E Sim Kya Hai, E Sim के फायदे और नुकसान 2023 में

आज हम जानेंगे E Sim Kya Hai | E SIM Full Form In Hindi | E SIM Activate कैसे करें | E Sim कैसे काम करती है | E SIM के फायदे और नुकसान |

e sim kya hai –

आज हम जानेंगे की e sim kya hai और इसके बारे में बहुत डिटेल में आपको आज हम बताने वाले है.

eSIM मोबाइल फोन में लगने वाला virtual sim card होता है, जो नॉर्मल सिम कार्ड से बिल्कुल अलग होता है।

इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी अलग है, लेकिन एक बार जब आप इसे अपने मोबाइल में एक्टिवेट कर लेते हैं तो फिर इससे भी आप हर वो काम कर सकते है जो किसी नॉर्मल सिम से करते है।

इसे फोन में डालने के लिए नॉर्मल सिम कार्ड की तरह किसी सिम स्लॉट की भी जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि यह पहले से फोन में एक चिप के रूप में लगा होता है।

जब आपको किसी ई-सिम को एक्टिवेट कराना हो, तो आप सम्बंधित टेलीकॉम कंपनी से सम्पर्क करके इसे एक्टिवेट करा सकते हैं।

आपको यह भी बता दे कि हाल ही में इंडिया में लांच किए गए एप्पल के नए phone iPhone XS और XS Max में भी eSIM का यूज किया है।

इसके अलावा Apple Watch Series 3 और Watch Series 4 में भी connectivity के लिए dual SIM support के लिए eSIM का यूज किया गया है। इस तरह इंडिया में भी इसकी शुरुआत हो गयी है।

eSIM Full Form in Hindi-

eSIM की Full Form “Embedded Subscriber Identity Module card” होती है।

e SIM activate कैसे करें –

अगर आप नई ई सिम लेते है, तो उसे एक्टिवेट करने के लिए आपको अलग प्रक्रिया का अनुसरण करना होता है। अलग-अलग स्मार्टफोन में eSIM activate करने के लिए अलग-अलग सेटिंग होती है। यहाँ हमने कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है, जिनका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है।

E Sim कैसे काम करती है?

ई सिम माइक्रो सिम से भी बहुत ज्यादा छोटी होती है और इसको किसी स्मार्टफोन से सिम ट्रे को हटा दिया जाता है आने वाले समय में सिम ट्रे को स्मार्टफोन से पूरी तरह हटा दिया जाएगा।

और इसमें आप आसानी से नेटवर्क के बीच स्विच भी कर सकते हैं तथा रोमिंग का कोई शुल्क नहीं होता भविष्य में इस तकनीक का स्मार्टफोन में ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला है।

भारत में ई सिम किस कंपनी द्वारा लांच किया जाएगा?-

भारत में आईफोन एप्पल वॉच सीरीज 3 एक ऐसा स्मार्टफोन डिवाइस है जिसमें इस सिम का प्रयोग किया जाएगा इस सिम कार्ड इंडिया में बस दो ही नेटवर्क प्रोवाइडर को सपोर्ट करती है पहले जियो और दूसरा एयरटेल अभी फिलहाल किसी और ऑपरेटर ने इसकी शुरुआत नहीं की है।

IPhone में e sim Activate कैसे करें –

  • सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में iOS version 12.1 या फिर इससे ज्यादा हो, तभी आप Jio eSIM connection ले सकते हैं।
  • अब फोन की सेटिंग्स में जाएं और EID व IMEI के लिए About phone पर क्लिक करें।
  • इसके बाद GETESIM लिखें <32 Digit EID> <15 Digit IMEI> को अपने आईफोन मॉडल से 199 पर भेजें।
  • अब आपको एक 19 डिजिट वाला eSIM नंबर और eSIM प्रोफाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स रिसीव होंगी।
  • अब SIMCHG <19 digits eSIM number> को 199 पर SMS करें।
  • दो घंटे बाद आपको eSIM प्रोसेसिंग का अपडेट प्राप्त होगा।
  • मैसेज प्राप्त होने के बाद 183 पर ‘1′ भेजकर इसे कंफर्म करें।
  • अब आपको आपके जियो नंबर पर एक ऑटोमेट कॉल आएगा, जिसमें आपसे 19 डिजिट वाला ईसिम नंबर मांगा जाएगा।
  • नए ई-सिम एक्टिवेशन की पुष्टि आपको SMS के जरिए की जाएगी।
  • अब ईसिम प्रोफाइल को आपने आईफोन में कॉन्फ़िगर करना होगा, जिसके लिए सेटिंग्स में जाकर Mobile Data पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Add Data plan पर टैप करें और ईसिम प्रोफाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स में आए एक्टिवेशन कोड को यहां इंटर करें।
  • एक्टिवेशन कोड डालने के बाद ऊपरी दायीं ओर मौजूद Next पर क्लिक कर दें।
  • अब Add Data plan पर फिर टैप करें।
  • इसके बाद अपने अनुसार Data Plan लेबल्स को चुने और अपने देश को चुनें।

ई सिम को कैसे खरीदें ?-

ई सिम को खरीदने के लिए आप भारत की टेलीकॉम कंपनियां जिओ, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के नजदीकी स्टोर पर जाकर के कांटेक्ट कर सकते हैं।

जिओ ऑपरेटर की सिम लेने के लिए आप नजदीकी जिओ स्टोर में अपने आधार आईडी और एक फोटो ले जाइए। इसके बाद में आपकी सभी तरह की प्रोसेसिंग और फुल केवाईसी करके आपको ई सिम उपलब्ध करवा दी जाएगी।

अगर आप चाहें तो जिओ, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन ऑपरेटर्स कि ई सिम आप अपने घर बैठे ऑनलाइन ही एक्टिवेट करवा सकते हैं।

लेकिन उसके लिए आपका मोबाइल डिवाइस ई सिम सपोर्ट करना चाहिए। तभी आप अपने मोबाइल में ई सिम को एक्टिवेट करा सकेंगे।

अगर आपको यह जानना है कि जिओ सिम को ई सिम में कैसे बदलें तो हमने इसके ऊपर भी एक डिटेल से ब्लॉग लिखा है। आप उसमें जाकर के यह तरीका देख सकते हैं।

E Sim के फायदे और नुकसान –

ई सिम के फायदे?-

अगर आप ई-सिम कार्ड लेते हैं तो इसके लिए आपको काफी सारे फायदे मिलेंगे जैसे कि

  • इस सिम कार्ड का एक फायदा यह है कि यह नैनो सिम कार्ड के एक टुकड़े के बराबर होता है।
  • ई-सिम की बैटरी लाइफ भी ज्यादा होती है इस सिम के मुकाबले बैटरी की खपत की क्षमता थोड़ी कम होती है।
  • इसमें अगर आपको अपना ऑपरेटर चेंज करवाना है तो आपको 7 दिन का इंतजार नहीं करना होगा आपका ऑपरेटर तुरंत बदल जाता है।
  • इस ई-सिम को बदलने में जरा भी समय नहीं लगता बल्कि फिजिकल सिम कार्ड को बदलने में काफी समय लग जाता है।
  • इसमें Remote Provinsing की सुविधा भी उपलब्ध रहती है जिसमें आपको पुराने सिम को डीएक्टिवेट करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता। इस सिम को आप आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं।

ई सिम के नुकसान-

अगर बाई चांस फ्यूचर में ई सिम की एंट्री होती है। तब सबसे ज्यादा नुकसान उन सभी भाइयों को होगा। जो अपना मोबाइल साल में चार पांच बार बदलते हैं।

क्योंकि मोबाइल बदलने के साथ साथ आपको स्टोर पर जाकर के ई सिम को दोबारा से एक्टिवेट भी करवाना पड़ेगा।

अगर किसी कारण से आपका मोबाइल डैमेज या मोबाइल में बैटरी खत्म हो जाती है। तब आप चाहे कि हम इस मोबाइल नंबर को किसी दूसरे मोबाइल में चला ले तो यह कभी भी नामुमकिन नहीं हो सकेगा।

E SIM supported mobiles in India-

भारत में कुछ ही ऐसे स्मार्टफोन है। जिनमें ई सिम सपोर्ट किया जाता है। लेकिन आपको जानकर के खुशी होगी की फ्यूचर में आने वाले सभी स्मार्टफोन में इ सिम को स्पोर्ट करने का ऑप्शन होगा।

अभी तक iphone, Google, Motorola और Samsung ही ऐसे एकमात्र मोबाइल डिवाइस हैं। जिनमें ई सिम को स्पोर्ट किया जाता हैं।

Motorola

  1. Motorola Razr
  2. Motorola Razr 5G

Samsung

  1. Samsung Galaxy Note 20
  2. Samsung Galaxy Note 20 Ultra
  3. Samsung Galaxy S21 5G
  4. Samsung Galaxy S21 Ultra 5G
  5. Samsung Galaxy Z Flip
  6. Samsung Galaxy Fold
  7. Samsung Galaxy Z Fold 2

Google

  1. Google Pixel 3a Google Pixel 3a XL
  2. Google Pixel 3
  3. Google Pixel 3 XL
  4. Google Pixel 4a

iPhone

  1. iPhone XR
  2. iPhone XS
  3. iPhone XS Max
  4. iPhone 11
  5. iPhone 11 Pro
  6. iPhone 11 Pro Max
  7. iPhone 12 mini
  8. iPhone 12 Pro
  9. iPhone 12 Pro Max
  10. iPhone 12

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको e sim kya hai, e SIM Full Form in Hindi, e SIM activate कैसे करें, E Sim कैसे काम करती है, ई सिम के फायदे और नुकसान, भारत में ई सिम किस कंपनी द्वारा लांच किया जाएगा, ई सिम को कैसे खरीदें E SIM supported mobiles in India के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.