Zest Money Kya Hai, अकाउंट कैसे बनाये, Zest Money से Loan कैसे ले 2023 में

आज हम जानेंगे की Zest Money Kya Hai | Zest Money पे अकाउंट कैसे बनाये | Zest Money से Loan कैसे ले | इसके बारे में आपको बताने वाले है.

zest money kya hai-

जेस्ट मनी (Zest money) तेजी से ग्रोथ करने वाली डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म है। जेस्ट मनी (Zest money) से टॉप ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन, फैशन, ट्रैवल, एजुकेशन, हेल्थ केयर आदि प्रोडक्ट को जीरो परसेंट पर (0% interest rate) पर खरीद सकते हैं।

बिना डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जेस्ट मनी (Zest money) से ऐमज़ॉन और फ्लिकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। आप जितने रुपये की शॉपिंग करेंगे जेस्ट मनी (Zest money) उसका लोन कर देती है। जिसकी पेमेंट बाद में ईएमआई में पे (pay) कर सकते है।

Zest Money कब और किसने बनाया-

Zest Money लोन ऐप की शुरुआत 2015 में Lizzie Chapman, Priya Sharma और Ashish Anantharaman ने की थी.

Zest Money से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स –

अगर आप इस विशेष लोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ मुख्य दस्तावेज होना आवश्यक है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • निवास प्रमाण पत्र

Zest Money से लोन लेने के लिए क्या चाहिए –

  1. अगर आप इस मनी लोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारतीयता नागरिक होना जरूरी है.
  2. इसके अलावा इस मनी लोन के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष होना आवश्यक है.
  3. इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड वैलिड होना चाहिए.

Zest Money पे अकाउंट कैसे बनाये-

ZestMoney Account बनाने के लिए आपको नीचे दिए गये कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप आसानी से Loan प्राप्त कर सकेगें.

  • सबसे पहले ZestMoney.In पर जाए या फिर Zest Money गूगल पर सर्च करें जिसके बाद वहां आपको मुख्य वेबसाइट में Check Credit Limit का विकल्प चुनना है.
ZEST MONEY KYA HAI
  • Check Credit Limit पर क्लिक करते ही आपसे Email और mobile Number पूछा जायेगा जिसे देते ही आपको वैरीफिकेशन के लिए OTP प्राप्त होगा.
  • नंबर वेरीफाई करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म होगा जहां आपको अन्य डिटेल्स submit करनी है. ध्यान रहे सभी डिटेल्स आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से मिलती हुयी हों अन्यथा आपकी रिक्वेस्ट को कैंसिल कर दिया जायेगा.
  • ध्यान दें , आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के आलावा अन्य डॉक्यूमेंट का उपयोग नही कर सकते. बाकी आगे के स्टेप्स में आपसे .. आप क्या करते है ? कितना कमाते है ? मासिक कितना खर्च होता है ? किसके साथ रहते है ? जैसे कुछ सवाल पूछे जायेगे और आप आसानी से उनके जबाब दे सकते है.
  • Zest Money में सभी जानकारी के साथ साथ यह भी चेक किया जाता है की क्या आपने इस से पहले कभी कोई लोन लिया है ? उस लोन को आपने समय पर चुकाया है या नही ? या फिर आपका अभी तक का क्रेडिट स्कोर कितना है ? इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही आपका लोन एप्रूव किया जाता है.

Zest money से Loan कैसे ले ?-

हम आपको बताना चाहेंगे जेस्टमनी एप से EMI Loan लेना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ 2 मिनेट में जेस्टमनी ऐप पर EMI के लिए अप्लाई कर सकते है।

जेस्टमनी ऐप पर EMI Credit Limit पाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step -1 Zestmoney App में एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Zestmoney App Download करना होगा, आप गूगल प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Step -2 ज़ेस्टमनी एप डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल नंबर से जेस्टमनी ऐप पर रजिस्टर करना होगा।

Step -3 मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने के बाद अब आपको एक्टिव जीमेल आईडी डालनी है, जिसके बाद अब आपको अपना वैलिड पैनकार्ड नंबर डालना है।

Step -4 पैनकार्ड नंबर डालने के बाद अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा जहाँ पर अब आपको अपना पूरा नाम, Date Of Birth ओर Gender सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है।

Step -5 अब आपको अपना प्रॉपर एड्रेस सेलेक्ट करना है, जहाँ पर आपको पिनकोड, सिटी ओर लोकशन सेलेक्ट करना है।

Step -6 दोस्तो एड्रेस सेलेक्ट करने के बाद अब आपको एम्प्लॉयमेंट टाइप सेलेक्ट करना है, जैसे आप सेल्फ इम्प्लॉयड है या फिर आप जॉब करते है, वह सेलेक्ट करें, साथ मे आपको अपनी मंथली इनकम सेलेक्ट करनी है, ओर आप मंथली कितना पैसा खर्च कर देते है, वह सेलेक्ट करें।

Step -7 अब 2 से 3 मिनेट आपका एप्पलीकेशन रिव्यु किया जाएगा, यदि आप EMI Loan के लिए एलिजिबल होंगे, तो आपके सामने क्रेडिट लिमिट दिखाई देगी।

Step -8 क्रेडिट लिमिट दिखाई देने के बाद अब आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी, सेल्फी अपलोड करने के बाद अब आपको अपना आधार नंबर वेरीफाई करना है।

Step -9 दोस्तो आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद अब आपको अपना बैंक एकाउंट वेरिफिकेशन करना है, जिसके लिए आपको एकाउंट होल्डर नाम, एकाउंट नंबर और IFSC कोड एंटर करना है।

Step -10 दोस्तो इतना करने के बाद अब आपको अपना EMI अप्रूवल लोन मिल जाएगा, दोस्तो इस तरीके से आप Zestmoney EMI loan के लिए अप्लाई कर सकते है।

Zest Money लोन लेने पर interest Rate कितना है-

अगर आप Zest Money के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहे जिसका उपयोग आप स्वयं करना चाहे तो इसके लिए आपको दिए जाने वाले अमाउंट का 20% से लेकर 38% तक का सालाना इंटरेस्ट देना पड़ता है जो आपके लिए जाने वाले अकाउंट पर निर्भर करता है.

Zest money के फायदे-

  • अपने मोबाइल फ़ोन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • कम सिबिल स्कोर पर भी लोन मिल सकता है।
  • जेस्ट मनी लोन पर अतिरिक्त प्रोसेसिंग चार्ज नहीं है।
  • 6 महीने तक जीरो प्रोसेसिंग फीस की सुविधा मिलती है।
  • बीच में लोन बंद करने पर कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी पड़ती।
  • ईएमआई के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है।
  • जेस्ट मनी लोन के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए फिजिकल विजिट नहीं करती।

जेस्टमनी का मालिक कौन है?

जेस्टमनी का मालिक Lizzie Chapman, Priya Sharma और Ashish Anantharaman ने की थी.

क्या जेस्ट मनी ब्याज लेता है?

हा जी बिलकुल – Zest Money के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहे जिसका उपयोग आप स्वयं करना चाहे तो इसके लिए आपको दिए जाने वाले अमाउंट का 20% से लेकर 38% तक का सालाना इंटरेस्ट देना पड़ता है जो आपके लिए जाने वाले अकाउंट पर निर्भर करता है

Zest Money लोन की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?

Zest Money लोन की शुरुआत 2015 में की गई थी

Zest Money का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Zest Money का कस्टमर केयर नंबर  6269000097 है जिसके माध्यम से आप अपनी किसी भी दुविधा को खत्म कर सकते हैं और समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते हैं.

Zest money का मुख्यालय कहाँ है ?

Zest money का मुख्यालय भारत के कर्नाटक राज्य के बंगलुरू शहर में स्थित है

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको zest money kya hai, Zest Money पे अकाउंट कैसे बनाये, Zest money से Loan कैसे ले, Zest money के फायदे, Zest Money लोन लेने पर interest Rate कितना है के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.