Byjus App Kya Hai, Byjus से पढ़ाई करने के फायदे और नुकसान 2023 में

आज हम यह जानेंगे के byjus app kya hai, Byjus app में Register कैसे करें, Byjus से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे, Byjus से पढ़ाई करने के फायदे

byjus app kya hai-

अब आपको हम्म बताने वाले है की byjus app kya hai और Byjus App कब और किसने बनाया इसके बारे में बताने वाले है जो की सी प्रकार से है.

Byjus The Learning App मोबाइल प्लेटफार्म के लिए बनाया गया Learning Application है जिसे 2015 में Launch किया गया था.

यह एक Education Tutoring App है जिसे Think And Learn Private Limited जिसके संस्थापक Byjus Raveendran है, के द्वारा Develop किया गया है.

Google Play Store पर वर्तमान में (Starting2021 में) इसकी 50 Million से भी ज्यादा Download है तथा इसी Rating 4.3 है. इस App के माध्यम से Byju’s Classes को Join करके ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है.

Byju’s की स्थापना 2011 में हुई थी. जिसके संस्थापक तथा सीईओ Byjus Raveendran है. इसका मुख्यालय Bengaluru (Karnataka) में है. Byju’s के Brand Ambeseder शाहरुख खान है.

वर्तमान में Byju’s App के लगभग 70 मिलियन रजिस्टर यूजर है और गूगल प्ले स्टोर पर युजेर्स ने 4.2/5 की रेटिंग दी है। इसके अलवा इसके 4.5 मिलियन Paid Subscribers है।

Byjus App कब और किसने बनाया –

Byju’s App की शुरुवात वर्ष, 2015 में केरल निवासी बायजू रविन्द्रन (Byju Ravindran) ने किया था। जो बायजू एप्प के फाउंडर और CEO है जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में स्थित है।

बायजू रवींद्रन शुरू में एक स्कूल शिक्षक थे और आज उनके द्वारा बनाये बायजू ऐप ने उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया है इस समय उनका नाम भारत के अरबपतियों की सूची में शामिल है।

Byjus app में Register कैसे करें-

Byju’s App को Download करने के बाद आपको इस App में Register करना होता है. Byju’s में Register करने के लिए आप नीचे बताये गए सभी Point को Step Wise Follow कीजिए.

  • Byju’s App को अपने Mobile में Install करने के बाद आपको इसे Open करना है और Location Access को Allow कर लेना है.
Byju's App Kya Hai, Byju’s App में Register कैसे करें और Byju’s से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे.
byjus app kya hai
  • इसके बाद आपको अपनी Class Select कर लेनी है.
  • फिर आपको अपना नाम, Mobile Number, अपनी Gmail ID, और अपने City का नाम Fill कर लेना है और Register वाले Button पर Click कर लेना है.
  • इसके बाद आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा आपने उस OTP को Enter कर लेना है.
  • अब आपको एक सवाल का जवाब देना पड़ेगा.
  • अब आपने Byju’s Learning App में Successfully Register कर लिया है.
  • इस App में आप आसानी से Online Study कर सकते है और Free में Learning से Related हजारों Videos देख सकते हैं.
  • क्या आप अभिभावक है ? अगर आप Student हैं तो No करना है और अगर आप Parents हैं तो Yes करना है.

Byju’s App के फीचर क्या है-

  • छात्र घर बैठे भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों साथ Online Class में शामिल हो सकते हैं।
  • हर ऑनलाइन क्लास के बाद स्टूडेंट को होमवर्क दिया जाता है।
  • Free Demo Class दी जाती है।
  • स्टूडेंट लाइव क्लास के दौरान अपने Doubts को Live Chat द्वारा तुरंत हल कर सकते है।
  • छात्र अपने विषय से सम्बंधित Recorded Video को देखकर पढाई कर सकते है।
  • Byju’s App में आपको Current affairs की Daily Updates मिलते है।
  • Byju’s App में आप Learning करने के साथ Revision कर सकते है।
  • परीक्षा सम्बंधित Modules पेपर के साथ Exam की तैयारी कर सकते है।
  • अपने अनुसार Class Timing चुनने की सुविधा उपलब्ध है।
  • स्टूडेंट का Monthly Report Card मिलता है।

Byju’s app में कौनसी कक्षाओं की पढ़ाई होती है?-

Byju’s पर Class1 से लेकर Class12 तक की पढ़ाई के साथ-साथ CAT, IAS, SSC, UPSC, JEE, NEET जैसी कई सारी Government Competitive Exams की पढ़ाई होती है. यहाँ पर अलग-अलग State Boards Exam की भी तेयारी करायी जाती है.

Byjus से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे-

अब आपको हम्म बताने वाले है की Byjus से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे बताने वाले है जो की प्रकार से है.

कोई लोगों को लगता है कि ऑनलाइन पढ़ाई से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, यह बात एक तरह से सही भी है, लेकिन अगर ऑनलाइन पढ़ाई सही ढंग से की जाए, तो बिना स्वास्थ्य खराब किये भी ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकती है।

Byju's App Kya Hai,और Byju’s से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे.
byjus app kya hai
  • ऑनलाइन स्टडी के लिए आप मोबाइल, टेबलेट, ललैपटॉप या कंप्यूटर किसी का भी उपयोग कर सकते हैं
  • अब एक शांत कमरा ले, जहां पर किसी भी तरह की अन्य आवाजे ना आये, क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए यह बहुत जरूरी है
  • अब अपने मोबाइल को किसी स्टडी टेबल पर स्थिर रखने की व्यवस्था करे, इसके लिए आप बाजार से एक स्टैंड भी खरिद सकते है, अन्यथा आप कागज बॉक्स से भी बना सकते हैं
  • अब अपने टेबल पर एक लैंप की भी व्यवस्था करें, और उसमें अच्छी रोशनी वाला LED बल्ब लगाये, लैंप को इस प्रकार व्यवस्थित करे कि उसकी रोशनी मोबाइल और नोटबुक दोनों पर अच्छी तरह से पड़े
  • अब एक कूर्सी लगा ले, और एक निश्चित दूरी के साथ पढ़ाई शुरू करे, साफ और क्लियर आवाज के लिए आप मिनी स्पीकर लगा सकते हैं

Byjus से पढ़ाई करने के फायदे-

अब आपको हम्म बताने वाले है की Byjus से पढ़ाई करने के फायदे बताने वाले है जो की प्रकार से है.

  • कोरोना जैसे महामारी के समय, ऑनलाइन पढ़ाई के द्वारा कोरोना बिमारी से बचकर पढ़ाई की जा सकती है
  • ऑनलाइन पढ़ाई घर पर आसानी से की जा सकती है
  • किसी भी टॉपिक के न समझ आने पर विडियों को दोबार देख सकते हैं
  • विडियों में 3D चीजों के द्वारा कॉन्सेप्ट अच्छे से समझ आ जाता है
  • विडियों द्वारा की गयी पढ़ाई काफी ज्यादा समय तक याद रहती है
  • ऑनलाइन कलासेस कभी भी और किसी भी जगह पर ली जा सकती है।
  • अपनी सुविधानुसार क्लासेस का टाइम टेबल बना सकते हैं

Byju’s से पढ़ाई करने के नुकसान-

  • स्कूल का माहौल नही मिलता है
  • घर पर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत करना थोड़ा कठिन है
  • पढ़ाई के समय दोस्तों के कॉल/मैजेस Disturb कर सकते हैं
  • आंखो पर बुरा असर होता है
  • अधिक समय तक एक जगह बैठने से भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इत्यादि

यह भी पढ़े –

1Groww App Kya Hai, Groww App में Account बनाये और पैसे कमाए 2022 में
2GB Whatsapp Kya Hai, सीखे GB Whatsapp के शानदार फीचर In 2022
3Binomo App Kya Hai, Binomo App पर अकाउंट कैसे बनाये, Binomo से पैसे कैसे कमाए 2022 में
4Binomo App Kya Hai, Binomo App पर अकाउंट कैसे बनाये, Binomo से पैसे कैसे कमाए 2022 में
5Tinder Kya Hai,Tinder पर अकाउंट कैसे बनाएँ और Tinder App के फायदे और नुकसान

BYJU’s का मलिक कौन है

BYJU’S App के मालिक Byju Raveendran एवं Divya Gokulnath हैं.

Byju’s App की Fees कितनी है?

Byju’s app में fees कोई fix नहीं है क्योंकि इसमे अलग-अलग courses के लिए अलग-अलग fees है। इसलिए आपकी fees कितनी होगी ये depend करता है की आप कौन-सा course कर रहे हैं byju’s से।

Byjus’s की शुरुआत कब हुई थी?

Byjus’s की शुरुआत वर्ष 2011 में बेंगलुरू में हुई थी

Byju’s की नेट वर्थ क्या है?

एक रिपोर्ट के अनुसार Byju’s की नेट वर्थ $16.5 Billion है

Byju’s टीचर सैलरी कितनी होती है.

BYJU’s Teacher कि भारतीय सैलरी ₹4.9 Lakh/ Year है. यह सैलरी रेंज आपके एक्सपीरियंस के हिसाब से बढ़ता घटता रहता है.

क्या Byju’s में हिंदी में भी Course उपलब्ध हैं?

Byju’s में केवल English Language में ही Course उपलब्ध हैं पर बहुत जल्दी इसमें हिंदी भाषा में भी Class उपलब्ध हो जाएगी.

Byju’s App पर कौन-कौन पढ़ सकता है?

Byju’s App पर जो चाहे वो पढ़ सकता है चाहे वो School Student हो, College Student हो या फिर किसी Competitive Exam की तयारी करने वाला व्यक्ति हो। इस App पर कोई भी व्यक्ति Registration करा कर कुछ भी सिख सकता है।

क्या BYJU’s एक भारतीय कंपनी है?

Byju’s App की शुरुवात वर्ष, 2015 में केरल निवासी बायजू रविन्द्रन (Byju Ravindran) ने किया था। जो बायजू एप्प के फाउंडर और CEO है जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में स्थित है।

BYJU’s की स्कॉलरशिप क्या है?

छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 90% तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

BYJU’s का मतलब क्या होता है?

Byju’s एक Indian Educational Technology (EdTech) तथा Online Tutoring संस्था है जो कई तरह के Courses तथा कई तरह के Academic Exam तथा Competitive Exam की तेयारी ऑनलाइन World Class Teacher के माध्यम से कराती

BYJU’s की 1 साल की फीस कितनी है?

Byju’s का औसत वार्षिक ग्राहक टिकट साइज 10,000 रुपये का

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के byjus app kya hai, Byjus app में Register कैसे करें, Byjus से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे, Byjus से पढ़ाई करने के फायदे, Byjus app में कौनसी कक्षाओं की पढ़ाई होती है बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.