DCA Kya Hai, Full Form In Hindi, DCA के बाद JOBS और सैलरी 2023 में

आज हम जानेंगे की DCA Kya Hai | DCA Full Form In Hindi | DCA Course Detail In Hindi | DCA Course Syllabus In Hindi | DCA Ke Bad Kya Kare.

DCA kya hai –

आज हम जानेंगे की DCA kya hai और DCA से जुडी सारी जानकारी आपको हिंदी में बताने वाले है-

DCA एक कंप्यूटर कोर्स है जो डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत में आता है. जिन स्टूडेंट्स को कंप्यूटर फील्ड में रुचि होती है और इसी क्षेत्र में वह जाकर आगे जॉब करना चाहते और अपना करियर बनाना चाहते हैं तो फिर डीसीए कोर्स उनके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है.

ये 6 महीने से 1 साल का कंप्यूटर कोर्स होता है जिसे 10+2 या फिर ग्रेजुएशन के बाद में भी किया जा सकता है.

डीसीए एक मूल कंप्यूटर कोर्स जिसके अंतर्गत कई तरह के सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाती है जिससे एक नौसिखिया कंप्यूटर को ऑपरेट करने में माहिर बन जाता है.

कंप्यूटर से जुड़े सभी छोटे-मोटे समस्याओं को खुद ही हल भी कर सकता है. इसमें जो छात्र होते हैं उनको थ्योरी सिखाई जाती है साथ साथ कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को चलाने की प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है.

आजकल टेक्नोलॉजी के जमाने में पढ़ाई हम सभी के जीवन में बहुत मायने रखती है. स्टूडेंट 10+2 पास होने के बाद अपने Future को लेकर बहुत ज्यादा केयरफुल हो जाते और हर स्टूडेंट का सपना होगा कि वह एक अच्छी सी जॉब करें.

वैसे तो आज हर इंसान के हाथ में मोबाइल है जिसे हम इस स्मार्टफोन के रूप में भी जानते हैं. इसमें जो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जाता है और जो इसमें फीचर्स दिए जाते हैं वह कंप्यूटर से मिलते जुलते ही होते हैं.

इसीलिए डॉक्यूमेंट से रिलेटेड बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाते हैं उनका इस्तेमाल स्मार्टफोन में किया जा सकता है.

DCA Full Form in Hindi

  • Diploma In Computer Applications
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा

DCA course detail in Hindi –

DCA Full FormDiploma in Computer Applications
Course LevelDiploma Degree
DCA Course DurationSix months to one year
DCA Eligibility10+2 pass in any relevant stream
Admission ProcessMerit
DCA Course FeeDepending on the institution (Rs-5000 To 15000)
Average SalaryUp to 2 LPA-4 LPA
Job ProfilesComputer Operator, Web Designer, Accountant, Software Developer, C++ Developer, etc.

DCA कोर्स के लिए योग्यता-

  • विदेश में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के लिए मूल पात्रता शर्त यह है कि आपने विश्वविद्यालय द्वारा निर्दिष्ट न्यूनतम अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10+2 पूरा किया हो।
  • दूसरी ओर, यदि आप भारत में इस डिप्लोमा को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 45-50% के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

DCA Course Syllabus in Hindi-

डीसीए कोर्स के हर सेमेस्टर में अलग अलग सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है। सब्जेक्ट्स के लिस्ट आगे दिया हुआ है।

S.Lसेमेस्टर – Iसेमेस्टर – II
1.फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटरडाटाबेस मैनेजमेंट
2.डाटा कांसेप्ट एंड डाटा प्रोसेसिंगwww एंड वेब ब्राउज़र
3.बेसिक नेटवर्किंगप्रोग्रामिंग लैंगुएज
4.प्रिंसिपलऑफ प्रोग्रामिंगC++
5.सिस्टम एनालिसिसप्रोजेक्ट मैनेजमेंट
6.प्रोग्रामिंगकंप्यूटर कम्युनिकेशन
7.मेल मर्जफाइनेंसियल अकाउंटिंग
8.मल्टीमीडियास्प्रीडशीट
9.सिस्टम एनालिसिसइंटरनेट एंड यसेंसे
10.टेक्स्ट फॉर्मेटिंगडॉक्यूमेंटहैंडलिंग

DCA ke bad kya kare –

जो विद्यार्थी DCA Course करने के पश्चात कंप्यूटर के किसी विभाग में विशेषज्ञता हासिल करने में रुचि रखते हैं। उनके लिए भारत में विभिन्न प्रकार के कोर्स इस डिप्लोमा कोर्स के पश्चात उपलब्ध है। जिन्हें इस कोर्स के पश्चात किया जा सकता है।

ऐसे कौन से कोर्स हैं, जो इस डिप्लोमा कोर्स के पश्चात किए जा सकते हैं। उनका विवरण विद्यार्थियों की जानकारी के लिए नीचे दिया गया है।

  • Advance Diploma in Computer Application
  • Bachelor in Computer Application
  • Master in Computer Application
  • Post Graduate Diploma in Computer Application


यह कुछ डीसीए डिप्लोमा कोर्स के पश्चात किए जाने वाले कोर्स के उदाहरण थे। जिनमें से बैचलर डिग्री लेवल के कोर्स इस कोर्स के पश्चात किए जा सकते हैं। जबकि मास्टर डिग्री लेवल के कोर्स को करने के लिए पहले बैचलर डिग्री कोर्स को करना होगा।

DCA Course Fees in Hindi –

डीसीए कोर्स डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसकी वजह से इस कोर्स की फीस अन्य कंप्यूटर कोर्स के मुकाबले काफी कम होती है।

भारत के अनेकों कॉलेजों के द्वारा इस कोर्स की सुविधा प्रदान की जाती है। प्रत्येक कॉलेज में ली जाने वाली DCA Course Fees अलग-अलग होती है।

औसत के अनुसार बात की जाए, तो इस कोर्स की फीस ₹5000 से लेकर ₹25000 तक होती है। कई कॉलेजों में यही फीस ₹30000 या उससे भी अधिक होती है।

DCA के बाद JOBS-

Data operator – Data operator जॉब करने के लिए व्यक्ति को अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। उसे किसी भी word को translate करना आना चाहिेए।Data Operator बनने के लिए हमें दो लैंग्वेज आनी चाहिए।

Graphic designer – Graphic designer बनने के लिए हमें लोगों को design करना ,कोई भी कार्ड डिजाइन करना आना चाहिए।, Graphic desinger बनने के लिए हमें सोचने की क्षमता होनी चाहिए जिससे हम अच्छे अच्छे design सोच सके और कुछ नया बना सके।

Web developer – Web developer बनने के लिए हमें वापस आना जरूरी होता है। साथ ही हमें Website बनाना आना चाहिए जिससे हम Website बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं।

C++ developer – C++ developer बनने के लिए हमें C++ language आना बहुत जरूरी होता है।

Web Designer – Web designing करने के लिए हमें websites को Design करना, website को बनाना, उसमें अलग प्रकार की डिजाइनें डालना, डाटा को डालना आना चाहिए, इस के ही माध्यम से हम web designer बन सकते हैं।

Accountant – DCA करने के बाद हम accountant भी बन सकते हैं ,अकाउंटेंट बनने के लिए हमें tally आना बहुत महत्वपूर्ण होता है। साथ ही हमें account की जानकारी होना आवश्यक है।

DCA करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है-

डीसीए कोर्स करने के पश्चात मिलने वाली जॉब्स में प्राप्त होने वाली सैलरी की बात की जाए, तो यह सैलरी पूरी तरह से जॉब के प्रकार पर निर्भर करती है।

कई जॉब्स में सैलरी काफी अधिक होती है । जबकि कुछ जॉब में यह सैलरी काफी कम देखी जाती है।

औसत के अनुसार बात की जाए, तो इस कोर्स के पश्चात सैलरी लगभग ₹10000 से लेकर ₹20000 तक शुरुआत में हासिल की जा सकती है।

एक 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त करने के पश्चात यह सैलरी बढ़ जाती है । कई जॉब्स में यह सैलेरी ₹30000 से लेकर ₹35000 तक चली जाती है।

DCA के Top collage list-

Top institutes for DCA in India

  • University of Madras   
  • Alagappa University
  • University of Calcutta   
  • Savitribai Phule Pune University
  • Kalinga Institute of Industrial Technology
  • Punjab University
  • Jadavpur University
  • Jamia Millia Islamia
  • Aligarh Muslim University
  • Gujarat Technological University
  • University of Rajasthan
  • Gujarat University
  • University of Allahabad
  • University of Mumbai
  • Amity University
  • Banaras Hindu University
  • Barkatullah University

DCA और PGDCA मे अंतर-

बहुतों के मन में यह भी सवाल आता है की आखिर DCA और PGDCA में अंतर क्या होता है तो हम जानते इन दोनों के बीच क्या है अंतर.

DCAPGDCA
DCA का पूरा नाम होता है Diploma in Computer Applications.PGDCA का पूरा नाम होता है Post Graduate Diploma in Computer Application.
इस कोर्स को करने की योग्यता होती है कम से कम 12 वी पास.वही PGDCA करने के लिए आप graduate होने चाहिए.
इस कोर्स मे 2 समेस्टर होते है जो एक साल का होता है.वही इसमें भी 2 समेस्टर होते है जो की एक साल का कोर्स है पर किसी किसी इंस्टिट्यूट मे इसे 2 साल का कोर्स करवाते है.
इसकी फीस 5000 से लेकर 20000 तक की होती है.इसकी फीस 12000 रुपए से लेकर 40000 तक की होती है.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको DCA kya hai, DCA Full Form in Hindi, DCA course detail in Hindi, DCA Course Syllabus in Hindi, DCA ke bad kya kare, DCA Course Fees, DCA के बाद JOBS, DCA करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है, DCA और PGDCA मे अंतर के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.