आज हम जानेंगे की Play Store Kya Hai | Play Store Ki Id Kaise Banaye | Play Store Id Kaise Delete Kare | Play Store Id Ke Fayde |
Play Store kya hai-
आज हम जानेंगे की play store ki id kaise banaye उससे पहले हम यह जान लेना होगा की play store kya hai इसके बारे में जान लेना होगा.
play store यह गूगल की सर्विस है व यह एक application है जो की आपको सभी एंड्राइड फोन में कंपनी की तरफ से देखने को मिल जायेगा व इसमें आपको कई तरह के गेम और एप्लीकेशन मिलते है.
जिनको आप अपने फोन में फ्री में इंस्टाल कर सकते है अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आप अपनी पसंद के सभी गेम प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
प्ले स्टोर का सबसे बड़ा फायदा यही है की इसमें आपको सभी app और game पूरी सिक्यूरिटी के साथ मिलते है व इसमें सभी app और game आदि गूगल की पालिसी को फॉलो करने के बाद ही add होते है.
जिसके कारण आप इन्हें अपने फोन में इनस्टॉल करते है तो यह आपकी सिक्यूरिटी को नुकसान नहीं पहुचाते और आपके फोन का डाटा भी सुरक्षित रहता है.
अक्सर हमारे फोन में App के अपडेट आते रहते है व उन्हें एक एक करके गूगल से डाउनलोड करके अपडेट करना काफी मुश्किल होता है ऐसे में आपको सभी app और गेम आदि के अपडेट प्ले स्टोर पर ही मिल जाते है जिन्हें आप एक क्लिक में अपडेट कर सकते है.
Play Store ID बनाना क्यों जरूरी है-
अब तक हमने जाना है की play store kya hai और हमे play store id बनाना क्यों ज़रूरी है उसके बारे में हमें बताने वाले है और उसके बाद हम जानेंगे की play store ki id kaise banaye …
- गूगल प्ले स्टोर के जरिये ही हम अपने स्मार्टफोन में Mobile Application डाउनलोड करते हैं। प्ले स्टोर पर हमें फ्री व Paid दोनों ही प्रकार के ऐप मिलते हैं।
- जिन्हें हम अपनी जरूरत के हिसाब से मोबाइल फोन में डाउनलोड करते हैं।
लेकिन इस प्रकार के तमाम ऐप विभिन्न प्रकार की वेबसाइटस पर भी मिलते हैं। - इसके अलावा तमाम APK वेबसाइट भी होती हैं। जिनके जरिये ऐप्स को डाउनलोड किया जा सकता है।
- इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर के अलावा 3rd पार्टी स्टोर भी होते हैं। जिनके जरिये मोबाइल ऐप्लीकेशन को डाउनलोड किया जाता है।
- लेकिन क्या हमें Google Play Store के अलावा अन्य तरीको पर आंख मूंद कर विश्वास करना चाहिए। तो मैं कहूंगा कि नहीं।
- गूगल प्ले स्टोर के अलावा हमें किसी भी 3rd पार्टी स्टोर, APK वेबसाइट आदि पर विश्वास नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह भरोसेमंद नहीं हैं। इन पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। 3rd पार्टी स्टोर, APK वेबसाइट पर आपको Duplicate Apps भी मिलते हैं।
- जिनका काम आपके स्मार्टफोन में पैठ जमा कर फोन में मौजूद डाटा चोरी करना, आपकी प्राइवेसी दूसरों को बेंचना, जासूसी करना तथा फोन को हैक कर आपके बैंक खातों में जमा रकम पर हाथ साफ करना होता है।
- इसलिये आपके लिये बेहतर होगा होगा कि आप जब भी कोई ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें तो प्राथमिकता गूगल प्ले स्टोर को ही दें
अगर आप बिना प्ले स्टोर के एप्प्स डाउनलोड करना चाहते है तो आप latestmodapks का use कर सकते है –
Play Store Ki Id Kaise Banaye-
अब तक हमने जाना है की play store kya hai और हमे play store id बनाना क्यों ज़रूरी है उसके बारे में हम Play Store Ki Id Kaise Banaye के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है.
आपको Play Store Id बनाने के लिए कुछ आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है तभी आप अपने फोन में प्ले स्टोर की आईडी बना सकते है व इसके लिए आपको हम जो तरीका बता रहे है उसे आप ध्यान से देखे और फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है.
- अब आपको ‘Do You Want To Add An Existing Account Or Create A New One’ का विकल्प दिखाई देगा अगर आपका पहले से gmail account बना हुआ है तो आप Existing पर क्लिक करें नहीं तो आप अकाउंट बनाने के लिए New पर क्लिक कर दे.
- जैसे ही आप Create Account पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपको First Name और Last Name लिखने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप अपना नाम डाले.
- अब आपको Date Of Birth और Gender सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा इसमें आप अपनी जन्म तारीख डाले और जेंडर सेलेक्ट कर ले.
- आप आपको एक Username डालने के लिए कहा जाएगा उसमे आपको एक Unique Username डालना है व यह यूजरनाम आपके @gmail.com के आगे लगता है इसमें आप Alphabet या Number अथवा दोनों इस्तमाल कर सकते है.
- अब आपको Create Password का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको कोई भी Strong Password डालना है व यह लॉग इन करते वक्त आपके काम आएगा.
- Create Password में आपने जो कोड डाला था वो ही आपको Confirm Password में दुबारा से डालना होता है व इसके बाद आप Next पर क्लिक कर दे.
- अब आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी है व इसके बाद आपको यहाँ पर 10 अंको का अपना फोन नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है.
- आपने जो मोबाइल नंबर डाले है उसमे आपको 6 अंको का एक OTP प्राप्त होगा उसे आप यहाँ पर डाल दे.
जब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो इसके बाद आपको ‘Terms And Condition’ दिखाई देगी वहां पर ‘I Agree’ पर Click कर देना है.
- अब आपका प्ले स्टोर पर अकाउंट बन जाता है व इसके बाद आपको प्ले स्टोर में यही यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.
- जब आप इसमें लॉग इन कर लेते है तो इसके बाद आपको इसमें सभी app और game आदि दिखाई देगे व इन्हें आप एक क्लिक में इनस्टॉल कर सकते है और अपडेट भी कर सकते है यह बहुत ही आसान सा तरीका होता है जिसकी मदद से आप प्ले स्टोर आईडी बना सकते है.
- आशा करते है की अब आपको समझ चुके होंगे की play store ki id kaise banaye.
Play Store ID Kaise delete kare-
उपर दी गयी प्रोसेस में हमने जाना है की play store id kaise banaye लेकिन यदि आपको अपनी play store id kaise delete kare यदि डिलीट करनी है तो उसकी प्रोसेस हम आपको बताने वाले है-
प्ले स्टोर आईडी बना तो लेते है पर बादमे किसी न किसी कारण से वो अपने फोन में प्ले स्टोर की आईडी को हटाना चाहते है तो यह प्रक्रिया भी बहुत ही आसान होती है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में से प्ले स्टोर की आईडी को हटा सकते है इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना हैं.
- अब आपको स्क्रोल डाउन करना है व उसमे आपको ‘Accounts & Sync’ का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको यहाँ पर google का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने आपकी सभी gmail id दिखाई देगी उसमे से आप जिसे हटाना चाहते है उसके ऊपर क्लिक कर दे.
- अब जैसे ही आप जीमेल पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपको 3 Dots दिखाई देंगे आपको उसके ऊपर क्लिक करना हैं.
- अब आपको Remove Account का एक विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
अब आपका वो अकाउंट remove हो जायेगा व आपके प्ले स्टोर की आईडी से भी वो अकाउंट हट जाता है इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने प्ले स्टोर से किसी भी जीमेल अकाउंट को हटा सकते है.
Play Store Id को कैसे अपडेट करे
Google Play Store को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल हो या टेबलेट हो उसमें Google Play Store को ओपन करें.
- Google Play Store ऐप्लिकेशन को अपडेट करने का तरीका
- Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
- सेटिंग इसके बाद इसके बारे में जानकारी इसके बाद Play Store वर्शन पर टैप करें.
- आपको एक मैसेज मिलेगा, जिससे आपको पता चलेगा कि Play Store ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट है या नहीं. ठीक है पर टैप करें.
- कोई अपडेट उपलब्ध होने पर, वह कुछ ही मिनट में अपने-आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा
Play Store ID के फायदे-
- Google Play Store दूसरे 3rd पार्टी स्टोर, APK वेबसाइट से ज्यादा सुरक्षित और विश्वसनीय है।
- गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Apps को जांच परख कर ही शामिल किया जाता है। इसलिये फ्राड की गुंजाइश कम रहती है।
- डाटा चोरी करने वाले, जासूसी करने वाले तथा Duplicate ऐप को गूगल दंडित करके प्ले स्टोर से रिमूव कर देता है।
- यदि आप अपना खुद का ऐप लांच करना चाहते हैं, तो लोगों तक पहुंचाने के लिये आपको Play Store ID बनानी होगी और फिर अपने ऐप को प्ले स्टोर पर Install कर सकते हैं।
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको play store ki id Kaise Banaye इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम play store ki id Kaise Banaye, play store kya hai, play store id kaise delete kare के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
हमारी प्ले स्टोर की आईडी क्या है?
Play Store Ki ID यानी हमारी Gmail ID ही होती है पर बहुत से लोग प्ले स्टोर की आईडी और जीमेल आईडी को अलग अलग समझते हैं,
आईडी बनाने में क्या क्या लगता है?
play store ki id बनाने के लिए सिर्फ हमारे पास में gmail id होना अनिवार्य है.