VPN kya hai, Full Form, Vpn Kya Kam Karta Hai 2023 में

आज हम जानेंगे VPN Kya Hai | VPN Full Form In Hindi | VPN Kya Kam Karta Hai | Computer में VPN कैसे सेट करे | VPN के फायदे और नुकसान |

VPN kya hai –

VPN (वीपीएन) जिसे कि Virtual Private Network कहा जाता है यह एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो सार्वजनिक नेटवर्क (इंटरनेट) या निजी नेटवर्क (वाई – फाई) को सुरक्षित बनाती है.

VPN यूजर की लोकेशन, ऑनलाइन Identity, IP एड्रेस आदि को छुपा देती है जिससे यूजर की कोई इनफार्मेशन IPS (Internet Service Provider) या हैकर के पास नहीं जाती है.

VPN यूजर की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखता है, जिससे इंटरनेट एक्सेस करने पर यूजर का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.

डेटा सुरक्षित करने के अलावा VPN के द्वारा किसी ब्लॉक वेबसाइट तक भी पहुंचा जा सकता है. जैसे आप India में रहते हैं और किसी ऐसी वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं.

जो इंडिया में ब्लॉक है तो आप VPN के द्वारा किसी दुसरे देश के लोकेशन से उस ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं.

अनेक सारी कंपनी, संस्थाएं या Individual VPN का इस्तेमाल करते हैं. आप किसी भी डिवाइस लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट, स्मार्टफोन, IPhone आदि में VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VPN Full Form in Hindi-

VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network होता है, जिसे कि हिंदी में आभासी प्राइवेट नेटवर्क भी कहा जाता है.

Vpn Kya Kam Karta Hai –

Vpn, पब्लिक नेटवर्क का उपयोग करते समय एक सुरक्षित नेटवर्क कनेक्शन स्थापित करता है। वीपीएन ट्रैफिक को एनक्रिप्ट करता है और हमारी पहचान (IP Address) को छुपाता है।

वीपीएन का उपयोग Education, institutions, Govt Sites आदि करते है। जिन्हे एक सिक्योर्ड नेटवर्क चाहिए होता है। इसके द्वारा अगर कोई फाइल ट्रांसमिट की जाती है तो हैकर्स भी इसका पता नहीं लगा सकते क्योंकि यहाँ फाइल को गुप्त तरीके से भेजता है।

आम लोगो के लिए VPN ka use, blocked website को एक्सेस करने के लिए किया जाता है। कई बार वेबसाइटों के द्वारा सरकारी नीतियों की पालना ना करने पर उन्हें सरकार के द्वारा बंद करवा दिया जाता है। ऐसा कई कारणों से होता है जैसे : सट्टे और जुए की वेबसाइट, 18+ वीडियो की वेबसाइट आदि।

सरकार उन वेबसाइटों को केवल अपने देश में ही बंद कर सकती है, अन्य देशो में नहीं। अतः जो भी यूजर उन वेबसाइटों पर विजिट करना चाहते है वे वीपीएन की सहायता से उन वेबसाइटों को एक्सेस कर सकते है।

ऐसा करने के लिए उन्हें वीपीएन के सर्वर में उस देश के सर्वर को choose करना होगा जहा वेबसाइट बैन नहीं की गई हो, और वीपीएन को कनेक्ट करना होगा। इसके बाद अपने ब्राउज़र में जाकर उस वेबसाइट को विजिट करने पर वह खुल जाएगी।

मोबाइल में Vpn Kaise Set Kare-

मोबाइल में आसानी से वीपीएन सेट किया जा सकता है। VPN set करने के लिए एंड्राइड मोबाइल के लिए प्लेस्टोर से और iphone के लिए App Store से डाउनलोड करना होगा। ये स्टेप्स फॉलो करे :

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में VPN App download कर ले (जैसे : Turbo VPN) और फिर जैसे अन्य app इंस्टॉल करते है वैसे ही इसे भी install करे और app को open करे।
VPN kya hai 1
  1. ओपन करने पर सामने स्क्रीन पर Location को choose करने का ऑप्शन दिया हुआ होता है वहाँ से जिस भी लोकेशन के लिए कनेक्ट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।
VPN kya hai
  1. अब आपके सामने Connect करने का ऑप्शन दिया हुआ होता है। कनेक्ट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में Vpn Set हो जायेगा।
computer में VPN कैसे सेट करे

computer में VPN कैसे सेट करे-

पीसी में वीपीएन सेटिंग के इस तरीके में कोई software डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

Method 1.

  1. Windows 10 पर मैन्युअल रूप से VPN सेट करें
  2. सेटिंग > नेटवर्क और इंटरनेट सेटिंग पर जाएं और वीपीएन पर जाएं।
VPN Full Form in Hindi
  1. आप सर्च बार पर भी वीपीएन टाइप कर सकते हैं और वीपीएन सेटिंग्स का चुन सकते हैं।
  2. अब एक Add VPN connection पर क्लिक करें। पूरा विवरण भरें। विवरण भरने के लिए www.vpnbook.com से या www.vpngate.net पर जाएं
Vpn Kya Kam Karta Hai

वहां पर दिए गए server, connection type, username और password को‌ copy करके vpn setting में भरे, फिर कनेक्ट करें।

  • Method 2.
  • इसके लिए क्रोम ब्राउजर ओपन करें। Top Right कोर्नर में ‌ 3 डोट पर क्लिक करें।
  • यहां More Tool पर क्लिक करें फिर Extension पर क्लिक करें अब सबसे नीचे Open chrome web store खोलें।
मोबाइल में Vpn Kaise Set Kare
  • सर्च बॉक्स में Browsec सर्च कर Browsec VPN को add to Chrome पर क्लिक करें
  • VPN को activate करने के लिए chrome browser के होम पेज पर right top corner में Browsec VPN के icon पर क्लिक करके टर्न आॅन करें। यहां आप कोई भी Country चुन सकते हैं।

Mathod- 3

1.सबसे पहले निचे दिए गये लिंक पर जाकर अपने PC के लिए Opera Developer software डाउनलोड कर लीजिये और इनस्टॉल कर लीजिये।

या फिर गूगल पर opera लिखकर सर्च कर सकते है-

  1. install करने के बाद Opera Setting में जाना होगा। वहां जाने के लिए Menu(मेनू) फिर Settings पर क्लिक कर दीजिये।
  2. Settings में जाने के बाद Privacy & Security में जाएँ वहां VPN का option दिखाई देगा. उसको Enable क्लिक कर दीजिये.
  3. VPN को enable करते ही आपके ऊपर VPN लिखा हुआ आ जायेगा. अब आप गूगल पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं. जो blocked वेबसाइट हमारे देश में block थी वो भी दिखने लगेगी.

VPN के फायदे और नुकसान –

VPN के फायदे-

  • फ्री VPN में आपको कोई पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. इसे आप वह सारे Feature इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको एक VPN सॉफ्टवेयर में चाहिए होगी.
  • अगर आप कोई ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करना चाहते हैं तो आप VPN एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हैं.
  • VPN से आप अपने डेटा को हैकर से सिक्योर कर सकते हैं.
  • Paid VPN सॉफ्टवेयर से आपका डेटा और डिटेल ज्यादा सिक्योर हो जाती है.
  • Paid VPN में आपको फुल बैंडविथ मिलती है जिससे आप हाई स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.

VPN के नुकसान

  • अगर आप फ्री VPN सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें बहुत ज्यादा Ad Show होगी.
  • VPN सॉफ्टवेयर में आपको लिमिटेड बैंडविड्थ मिलेगी.
  • High Confidential डाटा के लिए फ्री VPN का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें आपका डाटा लीक होने के Chance ज्यादा होते हैं.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको VPN kya hai, VPN Full Form in Hindi, Vpn Kya Kam Karta Hai, computer में VPN कैसे सेट करे, मोबाइल में Vpn Kaise Set Kare, VPN के फायदे और नुकसान के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.