Google Search Console Kya Hai, Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे 2023 में

आज हम जानेंगे की Google search console kya hai, Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे, Google Search Console कैसे काम करता है, Google Search Console के फायदे के बारे में बताने वाले है.

Google search console kya hai-

Google Search Console एक Free टूल है जो उपयोगकर्ताओं को उनकी साइट के ट्रैफ़िक को मापने, कीवर्ड प्रदर्शन देखने, समस्याओं को ठीक करने और अपनी वेबसाइट के बारे में Google से संदेश प्राप्त करने में मदद करता है।

यह इस बात की insight प्रदान करता है कि कोई वेबसाइट ऑर्गेनिक खोज में कैसा प्रदर्शन कर रही है और साथ ही Google index में साइट में Adjustment करने के तरीके भी प्रदान करती है।

Google Analytics के विपरीत, Search Console केवल वेब search से आने वाले ट्रैफ़िक की जानकारी प्रदान करता है – अन्य सेगमेंट जैसे प्रत्यक्ष ट्रैफ़िक, विज्ञापनों से ट्रैफ़िक या साइट रेफ़रल से ट्रैफ़िक नहीं)।

एक बार जब आप अपने ब्लॉग का sitemap गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर देते हैं तो अब गूगल का crawler आपके वेबसाइट या ब्लॉग को आसानी से क्रॉल कर सकता है और जब भी आप कोई नया ब्लॉग पब्लिश करोगे गूगल का bot उसे इंडेक्स कर देगा।

इसी sitemap का इस्तेमाल करके गूगल आपके वेबसाइट का सारा SEO रिपोर्ट जो की गूगल सर्च कंसोल में दिखाई देता है उसे बनाता है।

Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ?-

अगर आपके पास भी एक वेबसाइट या ब्लॉग है और आप उसे Google Search Console में submit चाहते है तो सबसे पहले आपको एक Gmail Id बना लेना चाहिए।

Google Search Console में Blog Submit करने का प्रोसेस शुरू करने से पहले आप अपनी Gmail Id से लॉगिन कर लीजिये।

google search console kya hai

Step 1 : सबसे पहले Google पर जाए और Type करे Google Search Console और Enter press करे।
Step 2 : सबसे पहले number पर Google Search Console का लिंक आएगा उसपर क्लीक करे।

Step 3 : अब अगले स्टेप में Start Now बटन पर क्लिक करे।
Step 4 : अब आपके सामने अपने ब्लॉग का domain name एंटर करने का Option आएगा। यह आप दो तरीके से कर सकते है।
अगर आप domain Option Select करते है, तो सिर्फ domain name ऐड करना होगा। वही URL Prefix में Full URL (https और www) ऐड करना होगा।
Step 5 : Domain Enter करने के बाद Continue पर क्लिक करे। अब आपको अपना Account वेरीफाई करवाना है। इसके लिए भी दो तरीके है।

दिए गए html फाइल को download करे और अपने सर्वर पर root folder में upload करे। इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करे।

Step 6 : वेरीफाई पर क्लिक करते ही आपके सामने Ownership Verification Successful का मैसेज आ जायेगा। इस तरह से आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google Search Console में Submit हो चुका है।

Google Search Console कैसे काम करता है?

हम Google Search Console का उपयोग कर रहे हैं या करेंगे इसलिए हमें वास्तव में यह जानने की आवश्यकता है कि Google Search Console कैसे काम करता है, तो आइए जानें कि GSC कैसे काम करता है।

Google सर्च कंसोल मूल रूप से तीन अलग-अलग चरणों में काम करता है:

  1. Crawling
  2. Indexing
  3. Ranking
  4. Crawling
    क्रॉलिंग का अर्थ आम तौर पर वेब पर आवश्यक पृष्ठों को खोजने के लिए लिंक का अनुसरण करने की एक विधि है। Google Search Console के पास कोई विशिष्ट स्वचालित सूची नहीं है जो सभी वेब पृष्ठों को संग्रहीत करती है। इसलिए Google सभी नई साइटों को खोजता है और उन्हें अपने ज्ञात पृष्ठों की सूची में जोड़ता है।
  5. Indexing-
    Indexing का कार्य Google Search Console द्वारा क्रॉल की गई सभी वेबसाइटों के बारे में जानकारी संग्रहीत करना है। जब कोई पृष्ठ खोजा जाता है तो Google यह पता लगाने की कोशिश करता है कि उस पृष्ठ की सामग्री क्या है और इसे “Indexing” कहा जाता है। Google सभी वेबसाइटों पर एम्बेड की गई छवियों और वीडियो को अनुक्रमित करता है और “Google Index” यह सारी जानकारी संग्रहीत करता है। , जो कई कंप्यूटरों पर संग्रहीत एक विशाल डेटाबेस है।
  6. Ranking
    रैंकिंग का मतलब यह निर्धारित करना है कि वेबसाइट के पेज किस बारे में हैं और उन पेजों को प्रासंगिक प्रश्नों के लिए कैसे रैंक करना चाहिए। जब उपयोगकर्ता किसी क्वेरी के लिए खोज करते हैं, तो Google तुरंत विभिन्न निर्धारकों के आधार पर अपनी अनुक्रमणिका से सबसे उपयुक्त परिणाम निकाल लेता है। क्योंकि Google उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्तरों को रैंक करने का प्रयास करता है। यह अन्य कारकों पर विचार करता है जो सर्वोत्तम उपयोगकर्ता अनुभव और सबसे प्रासंगिक परिणाम प्रदान करेंगे। गूगल यूजर्स की भाषा, लोकेशन और डिवाइस जैसी चीजों का भी विश्लेषण करता है।

Google Search Console के फायदे –

  • Google Search Console में मिलने वाले Features आपकी Website की Ranking को increase करने में मदद करते हैं!
  • Blog Post में आने वाले किसी भी Errors को आप Google Search Console की मदद से Detect कर सकते है!
  • आप Google Search Console tool से अपने Blog Posts को Google में Index कर सकते है!
  • हम उन URL की जाँच भी कर सकते हैं जिन्हे Google के Boot को Crawling (google search console crawl) करने में परेशानियां हो रही है!
  • Google Search Console Website के Sitemap को जमा करने और Sitemap में आने वाले Errors को खोजने में भी हमारी मदद करता है!
  • Website Security में आने वाले Issue को Google Search Console Tool से Check कर सकते है!
  • Google Search Console से AMP Mobile Usability को Check व Fix कर सकते है!
  • यदि आपकी Website Google Search Console के हिसाब से सही नहीं है! तो आपको अपने Website में ट्रैफिक को increase करने और Website को Google पर Rank कराने में बहुत मुश्किल हो सकती है!

Google Search Console की विशेषताएँ –

  • Overview
  • Performance
  • URL Inspection
  • Indexing
  • Coverage
  • Sitemap
  • URL Removals
  • Links
  • Mobile Usability and AMP
  • Manual action

यह भी पढ़े –

Google Pay Account Kaise Banaye, Google Pay से जुडी जानकारी हिंदी में
Google Drive Kya Hai और Google Drive का उपयोग कैसे करे
Google Assistant Kya Hai, Google Assistant से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
Google Ka Matlab Kya Hota Hai, गूगल से जुडी हुयी जानकारी 2022 में.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको Google search console kya hai, Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे, Google Search Console कैसे काम करता है, Google Search Console के फायदे के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.