Voter Id Card Me Online Correction Kaise Kare in 2022, Voter Card में Name, Address Or Dob को सही करे.

आज हम जानेंगे की Voter Id Card Me Online Correction Kaise Kare, वोटर ID कार्ड करेक्शन, वोटर ID कार्ड बदलाव कैसे करें, Voter id card correction in Hindi, How to correction voter id card पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है. 

Voter Id Card Me Online Correction Kaise Kare, (How To Make Correction In Voter Id Card Online)-

आज हम जानेंगे की Voter Id Card Me Online Correction Kaise Kare की कैसे हम ऑनलाइन घर बैठे ही अपने वोटर कार्ड में सुधार कर सकते है.

जिसकी पूरी प्रोसेस हम आपको बताने वाले है voter id card correction in hindi step by step process करने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

यह भी पढ़े- How To Transfer Voter Id Card From One Constituency To Another

step-1 ragister on NVSP portal

Voter id card me online correction kaise kare उससे पहले हमे भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा जिसे हमे नीचे बताने वाले है-

पहले हमे भारतीय सरकार की ऑनलाइन Election Portal पर हमे रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके लिए हमे यहाँ पर एक लिंक दे रहे है उसकी सहायता से आप सीधे Nvsp Registration Page इस पर क्लिक करके पहुच जायेंगे.

  • उपर दी हुयी लिंक के द्वारा आप nvsp portal home page पर पहुच जायेंगे तो हमारे सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देते है.
  • पर इन सभी आप्शन का उपयोग करने से पहले हमे यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके लिए हमे नीचे दिखाई दिए login/register पर क्लिक कर देना है.
Voter Id Card Me Online Correction Kaise Kare in
  • जैसे ही इस पर हम क्लिक करते है तो हमारे सामने एक और नया पेज खुल के आजाता है जिसमे हमे login करने के बारे पुचा जा रहां है पर अभी हमे लॉग इन नही करना है क्योकि उससे पहले यहाँ पर रजिस्टर करना होगा.
  • register करने के लिए नीचे दिया गया है की dont have account register as a new user इस पर क्लिक कर देना है.
Voter Id Card Me Online Correction Kaise Kare in
  • जैसे उस पर क्लिक करते है तो हमारे सामने फिर से एक और नया पेज खुल जाता है जिसमे सबसे उपर हमसे हमारा मोबाइल न. डालना होगा जिसपर otp आ सके.
  • अब हमे अपना यहाँ मोबाइल न. डालना है और ceptcha भरके send otp पर क्लिक कर देना है.उसके बाद हमारे मोबाइल पर प्राप्त otp को डाल देना है और और नीचे वाले आप्शन को भर देना है.
  • अब हमसे यहाँ पुचा जा रहा है की i have a EPIC Number or i don’t have a ePIC number इसका मतलब है की हमारे पास वोटर कार्ड में epic number है वो यहाँ डाल देना है.
  • full form of ePIC- Eelecetion photo identity card.
  • उसके बाद नीचे अपनी email id , or password डाल देना है.
  • Password Pattern :Password must be at least 6 characters long.
  • Passwords must have at least one digit (‘0’-‘9’).
  • Passwords must have at least one special character.
  • Passwords must have at least one uppercase (‘A’-‘Z’).
  • जैसे की Ram@2000 इस प्रकार से पासवर्ड बना देना है और हमे यह याद रखना है क्योकि भविष्य में कभी लॉग इन करने के लिए जरूरी होगा.
  • अब इतना सब करने के बाद हमे register पर क्लिक कर देना है.
  • रजिस्टर करने के बाद अब हमे सीखना होगा की वोटर id कार्ड करेक्शन यानि हम वोटर id कार्ड बदलाव कैसे करे.
Voter Id Card Me Online Correction Kaise Kare in

Document For Change Address In Voter Id Card-

  • indian passport
  • driving license
  • bank/ post office passbook
  • ration card
  • water bill
  • telephone bill
  • elecetricity bill
  • gas connection bill

Document For Change date of birth In Voter Id Card-

  • birht certificate
  • aadhar card
  • Indian Passport
  • Driving License
  • pan card
  • marksheet of 10th by reconized board

step-2 login on nvsp portal

  • registration करने के बाद हमे जो id or password बनाये थे उनसे हमे लॉग इन कर लेना है जिसमे हमे user name में अपना email id या mobile no. डाल देना है और password में वो जो बनाया था पासवर्ड डाल देना है.
  • इसके बाद ceptcha डालकर login कर लेना है.
  • जैसे ही हम लॉग इन करते है तो हमारे सामने nvsp portal dashboard दिखाई देगाजहा पर बहुत सारे आप्शन हमे दिखेंगे.

step-3 Voter id card correction in Hindi- fill online form of voter id correction

nvsp portal पर लॉग इन करने के बाद अब हमे सीखना होगा की voter id card correction in hindi, यानि voter id card me online correction kaise kare उसके लिए हमे लॉग इन करना होगा-

  • login करने के बाद हमारे सामने दाई और काफी सारे आप्शन दिखाई डे रहे है जिनमे हमे correction in personal details पर क्लिक कर देना है.
how to make correction in voter id card online dashboard
  • जैसे ही इस पर क्लिक करते है तो हमारे सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमे हम दो आप्शन दिए है जिनमे से एक तो self or family दिखाई दे रहे है इनमे से हमे self क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही उसपर क्लिक करते है तो हमारे सामने पूरा correction form खुल जाता है.अब हमे इस फॉर्म को भरना होगा जिसमे बहुत सारी personal details, contact details ,or address details भरनी होंगी और चेक करनी होगी.
how to make correction in voter id card online select self
  • सबसे उपर हमे अपने राज्य का नाम, जिला और विधान सभा का नाम दिखाई डे रहा है उसके नीचे आवेदक डिटेल में हमे हमारा नाम दिखायी दे रहा है.
वोटर ID कार्ड करेक्शन
  • उसके बाद हमारी विधानसभा नाम, उसके भाग संख्या, और क्रम संख्या दिखायी दे रहा है और इसके नीचे हमे अपना epic number दिख रहा है ये सभी डिटेल आप अच्छे से चेक कर ले की क्या गलती है और क्या सही करना है.
how to make correction in voter id card online part 2
  • इसके बाद सबसे ज़रूरी फील्ड जो की जिसमे की हमे दिखाई दे रहा है की सही की जाने वाली प्रविष्ठी इसमें हमे जो भी सही करना है उसे टिक कर देना है.
वोटर ID कार्ड करेक्शन
  • इसमें बहुत सारे आप्शन दे रखे है जिसमे से आप name, photo, address, age, date of birth, gender etc. और भी बहुत सारी गलतिया सुधर कर सकते है.
  • हम यहाँ पर नाम और जन्मतिथि में बदलाव पर टिक कर देते है.
  • जैसे ही हम यहाँ पर टिक करते है तो इसके नीचे उससे सम्बंधित फील्ड खुलके आजाते है जिनमे फिर उनमे अपना सही नाम और जन्मतिथि भर देना है. और आगे बढ जाना है.

वोटर ID कार्ड करेक्शन- voter card me address kaise change kare-

  • address बदलने के लिए हमें कुछ खास नही करना है यही पर ही जहा पर जो प्रवष्टिय सही करनी है वहा पर टिक करना है जैसे अब हमे यहाँ पर अपना पता को बदलना है तो अब हमे पता, address के सामने टिक कर देना है.
how to make correction in voter id card online select editing field
  • जैसे ही हम इसपर टिक करते है तो नीचे हमारे सामने हमारे address सही करने के लिए फील्ड editing के लिए खुल जाते है फिर हमे वहा पर अपना सही वाला पता भर देना है.
how to change address in voter id card enter new address
  • जो भी पता आप यहाँ भरते हो तो उससे सम्बंधित डॉक्यूमेंट हमे यहाँ पर अपलोड करना होगा जो की हमने आपको नीचे दिए गये चित्र में दिखाए है की कोंसे डॉक्यूमेंट आप यहाँ पर अपलोड कर सकते हो.
how to change address in voter id card upload address doc
  • यहाँ पर डॉक्यूमेंट अपलोड करना ज़रूरी होगा क्योकि बिना सहायक दस्तावेज के आपके वोटर कार्ड में सुधर नही हो सकता है.
  • इनता सब कुछ करने के बाद आगे बाद जाना है.
  • आगे वाले फील्ड में हमारे सामने हमारा पता दिखाई देता है जिसमे हमे कुछ बदलाव नही करना है और यदि बदलाव करना है तो फिर आप पता वाले आप्शन पर टिक कर सकते है.

वोटर ID कार्ड बदलाव कैसे करें– voter card me date of birth kaise change kare-

  • Date of birth बदलने के लिए हमें कुछ खास नही करना है यही पर ही जहा पर जो प्रवष्टिय सही करनी है वहा पर टिक करना है जैसे अब हमे यहाँ पर अपना date of birth को बदलना है तो अब हमे जन्म तारीख के सामने टिक कर देना है.
how to make correction in voter id card online select editing field
  • जैसे ही हम इसपर टिक करते है तो नीचे हमारे सामने हमारे जन्मतिथि सही करने के लिए नीचे सहायक दस्तावेज अपलोड में नीचे अपना फोटो अपलोड करने का आप्शन खुल जाता है अब हमे यहाँ पर अपना जो नया फोटो है वो अपलोड कर देना है.
Voter id card correction in Hindi
  • यहाँ पर डॉक्यूमेंट अपलोड करना ज़रूरी होगा क्योकि बिना सहायक दस्तावेज के आपके वोटर कार्ड में सुधर नही हो सकता है.
  • इनता सब कुछ करने के बाद आगे बाद जाना है.
  • इसके बाद “सहायक दस्तावेज अपलोड करे” इमसे हमे अपना को सहायक दस्तावेज अपलोड करना होगा जिससे संबधित entry हम सही करना चाहते है तो उससे सम्जैबंधित दस्सेतावेज हमे यहाँ पर अपलोड कर देना है आपके सामने दस्तावेज के प्रकार में डॉक्यूमेंट लिस्ट खुल जाएगी उनमे से जो भी दस्तावेज आपके पास है उसे आपको यहाँ चुन लेना और वो ही दस्तावेज को यहाँ पर अपलोड कर देना है.
  • आधार कार्ड, पेन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस इसमें से कोई भी कार्ड अपलोड कर सकते हो जिसमे आपका नाम और जन्तिथि सही हो.
  • इसके बाद contact detail में अपना मोबाइल न. और email id डाल देनी है.
  • नीचे सबसे अंत में declaration में स्थान में अपना गाव या शहर का नाम भर देना है और फॉर्म को सही से एक बार देख लेने के बाद ceptcha डालकर फॉर्म को sabmit कर देना है.
  • आशा करते है हमारे द्वारा बताई गयी voter id card me online correction kaise kare प्रोसेस आप समझ चुके होंगे.
Voter id card correction in Hindi

voter id card में बदलाव का स्टेटस कैसे चेक करे-Check Status of Voter Id Correction Form-

  • उसके बाद हमारी email id पर एक reference number आएगा उससे हमे इसका satus चेक करते रहना है.
  • check voter id correction form status के लिए इस पर क्लिक करे और अपनी reference id डालकर चेक कर ले.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको वोटर ID कार्ड करेक्शन,Voter Id Card Me Online Correction Kaise Kare,वोटर ID कार्ड बदलाव कैसे करें, Voter id card correction in Hindi, How to make correction in voter id card online कैसे करे पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है. 
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

पहचान पत्र सुधार कैसे करें?

Voter id card me online correction kaise kare उससे पहले हमे भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी पोर्टल Election Portal पर हमे रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके लिए हमे यहाँ पर एक लिंक दे रहे है उसकी सहायता से आप सीधे Nvsp Registration Page इस पर क्लिक करके पहुच जायेंगे जिसकी पूरी प्रोसेस हम आपको बताने वाले है voter id card correction in hindi step by step process करने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

वोटर आईडी में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें?

Date of birth बदलने के लिए हमें कुछ खास नही करना है यही पर ही जहा पर जो प्रवष्टिय सही करनी है वहा पर टिक करना है जैसे अब हमे यहाँ पर अपना date of birth को बदलना है तो अब हमे जन्म तारीख के सामने टिक कर देना है इसकी प्रोसेस हमने इस पोस्ट में कम्पलीट बताई है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.