Manrega Kya Hai, Full Form, मनरेगा में जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें 2023 में.

MANREGA Kya Hai | MANREGA Full Form In Hindi | MANREGA योजना की शुरुआत कब हुयी | मनरेगा कार्य लिस्ट | मनरेगा में जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे |

MANREGA kya hai-

MGNREGA Yojana के अंतर्गत श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाने की गारंटी दी जाती है। NREGA Scheme को “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना” भी कहा जाता है।

इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के आवास से 5 किलोमीटर के दायरे में कार्य दिए जाते हैं। मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने के पश्चात सरकारी योजनाओं से भी काफी लाभ होता है। नरेगा वेतन सूची के अनुसार श्रमिकों को मजदूरी दी जाती है।

नरेगा श्रमिकों की सभी सेवाओं को सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दिए जाना शुरु किया गया है। नरेगा ऑफिशल पोर्टल से नरेगा श्रमिक विभिन्न प्रकार की सेवाएं ले सकते हैं।

जैसे नरेगा का पैसा चेक कर सकते हैं। नरेगा सूची में नाम देख सकते हैं। नरेगा सूची का संपूर्ण विवरण एवं NREGA Yojana 2023 से जुड़ी सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

MANREGA Full Form in Hindi-

मनरेगा का full form ‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ होता है, जो (NREGA) National Rural Employment Guarantee Act, 2005 के नाम से एक labour law के रूप में स्थापित किया गया है.

MANREGA योजना की शुरुआत कब हुयी?-

नरेगा योजना को 2 अक्टूबर 2005 को पारित किया गया था। भारत में इसकी शुरुआत सबसे पहले 2 फरवरी 2006 को आंध्र प्रदेश के बांदावाली जिले के अनंतपुर नामक गाँव में हुआ था।

शुरुआत में इस योजना को लगभग 200 जिलों में लागू किया गया था| बाद में इसे 1 अप्रेल 2008 को पूरे भारत में लागू कर दिया गया।

मनरेगा कार्य लिस्ट –

नरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों को पब्लिक कार्यों से जोड़ा जाता है। जिससे सभी जनता को सुलभता हो सके। नरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों को निम्न कार्य करने होते हैं।

  • लघु सिंचाई कार्य
  • ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य
  • चकबंध कार्य
  • भूमि विकास कार्य
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य
  • आवास निर्माण कार्य
  • जल संरक्षण कार्य
  • बागवानी कार्य
  • गौशाला निर्माण कार्य
  • वृक्षारोपण कार्य

मनरेगा योजना के लिए पात्रता-

मनरेगा योजना जो 100 दिन की रोजगार की गारंटी प्रदान करता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदकों को निम्लिखित पात्रता मापदंडो को पूरा करना चाहिए –

  • 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक, जो ग्रामीण भारत में रहता है, मनरेगा योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • ऐसे आवेदक जो अकुशल कार्य करने के लिए स्वेच्छा से तैयार है, इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है।

मनरेगा में जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?-

सबसे पहले आवेदक को मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए यहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिये –

नरेगा जॉब कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट करें एवं सही से भरें। आप ग्राम पंचायत से भी इस फॉर्म को प्राप्त कर सकते है।

आवेदन फॉर्म तैयार होने के बाद इसे ग्राम पंचायत कार्यालय या सम्बंधित आधिकारिक के पास जमा करें। अगर आवेदन फॉर्म नहीं मिले तब एक सादे कागज में निम्नलिखित विवरण के साथ जमा कर सकते है –

  • आवेदक का फोटो
  • नाम, आयु और लिंग
  • गाँव का नाम
  • ग्राम पंचायत का नाम
  • ब्लॉक का नाम
  • आवेदक (एस) / एससी / एसटी / आईएवाई / एलआर के लाभार्थी हैं या नहीं इसका विवरण
  • आवेदकों के हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान

मनरेगा योजना का उद्देश्य-

  • मनरेगा का सबसे बड़ा उद्देश्य ग्रामीण विकास और रोजगार के दोहरे लक्ष्य को प्राप्त करना है।
  • ग्रामीण भारत में निवास करने वाले गरीब व कमजोर आय वर्ग के परिवारों को 100 दिनों की रोजगार प्रदान करना है ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।
  • विकास कार्य के साथ साथ आर्थिक मजबूती प्रदान करना।
  • ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार प्रदान करना जिससे रोजगार हेतु अन्य शहरों में होने वाले पलायन को रोका जा सकें।
  • आजीविका को मजबूत करना और गरीब परिवारों की आय में वृद्धि करना।
  • मनरेगा योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को भी मुख्य धारा में सम्मिलित करना है।
  • भारत में पंचायती राज प्रतिष्ठानों को और मजबूत करना।

मनरेगा योजना के फायदे –

नरेगा श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। इसके पश्चात भी कार्य संपन्न करने हेतु नरेगा श्रमिकों को कार्य रूपरेखा में जोड़ा जाता है। नरेगा श्रमिकों को होने वाले फायदे निम्न प्रकार है:-

  • MGNREGA Yojana में 100 दिनों की रोजगार गारंटी दी जाती हैं।
  • NREGA के तहत काम श्रमिकों के निवास से 5 किलोमीटर के दायरे में दिया जाता है।
  • NREGA Scheme के तहत किये गए कार्य का भुगतान सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होता है।
  • काम के लिए आवेदन करने के 15 दिन में कार्य में सलग्न कर दिया जाता है।
  • 15 दिवस में कार्य नहीं दे पाने की स्थिति में राज्य सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है।

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के MANREGA kya hai के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.