JEE KYA HAI, JEE FULL FORM, JEE की तैयारी कैसे करे 2023 में

आज हम जानेंगे की JEE KYA HAI | JEE FULL FORM IN HINDI | JEE Mains कितनी बार दे सकते हैं | JEE Ki Taiyari Kaise Kare | आपको बताने वाले है.

JEE KYA HAI?-

आज हम जानेंगे की JEE KYA HAI, jEE FULL FORM IN HINDI है और जी से जुडी जानकारी हिंदी में बताने वाले है-

JEE Main एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से आपको IITs, NITs, आदि जैसे प्रतिष्ठित टेक्निकल इंस्टीट्यूट में B.E./ B.tech, B.Arch एवं B.Planning कोर्स करने का मौका मिलता है.

ये परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) प्रत्येक साल आयोजित करवाती है.

जेईई मेन के रैंक के आधार पर आप नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs), इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

(IIITs) और अन्य सेंट्रेली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस (CFTIs)
आदि में नामांकन (Admission) ले सकते है।

आप अगर इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में नामांकन लेना चाहते है तो आपको जेईई मेन की परीक्षा पास करने के बाद जेईई एडवांस (JEE Advance ) कि भी परीक्षा पास करनी होगी।

जेईई एडवांस कि परीक्षा सिर्फ जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख क्वालीफायर (Qualifier) ही दे सकते है।

jEE FULL FORM IN HINDI –

JEE का फुल फॉर्म Joint Entrance Examination होता है अगर आप किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में admission लेना चाहते है तो आपको JEE का एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है.

JEE Main की योग्यता

JEE Main 2021 के लिए पात्रता मानदंड (JEE Main Eligibility Criteria) नीचे दिया गया है। उम्मेदवार आवेदन पत्र भरने से पूर्व पात्रता मानदंड की पूरी जानकारी नीचे प्राप्त कर सकते है:

  • योग्यता (Qualification):
  • उम्मीदवार के पास 10 वीं और 12 वीं स्तर की योग्यता होनी चाहिए. जो छात्र 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं दे रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं.
  • विद्यार्थी 12वीं स्तर की परीक्षा में न्यूनतम पांच विषयों के साथ पास होने चाहिए.
  • विद्यार्थी 12वीं में भौतिकी और गणित (अनिवार्य विषय) व् रसायन विज्ञान / बायोटेक्नोलॉजी / बायोलॉजी / तकनीकी विषय (अन्य विषय) से पास होने चाहिए.
  • छात्र जिन्होंने वर्ष 2019 और 2020 और 2021 में 12वीं उतीर्ण किया है वे ही आवेदन कर सकते हैं.
  • जिन्होंने डिप्लोमा किया हैं, वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों को प्रवेश केवल IIT में दिया जाएगा.

JEE Mains कितनी बार दे सकते हैं ?-

जब आप 12th में पढ़ रहे होते हैं तभी से लेकर अगले 3 वर्षों तक आप JEE Main की exam दे सकते हैं | प्रत्येक वर्ष 2 बार यह exam ली जाती हैं | इस तरह से आप अधिकतम 6 बार यह exam दे सकते हैं |

JEE Main का आवेदन कैसे करे-

JEE Main के आवेदन से जुड़ी जानकारी के बारे में जानने के लिए उमीदवार यहाँ पर चेक करे:

  • उमीदवार आवेदन करने के लिए ऑनलाइन वेब्सायट में जाकर रजिस्टर कर सकते है।
  • अभ्यर्थी एक या एक से अधिक सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उमीदवार प्रश्न पत्र भाषा आवेदन पत्र भरते समय ही भरें, ध्यान रहे इसमें बाद में कोई भी परिवर्तन नहीं किए जाएँगे।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को अनेक चरणो का पालन करना होगा जैसे – ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन विवरण भरना, इमिज अपलोड, फ़ी पेमेंट।
  • आवेदन पत्र में अगर किसी भी प्रकार की ग़लती हुई हो तो उमीदवार को सुधार करने की अवधि भी दी गयी है। सुधार प्रक्रिया ( से शुरू कर दी गयी है।

JEE Main Application Fee-

  • JEE Main का आवेदन शुल्क उमीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग /UPI & PAYTM के माध्यम से किया जा सकता है.
  • यदि उम्मीदवार उस सत्र में परीक्षा नहीं देना चाहते हैं जिसके लिए आवेदन शुल्क जमा किया गया है, तो अधिकारियों द्वारा यह शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
  • छात्र यहाँ सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क देख सकते हैं:
पेपरवर्गआवेदन शुल्क
परीक्षा  केंद्र (भारत में)परीक्षा केंद्र (भारत के बाहर )
B.E./ B.Tech
or
B.Arch
or
B.Planning
सामान्य/ ओबीसी एनसीएल/EWS  छात्रों के लिएछात्र के लिए – Rs.650
छात्राओं के लिए – Rs.325
छात्र के लिए – Rs.3000
छात्राओं के लिए – Rs.1500
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्लूडी/ ट्रांसजेंडर के लिएछात्र के लिए – Rs.325
छात्राओं के लिए – Rs.325
छात्र के लिए – Rs.1500
छात्राओं के लिए – Rs.1500
B.E./ B.Tech & B.Arch
or
B.E./ B.Tech & B.Planning
or
B.E./B.Tech, B. Arch &
B.Planning
or
B.Arch & B.Planning
सामान्य/ ओबीसी एनसीएल/EWS  छात्रों के लिएछात्र के लिए – Rs.1300
छात्राओं के लिए – Rs.650
छात्र के लिए – Rs.6000
छात्राओं के लिए – Rs.3000
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्लूडी/ ट्रांसजेंडर के लिएछात्र के लिए – Rs.650
छात्राओं के लिए – Rs.650
छात्र के लिए – Rs.3000
छात्राओं के लिए – Rs.3000

JEE exam प्रक्रिया क्या है-

JEE एग्जाम साल में 2 बार कंडक्ट किया जाता है और यह एग्जाम CBSE द्वारा कंडक्ट कराया जाता है इसके मुख्यतः 2 प्रकार होते है पहला JEE Main और दूसरा JEE Advance .

JEE Main kya hota hai –

इसमें आपके नार्मल क्वेश्चन्स होते है जो 10th और 12th के सिलेबस पर आधारित होते है इसमें आपके 300 नंबर के कुल 90 प्रश्न होते है जिसमे से फिजिक्स के 30 प्रश्न, केमिस्ट्री के 30 प्रश्न और मैथ के 30 प्रश्न होते है और इसमें ¼ नेगेटिव मार्किंग होती है.

जो स्टूडेंट्स इंजीनियर बनना चाहते है उन्हें सबसे पहले JEE मेन्स का एग्जाम पास करना होता है जिन स्टूडेंट्स ने अपनी पढ़ाई फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से की है वही इस एग्जाम को दे सकते हैं.

अगर इस एग्जाम में आप 120 से ज्यादा नंबर लाते है तो आप JEE Advance का एग्जाम दे सकते है यह एग्जाम ऑफलाइन कराया जाता है यह पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होता है.

JEE Advance kya hai-

इसमें आपके थोड़ा कठिन प्रश्न पूछे जाते है जो 10th और 12th के सिलेबस पर आधारित होते है इसमें आपके 366 नंबर के कुल 54 प्रश्न होते है और इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है.

Jee ki Taiyari Kaise Kare –

अब तक हमने जाना की JEE KYA HAI और अब हम जानेगे की Jee ki Taiyari Kaise Kare कैसे करे.

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए IIT JEE एक बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से IIT और NIT जैसे बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में प्रवेश मिलता है।

भारत में कुल 16 IIT और 31 NIT हैं। IIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है और NIT का फुल फॉर्म नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है। यहां प्रवेश लेना गरिमा की बात है।

हर साल लाखों छात्र यह परीक्षा देते हैं। ऐसे में अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं और किसी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। फिर आपको इस टेस्ट के बारे में सटीक जानकारी होनी चाहिए।

JEE main ka syllabus-

PAPER – 1 (B.E./B.TECH.) के लिए JEE MAIN KA SYLLABUS

MATHEMATICS-

सेट्स, रिलेशंस एंड फंक्शंस

कॉम्प्लेक्स नंबर्स एंड क्वाड्रेटिक इक्वेशंस

मैट्रिसेज एंड डिटर्मिनानट्स

प्रमोटेंशंस एंड कांबिनेशंस

बायनॉमियल थ्योरम एंड इट्स सिंपल एप्लीकेशंस

सीक्वेंस एंड सीरीज

लिमिट कंटिन्यूटी एंड डिफरेंटशिएबिलिटी

इंटीग्रल कैलकुलस

डिफरेंशियल इक्वेशंस

कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री

थ्री डाइमेंशनल ज्योमेट्री

वेक्टर अलजेब्रा

स्टैटिसटिक्स एंड प्रोबेबिलिटी

ट्रिगोनोमेट्री

मैथमेटिकल रीजनिंग

PHYSICS-

SECTION – A

फिजिक्स एंड मेजरमेंट

काइनमैटीक्स

लॉस ऑफ मोशन

वर्क, एनर्जी एंड पावर

रोटेशनल मोशन

ग्रेविटेशन

प्रॉपर्टीज आफ सॉलिड्स एंड लिक्विड्स

थर्मोडायनेमिक्स

काइनेटिक थ्योरी ऑफ़ गैसेस

ऑक्सीलेशन एंड वेब्स

इलेक्ट्रोस्टेटिक्स

करंट इलेक्ट्रिसिटी

मैग्नेटिक इफेक्ट आफ करंट एंड मैग्नेटिज्म

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स

ऑप्टिक्स

डुएल नेचर आफ मैटर एंड रेडिएशन

एटम्स एंड न्यूक्लेई

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज

कम्युनिकेशन सिस्टम्स

SECTION B

एक्सपेरिमेंटल स्किल्स

CHEMISTRY

SECTION – A : PHYSICAL CHEMISTRY

सम बेसिक कॉन्सेप्ट्स इन केमेस्ट्री

स्टेट्स ऑफ मैटर

एटॉमिक स्ट्रक्चर

केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलेक्युलर स्ट्रक्चर

केमिकल थर्मोडायनेमिक्स

सलूशन

एकविलीब्रियम

रिडक्स रिएक्शंस एंड इलेक्ट्रो केमिस्ट्री

केमिकल काइनेटिक्स

सरफेस केमिस्ट्री

SECTION – B

क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड प्रिडिसिटी इन प्रॉपर्टीज

जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ मेटल्स

हाइड्रोजन

s-block एलिमेंट्स (अल्कली एंड अल्कलाइन अर्थ मेटल्स)

पी ब्लॉक एलिमेंट्स

डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स

कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स

एनवायरमेंटल केमेस्ट्री

SECTION – C : ORGANIC CHEMISTRY-

यूनिफिकेशन एंड कैरक्टराइजेशन आफ ऑर्गेनिक कंपाउंड्स

सम बेसिक प्रिंसिपल्स आफ ऑर्गेनिक केमेस्ट्री

हाइड्रोकार्बंस

ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग हैलोजन

ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग ऑक्सीजन

ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजन

पॉलीमर्स

बायोमोलीक्यूलिस

केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ

प्रिंसिपल्स रिलेटेड टू प्रैक्टिकल केमेस्ट्री

JEE Main Ka Syllabus b. arch. exam –

PART – 1 : MATHEMATICS

सेट्स, रिलेशंस एंड फंक्शंस

कॉम्प्लेक्स नंबर्स एंड क्वाड्रेटिक इक्वेशंस

मैट्रिसेज एंड डिटर्मिनानट्स

प्रमोटेंशंस एंड कांबिनेशंस

बायनॉमियल थ्योरम एंड इट्स सिंपल एप्लीकेशंस

सीक्वेंस एंड सीरीज

लिमिट कंटिन्यूटी एंड डिफरेंटशिएबिलिटी

इंटीग्रल कैलकुलस

डिफरेंशियल इक्वेशंस

कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री

थ्री डाइमेंशनल ज्योमेट्री

वेक्टर अलजेब्रा

स्टैटिसटिक्स एंड प्रोबेबिलिटी

ट्रिगोनोमेट्री

मैथमेटिकल रीजनिंग

PART – 2 : APTITUDE

अवेयरनेस ऑफ पर्सन बिल्डिंग्स एंड मैटेरियल्स

थ्री डाइमेंशनल

Part – 3 : Drawing

ड्राइंग
Paper – 2B (B.Planning) के लिए

PART – 3 : PLANNING

जनरल अवेयरनेस

सोशल साइंसेज

थिंकिंग स्किल्स

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको JEE KYA HAI, jEE FULL FORM IN HINDI, JEE Mains कितनी बार दे सकते हैं, Jee ki Taiyari Kaise Kare के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.