएनजी गैस का उपयोग वाहनों में करने से इंजन से आवाज कम आती है जिससे ध्वनि प्रदुषण बहुत कम होता है।
  • वाहनों में CNG गैस का उपयोग करने से वाहनों कि सर्विसेज और माइलेज डीजल, पेट्रोल की तुलना में बहुत ही अच्छा मिलता है।

CNG गैस के नुकसान-

  • यदि आप अपने व्हीकल में CNG का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बार-बार सर्विस सेंटर पर विजिट करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि CNG पर आपका इंजन ड्राई होकर दौड़ता है, इसलिए स्पार्क प्लग और इंजन ऑयल अधिक खराब होता है.
  • CNG गाड़ियों की resale value काफी घट जाती है ऐसे में यदि आप इस्तेमाल के बाद अपनी कार को सेल करने के लिए निकलते है तो ग्राहक और अच्छा दाम पाने में परेशानी हो सकती है. .
  • सीएनजी का एक और बड़ा नुकसान है कि इसे प्राप्त करने के लिए आपको पेट्रोल के मुकाबले अधिक इंतजार करना पड़ सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में अभी CNG पंपों की संख्या काफी कम है लेकिन जैसे-जैसे नए CNG pump खुलते जाएंगे, यह परेशानी भी दूर होती जाएगी.

CNG गैस और LPG गैस में क्या अंतर है –

CNG गैसLPG गैस
1.सीएनजी एक ऐसा गैस है जो टीवी के अंदर प्राकृतिक गैस को संपीडित करके बनते हैं।एलपीजी एक प्राकृतिक एवं आर्टिफिशियल गैस है जो दो-तीन गैस के मिश्रण से बनते हैं।
2.सरकार की अनुमति के बिना कोई भी सीएनजी गैस को यूज नहीं कर सकते हैं।एलपीजी गैस कोई भी आसानी से यूज कर सकते हैं।
3.CNG Full Form कंप्रेस्ड नेचुरल गैस होता है।एलपीजी का मतलब लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस है।
4.सीएनजी गैस को द्रवीभूत करने के लिए 0 डिग्री ताप मात्रा से नीचे रखना पड़ता है।एलपीजी गैस को द्रवीभूत करने के लिए उच्च सांप का प्रयोग करना 

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के CNG Kya Hai, CNG Full Form in Hindi, CNG Gas कैसे बनती है, CNG गैस के फायदे, CNG गैस के नुकसान के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.