आज हम यह जानेंगे के Groww App Kya hai, Groww App एकाउंट बनाने के लिए Documents, Groww app me account kaise banaye, Groww app में paise kaise lagaye, Groww App ke charges kya hai, Groww App किस देश का है, Groww App से पैसे कैसे निकाले, Groww App Customer Care Number क्या है के बारे में आपको स्टेपानुसार बताने वाले है
Groww App Kya hai – ग्रो एप्प क्या है-
आज हम जानेंगे की groww app kya hai और उसके बाद आगे भी आपको बहुत कुछ इसके बारे में बताने वाले है आप हमें फॉलो करते रहे.
Groww App एक टोटली Investmet Application है जिससे आप Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में अपने पैसो Invest कर सकते है यह एक Online Stock Market Trading Mobile App है जो पूरी तरह Safe और Secure है।
इस Groww App की खासियत है कि यह आपको घर बैठे मोबाइल से ही Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits जैसे कई बेहतरीन सर्विस में निवेश करने की सुविधा देता है.
जिसमें एकाउंट बनाने से लेकर निवेश करने तक टोटली फ्री है जिसका आपको एक रूपये भी नही देना है।
अगर आप इन चीजो में Invest करने में रूचि रखते है तो यह Groww App आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है जिससे आप न सिर्फ इन चीजो मे निवेश कर सकते है.
बल्कि Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits किसी की पूरी जानकारी रख सकते है कि किस Stock में कितनी गिरावत आयी या उछाल आया।
इस Groww App से आप अपना घर बैठे ट्रेडिंग एकाउंट ओपन कर सकते है और अपने Groww App Trading Account को भी पूरी तरह मैनेज कर सकते है.
जहाँ आपको इन सभी कार्यो के लिए बीच में बिचौलिये की जरूरत नही होगी जो यह पूरी तरह सुरक्षित है जिससे बड़े – बडे लोग इस Groww App से निवेश करते है।
groww app कब और किसने बनाया है –
Groww app को वर्ष 2016 में श्री ललित केशेरे (सीईओ), हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल द्वारा “नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी” कंपनी के माध्यम से विकसित किया गया था। इसका मुख्य मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है।
Groww App एकाउंट बनाने के लिए Documents-
दोस्तो Groww App का उपयोग करने के लिए आपको Groww App में एकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आपको Documents आवश्यकता होती है तभी आप Groww App में एकाउंट बना पाते है।
तो आइए Groww App के बारे मे जानने के बाद इसमें एकाउंट बनाने के जरूरी Documents के बारे में भी जान लेते है कि Documents कौन – कौन से है।
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Bank Account
- Mobile Number जो आपके आधार कार्ड और बैंक एकाउंट से लिंक हो
- Email Id
- एक सेल्फी मतलब आपकी फोटो
- सिंगनेचर करने की जरूरत होगी
Groww app me account kaise banaye :-
अब तक हमने जाना की groww app kya hai और अब हम जानेंगे की Groww app me account kaise banaye जिसके बारे में आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे-
step-1 :-
सबसे पहले तो आपको अपने ऐप स्टोर में जाना होगा। यदि आपका फोन, एंड्राइड है तो आपको प्ले स्टोर में जाना होगा। यदि आपका फोन, आईफोन है तो आपको एप्पल स्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड करना होगा।
नोट :-
ऊपर दिए गए लिंक से भी आपको groww app को डाउनलोड कर सकते हैं इस लिंक से अगर आप डाउनलोड करते हैं तो आपको अकाउंट बनाने के बाद सीधे आपके groww वायलेट में ₹100 ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इस ₹100 को आप आसानी से किसी भी बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। और साथ में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं।
step- 2 :-
इसके दूसरे चरण में जब ऐप इंस्टॉल हो जाएगा तो उसके बाद आपको एक ‘Continue with google’ का ऑप्शन दिखेगा।
जिस पर आप क्लिक करके अपने किसी एक गूगल अकाउंट से साइन अप कर लेना है। इसके साथ ही अगर आपके पास किसी और प्रकार के ईमेल आईडी हैं तो उसके नीचे दिए गए ‘Continue with other email’ पर क्लिक करना है।
जब आप क्लिक करेंगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप सही तरीके से इसमें भर दें और आगे बढ़ेंगे।
step -3 :-
अगले चरण में हमे पैन कार्ड का नंबर डालना होगा। जिसमें अल्फाबेट के साथ नंबर्स भी होंगे। डालने के बाद आपको नीचे क्रिएट अकाउंट का बटन मिलेगा जो क्लिक करना होगा।
step- 4 :-
इस चरण में आपको आधार का वेरिफिकेशन करना होता है। इसमें आपको आधार ईसाइन वेरिफिकेशन (Adhaar ESign verification) करना होगा।
जिसमें आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसमें आपको ‘Procced with adhaar esign‘ पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको आधार नंबर डालना होगा।
उसके बाद सम्मिट पर क्लिक करने के बाद आप को आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसे भरने के बाद सबमिट करना होगा उसके बाद आपका आधार वेरीफिकेशन पूरा हो जाएगा।
step-5 :-
इसके बाद आपको एक डिजिटल सिग्नेचर का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको अपने हाथ से अपना signature करना होगा उसके बाद उसे save वाले बटन पर क्लिक करके सेव कर लेना होगा।
step- 6 :-
यहां तक करने के बाद आपके सामने एक डीजी लॉकर (Digilocker) का डैशबोर्ड ओपन होगा। जिसमें आप इन सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को चाहे तो सेव करके रख सकते हैं।
इससे फायदा यह होता है कि कभी-कभी आपको वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ने पर यह डीजी लॉकर आपके वेरिफिकेशन को ऑटोमेटिक कंप्लीट कर देता है।
step-7 :-
इसके अलावा भी आपको यदि जेंडर, मैरिटल स्टेटस आदि पूछे तो आपको भरकर सबमिट कर देना है। उसके बाद अब आराम से इसमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Groww app में paise kaise lagaye (how to invest in groww app in Hindi):-
अब तक हमने जाना है की groww app kya hai or Groww app me account kaise banaye और इसके बाद Groww app में paise kaise lagaye –
First step:-
पहले आप अपना groww ऐप (Groww app in Hindi) को ओपन करें उसके बाद पिन डालने के लिए आपको अपना मोबाइल का पिन डालें या आपका फोन यदि फिंगरप्रिंट वाला है तो फिंगर लगाकर ऐप को खोले।
Second step:-
पिन डालते ही आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। जिसमें पहले आपको स्टॉक वाले ऑप्शन पर पहले से ही क्लिक मिलेगा।
जिसके कारण आपको सभी प्रकार के कंपनियों के स्टॉक्स देखेंगे। इसमें से किसी एक कंपनी को चुनना है जिसमें आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
Third step:-
अब कंपनी के नाम पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। जिसमें आपको नीचे दाहिनी तरफ एक ‘Buy’ का बटन तथा बाएं तरफ ‘Sell’ का बटन दिखेगा।
इसमें आपको Buy वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा।
जिसमें आपको कितने शेयर लेने हैं। तथा 1 शेयर की वैल्यू क्या है यह सब दिखेगा। तथा नीचे आपको एक बटन दिखेगा जिसमें ‘Add money‘ लिखा होगा।
यह बटन इसलिए दिख रहा है क्योंकि आपने अभी तक ग्रू वॉलेट में पैसा नहीं डाला है। अतः जब groww वॉलेट में पैसा डाल देंगे तो वहीं पर Buy का बटन दिखेगा। और जब आपको वह बटन दिखाने लगेगा तो क्लिक करने के बाद आप उस कंपनी के शेयर खरीद लेंगे।
स्टॉक खरीदने के बाद आपको अपने खरीदे गए स्टाफ को देखने के लिए ऊपर दिए गए डैशबोर्ड के बटन को क्लिक करना होगा। उसके बाद आप शेयर के बढ़ने घटने को लाइव देख सकते हैं।
Groww App ke charges kya hai – Groww App Charges in Hindi-
Groww App पर अकाउंट बनाने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है यहाँ पर आप बिना किसी चार्ज के अपना डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते है. बल्कि यदि आप किसी के रेफरल कोड से Signup करते हैं तो आपको 100 रुपये बोनस भी मिलते हैं.
Groww app safe hai ya nahi-
Groww App पूरी तरह से सुरक्षित App है, यह AMFI (Association Of Mutual Funds In India) में रजिस्टर है इसके साथ साथ Groww App BSE (Bombay Stock Exchange) में रजिस्टर है.
Groww App आसान ट्रेडिंग एप्प है. जिसमें आपको बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के निवेश करने का मौका मिलता है. यह बिलकुल सेफ एप्प है इसकी सहायता से आप IPO, डिजिटल गोल्ड, US Stocks, म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक में निवेश बिना किसी परेशानी के कर सकते है.
Groww एप्प को Playstore पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकते है की ग्रोव एप्प बिल्कुल सही और Safe एप्प है.
Groww एप्प पर अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज भी शून्य है यानि आपको किसी भी प्रकार का AMC चार्ज नही देना है. ग्रोव एप्प पर इंट्राडे ट्रेडिंग शुल्क प्रति आर्डर ₹20 लगता है.
Groww App किस देश का है?-
दोस्तो बहुत से लोग किसी App पर भरोसा करने से पहले ये जानना चाहते है कि यह App किस देश का है क्योकि यही से उनको भरोसा होता है वैसे भी बहुत सी App बाहरी देशो की भी होती है लेकिन यह Groww App अपने India में बनाई गयी App है जिसका हेडक्वाटर बंगलौर कर्नाटका भारत में स्थित है।
Groww App के संसथापक India के ही है जहाँ इस Groww App को Nextbillion Technology के द्वारा बनाया गया है मतलब इस Groww App में बाहरी देश का कोई हाथ नही यह पूरी तरह भारतीय App है।
Groww App से पैसे कैसे निकाले?-
अभी तक आपने जाना Groww App Kya Hai, Groww App me Invest kaise Kare in hindi ? अब आपके मन मे ये सवाल जरूर आएंगे की अगर हम Groww App के जरिये Mutual Fund में पैसे डालते है तो उस पैसो को किस तरह वापस पा सकते है तो इसके बारे में आइये स्टेप बाय स्टेप जानते है।
Step 1: जब आप Groww App को ओपन करते हो तो मैन स्क्रीन पर नीचे की तरफ आपको तीन ऑप्शन दिखते है आपको Dashboard पर क्लिक करना है।
Step 2: Dashboard पर जाकर आपको वह सारे Mutual Fund दिखाई देंगे जिस पर आप इन्वेस्ट कर रहे है ।
Step 3: हो सकता है ये एक से ज्यादा हो आपको जिस किसी म्यूच्यूअल फण्ड के पैसे निकालने है उस पर क्लिक करे।
Step 4: क्लिक करते ही अगली स्क्रीन पर नीचे की तरफ आपके सामने 2 ऑप्शन नजर आएंगे, आपको Redeem पर क्लिक करना है।
Step 5: अब अगली स्क्रीन में आपको जितने पैसे निकालने है उतनी अमाउंट डाले आप चाहे तो पूरी अमाउंट डाल सकते है इसके लिए नीचे दिए गए बॉक्स में टिक करे। और Redeem पर क्लिक करे।
Groww App Customer Care Number क्या है?-
दोस्तो Groww App का Customer Care Number +91-9108800604 है जिसपर आप सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक आप इस नंबर पर Call करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
या Groww App का ज्यादा जानकारी के लिए आप Groww App की वेबसाइट https://groww.in/ पर भी जा सकते है जहाँ आपको Groww App की ज्यादा जानकारी मिल सकती है .
वैसे भी खुद Groww App में एक हेल्फ और सपोर्ट का ऑप्शन मिलता है इससे भी आप किसी तरह की Groww App संबंधी जानकारी ले सकते है।
ग्रोव में पैसे कैसे कमाए?
Groww App के माध्यम से Share Market अर्थात् Stock Market में अपने पैसे को Invest करके पैसे से पैसे कमा सकते हैं।
ग्रोव अप्प कितना सेफ है?
हां, ग्रो डीमैट खाते सुरक्षित हैं क्योंकि सभी डीमैट खाते सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के साथ खोले जाते हैं।
ग्रोव एप से पैसे कैसे निकाले?
groww app से कभी भी आप अपने इन्वेस्ट किये हुए पैसे आसानी से अपनी अकाउंट में डाल सकते है.
क्या ग्रो एप में निवेश करना सुरक्षित है?
हां, ग्रो डीमैट खाते सुरक्षित हैं क्योंकि सभी डीमैट खाते सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के साथ खोले जाते हैं। Groww ग्राहक और केंद्रीय डिपॉजिटरी के बीच केवल एक मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है।
ग्रो एप का मालिक कौन है?
Groww app को वर्ष 2016 में श्री ललित केशेरे (सीईओ), हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल द्वारा “नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी” कंपनी के माध्यम से विकसित किया गया था। इसका मुख्य मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है।
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको के Groww App Kya hai, Groww App एकाउंट बनाने के लिए Documents, Groww app me account kaise banaye, Groww app में paise kaise lagaye, Groww App ke charges kya hai, Groww App किस देश का है, Groww App से पैसे कैसे निकाले, Groww App Customer Care Number क्या है के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.