आज हम जानेंगे की Photoshop Me Aadhar Card Kaise Print Kare हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
Photoshop Me Aadhar Card Kaise Print Kare (जाने कंप्यूटर और लैपटॉप में Photoshop Se Aadhar Card Kaise Print Kare)
आज हम जानेंगे की Photoshop me Aadhar Card Kaise Print Kare और इनकी जानेंगे की कैसे हम Aadhar Card Size कैसे सेट करते है और किस प्रकार से प्रिंट करते है.
step#1- open e-aadhar in adobe pdf redear
- सबसे पहले हमे अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है जिसे आप प्रिंट में निकलना चाहते हो उसके लिए आपको आधार पोर्टल से e-aadhar डाउनलोड करना होगा.
- aadhar card kaise nikale इसकी सारी प्रोसेस हमने आपको पहले से दे रखी है जिसके लिए आपको नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप आधार कार्ड डाउनलोड करोगे तो फिर उसके बाद आपको उसे ओपन करना होगा जो की आपको photoshop me aadhar card print kaise kare इसके लिए आपको जो e-aadhar अपने डाउनलोड किया है उसको adobe redear में खोलना होगा.
- जैसे ही आप उसे adobe redear में खोलोगे तो फिर आपको वहा पर password मांगता है जो की उसमे आपको पासवर्ड डाल देना है.
- जैसे उसमे अपने नाम के पहले चार अक्षर और जन्मतिथि की वर्ष को डालना होगा जैसे- ram1998, Raga1995 इस प्रकार से आपको अपने नाम से और वर्ष से पासवर्ड बनाके खोल देना है.
- जैसे ही हम पासवर्ड सही से डाल देंगे तो अब वो आधार कार्ड हमारे adobe reader में खुल जायेगा.
step#2- salect zoom size and take screenshot of e-aadhar in adobe reader
- जैसे ही e-aadhar हमारे सामने खुलके आएगा तो हमें सबसे पहले पीडीऍफ़ फाइल को सही से adobe reader में adjust कर लेना है.
- अब हमे Adobe Reader उपर दिए गये आप्शन मेसे zoom size को सलेक्ट करना होगा और उसे हमे zoom size 200% कर लेना है.
- यह हम इसीलिए करते है क्योकि इसका इमेज साइज़ का को जब प्रिंट दे तो pixel नही फटे और हमारा प्रिंट एक दम साफ़ आये.
- इसके बाद हमे Adobe Reader के edit menu में जाना होगा वहा पर भी कई प्रकार के आप्शन दिखेंगे उनमे से सिर्फ हमे एक आप्शन को चुनना है अब हमे इसमे से take screeshot को चुन लेना है.
- इसे चुनने के बाद हमें अपनी aadhar card के particular area का screenshot लेना होगा और स्क्रीनशॉट लेने के बाद जो उसके बाद एरिया सलेक्ट किया है उसे आपको copy कर लेना है.
- जैसे की हमने आपको चित्र के माध्यम से दिखाया है आप ऐसे ही फॉलो करे.
step#3- open copied e-adhar file in photoshop
- सबसे पहले हमे अब अपना फोटोशोप सॉफ्टवेयर को खोल लेना है. और इसमें एक नयी फाइल खोल लेनी है जिसके लिए आप ctrl+n का उपयोग कर सकते है या फिर file menu में से new को सलेक्ट कर सकते है.
- नयी फाइल का साइज़ में a4 फाइल साइज़ को कर लेना है या फिर 8 X 12 साइज़ की फाइल को ओपन कर लेना है.
- अब इस फाइल पर हमे जो eaadhar salected area copy किया था उसे इस फाइल के उपर लाकर paste कर देना है.
- जैसे ही आप पेस्ट करते है तो जो फाइल अपने eaadhar का सलेक्ट किया था वो अब आपको यहाँ पर दिखने लगेगा.
- अब इस फाइल को हमे पुरे पेज पर उपर की साइड में इसे adjust करना होगा जिससे यह प्रिंट में सही से आये जैसा की आपको दिए गये चित्र में दिखाया गया है.
- आप आधार कार्ड का साइज़ भी सेट क्र सकते है और यदि आपको साइज़ से नही निकालना है तो फिर आपको उसे mouse के द्वारा adjust कर लेना है.
- हम आपको आधार कार्ड साइज़ यहाँ बता देते है-
- aadhar card size in cm- 8.6 widht, 5.2 cm
- aadhar card size in inch- 2.4 hight , 6 width
- aadhar card size in pixels-1016 width 638 hight pixels.
- आपको देख लेना है की फाइल का आकर इस पेज से बहार नही निकल रहा हो और न ज्यादा छोटा हो उसे आपको यहाँ अच्छे से देख लेना है.
- उसके बाद आपको print preview में देख लेना है की इमेज का साइज़ किस प्रकार आरहा है.
- print preview के लिए आपको ctrl+p का उपयोग कर लेना है या फिर file मेसे print preview को चुन लेना है.
- जैसे ही हम प्रिंट प्रीव्यू करते है तो हमें प्रिंट कैसे आएगा वो दिखने लग जाता है.
- और फिर अच्छे से प्रिंट को लेने के लिए scale to fit वाले आप्शन को टिक कर लेना है. उसके बाद हमे अपना प्रिंटर को सलेक्ट करके प्रिंट देदेना है.
- प्रिंट देने से पहले आपको printer setting आपको पहले से सेट कर लेनी है.
- printer setting में फाइल साइज़ a4 और color को चुन लेना है.
- अब प्रिंट निकलने के बाद उस से प्रिंट सीट से जो आधार कार्ड का प्रिंट आया है उस हिस्से को काटकर अलग कर लेना है और दोनों साइड से फोल्ड करके lemination कर लेना है.
- इस प्रकार से आप आधार कार्ड का प्रिंट कर सकते है.
यह भी पढ़े –
- Amazon Pay Kya Hai, Amazon Pay में अकाउंट कैसे बनाये
- Laptop Me Whatsapp Kaise Download kare 2023 में
- gas agency dealership online apply kare, गैस एजेंसी डीलरशिप से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी
- Facebook se video Kaise download kare 2023
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको Photoshop Me Aadhar Card Kaise Print Kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Photoshop Me Aadhar Card Kaise Print Kare, Photoshop Se Aadhar Card Kaise Print Kare, Aadhar Card Size, Aadhar card size in inch, Aadhar card size in cm के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
6 thoughts on “Photoshop me aadhar card Kaise print kare, आधार कार्ड प्रिंट करे 2022 में”
Comments are closed.