आज हम जानेंगे की Facebook Se Video kaise Download Kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको यंहा पर बताने वाले है.
facebook kya hai-
Facebook kya hai और क्या काम आती है जिसके बारे हम बताने जा रहे, फेसबुक सबसे व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइटों में से एक है। users facebook social media पर तरह-तरह के फोटो, वीडियो शेयर करते हैं।
हम अक्सर अपने आप को एक फोटो या वीडियो से इतना मंत्रमुग्ध पाते हैं कि हम इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन फेसबुक पर ऐसा करने का कोई तरीका नहीं है।
आज हमने एक ऐसा facebook se vedio download karene ka tarika बताने वाले है जिससे आप सीधे फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी की सहायता से आप Facebook से फ़ोटो और वीडियो डाउनलोड करना सीख सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया हम आपको step by step बताने वाले है.
आम तौर पर, फेसबुक उपयोगकर्ताओं को facebook में vedio save करने की अनुमति देता है, लेकिन ये vedio केवल facebook में ही save रहती है, पर मोबाइल की gallary में save नहीं होती है।
हालांकि, कुछ ट्रिक्स के जरिए कुछ फेसबुक वीडियो को आपके मोबाइल की गैलरी में सेव किया जा सकता है। यह काफी सरल प्रक्रिया है जिसे पूरा होने में कुछ ही मिनट लगते हैं। जो अब आपको हम स्टेप बाई स्टेप बताएँगे की facebook se vedio kaise dowload kare और facebook se vedio gallary m Kaise save karen.
computer or laptop me facebook se video kaise download kare–
आज हम जानेंगे की Computer me Facebook se Video kaise Download kare, mobile se facebook video kaise download kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है
bina app ke facebook se video kaise download kare-
आज हम जानेंगे की Facebook Se Video Kaise Download Kare की कैसे हम अपने Computer or mobile Me Facebook se video kaise Download Karen. जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.
Step#1- Open facebook In Browser on computer
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में browser open कर लेना है और उसमे facebook account ko open कर लेना है.
- फेसबुक को ओपन करने के लिए आपको ब्राउज़र में अपने facebook id or password डालकर login कर लेना है.
- जैसे ही आप लॉग इन करोगे तो आपके सामने बहुत सारे image or vedios दिखाई देते है.
- अब हमे कोई भी vedio होती है जो हमे बहुत पसंद आती है जिसे हम हमेशा के लिए अपने मोबाइल में या फिर कंप्यूटर में सेव करना चाहते है पर फेसबुक से vedios or image को डाउनलोड करने का कोई सीधा आप्शन नहीं है जिससे की हम इन्हें डाउनलोड कर सके.
Step#2- facebook video downloading process
- आज हम यही बताने वाले है की कैसे बिना की एप्प और बिना किसी वेबसाइट की सहायता के बिना आप facebook se vedio download kar skte hai.
- जिसके लिए आपको जिस भी vedio को डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करे और फिर उपर दी गयी तीन डॉट्स … पर क्लिक करेंगे.
- जैसे ही three dots पर क्लिक करेंगे तो फिर हमारे सामने बहुत सारे आप्शन खुलेंगे जिसमे save vedio or copy link आप्शन दिखेंगे.
- जिसमे से हमे copy link वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है और उसे उसी ब्राउज़र में दुसरे tab उस लिंक को paste कर देना है.
- जैसे ही हम यहाँ paste करेंगे और फिर उस लिंक को इस ब्राउज़र में ओपन कर लेना है जैसे ही ओपन करेंगे तो फिर यह लिंक दूसरी link change हो जाएगी.
- अब जो link चंगे हुयी है उसमे हमे WWW को डिलीट कर देना है और उसके स्थान पर mbasic.facebook इससे आगे link को ऐसे ही रहने देना है यानि बाकि लिंक में कोई बदलाव नही करना है.
Step#3- change url adress in address bar on Browser
- जैसे की यहाँ आपको लिंक दिखाते है https://www.facebook.com/watch/?ref=tab है तो अब इसे Https://mbasic.Facebook.Com/Watch/?Ref=Tab इस प्रकार से कोई भी लिंक को यहाँ पर edit कर देना है और अब इसे enter करके उसे open कर लेना है.
- जैसे ही हम इसे ओपन करेंगे तो फिर से facbook ka classic version खुल जायेगा जो कुछ सालो पहले फेसबुक का classic version चलता था.
Step#4- download facebook Videos or image
- अब हमारे सामने यह vedio open होगी जैसे पहले थी वेसे ही अब हमे उस vedio पर क्लिक करना है और जैसे ही हम इसपर क्लिक करते है फिर यहाँ पर three dots … क्लिक करेंगे तो हमारे सामने downlaod का आप्शन आजायेगा और इसपर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही हम download पर क्लिक करेंगे तो यह vedio हमारे कंप्यूटर में download हो जायेंगे और इसे हम भविष्य में कभी भी उपयोग में ले सकते है.
mobile se facebook Video kaise download kare–
Mobile Se Facebook Video download kare इसकी भी सामान प्रोसेस है जैसे हमने आपको उसपर बताई है उसी प्रकार से सबकुछ करना है.
- जिसके लिए अपने मोबाइल में फेसबुक खोलना है और आपको जिस भी Vedio को डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करे और फिर उपर दी गयी तीन डॉट्स … पर क्लिक करेंगे.
- जैसे ही Three Dots पर क्लिक करेंगे तो फिर हमारे सामने Copy Link वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है और उसे उसी google chrome ya other ब्राउज़र में उस लिंक को Paste कर देना है.
- अब इस लिंक को browser के एड्रेस बार में डालकर enter कर देना है जो तो फिर यह लिंक दूसरी लिंक में बदल जाएगी जिसमे ही हमे कुछ बदलाव करने है.
- हमे यहाँ पर इस लिंक में से m.facebook……..को mbasic.facebook में change कर देना है और फिर इसे enter करके उसे open कर लेना है.
- जैसे ही इसे ओपन करोगे तो आपके सामने वो vedio आजायेगी और अब इस vedio पर क्लिक करना होगा तो फिर से इस vedio पर three dots का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही इसपर क्लिक करोगे तो फिर आपके सामने downlaod का आप्शन आजायेगा अब हमे इस download पर click कर देना है.
- जैसे ही डाउनलोड पर क्लिक करोगे तो फिर यह vedio आपके मोबाइल में download होकर आपके मोबाइल की gallary में save हो जाएगी.
- इस प्रकार से आप अन्य vedios भी आसानी से download कर सकते हो.
यह भी पढ़े –
–Mobile Se Railway Ticket Kaise Book Kare
How To Change Date Of Birth In Facebook
Laptop Me Whatsapp Kaise Download Kare
How To Make Correction In Voter Id Card Online, Voter Card में Correction करना सीखे.
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको facebook se video kaise download kare इसकी सारी प्रक्रिया के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
4 thoughts on “बगैर एप्प के Facebook Se Video Kaise Download Kare”
Comments are closed.