आज हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से Facebook Account Delete Kaise Kare और facebook account deactivate kaise kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
मोबाइल और कंप्यूटर से Facebook Account Delete Kaise Kare Or Deactivate Kaise Kare जाने हिंदी में स्टेप प्रक्रिया के अनुसार
हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से Facebook Account Delete Kaise Kare और facebook account deactivate kaise kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है उससे पहले हम यह जानेंगे की Facebook account delete or deactivate क्यों करनी पड़ती है-
facebook account delete or deactivate क्यों करनी पड़ती है-
फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। इस प्लेटफॉर्म से लाखों लोग जुड़े हुए हैं। जिस वजह से फेसबुक की बहुत सारी सेटिंग्स हैं जिनके बारे में हमें सभी को पता नहीं है.
जिसमे हम बहुत कुछ सेटिंग तो जान जाते है जैसे Facebook Id Kaise Banaye Or Facebook Page Kaise Banaye जिसे आजकल हर कोई जानता है।
पर वो लोग बना तो लेते है पर फिर कभी उनको जरूरत पड़ने पर की Facebook Account Delete Kiase Kare या फिर Facebook Account Deactivate Kaise Kare यह नहीं जान पाते है.
Facebook Account Detele करने का मुख्य कारन है की लोग शुरुआत में फेसबुक पर कई प्रकार की पोस्ट कर देते है जिसकी वजह से उन्हें बहुत सारी प्रॉब्लम आने लगती है.
खासकर महिलाओ जो की किसी अनजाने द्वारा उनको परेसान किया जाने लगता है और भी बहुत सारी सुरक्षा कारणों से उन्हें फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की जरूरत पड़ने लगति है.
जिसके लिए आप हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले की कैसे आप अपने मोबाइल के द्वारा और कंप्यूटर के द्वारा फेसबुक अकाउंट को Permanent Delete कर सकते है और Temporary Delete भी कर सकते है.
यह भी पढ़े-
Facebook Profile Lock Kaise Kare In 2021, फेसबुक प्रोफाइल को लॉक और अनलॉक करना सीखे
Facebook Ka Malik Kaun Hai,फेसबुक का बारे में जानकारी
Facebook Page Kaise Banaye Or Page Delete Kaise Kare.
Facebook Ka Password Kaise Change Kare, फेसबुक Id बनाये, पासवर्ड भूल गये है तो फेसबुक Id खोले.
facebook account deactivate kaise kare
हम आपको बतांगे की facebook account deactivate kaise kare करने में क्या अंतर होता है उसकी साडी प्रोसेस आपको हम स्टेप के साथ समझाने वाले है.
facebook account deactivate करने से क्या होता है-
- फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करने से आपका फेसबुक अकाउंट अन्य यूजर को दिखाई देना बंद हो जाता है.
- यानि आपकी जो भी पोस्ट थी या फिर फेसबुक से जुडी आपकी सारी इनफार्मेशन दिखना बंद हो जाएगी.
- लेकिन आप कभी जब अपने फेसबुक अकाउंट को फिर से facebook account activate करोगे तो फिर आपकी फेसबुक अकाउंट का दिखाई देने लग जायेगा.
- facebook account deactivate करने पर अपनी फेसबुक अकाउंट में आसानी से लॉग इन कर पाओगे अपने उन्ही id or password के द्वारा जो अपने बना रखे थे.
facebook account delete करने से क्या होता है-
- यदि आप फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना है तो फिर आपका जैसे ही फेसबुक अकाउंट डिलीट करोगे तो फिर आपका अकाउंट permanently delete हो जायेगा.
- डिलीट करने के बाद आपको 30 दिन का समय मिलता है यदि आपका फिर से उसे चालू करना होतो आप 30 दिन से पहले ही कर सकते हो.
- facebook account delete करने पर अपनी फेसबुक अकाउंट मे लॉग इन नहीं कर पाओगे और न ही उसका कोई डाटा आप देख पाओगे.
- यदि आप यह प्रोसेस सोच समझ के करे अकाउंट डिलीट होने के बाद फिर नया ही बनाना पड़ेगा.
facebook account को delete or deactivate करने की प्रक्रिया
अब हम प्रोसेस के अनुसार जानेंगे की अपने मोबाइल के द्वारा facebook account deactivate kaise kare or Facebook account Delete Kaise Kare.
step#1- login fb account and goto setting
- सबसे पहले हमे अपने फेसबुक अकाउंट में लोग इन कर लेना है अपनी फेसबुक आई डी और पासवर्ड के द्वारा.
- उसके बाद आपको फेसबुक अकाउंट खुल जायेगा जिसमे उपर की तरफ आपको तीन लाइन यानि setting option दिखाई देगा.
- दिए गये सेटिंग आप्शन पर हमे क्लिक करना होगा जिसके बाद हमारे सामने कई प्रकार के आप्शन खुल जायेंगे.
- उनमेसे हमे setting & privacy वाले पर क्लिक कर देना है उसके बाद हमे setting का आप्शन दिखाई देगा उस पर फिर हमे क्लिक करना होगा.
- उसके बाद हमारा अकाउंट सेक्शन खुल जायेगा फिर हमे personal and account information वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप उपर दिए आप्शन पर क्लिक करते है तो फिर आपको कई आप्शन फिर से दिखाई देने लगते है.
- अब हमे account ownership and control वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही हम उपर दिए आप्शन पर क्लिक करते है तो फिर हमे deactivation and deletion वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- जैसे ही इसपर क्लिक करते तो हमारे सामने फिर से एक नया पेज खुल जाता है.
- जिसमे हमारे सामने दो प्रकार के आप्शन दिखाई देने लगते है अब हमे यदि अपना फेसबुक अकाउंट को deactivate करना है तो उपर वाले आप्शन deactivate account पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करते है फिर से यहाँ पर आपसे अपना फेसबुक का लोग इन पासवर्ड डालने के लिए बोला जाता है.
- और हमे अब यहाँ पर अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दाल देना है.
- और यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो forgot password के लेना है जिसके प्रोसेस हमने यहाँ पर बताई है.
- जैसे ही आप पसवर्ड डालते हो तो फिर आपको नया पेज दिखेगा उसमे आपसे यह पुच जा रहा है की क्यों आप अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते हो.
- आपको दिए गये आप्शन मेसे किसी एक को चुन लेना है. और उसके बाद continue कर देना है.
- फिर एक बार आपसे कन्फर्म किया जायेगा की आप अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हो या नहीं तो यहाँ पर आपको deactivate account पर क्लिक क्र देना है.
facebook account delete Kaise kare– फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे –
अब हम प्रोसेस के अनुसार जानेंगे की अपने मोबाइल के द्वारा facebook account delete kaise kare जिसे हम आपको स्टेप के अनुसार बताने जा रहे है.
step#1- login in and goto setting in facebook
- उपर बताई गयी प्रोसेस के अनुसार आपको वैसे ही करना है जैसे उपर डीएक्टिवेट करने के लिए किया था सिर्फ जहा पर दो आप्शन दिए गये जिसमे से आपको delete account ka option चुन लेना है.
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करते है फिर से यहाँ पर आपसे अपना फेसबुक का लोग इन पासवर्ड डालने के लिए बोला जाता है.
- और हमे अब यहाँ पर अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दाल देना है.
- और यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो forgot password के लेना है जिसके प्रोसेस हमने यहाँ पर बताई है.
- जैसे ही आप पसवर्ड डालते हो तो फिर आपको नया पेज दिखेगा उसमे आपसे यह पुछा जा रहा है की क्यों आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हो.
- आपको दिए गये आप्शन मेसे किसी एक को चुन लेना है. और उसके बाद continue delete account कर देना है.
- फिर एक बार आपसे कन्फर्म किया जायेगा की आप अपने फेसबुक अकाउंट को permanently delete करना चाहते हो या नहीं तो यहाँ पर आपको delete account पर क्लिक क्र देना है.
- यदि आपको फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना है तो फिर आपको डिलीट होने में समय लगता है जिसके प्रक्रिया फेसबुक द्वारा सम्पूर्ण की जाति है उसके बाद ही फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो पाता है.
- facebook account delete करने के बाद आपको फिर से 30 दिन का समय मिलता है यदि आपको अपना फेसबुक अकाउंट फिर से चालू करना है तो आप अपने अकाउंट को 30 दिन अन्दर ही activate कर पाओगे.
- यदि एसा है आपको अपना Cancel delete account पर क्लिक कर देना है.
computer or laptop se facebook account delete kaise kare or deactivate kare.
वैसे मोबाइल और लैपटॉप में कोई ज्यादा अंतर नहीं पाया जाता है पर फिर भी आपको थोडा सा अंतर है उसे आपके सामने हम आपको समझा देते है जिससे की जो भाई अपने कंप्यूटर से facebook account delete Kaise kare हो वो आसानी से कर पाए.
step#1- log in faecbook and goto setting option
- उसके बाद आपको फेसबुक अकाउंट खुल जायेगा जिसमे उपर की तरफ आपको down arrow यानि setting option दिखाई देगा.
- दिए गये सेटिंग आप्शन पर हमे क्लिक करना होगा जिसके बाद हमारे सामने कई प्रकार के आप्शन खुल जायेंगे.
- उनमेसे हमे setting & privacy वाले पर क्लिक कर देना है उसके बाद हमे setting का आप्शन दिखाई देगा उस पर फिर हमे क्लिक करना होगा.
- उसके बाद हमारा अकाउंट सेक्शन खुल जायेगा फिर हमे your facebook inforamtion बांयी साइड वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप उपर दिए आप्शन पर क्लिक करते है तो फिर आपको कई आप्शन फिर से दिखाई देने लगते है.
- जिसमे से आपको delete or deactivate account पर क्लिक क्र देना है उसके बाद आपको यदि अपना अकाउंट डिलीट करना है या फिर डीएक्टिवेट करना जो भी आप चुन सकते हो.
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करते है फिर से यहाँ पर आपसे अपना फेसबुक का लोग इन पासवर्ड डालने के लिए बोला जाता है.
- और हमे अब यहाँ पर अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दाल देना है.
- और यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो forgot password के लेना है जिसके प्रोसेस हमने यहाँ पर बताई है.
- जैसे ही आप पसवर्ड डालते हो तो फिर आपको नया पेज दिखेगा उसमे आपसे यह पुछा जा रहा है की क्यों आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हो.
- आपको दिए गये आप्शन मेसे किसी एक को चुन लेना है. और उसके बाद continue delete account कर देना है.
- फिर एक बार आपसे कन्फर्म किया जायेगा की आप अपने फेसबुक अकाउंट को permanently delete करना चाहते हो या नहीं तो यहाँ पर आपको delete account पर क्लिक क्र देना है.
यह भी पढ़े-
- राजस्थान Water Bill Payment Rajasthan SSO के द्वारा 2023 में
- मोबाइल से Railway Ticket Booking Kaise Kare, 2023 में
- मोबाइल मे से Whatsapp Status Kaise Delete Kare, whatsapp से जुडी सभी जानकारी.
- मोबाइल और कंप्यूटर से Facebook Account Delete Kaise Kare or deactivate करे 2021 में.
- पीएफ का पैसा निकलना है तो जाने Online Pf Kaise Nikale 2021 स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस हिंदी में.
- Zomato Kya Hai, Zomato Boy बनके Zomato से पैसे कैसे कमाए 2022 में
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको Facebook Account Delete Kaise Kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Facebook Account Delete Kaise Kare, Facebook Account Deactivate Kaise Kare, Computer or Laptop se Facebook Account Delete kaise kare or deactivate kare के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
1 thought on “मोबाइल और कंप्यूटर से Facebook Account Delete Kaise Kare or deactivate करे 2021 में.”
Comments are closed.