Skip to content
Sonu Infotech
  • Home
  • About Us
  • Blog
    • Earn Money
    • Tech
    • Education
    • Yojanaye
  • Contact Us
Sonu Infotech
  • Home
  • About Us
  • Blog
    • Earn Money
    • Tech
    • Education
    • Yojanaye
  • Contact Us
Digilocker Kya Hai, Digilocker Par Registration करने का तरीका और Digilocker में डाक्यूमेंट्स अपलोड करें (1)

Digilocker Kya Hai, Digilocker Par Registration करने का तरीका और Digilocker में डाक्यूमेंट्स अपलोड करें?

May 25, 2023March 14, 2023 by Sonu Choudhary

आज हम यह जानेंगे के Digilocker kya hai, DIGILocker की शुरुआत कब की गयी, digilocker par account kaise banaye, digilocker me Documents upload Kaise kare, DigiLocker के फायदे, के बारे में आपको स्टेपानुसार बताने वाले है.

Digilocker kya hai – डिजिटल लॉकर क्या हैं?-

Table of Contents

  • Digilocker kya hai – डिजिटल लॉकर क्या हैं?-
  • DIGILocker की शुरुआत कब की गयी-
  • DIGILocker के लिए दस्तावेज-
  • digilocker par account kaise banaye – digilocker par Registration करने का तरीका-
  • digilocker me Documents upload Kaise kare – डिजीलॉकर में डाक्यूमेंट्स अपलोड कैसे करें?-
  • DigiLocker की शब्दावली-
  • DigiLocker के फायदे क्या है? –
  • निकर्ष-

DigiLocker एक क्लाउड-आधारित स्टोरेज प्लैटफॉर्म है. जहाँ पर युजर अपने दस्तावेज तथा प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं तथा वेरिफाई कर सकते हैं.

भारत सरकार ने 1 जुलाई 2015 को नागरिकों को पैन कार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट और डिग्री प्रमाणपत्र जैसे अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटल रूप से संग्रहीत करने में मदद करने के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू की।

यदि आप आधार नंबर से जुड़े हैं तो आप दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं, आरसी कॉपी जैसे जारी किए गए दस्तावेज़ प्राप्त कर सकते हैं।

यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार कार्ड का नंबर डालकर आप डिजीटल लॉकर अकाउंट खोल सकते हैं।

इस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि आप कहीं भी कही भी अपने दस्तावेज को डिजिटल लॉकर द्वारा उपयोग कर सकते हैं अब आपको बार-बार कागजों का प्रयोग नहीं करना होगा।

डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीईआईटीवाई) ने हाल ही में डिजिटल लॉकर का बीटा वर्जन लॉन्च किया है।

डिजिटल लॉकर या डिजीलॉकर भारत सरकार का एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट है जहाँ आप अपने दस्तावेज़ जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट और डिग्री प्रमाणपत्र मुफ्त में अपलोड और स्टोर कर सकते हैं।

आपको अपने सभी दस्तावेज़ों के लिए 1GB स्थान मुफ्त में दिया जाता है। मूल रूप से यह एक भौतिक लॉकर की तरह है.

जहां आप अपने आभूषण और दस्तावेजों को संग्रहीत करते हैं लेकिन यह लॉकर डिजिटल है और डिजिटल जानकारी संग्रहीत करेगा। यह eLocker आपको हर जगह भौतिक दस्तावेजों को ले जाने से मुक्त करता है।

DIGILocker की शुरुआत कब की गयी-

डिजी लॉकर को बीटा वर्शन फरवरी 2015 में जारी किया गया था और 1 जुलाई 2015 में प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित किया गया था सुबह में इसमें खाली जगह दूसरा हम भी थी

और बाद में इसे बढ़ाकर 1GB कर दी गई है और अगर इसमें कोई डॉक्यूमेंट भेज करवाना है तो उसका आकार 100 एमबी से अधिक नहीं हो सकता है |

डिजिलॉग के ग्राहक 2016 में गठित 19 2013 लॉक ग्राहक भेजो के 2017 के अप्रैल 3 को 245 1300000 हो चुके थे 2017 से आईसीएससी बोर्ड वालों ने स्टूडेंट को डॉक्यूमेंट को डिजिलॉकर के द्वारा लेन देन शुरू कर दी

DIGILocker के लिए दस्तावेज-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

digilocker par account kaise banaye – digilocker par Registration करने का तरीका-

Step: #1

सबसे पहले डिजिलॉकर पंजिकरण पोर्टल पर जाएं. और अपना मोबाईल नंबर दर्ज करें.
https://digilocker.gov.in/public/websignup#!

Digilocker kya hai

Step: #2

अब आपके मोबाईल नंबर को वेरिफाई करने के लिए एक OTP आएगा. इसे उचित जगह पर लिखे और आगे बढ़े.

digilocker me Documents upload Kaise kare

Step: #3

इसके बाद डिजिलॉकर के लिए युजरनेम और पासवर्ड बना लें. आपका डिजिलॉकर खाता बन गया हैं.

DIGILocker की शुरुआत कब की गयी

Step: #4

अब आपसे आधार कार्ड प्रमाणिकरण और करवाया जाएगा. इसके लिए आप अपना 12 अंको का आधार नंबर लिखें, शर्तों पर सही का निशान लगाएं और सबमिट करें.

DigiLocker के फायदे

Step: #5

आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाईल नंबर प्राप्त OTP को लिखकर वेरिफिकेशन पूरा करें.

digilocker me Documents upload Kaise kare – डिजीलॉकर में डाक्यूमेंट्स अपलोड कैसे करें?-

  • सबसे पहले आपको डिजीलॉकर पर लॉगइन करना है।
  • बाईं ओर Uploaded Documents पर जाएं और अपलोड पर क्लिक करें।
digilocker par account kaise banaye
  • डॉक्यूमेंट के बारे में संक्षिप्त विवरण लिखें।
  • इसके बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें।
  • डिजीलॉकर पर आप मार्कशीट के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेंस आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं और आप फोल्डर बना कर भी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।

DigiLocker की शब्दावली-

जारीकर्ता (Issuer): एक मानक प्रारूप में व्यक्तियों को ई-दस्तावेज जारी करने और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध कराने के लिए इकाई। CBSE, रजिस्ट्रार ऑफिस, आयकर विभाग इत्यादि।

अनुरोधकर्ता (Requester): रिपॉजिटरी (जैसे विश्वविद्यालय, पासपोर्ट कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, इत्यादि) में संग्रहीत किसी विशेष ई-दस्तावेज़ के लिए सुरक्षित पहुँच का अनुरोध करना।

निवासी (Resident): एक व्यक्ति जो आधार संख्या के आधार पर डिजिटल लॉकर सेवा का उपयोग करता है।

DigiLocker के फायदे क्या है? –

  • DigiLocker में कभी भी डॉक्यूमेंट ख़राब नहीं हो सकते। कई ऐसे जरुरी कागज होते है जो कुछ सालो बाद पीले पड़ जाते है या खराब हो जाते है। लेकिन जब आप अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके डिजीलाकर में सेव कर देते है। तो ऐसी सारी समस्याओ का समाधान हो जाएगा।
  • डिजिटल लाकर का एक सबसे बड़ा फायदा यह है। कि जो डॉक्यूमेंट DigiLocker में सेव हो गए वो कभी नही खो सकते। पहले क्या होता था कि हमे अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को summit करने के लिए साथ ले जाना होता था। और कभी कभी ऐसे में हमारे डाक्यूमेंट्स खो जाते थे।
  • Digital लाकर में सेव डाक्यूमेंट्स आप दुनिया के किसी भी कोने से use कर सकते है। इसके लिये बस आपके पास इन्टरनेट होना चाहिए।
  • कभी कभी ऐसा होता है। कि हम गाडी चला रहे होते है और ड्राइविंग लाइसेंस हम घर पर भूल जाते है या गाड़ी के पेपर हमारे पास हार्ड कॉपी में उपलब्ध नही होते तो ऐसे में डिजीलाकर आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसका use करके आप सारी समस्याओं से निजात पा सकते है।
  • अब डिजिटल लाकर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में मान्य है। क्योंकि डिजीलाकर केंद्र सरकार की योजना है। और कोई भी संस्था या संगठन उसे मानने से इंकार नही कर सकता।
  • डिजिटल लाकर लांच होते समय ही सरकार ने ये भी ऐलान कर दिया था कि अब किसी सरकारी ऑफिस में डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नही है सिर्फ अपने डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी ईमेल कर दे काम हो जाएगा.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के Digilocker kya hai, DIGILocker की शुरुआत कब की गयी, digilocker par account kaise banaye, digilocker me Documents upload Kaise kare, DigiLocker के फायदे के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
Categories Tech Tags Digilocker Kya Hai, Digilocker Me Documents Upload Kaise Kare, Digilocker Par Account Kaise Banaye, DIGILocker की शुरुआत कब की गयी, DigiLocker के फायदे
Diode Kya Hai, Diode के प्रकार, उपयोग और Diode कैसे काम करता है.
CIBIL score kya hota hai, CIBIL score कैसे चेक करें और अपना सिविल स्कोर बढ़ाये

Recent Posts

amazon pay kya hai, Amazon Pay में अकाउंट कैसे बनाये, Amazon Pay में KYC कैसे करें

Amazon Pay Kya Hai, Amazon Pay में अकाउंट कैसे बनाये

laptop me whatsapp download kare

Laptop Me Whatsapp Kaise Download kare 2023 में

gas agency dealership (2)

gas agency dealership online apply kare, गैस एजेंसी डीलरशिप से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी

facebook se vedio kaise download kare

Facebook se video Kaise download kare 2023

how to cancel voter id card online (1)

how to cancel voter id card online, पता बदलने या निधन होने पर online voter card delete kaise kare 2022 में.

how-to-transfer-voter-id-card-from-one-constituency-to-another/

how to transfer voter id card from one constituency to another, voter id card transfer kare

---Advertisement---
June 2023
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
« Mar    
  • March 2023

Sonu infotech

Take your social media skills to the next level with our step-by-step guide on how to create content, engage your audience, and monetize your channel. Make your social media dreams a reality.

Categories

Blog

Sitemap

Contact us

important pages

About Us

Disclaimer

terms and Conditions

Privacy Policy

©Sonu Infotech | All rights reserved