MBA Kya Hai, MBA Full Form, MBA के बाद क्या करें 2023 में

आज हम जानेंगे की MBA Kya Hai | MBA Full Form In Hindi | MBA Course Detail In Hindi | MBA Ki Fees Kitni Hai, MBA के बाद क्या करें.

MBA kya hai-

आज हम जानेंगे की MBA kya hai, MBA Full Form In Hindi Or mba से जुडी जानकारी हिंदी में –

एमबीए व्यवसाय (Business) प्रशासन में 2 साल की मास्टर डिग्री कोर्स है, जो व्यवसाय से संबंधित विस्तृत शैक्षिक विषयों को संबोधित करता है. इस कोर्स के द्वारा Business Management, Marketing Skills, Business Skills आदि को प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि इसकी गुणवत्ता को और अच्छे से निखारा जा सके.

MBA व्यावसायिक शिक्षा के गुणवत्ता को और निखारने का विशेष रूपरेखा प्रदान करता है, जिससे उन विषयों को विस्तृत रूप से तैयार किया जाता है. लेखांकन, विपणन, अनुसंधान, अभियान प्रबंधन आदि विषयों से परिचित करवाने के लिए MBA का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है.

यानि इस Course के द्वारा विद्यार्थी इन सभी विषयों में प्रमुखता हासिल करते हैं जो उन्हें एक उच्च लेवल पर लेकर जाता है.

भारत में MBA की प्रमुखता सबसे अधिक है. क्योंकि, यह एक ऐसा कोर्स है जिसे किसी भी विषय के ग्रैजुएट विद्यार्थी कर सकता है. इसलिए, भारत में एमबीए कोर्स की लोकप्रियता अधिक होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण भी है.

MBA kya hai,
MBA kya hai

MBA Full Form In Hindi –

MBA फुल फॉर्म को निम्न प्रकार व्यक्त कर सकते है.

  • M=Master
  • B=Business
  • A=Administration
  • Business of Master Administration
  • व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर (MBA)

MBA का फुल फॉर्म होता है “मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” जिसका हिंदी मे मतलब होता है व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर। एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसे सबसे पहले अमेरिका में शुरू किया गया था।

MBA Course Detail in hindi-

अब तक हमने जाना है की MBA kya hai, MBA Full Form In Hindi और अब हम जानेंगे की MBA Course Detail in hindi-

Course NameMBA
MBA Full FormMaster Of Business Administration
MBA फीस2 Lakh से 30 Lakh
MBA एंट्रेंस एग्जामCAT, MAT, CMAT, NMAT, GMATE, XAT
MBA Course Duration2 साल
MBA करियर विकल्पफाइनेंस मैनेजर
फाइनेंसियल एडवाइजर, आईटी मैनेजर, एचआर मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर
MBA सैलरी5 लाख से 20 लाख और इससे अधिक भी

mBA Kyo karna chahiye –

एमबीए की डिग्री वाणिज्य, व्यवसाय और प्रबंधन के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय और मांग की जाने वाली डिग्री प्रोग्रामों में से एक है।

एमबीए कोर्स विभिन्न विशेषज्ञताओं की पेशकश करती है जो सभी के लिए सरल होती हैं और फ्रेशर्स के साथ-साथ कामकाजी पेशेवरों द्वारा भी अपनाई जा सकती हैं।

IIM अहमदाबाद, IIM बैंगलोर, MDI गुड़गांव और FMS दिल्ली जैसे टियर -1 एमबीए कॉलेजों से भारत में स्नातकों का औसत एमबीए वेतन लगभग 20 लाख रुपये प्रति वर्ष है।

कॉर्पोरेट और व्यावसायिक संगठनों में एमबीए की नौकरियों के लिए बहुत बड़ी वैकेंसी है। भारत में एमबीए की डिग्री हासिल करना रोजगार के ढेर सारे अवसरों का प्रवेश द्वार है।

यह भी पढ ले –

BBA Kya Hai, BBA की फीस, योग्यता, Collage, Syllabus, BBA के बाद क्या करे सीखे हिंदी.

BCA Kya Hota Hai, BCA की फीस, योग्यता, Collage, Syllabous, BCA के बाद क्या करे सीखे हिंदी.

MCA Kya Hota Hai, Mca Full Form, MCA कोर्स कैसे करे और MCA के बाद नोकरी और सैलरी

MBA course के प्रकार –

यहाँ पर आपको MBA कोर्स के लिए प्रदान किये जाने कुछ प्रोग्राम की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप अपने समय व योग्यता के हिसाब से चुन सकते है।

MBA CoursesStudentsDuration
Full-Time MBAFull Time Students2 Year
Distance MBAWorking Professionals2 Year
One Year Full Time MBAWorking Experience Professionals1 Year
Executive MBAExperience Level1-2 Years
Online MBAWorking Professionals1-4 Year
MBA Integrated CourseFull Time Students5 Year

MBA Kitne Sal Ka Hota Hai – mBA Course अवधि-

एमबीए कितने साल का कोर्स होता है? आपको बता दें कि फुल टाइम MBA कोर्स 2 वर्ष का होता है। एमबीए कोर्स की अवधि एमबीए के प्रकार पर निर्भर करती है। एमबीए के बहुत से प्रकार हैं जैसे कि फुल टाइम एमबीए, पार्ट टाइम एमबीए, वन ईयर एमबीए, ऑनलाइन एमबीए आदि।

MBA Ki Fees Kitni Hai – mBA की फीस-

अगर हम इस विषय पर बात करें कि एमबीए की फीस कितनी है? तो शायद exact फीस स्ट्रक्चर मुमकिन नही है। क्योंकि इंडिया मे एमबीए की फीस कॉलेज के स्तर, कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर , प्लेसमेंट के अनुसार बदलती रहती है। हालांकि एमबीए करने के लिए एक एवरेज फीस स्ट्रक्चर नीचे बताया जा रहा है।

  • आईआईएम कॉलेज मे एमबीए की फीस लगभग 5,00,000₹ से 18,00,000₹ होती है।
  • आईआईटी मे एमबीए की फीस लगभग 2,00,000₹ से 5,00,000₹ होती है।
  • IGNOU की एमबीए फीस लगभग 37,800₹ होती है।
  • कुछ कॉलेज हैं जिनमे एमबीए की फीस 15,000₹ से शुरू होकर 70,000₹ तक भी होती है।

MBA कोर्स में admission कैसे लें?-

किसी भी 2 साल वाले MBA कोर्स में admission लेने के लिए आपके पास ऊपर बताई गई Educational Qualifications का होना अनिवार्य है।

भारत के टॉप एमबीए कॉलेजों में एमबीए प्रवेश प्रक्रिया हर साल जुलाई / अगस्त के महीने में खुलती है. और खुलने की तारीख से 2-3 महीने बाद बंद हो जाती है. जबकि IIFT, IIM, XLRI, NMIMS, SIBM आदि जैसे कॉलेजों के बीच जुलाई-अगस्त में अपनी प्रवेश प्रक्रिया खोलते हैं.

एमबीए में निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते है जो पूरी तरह एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित होता है.

एमबीए कॉलेजों में एमबीए प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों वाली है. प्रवेश प्रक्रिया के ये 4 चरण IIM सहित सभी MBA कॉलेजों पर लागू होते हैं. जिसका आयोजन सबसे उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करने के लिए प्रत्येक वर्ष किया जाता है.

MBA कैसे करे

Step 1: Register & Apply for MBA Entrance Exam
एमबीए कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को निर्दिष्ट पंजीकरण विंडो के भीतर CAT/XAT/IIFT/NMAT/SNAP आदि जैसे Entrance Exam के लिए आवेदन करे.
Step 2: Appear in MBA Entrance Exam
CAT/XAT/IIFT/NMAT/SNAP में पास होने अनिवार्य
Step 3: Shortlisting Process
एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद शॉर्टलिस्ट process शुरू होती है.
Step 4: Final Admission Process
सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD), लिखित योग्यता परीक्षा (WAT) और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू (PI) में शामिल होना होगा. अंतिम चयन दौर में उनके प्रदर्शन के आधार पर, प्रवेश स्कोर, शैक्षणिक प्रोफ़ाइल और विविधता, कार्य अनुभव और लिंग विविधता को दिए गए वेटेज के आधार पर, अंतिम मेरिट सूची तैयार होगी और उसके बाद एडमिशन शुरू होती है.

MBA के लिए Entrance Exam कौनसे है-

S. No.Entrance ExamFull-Form
1CATCommon Admission Test
2XATXavier Aptitude Test
3GMATGraduate Management Aptitude Test
4CMATCommon Management Admission Test
5MATManagement Aptitude Test
6ATMAAIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS
7NMATNMIMS Management Aptitude Test
8SNAPSymbiosis National Aptitude Test
9IIFTIndian Institute of Foreign Trade
10IRMAInstitute of Rural Management Anand
11MICATMICA Admission Test
12TISSNETTata Institute of Social Sciences
13IBSAT ICFAI Business Studies Aptitude Test

MBA ka Syllabus in hindi –

नियमित एमबीए पाठ्यक्रम मूल रूप से दो साल की अवधि का होता है जिसे चार सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है जिसमें एक इंटर्नशिप भी शामिल होती है। एक नियमित एमबीए प्रोग्राम के लिए सेमेस्टर-वार एमबीए विषय नीचे सूचीबद्ध हैं:

MBA Syllabus – semester-1

Business CommunicationMarketing Management
Organizational BehaviourHuman Resource Management
Computer Applications & Management Information SystemQuantitative Methods
Financial AccountingManagerial Economics

MBA Syllabus – semester-2

Business Research MethodsOperation Management
Management ScienceManagement Accounting
Economic Environment of BusinessProduction Operations and SCM
Organization Effectiveness and ChangeLegal Aspects of Business

MBA Syllabus – semester-3

Business Ethics & Corporate Social ResponsibilityStrategic Analysis
Elective Course IIElective Course I
Legal Environment of BusinessDigital Marketing
Elective Course IIIElective Course IV

MBA Syllabus – semester4

Corporate GovernanceEntrepreneurship Development
Elective 1Cyber Security
Elective 2Elective 3
Elective 4Elective 5

MBA के बाद क्या करें –

अब तक हमने जाना है की MBA Kya Hai, MBA Full Form In Hindi, MBA Course Detail In Hindi और अब हम जानेंगे की MBA के बाद क्या करें-

यदि आपने MBA की पढ़ाई पूरा कर लिया है या आप यह जानना चाहते है की आखिर हम एमबीए के बाद क्या कर सकते है।

तो यदि आप एमबीए कोर्स पूरा कर लेते है तो ऐसे बहुतों जॉब है जो एमबीए के छात्रों के लिए खुला है जिसमे सबसे पहला सेक्टर है बैंकिंग सेक्टर यदि आप एमबीए पूरा कर लेते है तो बैंकिंग सेक्टर मे ऐसे कई पोस्ट है जिसके लिए एमबीए डिग्री वाले फ्रेशर अप्लाइ कर सकते है जैसे-

MBA के बाद Banking Sector मे Job पोस्ट के नाम-

  • Account Mnager
  • Investment Banker
  • Credit/Loan Manager
  • Administrative Officer
  • HR Manager
  • Sales Manager

MBA के बाद Self Employed-

यदि आप एमबीए पूरा कर लेते है या फिर आप कही जॉब करने के बाद अपना खुद का बिजनस सुरूर करना चाहते है तो यह कुछ काम है जो आप एमबीए के बाद सुरू कर सकते है।

  • Entrepreneur
  • Start-up
  • Counsulting
  • Free Lancing work
  • Venture Capitalist

MBA के बाद Sales या Marketng सेक्टर ने जॉब प्रोफाइल-

  • Brand manager
  • Marketing Manager
  • IT Manager
  • Product Manager
  • Operation Manager
  • MIS Manager
  • R&D Manager
  • Customer Support Manager

MBA करने के बाद सैलरी कितनी मिल सकती है –

एमबीए की सैलरी उम्मीदवार द्वारा चुनी गई विशेषज्ञता पर निर्भर करता है। भारत में MBA के बाद, सबसे अधिक कमाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए औसत वेतन लगभग 4,00,000 रुपये से 32,00,000 रुपये तक प्रति वर्ष हो सकता है।

एमबीए विशेषज्ञताऔसत एमबीए वेतन
MBA in Finance2,00,000 रुपये से 14,70,000 रुपये
MBA in Information Technology10,000 रुपये से 6,00,000 रुपये
MBA in Human Resource Management4,50,000 रुपये से 15,50,000 रुपये
MBA in Marketing14,25,000 रुपये से 20,43,000 रुपये
MBA in Logistics Management6,25,000 रुपये से 8,50,000 रुपये

MBA करने के फायदे-

अब हम जानते है यदि हम एमबीए कोर्स कर लेते है तो हमे क्या क्या फायदे होंगे यानि MBA के क्या लाभ है

  • MBA करने के बाद Post Graduate कहलाते है और आपके पास मास्टर डिग्री होती है.
  • MBA करने के बाद आप आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है वही आप MBA डिस्टन्स से भी कर सकते है.
  • यदि आप पहले से कही जॉब करते है और आपने साथ मे MBA भी पूरा कीया तो आपकी प्रमोसन जल्द हो जाता है.
  • इस कोर्स के करने के बाद आप अच्छे से अच्छा पद पर नौकरी कर सकते हा जिससे आपकी वेतन भी ज्यादा होती है.
  • MBA करने के बाद आप बिजनस मे अनुभवी ओ जाते हिय जिसेक बाद आप खुद का स्टार्ट अप सुरू कर सकते है.
  • MBA करने के बाद आप बैंकिंग सेक्टर मे भी जॉब पा सकते है.

MBA के नुकसान-

  • यह कोर्स बहुत ही महंगा होता है जिसे करने मे अपको ज्यादा पैसा खर्च करना होता है.
  • इस कोर्स को करने के बाद अपको फील्ड वर्क भी मिल सकता है जिसके कारण आपको जगह जगह विज़िट जरण पढ़ सकता है.
  • इस्ते ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी यदि एप फ्रेशर होंगे तो आपकी वेतन कम हो सकती है.

MBA के लिए top Collage list-

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) को मिलाकर भारत में बहुत से सर्वश्रेष्ठ कॉलेजेस है जहाँ से आप MBA की पढ़ाई कर सकते है जिनमें से कुछ Top Colleges की लिस्ट आपको आगे दी गयी है:

  • IIM अहमदाबाद: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • IIFT नई दिल्ली: भारतीय विदेश व्यापार संस्थान
  • IIM कलकत्ता: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • ISB हैदराबाद: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
  • IIM बैंगलोर: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • SPJIMR मुंबई: एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
  • XLRI जमशेदपुर: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  • IIM इंदौर: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • FMS नई दिल्ली फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • IIM लखनऊ: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • MDI गुड़गांव: प्रबंधन विकास संस्थान
  • IIM कोझीकोड: भारतीय प्रबंधन संस्थान

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको MBA kya hai, MBA Full Form In Hindi, MBA Course Detail in hindi, MBA Ki Fees Kitni Hai, MBA के बाद क्या करें के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • दोस्तों अगर आप General Knowledge for Kids, GK Questions, General Knowledge Questions and Answers, Poems, Poetry in hindi, Poem in English, kavita, quotes in hindi से जुडी जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी इस साईट LEARNING ADDA पर विजिट कर सकते हैं
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.