Fastag Recharge Kaise Kare 2023 में, Bank, PhonePe or paytm से

आज हम जानेंगे की Fastag Recharge kaise Kare | Fastag Kaise Kam Karta Hai | PhonePe Se Fastag Recharge Kaise Kare के बारे में बताने वाले है.

fastag kya hai –

  • Fastag recharge kaise kare उससे पहले हमें यह जानना ज़रूरी है की fastag kya hai or fastag kaise kam karta hai तो हमारे भारत सरकार द्वारा एक कार्ड का उपयोग किया है.
  • जिसे Fastag का नाम दिया है जो की Toll Plaza पर हमे रोड टैक्स की वसूली करने के लिए काम में लिया जायेगा जिसकी मदद से हम आसानी से रोड टैक्स का भुगतान कर सकते जिसके लिए हमे यह कार्ड बनवाना पड़ता है जो की
  • आज के समय में बहुत सी कंपनिया के द्वारा Fastag कार्ड बनाया जा रहा है जिनमे PAYTM , PHONEPE OR GOOGLE PAY आदि है और आज के समय में तो बैंक द्वारा ही इस सेवाओ का प्रदान किया जा रहा है जिनमे आजकल से समय में सभी बैंक Fastag Card बना रही है.
  • भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2021 से सभी टोल प्लाजा पर से CASH द्वारा टैक्स वसूलना बंद कर दिया जायेगा वह पर सिर्फ FASTAG के जरिये ही आप अब टोल टैक्स का भुगतान कर सकते है
  • TOOL PLAZA पर अब सिर्फ एक लाइन ही CASH WINDOW की होगी वह पर हमे काफी लम्बी लाइन का सामना करना पड़ेगा और उपर से दुगना टोल टैक्स का भुगतान भी करना पड़ेगा
  • इससे अच्छा हमे अपनी गाड़ी के FASTAG कार्ड को बनवाना लेना चाहिए जिससे की हम आराम से टोल टैक्स का बिना किसी परेशानी के भुगतान कर सके.

Fastag kam kaise karta Hai-

  • fastag kya hai अब हां जानते है की fastag kam kiase kart hai .FASTAG कार्ड बनवाने के बाद हमे उसे अपनी गाड़ी के फ्रंट कांच पर लगाना होगा या
  • फिर एसी जगह पर लगाना होगा जहा से हमारा कार्ड आसानी से TOLL PLAZA पर लगे SCANNER द्वारा आसानी से SCAN हो सके और SCAN होते ही हमारे FASTAGE ACCOUNT से PAYMENT काट लिया जाता है.
  • हमारे FASTAG CARD पर एक BAR CODE होता हगे जिसकी सहायता से आसानी से उसे SCAN कर लिया जाता है और हमारी गाड़ी से संबधित सभी जानकारी को प्राप्त कर लिया जाता है.
  • जितना उस टोल प्लाजा टोल टैक्स बनता है उतना AMOUT AUTOMETICALLY हमारे कार्ड से DEBIT हो जाता है.
  • इसिलए हमेशा ध्यान रखे की हमारे FASTAG कार्ड जिस खाते से जुड़ा हुआ हो उसमे हमेशा BALANCE होना चाहिए और यदि BALANCE नही होता है तो एसी स्तिथि में हमे और चार्ज देना पड़ सकता है.
  • और फिर CASH WINDOW पर जाकर दुगना चार्ज देना होगा और लम्बी लाइन का सामना करना होगा इसीलिए हमे इसे रिचार्ज कर लेना है.
  • इस प्रकार से आप जान चुके होंगे की Fastag kam kaise karta hai.

यह भी पढ़े –

How To Activate Fastag,मोबाइल से Fastag Card Online बनाये और Toll Tax भीड़ से बचे.

Fastag ko Recharge Kaise Kare-

आज हम जानेंगे Fastag Recharge kaise kare से पहले जानेंगे की Fastag card kya hai, और fastag kaise kam karta hai, जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने है –

phonepe se fastag recharge kaise kare-

आज हम जानेंगे की मोबाइल से Fastag Recharge kaise kare, Phone pe se fastag recharge kaise kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने है.

step#1- open phonepe app & goto recharge/bill payments

  • सबसे पहले आपको अपना फ़ोन पे एप्प को ओपन कर लेना है जिसे हम अपनी स्क्रीन लोक को ओपन करके उसे खोल लेंगे.
  • अब हमे अपने फोनेपे के recharge & pay bills services में जाना होगा जहा पर हमको कई सारी सर्विसेज दिखाई देंगी.
fastag recharge kaise kare
  • हमे इनमे से नीचे स्क्रॉल करके all services पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही हम उसपर क्लिक करते है तो फिर हमें सबसे उपर fastag recharge का आप्शन दिखाई देता है.
fastag recharge kaise kare phonepe fastag
  • अब हमे इस आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही हम इसपर क्लिक करते है तो फिर हमे बहुत सारी बैंक के दिखाई देने लगते है.
  • अब हमे इसमें से अपनी बैंक का नाम चुन लेना है जिससे हमे अपना fastag रिचार्ज करना है.
fastag recharge kaise kare select bank
  • और यदि आपको अपना बैंक का नाम पता नहीं है तो फिर how to find your fastag bank उपर दिए गये इस आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • अब हमे अपनी बैंक को सलेक्ट कर लेना है .

step#2- enter vehical no. and recharge

  • जैसे ही अपनी बैंक को सलेक्ट करते है तो फिर हमे यह vehical number पूछता है तो अब हमे यहाँ अपनी गाडी का नंबर डाल देना है.
  • यानि जिस r.c. नंबर से हमने अपनी गाड़ी ragisterd करायी थी उसे यहाँ पर डाल देना है.
fastag recharge kaise kare enter vehical number
  • अब जैसे ही आप वेहिकल नंबर डालते है तो फिर हमारे नाम हमे उपर दिखाई देने लगता है जिस नाम से अपने fastag card बनवाया है.
  • अब नीचे इसके हमे रिचार्ज अमाउंट डाल देना है जितना का रिचार्ज हमे डालना है.
fastag recharge kaise kare enter amaount
  • उसके बाद हमे नीचे दिए गये आप्शन recharge पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार से हम आसानी से fastag को रिचार्ज कर सकते है.

Paytm Se Fastag Recharge Kaise Kare-

यदि आपको phone pe fastage kaise kare यह समझ नहीं आया हो तो आप Paytm se fastag recharge kaise kare जान सकते है जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने है.

Step#1- Open paytm App & Goto Recharge/Bill Payments

  • आपको अपना Paytm App को ओपन कर लेना है जिसे हम अपनी स्क्रीन लोक को ओपन करके उसे खोल लेंगे.
  • अब हमे अपने फोनेपे के Recharge & Pay Bills Services में जाना होगा जहा पर हमको कई सारी सर्विसेज दिखाई देंगी.
fastag recharge kaise kare by paytm
  • जैसे ही हम उसपर क्लिक करते है तो फिर हमें सबसे उपर Fastag Recharge का आप्शन दिखाई देता है.
fastag recharge kaise kare by using paytm
  • हमे इस पर क्लिक कर देना है जैसे ही हम इसपर क्लिक करते है तो फिर हमे बहुत सारी बैंक के दिखाई देने लगते है.
  • अब हमे इसमें से अपनी बैंक का नाम चुन लेना है जिससे हमे अपना Fastag रिचार्ज करना है..
  • अब हमे अपनी बैंक को सलेक्ट कर लेना है .
  • बैंक को सलेक्ट करते है तो फिर हमे यह Vehical Number पूछता है तो अब हमे यहाँ अपनी Vehical नंबर डाल देना है.
  • यानि R.C. नंबर यहाँ पर डाल देना है.
  • अब जैसे ही आप वेहिकल नंबर डालते है तो फिर हमारे नाम हमे उपर दिखाई देने लगता है जिस नाम से अपने Fastag Card बनवाया है.
  • अब नीचे इसके हमे रिचार्ज अमाउंट डाल देना है जितना का रिचार्ज हमे डालना है.
  • नीचे दिए गये आप्शन Recharge पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार से हम आसानी से Fastag को रिचार्ज कर सकते है.
  • जैसे की अब अप जान चुके होंगे की paytm se fastag recharge kaise kare.

SBI Bank Se Fastag Recharge Kaise kare –

Phone pe fastag kaise recharge kare or paytm se fastag kaise recharge kare इस एप्प से रिचार्ज करने के बाद हम जानते है की sbi bank se fastag recharge kaise kare .

SBI FASTag की ऑफिसियल वेबसाइट से Recharge करने के लिए आपके पास SBI Bank से Issue किया हुआ Fastag होना जरुरी है.

अगर आपके पास SBI का Fastag है वो यहाँ से Recharge कर सकते हैं.

आमतौर पर हम किसी भी ऐप से SBI Fastag Recharge कर सकते हैं, लेकिन यहाँ SBI की ऑफिसियल वेबसाइट से Recharge करने का प्रोसेस बताया जा रहा है.

  • आपको सबसे पहले SBI Fastag के पेज पर जाकर Fastag रजिस्टर्ड Mobile नंबर और Password से Log in करना है.
  • Log in हो जाने के पर ऊपर की तरफ Menu में Tag Recharge आप्शन खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • नए पेज में Choose type आप्शन में अगर आपके पास SBI Account है और आप उससे भुगतान(Payment) कर सकते हैं तो SBI Pay सेलेक्ट करें. अगर SBI account नहीं है तो Bill Desk सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Enter amount आप्शन में आपको जितने का Recharge करना है वह Amount डाल दें.
  • इसके बाद Pay Now पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नए Page में आपके पास बहुत सारे आप्शन आयेंगे. आप Credit card, Debit card, Internet Banking या Wallet से Pay कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपका SBI Fastag Recharge हो जायेगा.
  • अन्य Banks के FASTag का Recharge कैसे करें
  • ऊपर बताये गए Banks के Fastag के अलावा और भी अलग-अलग बैंकों के Fastag होते हैं जिन्हें इस्तेमाल किया जाता है. शेष बैंकों में Yes Bank Fastag, Kotak Mahindra Bank Fastag, Airtel Fastag, UBI(Union Bank Of India) Fatsag, Bank of Baroda Fatsag, PAYTM Bank Fastag, IDBI Fastag आदि.

Fastag uPI id List OF all Banks-

1.AIRTEL PAYMENT BANKNetc.VRN@mairtel
2.Axis BankNetc.VRN@axisbank
3.Bank Of BarodaNetc.VRN@barodampay
4.City Of Union BankNetc.VRN@cub
5.Equitas Small Finance BankNetc.VRN@equitas
6.Federal BankNetc.VRN@fbl
7.HDFC BankNetc.VRN@hdfcbank
8.ICICI BankNetc.VRN@icici
9.IDFC BANKNetc.VRN@idfcnetc
10.Indusind BankNetc.VRN@Indus
11.KVB BankNetc.VRN@Kvb
12.Kotak Mahindra BankNetc.VRN@Kotak
13.Paytm BankNetc.VRN@paytm
14.Punjab National BankNetc.VRN@pnb
15.South Indian BankNetc.VRN@sib
16.State Bank Of IndianNetc.VRN@sbi

निष्कर्ष-

  • जेसा की आज हमने आपको Fastag Recharge Kaise Kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम mobile se Fastag Recharge Kaise Kare, fastag kaise kam karta hai, phone pe se fastag kaise recharge kare, paytm se fastage kaise recharge kaise kare or sbi bank se fastag recharge kaise kare. उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

3 thoughts on “Fastag Recharge Kaise Kare 2023 में, Bank, PhonePe or paytm से”

Comments are closed.