राजस्थान Water Bill Payment Rajasthan SSO के द्वारा 2023 में

आज हम जानेंगे की Water Bill Payment Rajasthan, राजस्पाथान पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे, What is emitra cid code in water bill

sSO Water Bill Payment Rajasthan online By SSO Id –

आज हम सीखेंगे की केसे water bill payment rajasthan online करते है. जैसा की हम सभी जानते है की हमारी sso id के ज़रिये भी हम बिल का भुगतान कर सकते है चाहे वो पानी का बिल, फ़ोन का बिल हो और या फिर बिजली का बिल हो हम अपनी Sso Id से आसानी ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते है.

जिसके लिए हमारे पास में Sso Id होना अनिवार्य है जो ही rajasthan sso portal पे से आसानी से बता सकते है जिसकी पूरी प्रोसेस हमने बता रखी है इस लिंक पर क्लिक करे-sso id kaise banaye.

इसमें पूरी process step by step बता रखी है और यदि अपनी sso id पहले से बनी है तो उसमे login करके आसानी से बिल का भुगतान कर सकते है.

अब हम जानेंगे की केसे Rajasthan water bill payment करते है इसकी हम सारी प्रोसेस आपको step by step बताएँगे.

राजस्थान पानी का बिल कैसे भरे फ़ोन पे से-

  • Phone Pe के द्वारा पानी का बिल जमा करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे phone pe ऐप को इंस्टॉल कर लेना और फ़ोन पे से जुडी सभी जानकारी भर लेनी और अपनी upi id बना लेना है तबी आप राजस्थान पानी का बिल कैसे भरे फ़ोन पे से यह प्रिक्रिया पूर्ण कर सकते है.
राजस्थान पानी का बिल ऑनलाइन की भरे
  • और यदि आपका फ़ोन पे एकदम रेडी है तो फिर आप सीधे इस प्रोसेस को फॉलो करते जाये –
  • जब आप अपने फोन मे फ़ोन पे ऐप को ओपन करेंगे तो Water का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
पानी का बिल कैसे भरे फ़ोन पे से
  • अब आपको यहाँ पर PHED – RAJASTHAN दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
what is emitra cid code in water bill
  • पानी के बिल मे से देखकर आपको eMITRA CID Code आपको ऊपर डाल देना है।
  • Emitra Cid Code In Water Bill ये एक आपके जो बिल आया है उसपर लिखा हुआ होता है जिसे आप अपने बिल न. में देख सकते हो.
  • यह Emitra Cid Code आपके बिल में आया हुआ आपका बिल न. है जो की 12 अंको का होता है. आपको बिल न. जहा पर 12 अंक दिखाई दे तो उसे आपको यहाँ पर डालना होगा.
  • नीचे आपको CONFIRM पर क्लिक कर देना है।
water bill payment rajasthan
  • जितनी राशि का आपका पानी का बिल आया है वो राशि आपको देखने को यहाँ पर मिल जाएगी। वही बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि भी आपके सामने आ जाएगी।
emitra cid code in water bill
  • यहाँ से आप अपनी UPI ID या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन मे से किसी एक के द्वारा आसानी से पानी के बिल का भुगतान कर सकते है।

राजस्थान पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे – Water Bill Payment Rajasthan- –

आज हम सीखेंगे की केसे Water Bill Payment Rajasthan राजस्थान पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे-

Step-1 login in rajasthan sso id portal

  • राजस्थान का पानी का बिल भरने के लिए सबसे पहले हमे rajasthan sso portal खोल लेना है पोर्टल खोलने के बाद हमे पोर्टल पर लॉग इन कर लेना है जिसके लिए आप इस लिंक का उपयोग भी कर सकते है.-click Here
  • sso portal पर लॉग इन करने के लिए आपके पास sso id or password होना आवश्यक है यदि अपने sso id बन रखी होगी तो फिर आपको मिल गये होंगे.
  • अब हमे sso portal login कर लेना है और जेसे ही लॉग इन होंगे हमारे सामने कई प्रकार के एप्प दिखाई पड़ेंगे.
  • जैसा की चित्र में दिखाया गया है हमे वहा पर other apps में चले जाना है और उपर search में emitra डालकर search कर लेना है.
  • उसके बाद हमारे सामने emitra एप्प दिखाई पड़ेगा इसके बाद हमे इसपर क्लिक कर लेना जैसा की चित्र में दिखाया गया है.
water bill payment rajasthan emitra services

Step-2 Select Utility Services for utility water bill payment rajasthan

  • emitra एप्प को ओपन करने के बाद जेसे ही आप इसे ओपन करोगे तो आपके सामने emitra dashboard दिखायी देगा फिर आपको dashboard में दो आप्शन दिखेंगे वो है -utility or Application
  • अब हमे water bill payment के लिए utility पर क्लिक कर देना है जेसे इस पर करोगे तो आपके सामने utiltiy services के लिए search box खुल जायेगा जिसमे आपको emitra services सारी दिखाई देने लगेगी.
  • अब हमे इसमें से अपनी water bill payment करने के लिए services department को search करना होगा.
  • अब हमे water bill payment से सम्भंधित department search करना है तो इसके लिए हम search box में phed water bill by emitra डालेंगे.
  • उपर दी गयी services search करने के बाद हमारे सामने phed water bill by emitra पर नीचे की तरफ क्लिक कर देना है और उसके बाद हम water bill releated सूचनाये मांगी जाएँगी.
water bill payment rajasthan select utility services
water bill payment rajasthan

Step-3 Fill Bill no. And Get Details

  • उपरोक्त प्रक्रियानुसार जेसे ही हम services को चुनेंगे तो फिर तो उस पर क्लिक करते ही हमारे सामने search Result में एक और text box खुल जायेगा.
water bill payment rajasthan search phed
  • टेक्स्ट बॉक्स के सामने लिखा है की 12 digit emitra cid code यानि अब हमे अपने बिल मेसे 12 digit का जो बिल न. है उसे हमे यहाँ पर डाल देना है

what is emitra cid code in water bill –

what is Emitra Cid Code In Water Bill ये एक आपके जो बिल आया है उसपर लिखा हुआ होता है जिसे आप अपने बिल न. में देख सकते हो.

यह Emitra Cid Code आपके बिल में आया हुआ आपका बिल न. है जो की 12 अंको का होता है. आपको बिल न. जहा पर 12 अंक दिखाई दे तो उसे आपको यहाँ पर डालना होगा.

  • बिल न. हमारे जो पानी का बिल आया है उसपर लिखा होगा जिसमे हमे सावधानी से देखना की बिल का जो bill no. हम डाल रहे है वो 12 डिजिट का होना चाहिए.
  • जेसे ही हम इसमें 12 डिजिट का बिल न. डालते है तो हमारे सामने हमारे बिल से सम्बंधित सारी जानकारी हमारे सामने आजाती है जिसमे बिल भरने का वाले का नाम उसके पिता का नाम, बिल भरने की अंतिम तिथि और बिल का अमाउंट की कितने रूपये का बिल आपको भरना है वो सबकुछ आपके सामने दिख जाता है.
  • यदि आपने बिल न. सही डाला होगा तो आपको अपनी बिल से सम्बंधित सारी जानकारी दिख जाएगी और यदि गलत होगा जो जानकारी दिखाई नही देगी तो एक बार आप ज़रूर देख ले की बिल की डिटेल सही है या नही.
water bill payment rajasthan get bill deatails

Step-4 Add Bill and pay bill

  • सारी डिटेल जाँच लेने के बाद हमे नीचे दिखाई गये बटन add to bill payment पर क्लिक कर लेना है जैसा की आपको इस चित्र में दिखाया गया है.
  • add to bill payment के बाद नीचे हमारे सामने फिर से हमारे बिल के रूपये दिखाई देंगे और यदि आपके बिल में कोई चार्ज लग रहा होगा तो वो भी दिखाई देने लग जायेगा और नीचे bill pay करने से पहले सबकुछ अच्छे से चेक कर लेना है.
water bill payment rajasthan add bill
  • और यदि सबकुछ सही होतो फिर आपको bill pay पर क्लिक कर देना है.
  • bill pay पर क्लिक करने के बाद हम बिल का भुगतान online payment method से आसानी से कर सकते हो जिसमे हमे billdesk में जाकर यातो आपके पास में debit card ya credit card हो या फिर internet banking से भी आप बिल का भुगतान कर सकते है.
  • ऑनलाइन पेमेंट की डिटेल भर देने के बाद आपका बिल भर जायेगा और फिर उसे आपको उस बिल के payment एक प्रिंट निकाल लेना है जो की भविष्य में काम आ सके जिससे की इससे सम्बंधित कोई भी समस्या होतो आप से कही भी पेश कर सके.
  • इस प्रकार से आप water bill payment rajasthan online कर सकते है.
water bill payment rajasthan bill pay

water bill payment history of rajasthan kaise check kare –

  1. आपको यह चेक करना है की कब कब हमने पानी का बिल भरा है और पिछले जो बिल थे वो कितने के आये तो उसके लिए आपको इस लिंक water bill payment history पर जाना होगा जहा पर आप अपनी डिटेल भरके चेक कर सकते है.
  2. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  Know Your Water Bill Online Payment History इस पर क्लिक कर देना है.
  3. जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नयी वेबसाइट खुल के आजयेगी जिसमे आपको department में phed water bill by emitra new id इसको सलेक्ट कर लेना है.
  4. उसके बाद consumer key में अपना बिल न. भर देना है जिसे हम emitra cid code होता है जो की 12 अंको का होता है.
  5. फिर उसके बाद आपको डेट चुन लेनी की कब से और कब की पेमेंट हिस्ट्री देखनी है.
  6. उसे डालने के बाद आपको serch पर क्लिक कर देना है.
  7. नीचे आपके सामने आपके बिल से सम्बंधित पूरी डिटेल बिल हिस्ट्री आजायेगी.

Phed rajasthan water bill payment customer care number-

  • आप नीचे दिए गये नंबर पर कॉल कर सकते है या फिर कोई कॉल अटेंड नहीं करता है तो फिर आप इस दी हुयी ईमेल आई डी पर ईमेल भेज सकते है.
  • Nodal Officer of Website
  • Nisha Soni
  • ACP (Dy. Director)
  • Ph. : 0141-2222337
  • Email ID :  [email protected]

राजस्थान पानी का बिल कैसे चेक करें?

आपको यह चेक करना है की कब कब हमने पानी का बिल भरा है और पिछले जो बिल थे वो कितने के आये तो उसके लिए आपको इस लिंक water bill payment history पर जाना होगा जहा पर आप अपनी डिटेल भरके चेक कर सकते है.
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  Know Your Water Bill Online Payment History इस पर क्लिक कर देना है.

राजस्थान में पानी का बिल कितना आता है?

15 हजार लीटर से ज्यादा पानी का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 614 रुपए का बिल दे रहे है। इसमें से जल उपभोग की राशि तो केवल 220 रुपए ही है।

Paytm से पानी का बिल कैसे भरें?

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में पेटीएम को ओपन करना होगा। उसके बाद पेटीएम में दिए गए ऑल सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप ऑल सर्विस के अवसर पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने मंथली बिल का एक ऑप्शन देखने को मिलता है। उस पर आपको क्लिक करना होगा।

पानी का बिल कैसे चेक करे?

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  Know Your Water Bill Online Payment History इस पर क्लिक कर देना है.

सीआईडी कोड क्या होता है?

यह Emitra Cid Code आपके बिल में आया हुआ आपका बिल न. है जो की 12 अंको का होता है. आपको बिल न. जहा पर 12 अंक दिखाई दे तो उसे आपको यहाँ पर डालना होगा.

conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Water Bill Payment Rajasthan इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Water Bill Payment Rajasthan, Sso Water Bill Payment,राजस्थान पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे, What is emitra cid code in water bill के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.