Hardware Kya Hai, हार्डवेयर से जुडी जानकारी 2023 में

अब आपको हम Hardware Kya Hai | Hardware Kitne Prakar Ke Hote Hai | Hardware Or Software Me Kya Antar Hota Hai के बारे में बताने वाले है.

hardware Kya Hai-

अब हम सबसे पहले यह जान लेते है की Hardware Kya Hai उसके बाद हम हार्डवेयर से जुडी जानकारी आपको आगे बतेयेंगे-

हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर से बिल्कुल भिन्न है। लेकिन यह बात भी सच है, कि यह एक दूसरे के बिना किसी काम के नही है।

असल मे Hardware कंप्यूटर के एक तरह के कार्य को करते है, और सॉफ्टवेयर दूसरे तरह के इसीलिये एक की अनुपस्थिति में दूसरा किसी काम का नही रह जाता कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स जिन्हें हम देख व छू सकते है Hardware कहलाते है।

किसी भी हार्डवेयर के बिना, आपका कंप्यूटर मौजूद नहीं है, और इसके बिना नाही आप कोई सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते है.

अगर SW Computer की आत्मा है तो फिर आपका शारीर Computer का Hardware है. परंतु हकीकत में Hardware से कुछ भी कार्य करवाने के लिए हम Software का उपयोग करते हैं.

आगर आपको Computer में गाना सुनना है, तो एसा नहीं की आप Computer को बोलोगे और गाना Play हो जाएगा.

इसके लिए Windows Media Player या VLC (ये दोनों सॉफ्टवेर हैं) में जब गाना Paly करोगे तभी वो Speaker पे वो गाना PLAY होगा. मतलब Hw को Sw के माध्यम से नियंत्रण किया जाता है.

उदाहरण के लिये Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, And Motherboard Etc. सभी Computer Hardware है।

असल मे हार्डवेयर एक सामूहिक शब्द है, जिसका उपयोग Computer Parts का वर्णन करने के लिए किया जाता है।

हार्डवेयर को आमतौर पर किसी भी कमांड या निर्देशों (Instructions) को ए᠎̮क्सिक्‍यूट्‌ करने के लिये Software द्वारा निर्देशित किया जाता है।

हार्डवेयर (HW) के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नही है। क्योंकि इनके मिलने से ही एक कंप्यूटर पूर्ण हो पाता है।

इसका एक सरल उदाहरण अभी आप जिस स्क्रीन में इस लेख को पढ़ रहे है, चाहे वह कंप्यूटर हो या मोबाइल फोन उसकी स्क्रीन एक हार्डवेयर है।

Hardware Kitne Prakar Ke Hote Hai-

Hardware प्राय: दो प्रकार के होते है-

1- Internal Hardware-

Internal Hardware आंतरिक घटक आमतौर पर हमें दिखाई नही देते है, क्योंकि यह Computer Case (Or Cabinet) के अंदर मौजूद होते है, इन्हें देखने के लिए हमे कंप्यूटर को खोलना होगा। आंतरिक हार्डवेयर की सूची नीचे दी गयी है —

hardware Kya Hai
hardware Kya Hai
  1. Central Processing Unit (CPU)
  2. Motherboard
  3. RAM (Random Access Memory)
  4. ROM (Read Only Memory)
  5. Hard Drive
  6. PSU (Power Supply Unit)
  7. NIC (Network Card)
  8. Heat Sink (Fan)
  9. Graphics Card

2- External Hardware-

Peripheral Components को बाहरी घटक भी कहा जाता है, यह बाहर से कंप्यूटर के साथ जुड़े होते है। इनमे Input और Output Devices शामिल है। जिनकी सूची नीचे दी गयी है —

hardware kya hai, Hardware Kitne Prakar Ke Hote Hain
  1. Monitor
  2. Mouse
  3. Keyboard
  4. Printer
  5. Scanner
  6. Speaker
  7. UPS (Uninterruptible Power Supply)

Hardware Or Software Me Kya Antar Hota Hai-

Hardware व Software दोनों ही कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण भाग है। यह कंप्यूटर के लिए अलग-अलग कार्य करते है। जिसके कारण इनके बीच कई अंतर है। तो चलिए इनके बीच क्या अंतर है, इसे समझते है।

HardwareSoftware
हार्डवेयर एक फिजिकल डिवाइस है, जो कंप्यूटर के साथ भौतिक रूप से जुड़ा हुवा होता है।सॉफ्टवेयर निर्देशों का एक समूह या प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर को एक विशेष टास्क करने के लिये निर्देश देता है।
Computer Hardware को आप देख व छू सकते है।Software को देखा छुवा नही जा सकता क्योंकि यह एक प्रोग्राम है।
हार्डवेयर को भौतिक सामग्री या कम्पोनेंट्स के इस्तेमाल से बनाया जाता है।सॉफ्टवेयर को बनाने के लिये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में इंस्ट्रक्शन्स लिखे जाते है।
यह Software के नियंत्रण में संचालित होता है।यह कंप्यूटर के संचालन को नियंत्रित करता है।
अगर Hardware खराब हो जाये तो इसे ठीक किया जा सकता है, या फिर
नए से रिप्लेस किया जा सकता है।
यदि कभी सॉफ्टवेयर करप्ट हो जाये तो आप इसकी बैकअप कॉपी को रीइंस्टॉल कर इसे दुबारा ला सकते है।
हार्डवेयर पर Computer Virus का कोई फर्क नही पड़ता।जबकि कंप्यूटर वायरस Software को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते है।
हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नही है, इसके बिना यह नही चल सकता है।बिना सॉफ्टवेयर कंप्यूटर चल तो सकता है, परन्तु यह कई एरर उतपन्न करेगा और किसी भी जानकरी को आउटपुट नही करेगा।

FAQ-

हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं?

आउटपुट डिवाइस (Output Device) …
प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device) …
स्टोरेज डिवाइस (Storage Device)

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको hardware Kya Hai इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम hardware Kya Hai | Hardware Kitne Prakar Ke Hote Hai, Hardware Or Software Me Kya Antar Hota Hai के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.